NEWS -10-04-2021-A

 

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

 

रोको टोको अभियान :-

1987 व्यक्तियों से वसूला गया 1.89 लाख रुपये का जुर्माना

जबलपुर, 10 अप्रैल, 2021

रोको-टोको अभियान के तहत बीते चौबीस घण्टे के दौरान मास्क न पहनने और फिजिकल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन करने पर 1 हजार 987 व्यक्तियों से 1 लाख 89 हजार 250 रुपये का जुर्माना वसूला गया है। इनमें पुलिस द्वारा 1 हजार 430 व्यक्तियों से 1 लाख 53 हजार 800 रुपये, नगर निगम जबलपुर द्वारा 85 व्यक्तियों से 4 हजार 400 रुपये, एसडीएम जबलपुर द्वारा 100 व्यक्तियों से 5 हजार 100 रुपये, एसडीएम गोरखपुर द्वारा 95 व्यक्तियों से 5 हजार 500 रुपये, एसडीएम आधारताल द्वारा 85 व्यक्तियों से 4 हजार 500 रुपये, एसडीएम रांझी द्वारा 39 व्यक्तियों से 3 हजार रुपये, एसडीएम पाटन द्वारा 26 व्यक्तियों से 1 हजार 300 रुपये, एसडीएम शहपुरा द्वारा 22 व्यक्तियों से 2 हजार 200 रुपये, एसडीएम सिहोरा द्वारा 25 व्यक्तियों से 2 हजार रुपये, एसडीएम कुंडम द्वारा 13 व्यक्तियों से 1 हजार रुपये, नगर पालिका पनागर द्वारा 8 व्यक्तियों से 800 रुपये, नगर पालिका सिहोरा द्वारा 8 व्यक्तियों से 700 रुपये, नगर परिषद पाटन द्वारा 7 व्यक्तियों से 700 रुपये, नगर परिषद शहपुरा द्वारा 8 व्यक्तियों से 800 रुपये, नगर परिषद मझौली द्वारा 15 व्यक्तियों से 750 रुपये, नगर परिषद कटंगी द्वारा 12 व्यक्तियों से 1 हजार रुपये, नगर परिषद बरेला द्वारा 10 व्यक्तियों से 800 रुपये तथा नगर परिषद भेड़ाघाट द्वारा 9 व्यक्तियों से 900 रुपये का वसूला गया जुर्माना शामिल है । बीते चौबीस घण्टे में कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन पाये जाने पर 12 दुकानों को सील भी किया गया है ।

क्रमांक/1466/अप्रैल-166/जैन

 

वीडियों कांफ्रेंसिंग में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कोविड रोकथाम के लिये दिये आवश्यक निर्देश

11 अप्रैल से 14 अप्रैल तक वैक्सीन उत्सव मनाया जायेगा

जबलपुर, 10 अप्रैल, 2021

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी जिलों के आपदा प्रबंधन समिति से चर्चा कर कहा कि प्रत्येक जिले में कोविड केयर सेंटर खोले जाएंगे, जिससे गरीबों और मध्यम वर्ग के कोरोना संक्रमित लोगों को निशुल्क इलाज मिल सके। प्रदेश में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं होगी। दवाइयां पर्याप्त मिल सके इसलिए प्रयासरत हैं ।उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर जिनका इलाज हो सकता है उन्हें बाहर ना भेजें ।इसके साथ ही प्राइवेट अस्पताल उपचार के रेट डिस्प्ले करें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोरोना की रोकथाम व बचाव के लिए जन जागरण अभियान चलाया जाए ,जिसमें जनप्रतिनिधि भी शामिल हो और इलाज की व्यवस्था भी हो जाए ।उन्होंने कहा कि कोरोना वारियर्स का सम्मान करना ही होगा। वीडियो कांफ्रेंस में मुख्य रूप से सभी से कहा गया कि मास्क कैंपेन चलाएं ,मास्क लगाएं। सोशल डिस्टेंसिंग अपनाएं, सैनिटाइजर करें, वैक्सीनेशन कराएं। उन्होंने कहा कि 11 अप्रैल ज्योतिबा फुले के जन्मदिन से 14 अप्रैल अंबेडकर जयंती तक वैक्सीन उत्सव मनाया जाएगा और वैक्सीनेशन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि कोरोना की रोकथाम व बचाव के लिए जिला आपदा प्रबंधन समिति उचित निर्णय लेकर इस दिशा में आगे बढ़ सकते।

इस दौरान कलेक्ट्रेट के एनआईसी कक्ष में विधायक श्री अजय विश्नोई, श्री सुशील इंदु तिवारी, श्री अशोक रोहाणी, श्री विनय सक्सेना, कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा, एडीएम श्री हर्ष दीक्षित, सीएमएचओ श्री रत्नेश कुरारिया व डॉ.जामदार सहित श्री शशिकांत सोनी उपस्थित थे।

इस दौरान विधायक श्री विश्नोई व डॉक्टर जामदार ने कोविड की रोकथाम व मरीजों के समुचित उपचार के आवश्यक संसाधनों पर चर्चा कर कहा कि यदि 11 से 14 अप्रैल के बीच वैक्सीन उत्सव के रूप में मनाते हैं तो इसी भीड़ की समस्या हो सकती है और प्राइवेट हॉस्पिटल के बिल को लेकर सीएमएचओ की अध्यक्षता में एक समिति बनाने का सुझाव दिया गया।

क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक—

मुख्यमंत्री श्री चौहान की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक हुई। जिसमें कलेक्टर श्री शर्मा ने  कहा कि ज्यादा क्रिटिकल केस हैं तभी उन्हें मेडिकल हॉस्पिटल में भेजा जाए। इस दौरान विधायकों ने भी कहा कि जहां जान बचाना बहुत जरूरी है वही रेमडेसीविर लगाएं और इलाज बेहतर हो, दिन और रात में ड्यूटी करने वाले डॉक्टरों के नंबर जनप्रतिनिधियों को सुनिश्चित हो जाए ताकि वे आवश्यकता पड़ने पर उनसे चर्चा कर सकें।

क्रमांक/1467/अप्रैल-167/उइके

 

एग्री क्लीनिक एण्ड एग्रीबिजनेस सेन्टर के लिये व्यवसायिक प्रशिक्षण हेतु साक्षात्कार 15 अप्रैल को

जबलपुर, 10 अप्रैल, 2021

राष्ट्रीय कृषि विस्तार प्रबंधन संस्थान हैदराबाद द्वारा 45 दिवसीय निःशुल्क रहवासीय एग्री क्लीनिक एण्ड एग्रीबिजनेस सेन्टर हेतु व्यवसायिक प्रशिक्षण भोपाल में आयोजित किया जायेगा। प्रशिक्षण पश्चात आवेदकों को खाद्य प्रसंस्करण, दुग्ध उत्पादन, एग्री क्लीनिक, कस्टम हायरिंग, पॉली हाउस, पशुपालन, पोल्ट्री सहित 32 चिन्हित गतिविधियों हेतु अधिकतम 20 लाख रूपये ऋण एवं नियमानुसार 36 से 44 प्रतिशत तक अनुदान की पात्रता रहेगी। आवेदन  न्यूनतम पात्रता कृषि विषय में 55 प्रतिशत अंको से हायर सेकन्डरी है, बी.एस.सी (वनस्पति विज्ञान/प्राणिविज्ञान/रसायन विज्ञान) भी आवेदन कर सकते हैं । प्रशिक्षण हेतु हितग्राहियों का चयन 15 अप्रैल को भोपाल में आयोजित साक्षात्कार के माध्यम से किया जायेगा। आवेदक मैनेज हैदराबाद की वेबसाईट में सीधे आवेदन कर सकते हैं अथवा मोबाईल नंबर 9893663843 से अनुमति प्राप्त कर साक्षात्कार हेतु उपस्थित हो सकते हैं। आवेदकों को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा समय-समय पर जारी कोरोना प्रोटोकाल एवं दिशा निर्देशों का पालन करना होगा तथा अनुमति पश्चात ही साक्षातकार में सम्मिलित किया जायेगा। विस्तृत जानकारी हेतु नोडल अधिकारी, उद्यमिता विकास केन्द्र मध्यप्रदेश (सेडमैप) 16-ए अरेरा हिल्स भोपाल से कार्यालयीन समय प्रातः 10.30 से शाम 05.30 तक  संपर्क कर सकते हैं।

क्रमांक/1468/अप्रैल-168/उइके