News.01.04.2020_A


संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर
मध्य प्रदेश शासन
समाचार
पाटन क्षेत्र के लिए विधायक श्री विश्नोई ने दिया 800 लीटर हैंड सेनिटाइजर
जबलपुर, 01 अप्रैल, 2020
      पाटन क्षेत्र के विधायक अजय विश्नोई ने कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम में उपयोगी 800 लीटर हैंड सेनिटाइजर पाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को प्रदान किया है । सेनिटाइजर पाटन के स्वास्थ्य कर्मियों सहित कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम में लगे पाटन नगर परिषद एवं अन्य विभाग के अमले को उपलब्ध कराया जायेगा ।
      ब्लॉक मेडिकल आफीसर पाटन डॉ. आदर्श विश्नोई के मुताबिक विधायक श्री अजय विश्नोई द्वारा उपलब्ध कराये गये सेनिटाइजर को 100-100 मिली लीटर की पैक में स्वास्थ्य सहित अत्यावश्यक सेवाओं में लगे कर्मियों के बीच वितरित किया जायेगा ।  इसके साथ ही विधायक के निर्देशानुसार बाहर से आ रहे मजदूरों के लिए सामुदायिक भवन और छात्रावास में भी छोटे-छोटे पैक के सेनिटाइजर रखा जायेगा । इन अप्रवासी मजदूरों को पाटन में इन स्थानों में रूकवाया गया है तथा विधायक द्वारा इनके भोजन की व्यवस्था भी की गई है ।
      बीएमओ पाटन के मुताबिक विधायक श्री विश्नोई ने पाटन क्षेत्र की जरूरत के मुताबिक आगे भी सेनिटाइजर लगातार उपलब्ध कराया जायेगा ।  इसमें कमी नहीं आने दी जायेगी । उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान पाटन क्षेत्र में जगह-जगह रूके मजदूरों तथा गरीब एवं बेसहारा लोगों की भोजन की व्यवस्था भी विधायक श्री विश्नोई द्वारा की गई है । इसके साथ ही अनाज एवं राशन के पैकेट भी क्षेत्र में उनके द्वारा वितरित कराये जा रहे हैं ।
क्रमांक/3659/अप्रैल-01/जैन


संभागायुक्त और आईजी पुलिस द्वारा नगर भ्रमण
जनसुविधाओं एवं कर्फ्यू का जायजा
जबलपुर 01 अप्रैल 2020
      संभागायुक्त रवीन्द्र कुमार मिश्रा और पुलिस महानिरीक्षक भगवत सिंह चौहान ने नगर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर कर्फ्यू और लाकडॉउन में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने हेतु शासन के दिशा-निर्देशों के पालन की स्थिति का जायजा लिया। अधिकारीद्वय ने गरीबों, निराश्रितों, मजदूरों तथा नागरिकों को दी जा रही जनसुविधाओं का भी अवलोकन किया और नागरिकों से सहयोग और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील की। कलेक्टर भरत यादव और पुलिस अधीक्षक अमित सिंह ने भी नगर भ्रमण कर जायजा लिया।
क्रमांक/3667/अप्रैल-09/खरे॥


कलेक्टर ने किया एकीकृत कोरोना कंट्रोल रूम का निरीक्षण
जबलपुर 01 अप्रैल 2020
    कलेक्टर श्री भरत यादव ने आज बुधवार की दोपहर दमोह नाका स्थित एकीकृत कोरोना कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया इस दौरान श्री यादव ने कंट्रोल रूम को मिली सूचनाओं एवं शिकायतों के निवारण की जानकारी प्राप्त की उन्होंने कण्ट्रोल रूम को परिस्थितियों के मुताबिक हमेशा अपडेट रखने तथा ग्रामीण क्षेत्रों की सूचनाओं एवं शिकायतों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश मौजूद अधिकारियों को दिए कलेक्टर ने कोरोना कण्ट्रोल रूम केटेलीमेडिसिन सेंटर का अवलोकन भी किया एवं यहाँ पदस्थ चिकित्सकों से स्वास्थ सम्बन्धी परामर्श के लिये रहीं कॉल का ब्यौरा लिया
क्रमांक/3660/अप्रैल-02/जैन॥

गरीब, मजदूर और बेसहारा परिवारों को भोजन व्यवस्था की शिकायतों के निराकरण हेतु आपूर्ति अफसरों के दायित्व तय
जबलपुर, 01 अप्रैल, 2020
      कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु घोषित लॉकडाउन और कर्फ्यू की वजह से कलेक्टर भरत यादव के निर्देश पर अन्य प्रदेशों और जिले के गरीब, मजदूर, बेसहारा परिवारों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है ।  कंट्रोल रूम में प्राप्त शिकायतों का निराकरण करने और उसे पोर्टल में दर्ज कराने के उद्देश्य से 11 सहायक और कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है ।
      कलेक्ट्रेट के खाद्य शाखा से जारी आदेश के मुताबिक सहायक आपूर्ति अधिकारी संजय खरे (9424911821) अनुभाग गोहलपुर शहर की भोजन संबंधी शिकायतों का निराकरण करेंगे । जबकि सहायक आपूर्ति अधिकारी सुधीर दुबे (9425383959, 7987507781) को अनुभाग जबलपुर ग्रामीण और तहसील पनागर की भोजन व्यवस्था संबंधी समस्याओं का निपटारा करने का दायित्व सौंपा गया है ।  कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी संजीव अग्रवाल (9425655933) को अनुभाग गोरखपुर शहर, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी मीनाक्षी दुबे (9755471912) को अनुभाग रांझी शहर, अनुभाग सिहोरा एवं मझौली, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी वसुंधरा पेंड्रो (8226067849) को अनुभाग पाटन, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी मिताली मेहरा (9907669646) को अनुभाग कुण्डम और कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सिद्धार्थ राय (9584319092) को शहपुरा तहसील की भोजन व्यवस्था विषयक शिकायतों के निराकरण की जिम्मेदारी सौंपी गई है ।
      इसके अलावा कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी रोशनी पाण्डेय (7999594452) को छावनी परिषद शहर, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी पल्लवी जैन (7509402213) को अनुभाग ओमती शहर, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सुचिता दुबे (8349506770) को अनुविभाग कोतवाली शहर और कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी नीलम उपाध्याय (9893657585) को खाद्य कार्यालय जबलपुर में शिकायतों के निराकरण एवं पोर्टल में दर्ज कराने का दायित्व सौंपा गया है ।
क्रमांक/3661/अप्रैल-03/मनोज

शासकीय आयुर्वेद चिकित्सालय में 3 अप्रेल को आयोजित स्वर्ण प्राशन कार्यक्रम स्थगित
जबलपुर 01 अप्रैल 2020
      शासकीय स्वशासी आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय ग्वारीघाट में प्रतिमाह स्वर्ण प्राशन कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। वातावरण में फैली कोरोना महामारी के कारण जिला प्रशासन द्वारा घोषित लॉकडाउन और कर्फ्यू की वजह से सभी प्रकार के कार्यक्रम के आयोजन एवं समूह में न रहने के निर्देश प्रसारित हुए हैं। इसलिए 3 अप्रैल को शासकीय आयुर्वेद चिकित्सालय में आयोजित स्वर्ण प्राशन कार्यक्रम को स्थगित किया जाता है।
क्रमांक/3662/अप्रैल-04/मनोज॥

मुख्यमंत्री ने जबलपुर जिले के निर्माण श्रमिकों के खातों में
ट्रांसफर की 5 करोड़ की सहायता राशि
जबलपुर, 01 अप्रैल, 2020
      राज्य शासन द्वारा मध्यप्रदेश भवन एवं संनिर्माण कल्याण कर्मकार मंडल के तहत पंजीकृत जबलपुर जिले के 49 हजार 597 निर्माण श्रमिकों के खातों में कुल 4 करोड़ 95 लाख 97 हजार रूपये की आपदा राशि एक क्लिक से ट्रांसफर (अंतरित) की जा चुकी है ।  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार 30 मार्च को पंजीकृत निर्माण श्रमिकों में से प्रत्येक के खाते में एक क्लिक से एक-एक हजार रूपये जमा कराया है ।
      मुख्यमंत्री ने पंजीकृत श्रमिकों को यह राशि कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन और कर्फ्यू की स्थिति के कारण श्रमिकों को आपदा राशि के रूप में प्रदान किया है ।  उन्होंने संकट के समय सरकार की प्रतिबद्धता जाहिर करते हुए कहा कि श्रमिकगण लॉकडाउन का पालन करें और अपने घरों में ही रहें ।
      सहायक श्रमायुक्त जे.एस. उद्दे ने बताया कि नगर निगम जबलपुर के 16 हजार 693 पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के खाते में एक करोड़ 66 लाख 93 हजार रूपए, जनपद पंचायत जबलपुर के पंजीकृत 4 हजार 157 श्रमिकों के खाते में 41 लाख 57 हजार रूपए, जनपद पंचायत पनागर के पंजीकृत 6 हजार 201 श्रमिकों के खाते में 62 लाख 1 हजार रूपए, जनपद पंचायत मझौली के 5 हजार 546 पंजीकृत श्रमिकों के खाते में 55 लाख 46 हजार रूपए, जनपद पंचायत पाटन के एक हजार 567 पंजीकृत श्रमिकों के खाते में 15 लाख 67 हजार रूपए, जनपद पंचायत सिहोरा के 6 हजार 953 पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के खाते में 69 लाख 53 हजार रूपए और जनपद पंचायत कुंडम के 2 हजार 884 पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के खाते में 28 लाख 84 हजार रूपये तथा जनपद पंचायत शहपुरा के एक हजार 377 निर्माण श्रमिकों के खाते में 13 लाख 77 हजार रूपए जमा किये गये हैं ।
      इसके अलावा मध्यप्रदेश भवन एवं संनिर्माण कल्याण कर्मकार मंडल के तहत नगर पंचायत कटंगी के पंजीकृत 653 निर्माण श्रमिकों के खाते में 6 लाख 53 हजार रूपए, नगर पंचायत बरेला के 737 श्रमिकों के खाते में 7 लाख 37 हजार रूपये, नगर पंचायत मझौली के 409 पंजीकृत श्रमिकों के खाते में 4 लाख 9 हजार रूपये, नगर पंचायत शहपुरा के 777 पंजीकृत श्रमिकों के खाते में 7 लाख 77 हजार रूपये, नगर पालिका सिहोरा के 177 पंजीकृत श्रमिकों के खाते में एक लाख 77 हजार रूपए, नगर पंचायत पाटन के पंजीकृत 97 श्रमिकों के खाते में 97 हजार रूपए और नगर पालिका पनागर के पंजीकृत एक हजार 369 श्रमिकों के खाते में 13 लाख 69 हजार रूपये जमा किये गये हैं । राज्य शासन द्वारा प्रत्येक श्रमिक के खाते में एक हजार रूपये की आपदा सहायता राशि प्रदान की गई है ।
क्रमांक/3663/अप्रैल-05/मनोज

कलेक्टर ने की समाजसेवी संगठनों, पशु प्रेमियों और दानदाताओं से आवारा पशुओं के लिए पशु आहार व चारा मुहैया करने में सहयोग की अपील
जबलपुर, 01 अप्रैल, 2020
      कलेक्टर भरत यादव ने जिले में लॉकडाउन की स्थिति की वजह से आवारा पशुओं विशेषकर गौवंश और कुत्तों आदि को भोजन नहीं मिल पाने पर चिंता व्यक्त करते हुए जिले के समाजसेवी संगठनों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों, पशु प्रेमियों और दानदाताओं से आग्रह किया है कि वे पशु आहार के रूप में चारा, खाद्य सामग्री, बचा भोजन या दान राशि प्रदान करें ।
      कलेक्टर श्री यादव ने अपनी अपील में कहा है कि कोरोना वायरस की वैश्विक महामारी की वजह से आवारा पशुओं के लिए पशु आहार का गंभीर संकट पैदा हो गया है । हालाकि कुछ संस्थायें इस दिशा में अच्छा काम कर रही हैं । उन्होंने कहा खाना बनाने और वितरण में लगी संस्थायें वितरण से बचा भोजन और घरों में बचा खाना आवारा कुत्तों के लिए दे सकते हैं ।  कलेक्टर ने आशंका व्यक्त की है कि यदि भूख से कुत्तों और आवारा जानवरों की मृत्यु का सिलसिला शुरू होता है तो यह एक अलग प्रकार की चुनौती हो जायेगी । इसलिए इस कार्य में आगे बढ़कर दान करें ।  इस पुनीत कार्य में सहभागिता निभायें । दान देने की इच्छुक संस्थायें या व्यक्ति उप संचालक पशु चिकित्सा सेवा के कार्यालय के पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरूण पाण्डेय के मोबाइल नंबर 9893994400 या दूरभाष नंबर 0761-268076 पर संपर्क कर सकते हैं ।
      संकलित पशु आहार को प्रात: 8 बजे से प्रात: 11 बजे तक शहर के चार स्थानों से वितरित कराया जायेगा ।  इसमें चल पशु चिकित्सालय गढ़ा (89591605477), कृत्रिम गर्भाधान केन्द्र व संभागीय रोग अनुसंधान प्रयोगशाला छोटी ओमती (9229572051), पशु उप स्वास्थ्य केन्द्र करौंदी रांझी (9039212172) और पशु स्वास्थ्य केन्द्र महाराजपुर (9755688313) को पशु आहार वितरण स्थल बनाया गया है । पशु आहार खाद्य सामग्री नगर निगम कार्यालय के हरीश शुक्ला (9685043792) एवं कुशाग्र ठाकुर (9893486939) पर भी दी जा सकती है । साथ ही किसी अन्य स्थान से पशु आहार लाने की स्थिति में दानदाता मोबाइल नंबर 9770133292 पर भी संपर्क कर सकते हैं ।
क्रमांक/3664/अप्रैल-06/मनोज

सिटी बंगाली क्लब ने दिया 225 किलो खाद्यान्न
जबलपुर 01 अप्रैल 2020
दीन दयाल रसोई के लिए बुधवार को नारी मंगल समिति सिद्धि बाला बोस लायब्रेरी एसोसियेशन सिटी बंगाली क्लब ने 100 किलो आटा, 100 किलो चावल और 15 किलो दाल नगर निगम को दिया।इसके पूर्व भी संस्था ने चावल और आटा नगर निगम को प्रदान किया था।
क्रमांक/3665/अप्रैल-07/मनोज॥

कोरोना वायरस विस्तार रोकने के लिए बालभवन में वर्क फ्रॉम होम
जबलपुर 01 अप्रैल 2020
संभागीय बाल भवन द्वारा प्रथम एडवाइजरी के  पश्चात मार्च से ही कोरोना वायरस से बचाव के मद्देनजर क्लासरूम प्रशिक्षण स्थगित किया जा चुका है। प्रधानमंत्री जी के राष्ट्र के नाम संदेश के उपरांत प्रशिक्षण का कार्य वर्क फ्रॉम होम प्रारंभ कर दिया गया है। इस कार्यक्रम में बच्चों द्वारा दूरभाष पर अपने प्रशिक्षकों के साथ संपर्क में रहकर प्रशिक्षण प्राप्त किया जा रहा है।
इस क्रम में चित्रकला प्रशिक्षण काव्य प्रशिक्षण तथा गीत संगीत का प्रशिक्षण प्रशिक्षकों द्वारा दिया जा रहा है। डॉक्टर पांडे द्वारा चित्रकला पोस्टर निर्माण विषय वस्तु पर विशेष संदर्भ में तैयार करवाए जा रहे हैं  डॉ शिप्रा सुल्लेरे द्वारा संगीत  तथा  अतिथि प्रशिक्षक श्रीमती शैली धोपे के सहयोग से नृत्य संबंधी प्रशिक्षण दिया जा रहा है। बच्चों द्वारा किए गए काम के वीडियो एवं स्कैन किए गए चित्र बच्चे सीधे संचालक बाल भवन को व्हाट्सएप नंबर पर भेज रहे हैं।
क्रमांक/3666/अप्रैल-08/मनोज॥