NEWS -29-04-2021-B

 

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

 

        नेशनल लोक अदालत अब 10 जुलाई को

जबलपुर, 29 अप्रैल 2021

कार्यपालक अध्यक्ष, म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के अनुमोदन के बाद 8 मई को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत अब 10 जुलाई को आयोजित होगी।

क्रमांक/1638/अप्रैल-338/मनोज


एक लाख 23 हजार 743 कोरोना मरीजों तक पहुँची मेडिकल किट 

जबलपुर, 29 अप्रैल 2021

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार होम आइसोलेट कोरोना मरीजों को मेडिकल किटों का वितरण लगातार जारी है। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया है कि अभी तक 52 जिलों में एक लाख 23 हजार 743 मेडिकल किट वितरित की जा चुकी हैं।।

मंत्री श्री सिंह  ने बताया  है कि  18 अप्रैल से 28 अप्रैल के मध्य नगरीय क्षेत्रों में फ़ीवर क्लीनिक व होम डिलीवरी के माध्यम से एक लाख 23  हजार 743 मेडिकल किट कोविड मरीज़ों को उपलब्ध कराई गई हैं। उन्होंने  जानकारी दी है कि  18 अप्रैल को 12 हजार 583, 19 अप्रैल को 16 हजार 914, 20 अप्रैल को 11 हजार 465, 21 अप्रैल को 10 हजार 327, 22 अप्रैल को 11 हजार 76,  23 अप्रैल को 11 हजार 17,  24 अप्रैल को 10 हजार 658, 25 अप्रैल को 9 हजार 497, 26 अप्रैल को 9 हजार 360, 27 अप्रैल को 9 हजार 705  औऱ 28 अप्रैल को 11 हजार 141 कोविड मरीजों को मेडिकल किट वितरित की गई हैं।            

क्रमांक/1639/अप्रैल-339/मनोज

 

मध्यप्रदेश को अब तक 2 लाख रेमडेसिविर इंजेक्शन की डोज प्राप्त

जबलपुर, 29 अप्रैल 2021

कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं मरीजों के उपचार के लिये राज्य शासन द्वारा व्यापक स्तर पर प्रबंध किये जा रहे हैं। आवश्यक दवाओं एवं उपकरणों के साथ रेमडेसिविर इंजेक्शन की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जा रही है। प्रदेश में अब तक 7 विभिन्न कंपनियों से रेमडेसिविर इंजेक्शन के लगभग 2 लाख डोज प्राप्त हुए हैं। आज गुरुवार को निजी सप्लाई के 13 हजार 138 डोज प्राप्त होंगे, जिन्हें जिलों को वितरित किया जायेगा।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि भारत सरकार द्वारा मध्यप्रदेश को रेमडेसिविर इंजेक्शन के लिये 95 हजार डोज का कोटा निर्धारित है। प्रदेश के लिए इस कोटे को बढ़ाकर एक लाख 50 हजार डोज करने का अनुरोध भारत सरकार से किया गया है। उन्होंने बताया कि रेमडेसिविर इंजेक्शन के उपयोग का क्लीनिकल प्रोटोकॉल भी जारी किया गया है।

क्रमांक/1640/अप्रैल-340/मनोज

 

स्वत: स्फूर्त है कर्फ्यू है, जनता कर्फ्यू 

कोरोना संक्रमण रोकने लिए गाँव के दरवाजे करें बंद- मुख्यमंत्री श्री चौहान 

जबलपुर, 29 अप्रैल 2021        

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के ग्रामवासियों से अपील की है कि कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने और उस पर विजय प्राप्त करने के लिए आप लोग कोरोना को अपने गाँव की सरहद  में प्रवेश नहीं करने दें। अपने गाँव को बंद रखें। जब जरूरत हो, तभी गाँव के बाहर निकलें। उपार्जन के लिए सिर्फ वे ही बाहर जायें, जिनके नाम एसएमएस भेजा गया है। जब भी बाहर निकलें तो कोरोना गाइड-लाइन का पूरी तरह से पालन करें। स्वत: स्फूर्त कर्फ्यू है, जनता कर्फ्यू।

गेंहूँ उपार्जन में कोई बाधा नहीं

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ग्रामवासियों से कहा कि आप लोग निश्चित रहें। आपकी उपज का एक-एक दाना खरीदा जायेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने गेहूँ उपार्जन में लगे अधिकारी एवं कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि यह हौंसले का ही परिणाम है कि अभी तक 61 लाख मीट्रिक टन से अधिक गेहूँ का उपार्जन कर लिया गया है। इसी के साथ चने एवं मसूर का उपार्जन भी किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि पिछले साल कोरोना के  चरम में भी हमने 1.29 लाख मीट्रिक टन गेहूँ का बम्पर उपार्जन किया था। कोरोना काल में सभी किसानों का गेहूँ खरीदा जा सके, इसके लिये इंदौर एवं उज्जैन में उपार्जन की अंतिम तिथि 5 मई से बढ़ाकर 15 मई कर दी गई है। शेष संभागों में 25 मई तक खरीदी की जायेगी।

कोरोना साध्य है, असाध्य नहीं

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोरोना साध्य है, असाध्य नहीं। इसका इलाज हो सकता है और हो रहा है। इससे घबरायें नहीं सतर्कता अवश्य रखें।

उन्होंने कहा कि सामान्य सर्दी-जुकाम-बुखार आने पर लापरवाही न करें। तुरंत जाँच करवायें। किल कोरोना अभियान-2 के तहत हमारी टीम घर-घर पहुँच रही है। पॉजिटिव आने पर होम आइसोलेशन में रहें। घर में संभव हो तो एक पृथक कमरे में आराम कर उपचार करें। यदि घर में संभव न हो, तो गाँव के पंचायत भवन, धर्मशाला, आदि में क्वारेंटाइन सेंटर बनाकर आइसोलेटेड हो जायें। भोजन दवा की व्यवस्था सरकार करवायेगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विकासखंड में कोविड कोरोना सेंटर खोले जा रहे हैं। वहाँ डाक्टर्स उपलब्ध हैं। उन्हें दिखाकर उपचार लिया जा सकता है। हॉस्पिटल को अंतिम पड़ाव पर रखें।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ग्रामवासियों और किसानों से अपील की कि विवाह हमारी परंपरा है और संस्कार का महत्वपूर्ण भाग है। परंतु वर्तमान कोरोना संक्रमण के कारण विवाह समारोह को 15 मई तक स्थगित रखें, क्योंकि ऐसे समारोह में कोरोना पूरे परिवार को सामूहिक रूप से प्रभावित कर सकता है। यदि बहुत ही ज्यादा जरूरी हो तो अधिक से अधिक 10 लोग ही शादी में शामिल हों।  

क्रमांक/1641/अप्रैल-341/मनोज

 

NEWS -29-04-2021-A

 

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

 

सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन मंत्री श्री भदौरिया

आज कोरोना की रोकथाम एवं व्यवस्थाओं की करेंगे समीक्षा

जबलपुर, 29 अप्रैल 2021

            प्रदेश के सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया शुक्रवार 30 अप्रैल को प्रात: 9.30 बजे से प्रात: 10.30 बजे तक सर्किट हाउस में जिले की सेवा ही संगठन टीम के सदस्यों के साथ बैठक  करेंगे।

            इसके बाद श्री भदौरिया प्रात: 11 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रशासनिक अधिकारियों एवं क्रायसिस मैनेजमेंट ग्रुप के साथ कोविड-19 की रोकथाम एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा करेंगे। वे शाम 4 बजे कलेक्ट्रेट कार्यालय में ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा ली जाने वाली वीडियों कान्फ्रेंसिंग बैठक में जबलपुर एवं छिंदवाड़ा जिले में कोरोना नियंत्रण संबंधी बैठक में शिरकत करेंगे।  श्री भदौरिया शाम 6 बजे सड़क मार्ग से जबलपुर से छिंदवाड़ा के लिये प्रस्थान करेंगे।

            इसके पूर्व मंत्री श्री भदौरिया का गुरूवार की रात्रि 9.30 बजे सड़क मार्ग से भोपाल से जबलपुर के सर्किट हाउस में आगमन हुआ।

क्रमांक/1629/अप्रैल-329/मनोज

 

साहस और समर्पण की मिसाल जबलपुर मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर

जबलपुर, 29 अप्रैल 2021

कोरोना महामारी की दूसरी लहर बड़ी तेजी से अपने विकराल रूप में सामने आई हैऔर बड़ी संख्या में लोगों को प्रभावित किया है कोरोना संक्रमण से प्रभावित होने वाले लोगो मे सेवा कार्य में लगे चिकित्सक और उनके परिजन भी शामिल है ऐसे कठिन समय में चिकित्सकों पैरामेडिकल स्टाफ का सेवा भाव, समर्पण, कर्तव्यनिष्ठा कठिन परिस्थितियों से जूझने की जीजिविषा देखी जा रही है।

ऐसा ही एक उदाहरण जबलपुर में सामने आया नेताजी सुभाष चन्द्र बोस मेडिकल कॉलेज जबलपुर की सेकेन्ड ईयर पोस्ट ग्रेजुएट स्टूडेंट डाक्टर साधना वर्मा को कोविड वार्ड में सेवाएँ देने के लिए नियुक्त किया गया था उसी दौरान उनके सिगरौली मे निवासरत पिता श्री राजकुमार वर्मा (आयु 55 वर्ष ) माता श्रीमती शीला देवी वर्मा (आयु 53 वर्ष ) के कोरोना से संक्रमित हो गये

डॉक्टर साधना वर्मा के माता-पिता की देखभाल के लिए सिगरौली मे कोई नहीं था ऐसे में उनके समक्ष दुविधा की स्थिति उत्पन्न हो गयी विपरीत परिस्थितियों में धैर्य संयम का परिचय देते हुए उन्होंने अपने माता-पिता को जबलपुर बुलाने का निर्णय लिया तथा मेडिकल के कोविड वार्ड में एडमिट कर अन्य मरीजों की सेवा के साथ माता-पिता के प्रति अपने दायित्व को भी निभाया 24 अप्रैल को उनके माता-पिता स्वस्थ होकर हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो चुके हैं तथा अब घर पर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। ऐसे कर्मवीरो की कर्तव्यनिष्ठा समर्पण से ही जबलपुर कोरोना को परास्त करने की ओर बढ़ रहा है।

क्रमांक/1630/अप्रैल-330/उइके

Photo no. 29-1

 

उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश के बीच अंतर्राज्जीय
बस परिवहन सेवा स्थगित आदेश जारी

जबलपुर, 29 अप्रैल 2021

राज्य शासन ने कोरोना वायरस के संक्रमण पर प्रभावी रोकथाम के लिए लोकहित में मध्यप्रदेश में उत्तरप्रदेश राज्य से आने तथा जाने वाले बस परिवहन संचालन को स्थगित कर दिया है।

            सचिव, राज्य परिवहन प्राधिकारी एवं अपर परिवहन आयुक्त ने 29 अप्रैल से 7 मई 2021 तक मध्यप्रदेश राज्य की समस्त यात्री बस वाहनों का उत्तरप्रदेश राज्य की सीमा में प्रवेश तथा उत्तरप्रदेश राज्य की समस्त यात्री बस वाहनों का मध्यप्रदेश राज्य की सीमा में प्रवेश स्थगित करने का आदेश जारी किया है।

क्रमांक/1631/अप्रैल-331/मनोज

 

रोको टोको अभियान :-

2973 हजार व्यक्तियों से वसूला गया 3 लाख रुपये का जुर्माना

जबलपुर, 29 अप्रैल 2021

रोको-टोको अभियान के तहत बीते चौबीस घण्टे के दौरान मास्क पहनने और फिजिकल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन करने पर 2 हजार 973 व्यक्तियों से 3 लाख 50 रुपये का जुर्माना वसूला गया है। इनमें पुलिस द्वारा 2 हजार 719 व्यक्तियों से 2 लाख 75 हजार 700 रुपये, नगर निगम जबलपुर द्वारा 40 व्यक्तियों से 3 हजार रुपये, एसडीएम जबलपुर द्वारा 40 व्यक्तियों से 4 हजार रुपये, एसडीएम गोरखपुर द्वारा 21 व्यक्तियों से 2 हजार 100 रुपये, एसडीएम आधारताल द्वारा 25 व्यक्तियों से 2 हजार 500 रुपये, एसडीएम रांझी द्वारा 24 व्यक्तियों से 2 हजार 400 रुपये, एसडीएम पाटन द्वारा 22 व्यक्तियों से 2 हजार 200 रुपये, एसडीएम शहपुरा द्वारा 18 व्यक्तियों से 1 हजार 800 रुपये, एसडीएम सिहोरा द्वारा 16 व्यक्तियों से 1 हजार 600 रुपये, एसडीएम कुंडम द्वारा 9 व्यक्तियों से 900 रुपये, नगर पालिका पनागर द्वारा 8 व्यक्तियों से 800 रुपये, नगर पालिका सिहोरा द्वारा 3 व्यक्तियों 300 रुपये, नगर परिषद पाटन द्वारा 5 व्यक्तियों से 450 रुपये, नगर परिषद शहपुरा द्वारा 5 व्यक्तियों से 500 रुपये, नगर परिषद मझौली द्वारा 4 व्यक्तियों से 350 रुपये, नगर परिषद बरेला द्वारा 4 व्यक्तियों से 400 रुपये, नगर परिषद कटंगी द्वारा 5 व्यक्तियों से 400 रुपये तथा नगर परिषद भेड़ाघाट द्वारा 5 व्यक्तियों से 550 रुपये का वसूला गया जुर्माना शामिल है कोरोना प्रोटोकॉल और लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने पर बीते चौबीस घण्टे के दौरान 13 दुकानों को सील भी किया गया है

क्रमांक/1632/अप्रैल-332/जैन

 

 

 

 

आयुर्वेदिक योगी कंठिका का वितरण कर्मचारियों को किया गया

जबलपुर, 29 अप्रैल 2021

लंबे समय से कलेक्ट्रेट कंट्रोल रूम में दिन-रात पारी पारी से सेवाएं दे रहे कोरोना  योद्धा कर्मचारियों को कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा के निर्देशानुसार एवं नोडल अधिकारी सुश्री सृष्टि प्रजापति के मार्गदर्शन में आयुर्वेदिक योगी कंठिका का वितरण कर्मचारियों को स्वस्थ रखने के उद्देश्य किया गया इस योगी कंठिका में जेष्टमध, सनथ, जयफल, तुलसी, शीतलचीनी, पुदीनाकरपुर, अजमोदा और बबूल युक्त आयुर्वेदिक  शुगर-फ्री  योगी कंठिका जिसको चूसने से खांसी से राहत के साथ साथ गले की खराश से राहत और गले से संबंधित सभी समस्याओं से राहत दिलाने में मदद करने वाली आयुर्वेदिक योगी कंठिका की डिब्बिओं का विवरण निशुल्क कलेक्ट्रेट कंट्रोल रूम में उमाशंकर अवस्थी द्वारा जयचंद राठौड़,दीपकअहिरवार विनोद कोरटकर, राकेश मून अनिल मरावी उमेश यादव आदि  कर्मचारियों को प्रदत्त किया गया

क्रमांक/1633/अप्रैल-333/उइके

 

मुख्यमंत्री श्री चौहान 6 लाख 10 हजार शहरी पथ व्यवसायियों
के खाते में आज डालेंगे 61 करोड़ रुपए

जबलपुर, 29 अप्रैल 2021

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 30 अप्रैल को दोपहर 3 बजे 6 लाख 10 हजार शहरी पथ व्यवसायियों के बैंक खाते में एक-एक हजार रुपए की अनुदान राशि अंतरित करेंगे। इस प्रकार लगभग  61 करोड रुपए डीबीटी के माध्यम से पथ व्यवसायियों के खाते में डाले जाएंगे।

 नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने बताया है कि कोविड-19 संक्रमण को रोकने के लिए विभिन्न जिलों में लगे कोरोना कर्फ्यू के कारण पथ  व्यवसायियों की आजीविका प्रभावित हो रही है। इसी परिप्रेक्ष्य में शहरी   पथ व्यवसायियों को राहत पहुँचाने के लिए इन्हें अनुदान देने का निर्णय लिया गया है। शहरी पथ व्यवसायी अपने  मोबाइल पर ही वेबकास्ट लिंक webcast.gov.in/mp/cmevents  के माध्यम से कार्यक्रम से सीधे जुड़ सकते हैं। 

 उल्लेखनीय है की कोविड-19 के संबंध में शहरी पथ व्यवसायियों को रोजगार से पुनः जोड़ने के लिए  एवं आजीविका के साधन उपलब्ध कराने हेतु भारत सरकार द्वारा आत्म-निर्भर फेस-2 में पीएम  स्व-निधि योजना एक जुलाई 2020 को शुरू की गई थी। इस योजना में पथ व्यवसायियों को 10 हजार का ऋण उपलब्ध कराया जाता है।  योजना के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा 7% का ब्याज अनुदान दिया जाता है। डिजिटल ट्रांजेक्शन करने पर प्रति वर्ष 2000 रुपये तक की सीमा की कार्यशील पूँजी के ऋण का प्रावधान भी है। मध्यप्रदेश द्वारा शेष ब्याज का अनुदान  उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके अंतर्गत 31 मार्च 2021 तक लगभग  एक करोड़ रुपए की ब्याज अनुदान राशि बैंकों को दी जा चुकी है। 

313 करोड़ रुपये की ऋण राशि वितरित

मध्यप्रदेश में शहरी पथ व्यवसायियों  को ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। पीएम स्व-निधि योजना के क्रियान्वयन में मध्यप्रदेश देश में अग्रणी राज्यों में एक है।  प्रदेश में कुल 6 लाख 10 हजार सत्यापित पथ व्यवसायियों में से लगभग 4 लाख 81हजार के आवेदन बैंक में लगाए जा चुके हैं। इसमें से 3 लाख 44 हजार पथ  व्यवसायियों को ऋण भी स्वीकृत किया गया है। प्रदेश में अभी तक 3 लाख 13 हज़ार पथ व्यवसायियों  को 313  करोड़ रुपए की ऋण राशि भी वितरित की जा चुकी है।

क्रमांक/1634/अप्रैल-334/मनोज

 

प्रदेश में कम हो रहा है कोरोना संक्रमण

कोरोना संक्रमण में प्रदेश 13वें स्थान पर
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कोरोना की स्थिति और व्यवस्थाओं के संबंध में कोर ग्रुप की बैठक ली 

जबलपुर, 29 अप्रैल 2021

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि सभी के निरंतर प्रयासों तथा जनता के सक्रिय सहयोग से अब प्रदेश में कोरोना संक्रमण कम हो रहा है। बड़ी संख्या में मरीज स्वस्थ होकर घर जा रहे हैं। जनता कर्फ्यू का प्रभाव प्रदेश में दिखने लगा है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान आज निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश में कोरोना की स्थिति और व्यवस्थाओं के संबंध में कोर ग्रुप के सदस्यों की बैठक ले रहे थे। बैठक में संबंधित मंत्री और अधिकारी वीसी के माध्यम से शामिल हुए।

एक्टिव मरीजों की संख्या 92,077

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 94 हजार से अधिक हो गई थी, जो अब 92 हजार 77 रह गई है। पिछले 24 घंटे में 13 हजार 363 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या में 696 की कमी आई है।

साप्ताहिक औसत पॉजिटिविटी रेट 22.7 प्रतिशत

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश की कोरोना पॉजिटिविटी रेट में भी निरंतर गिरावट आ रही है। प्रदेश की साप्ताहिक औसत पॉजिटिविटी रेट 22.7% रह गई है। प्रदेश में 15 अप्रैल को 55 हजार 694 और 22 अप्रैल को 84 हजार 957 सक्रिय मरीज थे, वहीं 29 अप्रैल को 92 हजार 77 सक्रिय मरीज हैं।

भोपाल में सर्वाधिक नए प्रकरण

जिले वार समीक्षा में पाया गया कि भोपाल में सर्वाधिक 1811 नए कोरोना प्रकरण आए हैं। इंदौर में 1789, ग्वालियर में 920, जबलपुर में 741, रीवा में 348, उज्जैन में 308 तथा रतलाम में 296 नए कोरोना प्रकरण आए हैं।

निरंतर बढ़ रही है ऑक्सीजन की उपलब्धता

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में ऑक्सीजन की उपलब्धता निरंतर बढ़ रही है। हवाई मार्ग, रेल मार्ग एवं सड़क मार्ग तीनों से ऑक्सीजन मध्यप्रदेश आ रही है। प्रदेश को 28 अप्रैल को 568.76 मीट्रिक टन ऑक्सीजन प्राप्त हुई। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिए कि सभी जिले आवश्यकतानुसार ऑक्सीजन का उपयोग करें। ऑक्सीजन का अनावश्यक व्यय न किया जाए।

क्रमांक/1635/अप्रैल-335/मनोज

 

स्वयं को संक्रमण से बचाते हुए दूसरों को संक्रमण मुक्त करते रहें

समाज पर आपका यह ऋण कोई नहीं भूलेगा
कोरोना योद्धा योजना के अंतर्गत परिजनों को मिलेगी 50 लाख रुपए की सम्मान निधि
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वीसी से स्वास्थ्य कर्मियों को संबोधित किया 

जबलपुर, 29 अप्रैल 2021

            मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के समस्त स्वास्थ्य कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना जैसे विकट संकट में जान हथेली पर रखकर दिन रात प्रदेश की जनता की सेवा करने के लिए मैं आप सभी को प्रणाम करता हूँ। समाज पर आपका यह ऋण कोई नहीं भूलेगा। आप कोरोना के संक्रमण से स्वयं को बचाते हुए दूसरों को संक्रमण मुक्त करने का कार्य ऐसे ही करते रहें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि हमने कोरोना योद्धा योजना पुनः प्रारंभ कर दी है। कार्य करते-करते हमारे जो स्वास्थ्य कर्मी दिवंगत हो जाएंगे, उनके परिवार की देखरेख शासन की जिम्मेवारी होगी। उनके परिवारों को सरकार की ओर से 50 लाख रुपये की सम्मान निधि दी जाएगी। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में स्वास्थ्य आयुक्त श्री आकाश त्रिपाठी प्रदेश के सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ, सफाईकर्मी, एएनएम, आशा कार्यकर्ता आदि उपस्थित थे।

आदरांजलि अर्पित की

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ऐसे सभी स्वास्थ्य कर्मियों, जो कोरोना के दौरान सेवा करते-करते दिवंगत हो गए हैं, उन सभी को प्रदेश की 8 करोड़ जनता की ओर से आदरांजली अर्पित की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि उनकी सेवाएँ अमूल्य हैं।

पिछले एक सप्ताह से स्थिति बेहतर हुई

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आप सभी के अथक परिश्रम के परिणाम स्वरूप पिछले एक सप्ताह में कोरोना संक्रमण के संबंध में प्रदेश की स्थिति बेहतर हुई है। प्रदेश की पॉजिटिविटी रेट 25% से घटकर 21.5% हो गया है, वहीं रिकवरी रेट निरंतर बढ़ रही है। प्रदेश में 94 हज़ार से ज्यादा एक्टिव मरीज हो गए थे, अब एक्टिव मरीज 92 हज़ार रह गए हैं, इनमें से 70 हज़ार होम आइसोलेशन में हैं। 

डॉक्टर भगवान होते हैं

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि डॉक्टर सचमुच में भगवान होते हैं। वे मरीजों की जान बचाते हैं। यही कारण है कि मध्यप्रदेश में लगभग 99% कोरोना मरीज स्वस्थ हो रहे हैं। कोरोना मृत्यु दर 1% से थोड़ी ज्यादा है।

सरकारी अस्पताल आमजनों का सहारा 

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि  सरकारी अस्पताल आम जनों का सहारा बन रहे हैं तथा यहाँ अच्छे से अच्छा इलाज मरीजों को उपलब्ध कराया जा रहा है। जिला अस्पतालों में ऑक्सीजन लाइन बिछाई जा रही है। प्रदेश में व्यापक पैमाने पर ऑक्सीजन के प्लांट लगाए जा रहे हैं।

मरीजों का मनोबल बढ़ाते रहें

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मी स्वयं का मनोबल टूटने न दें तथा मरीजों का मनोबल बढ़ाएं। मरीजों के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी फोन, वीडियो कॉल आदि के माध्यम से उनके परिजनों को निरंतर देते रहें। 

चार स्तर पर सेवा कर रहे हैं स्वास्थ्य कर्मी

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि स्वास्थ्य कर्मी चार स्तरों पर मरीजों की सेवा कर रहे हैं। अस्पतालों में भर्ती मरीजों की, होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की, कोविड केयर  सेंटर्स में तथा घर-घर जाकर। 

क्रमांक/1636/अप्रैल-336/मनोज

 

माढ़ोताल क्षेत्र के डी-मार्ट में बनेगा 400 बिस्तरों का कोविड केयर सेंटर

जबलपुर 29 अप्रैल, 2021

कोविड के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम एवं बेहतर उपचार मुहैया कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा जनप्रतिनिधियों और जनसहयोग से माढ़ोताल क्षेत्र स्थित डी-मार्ट में 400 बिस्तरों की क्षमता वाला कोविड केयर सेंटर तैयार कराया जा रहा है। जिसमें कोविड के कम लक्षण वाले मरीजों या एसिम्टोमेटिक मरीजों  सहित प्रारंभिक लक्षण वाले  मरीजों का उपचार किया जाएगा।

सांसद श्री राकेश सिंह ने आज गुरुवार को इस कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया। सांसद ने बताया कि इस कोविड केयर सेंटर में शहर के कई निजी अस्पतालों के डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टॉफ सहित पैरामेडिकल स्टॉफ भी अपनी सेवायें देंगे। इस कोविड केयर सेंटर के लिए जरूरी संसाधन जुटाने में सामाजिक संगठनों का भी सहयोग लिया जायेगा।

सांसद श्री सिंह ने समाज के प्रबुद्ध और सामाजिक संगठनों से आह्वान किया कि सभी लोग मिलजुल कर इस कोविड केयर सेंटर में अपनी सहभागिता प्रदान करें। दानदाता जिला रेडक्रॉस सोसायटी में दान देकर इस कोविड केयर  सेंटर के संचालन में सहयोग दे सकते हैं।

निरीक्षण के दौरान विधायक सर्वश्री अशोक रोहाणी, सुशील इंदु तिवारी, कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा और वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. जितेन्द्र जामदार सहित निजी अस्पतालों के संचालक उपस्थित थे।

क्रमांक/1637/अप्रैल-337/उइके