NEWS -03-04-2021-B

 

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

 

सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न

जबलपुर, 03 अप्रैल 2021

सांसद श्री राकेश सिंह की अध्यक्षता में आज सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न हुई।इस दौरान विधायक सर्वश्री अशोक रोहाणी, सुशील इंदु तिवारी,विनय सक्सेना, संजय यादव,कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ बहुगुणा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री रिजु बाफना, अपर कलेक्टर श्री हर्ष दीक्षित, श्री अनूप कुमार सिंह, नगर निगम कमिश्नर श्री संदीप जीआर सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। इस दौरान सांसद श्री सिंह ने कहा कि ऐसे स्थान जहां सड़क दुर्घटना संभावित है उन्हें चिन्हित कर उसमें सुधार किया जाए।

इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने बताया कि खजरी खिरिया, बरेला बाईपास के पास, सिहोरा थाने के मोहल्ला, सगड़ा, दमोहनाका से करमेता, कटंगी बाईपास, नागराथ चौक, मेडिकल से तिलवारा को हॉटस्पॉट मानते हुए छोटे फुहारा तथा बड़े  फुहारा के  बीच ट्रैफिक जाम आदि पर चर्चा कर  विधिवत प्रस्ताव देकर उसमें सुधार करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही जहां खतरा संभावित है, को हॉटस्पॉट मानते हुए वहां आवश्यक सुधार के निर्देश दिए ।साथ ही कहा गया कि जहां टर्निंग प्वाइंट है वह हाई मास्क लगाने और दुर्घटना से बचने के लिए के प्रयास पर जोर दिया गया।

क्रमांक/1347/अप्रैल-47/उइके

 

मुख्यमंत्री श्री चौहान की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कमिश्नर तथा

कलेक्टर ने कोरोना की रोकथाम व बचाव के प्रबंधों की जानकारी दी

जबलपुर, 03 अप्रैल 2021

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में बढ़ते कोरोना के प्रकरणो को लेकर आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के संभागायुक्तों एवं कलेक्टर्स से जिले की मौजूदा स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने वर्तमान तथा आने वाले दिनों में कोरोना की प्रवृत्ति, प्रभावी रोकथाम और बचाव के उपाय आदि पर चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान श्री चौहान ने कहा कि संक्रमण की गति को रोके, संक्रमित व्यक्तियों का इलाज  सुनिश्चित करें ,अस्पतालों में बिस्तरों की पर्याप्त उपलब्धता हो, लोग मास्क का अनिवार्य रूप से प्रयोग करें, सोशल डिस्टेंसिंग अपनाएं, सैनिटाइजर का प्रयोग करने जनजागरण अभियान चलाएं।

कमिश्नर श्री चंद्रशेखर तथा कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने कोरोना की रोकथाम, इलाज और बिस्तरों की व्यवस्था सहित टीकाकरण से संबंधित तमाम जानकारी मुख्यमंत्री को दी। कमिश्नर श्री बी. चंद्रशेखर ने कोरोना से बचाव के वर्तमान तथा भावी रणनीति के बारे में बताया। वही कलेक्टर श्री शर्मा ने कोरोना ट्रेंड के बारे में जानकारी देते हुये बिस्तर की उपलब्धता व स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी दी और कहा कि आवश्यकतानुसार बिस्तर बढ़ाए जा रहे हैं। मास्क के उपयोग के लिए जन जागरण चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि निश्चित ही कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है लेकिन उसके बढ़ने की प्रवृत्ति कम है और 10- 15 दिन में कोरोना के प्रकरण घटते क्रम में आने की संभावना है क्योंकि इसके रोकथाम के सभी आवश्यक उपाय प्रभावी रूप से किए जा रहे हैं।

कलेक्टर ने कहा कि मास्क  के उपयोग के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है । मास्क नहीं लगाने वालो से अब तक 20 लाख रूपये का जुर्माना और 46 एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं। साथ ही 22 हजार नि:शुल्क मास्क भी वितरित किये गये है। कलेक्टर ने मुख्यमंत्री को बताया कि जिले में जल्दी ही अभियान चलाया जायेगा। जिसकी थीम होगी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में मास्क नहीं, तो सामान नहीं और शासकीय प्रतिष्ठानों में मास्क नहीं तो, बात नहीं। तेजी से स्क्रीनिंग का काम चल रहा है ।क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक हो गई है और नगर निगम के माध्यम से 22 प्रचार वाहन जनजागरूकता फैलाने का काम कर रहे हैं वहीं कचरा वाहनों द्वारा भी जन जागरण किया जा रहा है। चिकित्सक, प्रतिष्ठित व्यक्ति तथा धर्म गुरुओं की अपील भी जारी की जा रही है। इस दौरान डॉक्टर जितेन्द्र जामदार ने कहा कि कोरोना की रोकथाम के लिए सभी जनप्रतिनिधियों को फील्ड में जाकर मास्क कैंपेन चलाया जाना चाहिए जिस पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सहमति देते हुये मास्क कैंपेन चलाने के लिए कहा। वही जो लोग अब मास्क नहीं पहनेंगे उन्हें ओपन जेल में रहना पड़ेगा इसके लिए जगह चिन्हित की जा रही है।
  चर्चा के दौरान वैक्सीनेशन की प्रगति के संबंध में भी कलेक्टर श्री शर्मा ने बताया और सीएमएचओ को निर्देश दिए कि रविवार को भी वैक्सीनेशन का काम जारी रखें।

क्रमांक/1348/अप्रैल-48/उइके

 

मुख्यमंत्री ने किया 220 के.व्ही. गोराबाजार सब स्टेशन का वर्चुअल लोकार्पण

60 हजार उपभोक्ताओं को अब मिलेगी भरपूर निर्बाध बिजली

जबलपुर, 03 अप्रैल, 2021

          शहर के करीब 60 हजार से अधिक बिजली उपभोक्ताओं को अब भरपूर बिजली मिलेगी। बिजली गुल होने पर न तो अंधेरे में रहना पड़ेगा न ही बार-बार ट्रिपिंग जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। दरअसल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज शनिवार को मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के गोराबाजार में नवनिर्मित 220 के.व्ही. सब स्टेशन का वर्चुअल लोकार्पण कर क्षेत्रीय जनों को एक बड़ी सौगात दी है। इस सब स्टेशन के निर्माण में करीब 34 करोड़ की लागत आई है। इस सब स्टेशन के बन जाने के बाद बिजली वितरण कंपनी के पास दोहरे विकल्प मौजूद होंगे। यदि किसी सबस्टेशन नया गांव, विनोबाभावे में कोई फॉल्ट आता है तो बिजली सप्लाई नहीं रूकेगी, बल्कि अब तुरंत गोराबाजार सबस्टेशन से आपूर्ति दी जा सकेगी। साथ ही इन सब स्टेशन से जुडे उपभोक्ताओं को भी अब परेशान नहीं होगा पड़ेगा।

220 के.व्ही. गोराबाजार सब स्टेशन से लाभ :-

जायका (जापान इंटरनेशनल को-ऑपरेशन एजेंसी) की वित्तीय सहायता से निर्मित 220 केवी गोरा बाजार सब स्टेशन में 160 एमव्हीए 63 एमव्हीए क्षमता के एक-एक ट्रांसफार्मर स्थापित किए गए हैं। इन ट्रांसफार्मरों को ऊर्जीकृत करने के लिए 220 केवी जबलपुर-अमरकंटक लाइन को लिलो (लाइन इन-लाइन आउट) कर ऊर्जीकृत किया गया है। यह सब स्टेशन जबलपुर शहर के लिए उपयोगी सिद्ध होगा। गोरा बाजार सब स्टेशन के क्रियाशील होने से विद्युत व्यवस्था सुचारू और उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति होगी। इस सब स्टेशन के क्रियाशील होने से पूर्व जबलपुर को 220 केवी सब स्टेशन नयागांव, 132 के.व्ही. सब स्टेशन माढ़ोताल एवं 132 के.व्ही. सब स्टेशन विनोबा भावे से 33 केवी लाइनों के माध्यम से विद्युत प्रदाय किया जा रहा था। जिसके कारण विद्युत भार में वृद्धि के कारण व्यवधान उत्पन्न होने पर उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण  विद्युत प्रदाय करने में कठिनाई  उत्पन्न होती थी। 220 केवी गोरा बाजार सब स्टेशन के निर्माण के पश्चात् 33 के.व्ही. सब स्टेशनों को जोड़ कर विद्युत पारेषण प्रणाली  को बेहतर बनाते हुए आने वाले व्यवधानों को दूर किया गया है और उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण विद्युत प्रदाय किया जाना सुनिश्चित हो गया है। वर्तमान में इस सब स्टेशन में चार 33 के.व्ही. के फीडरों से विद्युत प्रदाय किया जा रहा है एवं पांच 33 के.व्ही. के फीडरों को और जोड़ा जाना प्रस्तावित है। इसके अतिरिक्त जबलपुर शहर के भविष्य के विद्युत भार को दृष्टिगत रखते हुए सब स्टेशन परिसर में अतिरिक्त 220/132 केव्ही. के 160 एमव्हीए एवं 132/33 के.व्ही. के 63 एमव्हीए के ट्रांसफार्मर की स्थापना हेतु स्थान सुरक्षित रखा गया है। 

केंट एरिया को लाभ

          इस सबस्टेशन के शुरू हो जाने से केंट, कटंगा, मिल्ट्री एरिया, बिलहरी, तिलहरी, गोराबाजार, सिविल लाइंस क्षेत्र के रहवासियों को सुगम व निर्बाध विद्युत आपूर्ति हो सकेगी और तो और इन क्षेत्रों में रहने वाले सामान्य उपभोक्ताओं के साथ ही हाईटेंशन लाइन के उपभोक्ताओं को भी फायदा होगा। साथ ही सुरक्षा संस्थानों को भी बिजली सप्लाई की जा सकेगी।

नयागांव सबस्टेशन को राहत

          गोराबाजार सब स्टेशन की शुरूआत हो जाने के बाद अब नयागांव सबस्टेशन का बोझ अब कम हो जायेगा। अभी इन क्षेत्रों में नया गांव 220 के.व्ही. सबस्टेशन में सप्लाई दी जाती है। नयागांव सब स्टेशन पर काफी ज्यादा दबाव रहता था। अब यह बोझ कम हो जायेगा। गोराबाजार ने नये सबस्टेशन बनने से विनोबाभावे 132 के.व्ही. सब स्टेशन से की जाने वाली बिजली आपूर्ति को भी राहत मिलेगी गोराबाजार सब स्टेशन में 33 के.व्ही. के चार फीडर तैयार किये गये हैं।

क्रमांक/1349/अप्रैल-49/मनोज श्रीवास्तव