NEWS -30-06-2020 -B


आज के समाचार के लिए देखें www.projbp.blogspot.com
संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर
मध्य प्रदेश शासन
समाचार

संभागीय जनसम्‍पर्क कार्यालय के कनिष्‍ठ लेखधिकारी श्री विश्‍वकर्मा सेनानिवृत
                                               जबलपुर 30 जून 2020
      संभागीय जनसंपर्क कार्यालय जबलपुर में कनिष्‍ठ लेखाधिकारी के पद पर पदस्‍थ विजय विश्‍वकर्मा आज 30 जून 2020 को सेवानिवृत्‍त हो गये है। श्री विश्‍वकर्मा ने 01 जुलाई 1976 से 30 जून 2020 तक कुल 44 वर्षों तक शासकीय सेवा सम्‍पन्‍न की है।
      सेवानिवृत्‍त अवसर पर कार्यालय के संयुक्‍त संचालक अतुल खरे ने श्री विजय विश्‍वकर्मा को शाल, श्रीफल एवं अभिनंदन पत्र भेंट कर सम्‍मानित किया। इस अवसर पर उन्‍होंने जनसम्‍पर्क कार्यालय परिवार की ओर से शत-शत अभिनंदन करते हुये कहा कि श्री विश्‍वकर्मा ने शासकीय सेवा पूर्ण निष्‍ठा और समर्पण भाव, लगन एवं उत्‍साह के साथ सम्‍पन्‍न की है।
      इस अवसर पर कार्यालय के सहायक संचालक आनंद जैन, सहायक सूचना अधिकारी मनोज श्रीवास्‍तव, स्‍टेनोग्राफर मिथलेश सोनी, प्रचार सहायक समर्थ श्रीवास्‍तव, स्‍टेनो टायपिस्‍ट अशोक कोष्‍टा एवं कार्यालय के अन्‍य कर्मचारी तथा कार्यालय के सेवानिवृत कर्मचारी उमेश ठाकुर, मुकेश नायडू, वरिष्‍ठ पत्रकार गण तथा श्री विश्‍वकर्मा के परिवार जन मौजूद थे।
क्रमांक/5013/जून-437/अशोक कोष्‍टा

झोझी गांव की गौशाला में सौ से अधिक गौ वंशों को मिला आसरा
जबलपुर 30 जून 2020
      जिले के शहपुरा विकासखण्‍ड के कृषक बहुल ग्राम पंचायत मालकछार के पोषक ग्राम झोझी में मुख्‍यमंत्री गौसेवा योजना के अंतर्गत महात्‍मा गांधी राष्‍ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना से 27 लाख 71 हजार रूपये की लागत से अत्‍याधुनिक गौशाला भवन का निर्माण कराया गया है।
      वर्तमान में झोझी के गौशाला में आस-पास की लगभग 10 ग्राम पंचायतों के आवारा गौवंशों को सुव्‍यवस्थित वातावरण में रखकर पालन पोषण किया जा रहा है। इससे ग्राम पंचायत मालकछार सहित पड़ोसी गांवों में आवारा पशुओं से होने वाली कृषि हानि पर रोक लग गई है।
      मनरेगा के परियोजना अधिकारी संदीप श्रीवास्‍तव बताते हैं कि वर्तमान में गौशाला में सौ से अधिक गौवंशों का पालन किया जा रहा है। उन्‍होंने बताया कि गौशाला के संचालन का दायित्‍व स्‍व-सहायता समूह को सौपने की दिशा में प्रयास जारी है।
      मालकछार के सरपंच राजेश सोनी कहते हैं कि इधर-उधर घूमने वाले गौवंश को गौशाला में आश्रय मिला है, यहॉं उनकी अच्‍छे से देखरेख की जा रही है। साथ ही आवारा गौवंश से कृषि को होने वाला नुकसान भी अब बंद हो गया है । वहीं झोझी निवासी जग्‍गू सोनी कहते है कि गौशाला बनने से एक ही जगह गौवंश का गोबर एकत्रित हो रहा है और इससे अच्‍छी किस्‍म की खाद बनेगी। गौशाला में ऐरा व आवारा गौवंश का जहॉं संरक्षण हो रहा है वहीं फसलों का भी अब नुकसान नहीं हो रहा।
क्रमांक/5014/जून-438/मनोज

जिला पंचायत के सी.ई.ओ. ने आठ लापरवाह उपयंत्रियों को 15 दिनों के लिये किया अवैतनिक
जबलपुर 30 जून 2020
जिला पंचायत के मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी प्रियंक मिश्रा ने कार्यों में लापरवाही बरतने पर आठ उपयंत्रियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये इन सभी को 15 दिनों के लिये अवैतनिक कर दिया है। जिला पंचायत में मनरेगा एवं अन्‍य निर्माण कार्यों की सतत मानीटरिंग एवं समीक्षा की जा रही है तथा कार्यों में लापरवाही बरतने, गौशाला निर्माण कार्य पूर्ण करने में रूचि नहीं लेने एवं कार्य में लापरवाही करने पर आठ उपयंत्री को अवैतनिक किया गया है।
      जिला पंचायत सीईओ द्वारा 20 मई को गौशाला निर्माण कार्य की समीक्षा की गई थी। जिसमें समय-सीमा में गौशालाओं को पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये थे। मनरेगा के परियोजना अधिकारी संदीप श्रीवास्‍तव ने बताया कि आठ उपयंत्रियों जिनके विरूद्ध्‍ अवैतनिक की कार्यवाही की गई है, उनमें आरती सूर्यवंशी जनपद पंचायत-जबलपुर, ए.के. गढ़पाल जनपद पंचायत-कुण्‍डम, जनपद पंचायत- मझौली के राजेश कुमार कोठार और आलोक वर्मा, शैलेन्‍द्र प्रधान जनपद पंचायत- मझौली, रंजीत लडि़या जनपद पंचायत-पाटन, संतोषी सोनी तत्‍कालीन जनपद पंचायत-शहपुरा एवं चिन्‍तामणी सिंह जनपद पंचायत-शहपुरा शामिल है। इन सभी के द्वारा कार्य में रूचि नहीं ली गई तथा कार्य में लापरवाही की गई। जिस कारण से जिला पंचायत सीईओ प्रियंक मिश्रा ने सभी आठ उपयंत्रियों को पंद्रह दिवस का अवैतनिक कर दिया है।
क्रमांक/5015/जून-439/मनोज

कक्षा 9वीं से 12वीं की गतिविधियों एवं प्राथमिकताओं पर फेसबुक लाइव आज

 जबलपुर 30 जून 2020

कोरोना संकट काल में कक्षा 9वीं से 12वीं के लिये विभाग की गतिविधियों एवं प्राथमिकताओं पर एक जुलाई को सुबह 11:00 बजे से सेकण्डरी एजुकेशन से संबंधित गतिविधियों की कार्ययोजना पर फेसबुक पेज के माध्यम से चर्चा की जायेगी। फेसबुक लाइव में शिक्षकों एवं मैदानी सहयोगियों को वरिष्ठ अधिकारी एवं विशेषज्ञ मार्गदर्शन देंगे।
आयुक्त लोक शिक्षण श्रीमती जयश्री कियावत ने सभी शासकीय विद्यालयों के प्राचार्य, शिक्षकों एवं अन्य मैदानी सहभागियों, अभिभावकों एवं विद्यार्थियों को जोड़ने के निर्देश दिये हैं, जिससे वे विभागीय गतिविधियों एवं प्राथमिकताओं से सीधे परिचित हो सकें। सहभागी सभी अधिकारी-कर्मचारी फेसबुक लाइव सत्र से जुड़ने के लिये मोबाइल में फेसबुक खोलकर Department of School Education, Madhya Pradesh या https://www.facebook.com/schooledudeptmp/ पर लॉगइन कर सकते हैं।
क्रमांक/5016/जून-440/मनोज

कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारियों के दायित्व तय
जबलपुर, 30 जून 2020
संचालक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण द्वारा वीडियो कांफ्रेसिंग में दिये गये निर्देश के पालन में जिला आपूर्ति नियंत्रक द्वारा जिले में पदस्थ कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारियों को विभिन्न कार्यालयीन कार्यों हेतु दायित्वाधीन किया गया है। जिसके अनुसार संजीव अग्रवाल को टीएल एवं सीएम मॉनिट से प्राप्त शिकायतों का निराकरण, मीनाक्षी दुबे को सीएम हेल्पलाइन का नोडल अधिकारी, वसुंधरा पेन्ड्रो को टीएल में लंबित शिकायतों का क्षेत्रवार विभाजन का दायित्व, पल्लवी जैन को आधार सीडिंग का नोडल अधिकारी एवं पीडीएस का कार्य, सुचिता दुबे को जनसुनवाई तथा रोशनी पांडेय को प्रवासी मजदूरों के खाद्यान्न वितरण एवं पीएमजीकेवाई की दुकानदार जानकारी प्रस्तुत करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
क्रमांक/5017/जून-441/मनोज

सांसद राकेश सिंह विक्टोरिया हॉस्पिटल में आज करेंगे
जिले में 'किल कोरोना अभियानÓ की शुरुआत
डोर-टू-डोर होगा सर्वे
कलेक्टर श्री यादव ने आम नागरिकों से सहयोग की अपील की
जबलपुर, 30 जून 2020
कोविड-19 के व्यापक सर्वेलेंस के लिए बुधवार एक जुलाई से जिले भर में 15 दिवसीय 'किल कोरोना अभियान चलाया जायेगा। सांसद राकेश सिंह प्रात: 11 बजे सेठ गोविंददास जिला चिकित्सालय विक्टोरिया हॉस्पिटल से जिले में 'कोरोना किल अभियान का शुभारंभ करेंगे इसके बाद सांसद सर्वे टीमों को सर्वे किट प्रदान कर गंतव्य के लिए रवाना करेंगे। अभियान 15 जुलाई तक चलेगा।
अभियान के तहत स्वास्थ्य, आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर पहुंचेंगे और लोगों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेंगे। डोर-टू-डोर होने वाले इस सर्वे के दौरान कोरोना के साथ ही मलेरिया, डेंगू एवं अन्य मौसमी बीमारी से पीडि़त मरीजों को भी चिन्हित किया जायेगा और उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया जायेगा।
कलेक्टर भरत यादव ने आमजनों से अपील की है कि 'किल कोरोना अभियान में घर-घर पहुंच रहे सर्वे दल को आवश्यक जानकारी देकर सहयोग करें। सर्दी-खांसी, जुकाम के साथ डेंगू, मलेरिया, डायरिया आदि के लक्षण पाये जाने पर भी जरूरी परामर्श और उपचार नागरिकों को मिलेगा। कलेक्टर ने सर्वे के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का खास ध्यान रखने का आग्रह किया है।
डोर-टू-डोर होगा सर्वे
जिले में सर्वे के लिए आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं की 2500 पायलट टीमें गठित की गई हैं। जबकि 371 मुख्य टीमें बनाई गई हैं। इनमें से 160 टीमें जबलपुर शहरी और 171 टीमें ग्रामीण क्षेत्रों में सर्वे का कार्य करेंगी। सर्वे टीम में एएनएम और स्वास्थ्य कार्यकर्ता शामिल हैं।
सबसे पहले पायलट टीमें जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के हर घर पहुंचेंगी। लोगों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेंगी। पायलट टीमों की जानकारी के आधार पर मुख्य टीमें कोरोना संदिग्ध, कोरोना मरीजों, डेंगू, मलेरिया या मौसमी बीमारियों से पीडि़त लोगों के घर पहुंचेंगी। उनका सेम्पल लेंगी, परीक्षण करेंगी और दवाईयां भी प्रदान करेंगी।
28 लाख लोगों का होगा सर्वे
सर्वे के दौरान जिले की समूची आबादी को कव्हर किया जायेगा। ग्रामीण शहरी क्षेत्र को मिलाकर करीब 28 लाख लोगों का इस व्यापक अभियान में स्वास्थ्य सर्वे होगा।
सर्वे दल के लिए सामग्री
सर्वे कार्य के लिए गठित टीमों को 400 पल्स ऑक्सीमीटर, 400 नान कान्टेक्ट थर्मामीटर, 75-75 हजार सर्जिकल ग्लव्स और सर्जिकल मॉस्क, 5 हजार कॉटन सेनिटाईजर, 10 हजार आरडीटी किट (रेपिड डायग्नोस्टिक किट) तथा 75 हजार बॉयोमेडिकल वेस्ट कलेक्शन बेग दिये जायेंगे। साथ ही 5 हजार स्ट्रिप क्लोरीन टैबलेट, 10 हजार स्ट्रिप पैरासिटामोल और 5 हजार स्ट्रिप प्रायमाक्वीन टैबलैट्स प्रदान की जायेंगी।
सार्थक एप में संदिग्ध मरीजों की होगी प्रविष्टि
सर्वे के दौरान सर्दी जुकाम श्वास से संबंधित संदिग्ध मरीजों के साथ-साथ मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया आदि के संदिग्ध मरीजों को भी चिन्हाकित कर इनकी प्रविष्टि सार्थक एप में की जायेगी। कोविड-19 के संदिग्धों की जिनकी प्रविष्टि 'सार्थक एपÓ पर की जाती है। के संबंधित क्षेत्रों को मेप्ड एमएमयू द्वारा सेम्पलिंग की जायेगी। हर दिन चिन्हित किये गये संदिग्धों की सेम्पलिंग के बाद उनकी टेस्टिंग आरटीपीसी आर और टीआरयूएनएटी के माध्यम से की जायेगी।
क्रमांक/5018/जून-442/मनोज