News.31.12.2019_B


संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर
मध्य प्रदेश शासन
समाचार
शुद्ध के लिए युद्ध अभियान की एफएसएसआई के डायरेक्टर ने की तारीफ
जबलपुर, 31 दिसंबर, 2019
      खाद्य पदाथ में मिलावट और दूषित खाद्य पदार्थों के विक्रय पर रोक लगाने राज्य शासन द्वारा प्रदेश भर में चलाये जा रहे शुद्ध के लिए युद्ध अभियान की फूड सेफ्टी स्टेण्डर्ड अथारिटी ऑफ इंडिया के डायरेक्टर श्री प्रमोद अग्रवाल ने तारीफ की है । श्री अग्रवाल आज एक दिवसीय प्रवास पर नई दिल्ली से जबलपुर आये थे । 
      एफएसएसआई के डायरेक्टर श्री अग्रवाल ने कलेक्टर कार्यालय में आयोजित बैठक में जबलपुर जिले में खाद्य पदार्थों में मिलावट रोकने भी तक की गई कार्यवाही की भी सराहना की । बैठक में कलेक्टर श्री भरत यादव, खाद्य औषधि प्रशासन विभाग के प्राधिकृत अधिकारी एसडीएम आशीष पाण्डे, होटल एवं रेस्टारेंट एसोसिएशन तथा महाकौशल चेम्बर ऑफ कामर्स के पदाधिकारी मौजूद थे ।
      श्री अग्रवाल ने इस अवसर पर मिलावट करने वालों पर सख्त कार्यवाही के साथ-साथ खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता को लेकर लोगों में जागरूकता पैदा करने की जरूरत भी बताई ।  उन्होंने कहा कि होटल, रेस्टारेंट,हलवाईयों एवं मिठाई की दुकानों को भी एफएसएसआई के मापदण्डों से अवगत कराया जाना चाहिए ताकि वे उत्पादों की गुणवत्ता का ध्यान रखें । श्री अग्रवाल ने बेकरी और स्ट्रीट फूड की गुणवत्ता पर भी ज्यादा ध्यान देने पर बल दिया । उन्होंने बताया कि एफएसएसआई द्वारा जल्दी ही अपने प्रशिक्षु अधिकारियों को देश भर के विभिन्न होटलों, रेस्टारेंटों में भेजा जायेगा जो फूड की क्वालिटी पर नजर रखेंगे तथा उनकी रेटिंग तय करेंगे। इस रेटिंग को ऑनलाइन देखा भी जा सकेगा ।
      बैठक में कलेक्टर भरत यादव ने खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों के विरूद्ध जबलपुर जिले में की गई कार्यवाही की जानकारी दी । श्री यादव ने बताया कि राज्य शासन के निर्देशानुसार शुद्ध के लिए युद्ध के नाम से चलाये जा रहे अभियान के तहत मिलावट करने वालों और दूषित खाद्य पदार्थों का विक्रय करने वालों पर कार्यवाही जारी रहेगी ।  कलेक्टर श्री यादव ने एफएसएसाई के डायरेक्टर द्वारा आम नागरिकों को खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता के प्रति जागरूक बनाने के दिये गये सुझाव पर सहमति व्यक्त करते हुए कहा कि जबलपुर जिले में जल्दी ही इस दिशा में आवश्यक पहल की जायेगी ।
क्रमांक/2646/दिसंबर-314/जैन

समितियों को खरीदी के लक्ष्य के अनुरूप 75 फीसदी बारदाने एडवांस में उपलब्ध करायें—श्री यादव
जबलपुर, 31 दिसंबर, 2019
      कलेक्टर श्री भरत यादव ने आज शाम धान उपार्जन के कार्यों की समीक्षा करते हुए सभी खरीदी केन्द्रों को उपार्जन के लक्ष्य के अनुरूप पचहत्तर फीसदी बारदाने एडवांस में उपलब्ध कराने के निर्देश अधिकारियों को दिये हैं । श्री यादव ने धान की तुलाई के तुरंत बाद किसानों को ऑनलाइन पर्ची जारी करने की हिदायत भी अधिकारियों को दी ।  उन्होंने किसानों को भुगतान की प्रक्रिया भी एक-दो दिन के भीतर शुरू करने के निर्देश बैठक में दिये हैं ।
      कलेक्टर ने धान खरीदी व्यवस्था की समीक्षा बैठक में खरीदी केन्द्रों को उपलब्ध कराये गये बारदानों की ऑनलाइन एंट्री कराने पर जोर दिया ।  उन्होंने कहा कि किसानों को खरीदी केन्द्रों पर किसी भी तरह की कठिनाई न हो इसका हर हाल में ध्यान रखा जाये । इसके साथ ही अमानक स्तर का धान किसी भी सूरत में न करने की हिदायत भी अधिकारियों को दी ।
      बैठक में बताया गया कि जिले में अभी तक करीब 9 लाख क्विंटल धान का उपार्जन किसानों से किया जा चुका है । बैठक में अपर कलेक्टर हर्ष दीक्षित, जिला आपूर्ति नियंत्रक एमएचएन खान, जिला विपणन अधिकारी विवेक तिवारी एवं अन्य सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे ।
क्रमांक/2647/दिसंबर-315/जैन

जनसुनवाई में आए 90 आवेदन
कलेक्टर ने सुनी लोगों की समस्याएं
जबलपुर 31 दिसंबर 2019
कलेक्टर कार्यालय में आज मंगलवार को आयोजित साप्ताहिक जनसुनवाई में आमनागरिकों से करीब 90 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर श्री भरत यादव ने जनसुनवाई में आए नागरिकों से उनकी समस्याएं सुनी तथा अधिकारियों को उनके आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए। जनसुनवाई में कलेक्टर के साथ अपर कलेक्टर व्हीपी द्विवेदी भी मौजूद थे।
क्रमांक/2648/दिसंबर-316/जैन॥  

कलेक्टर ने रेडक्रॉस से स्वीकृत की प्रियांशु के बोनमेरो ट्रांसप्लांट हेतु 25 हजार रूपये की सहायता
आम नागरिकों एवं संस्थाओं से भी की सहयोग की अपील
जबलपुर, 31 दिसंबर, 2019
      कलेक्टर श्री भरत यादव ने आज मंगलवार को जनसुनवाई में विस्कॉट अलड्रिच सिण्ड्रोम नाम की दुर्लभ बीमारी से जूझ रहे अपने छह वर्षीय पुत्र के बोनमेरो ट्रांसप्लांट में आर्थिक सहायता का आग्रह करने आये खलासी लाईन छोटी ओमती के अनिल कुमार कोरी को रेडक्रॉस सोसायटी से 25 हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है ।
      श्री यादव ने जनसुनवाई के दौरान ही अनिल कुमार कोरी को उनके पुत्र प्रियांशु कोरी के इलाज के लिए स्वीकृत रेडक्रॉस से इस राशि का चेक भी प्रदान किया । इस मौके पर उन्होंने जिले के नागरिकों, स्वयंसेवी तथा औद्योगिक एवं व्यासायिक संगठनों से भी प्रियांशु के बोनमेरो ट्रांसप्लांट के लिए आर्थिक सहायोग प्रदान करने का आग्रह किया है । 
श्री यादव ने कहा कि कोई भी नागरिक अथवा संगठन इस पुण्य कार्य के लिए अपनी सहयोग राशि इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी जबलपुर के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की सिविल लाइन शाखा में खाता क्रमांक-38010798266 में जमा करा सकते हैं अथवा नेट बैंकिंग के माध्यम से भी सहयोग राशि जमा करा सकते हैं ।  स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की सिविल लाईन शाखा का आईएफएससी कोड SBIN 0000390 है ।  कलेक्टर श्री यादव ने बताया कि दानदाता अपनी सहयोग राशि चेक के माध्यम से भी जिला रेडक्रॉस सोसायटी को प्रदान कर सकते हैं ।
      श्री यादव ने बताया कि प्रियांशु जिस बीमारी से पीड़ित है वो लाखों में किसी एक को होती है और उसका एकमात्र उपचार बोनमेरो ट्रांसप्लांट ही है ।  उन्होंने बताया कि परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण लम्बे समय से इस बीमारी से पीड़ित बच्चे का इलाज नहीं हो पा रहा है ।  बोनमेरो ट्रांसप्लांटेशन के लिए शासन से, दानदाताओं से एवं जनसहयोग से राशि एकत्र करने के प्रयास किये जा रहे हैं ।  अभी तक मुख्यमंत्री सहायता कोष एवं दानदाताओं से करीब दस लाख रूपये की राशि एकत्र की जा चुकी है । लेकिन अभी और भी राशि की जरूरत है ।  श्री यादव ने यथासंभव आर्थिक सहयोग प्रदान करने का आग्रह नागरिकों एवं संगठनों से किया है ।
क्रमांक/2649/दिसंबर-317/जैन 


अवैध प्लाटिंग कर रहे सात लोगों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज
जबलपुर, 31 दिसंबर, 2019
      जिला प्रशासन ने रमनगरा में अवैध रूप से प्लाटिंग कर भूखण्ड का विक्रय करने वाले सात व्यक्तियों के विरूद्ध तिलवारा पुलिस थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई है ।
एसडीएम गोरखपुर आशीष पाण्डे के मुताबिक गोरखपुर तहसील के अंतर्गत ग्राम रमनगरा के पटवारी हल्का नंबर 07 में नगर निगम तथा नगर एवं ग्राम निवेश की अनुमति प्राप्त किये बिना मनोहरलाल, शशि वैदेही एवं अजय, अभय, अंकिता वैदेही, मनजीत कौर तथा नोखेलाल द्वारा कृषि भूमि पर अवैध रूप से प्लाटिंग कर विक्रय करने की शिकायतें प्राप्त हुई थी । इस शिकायत को क्षेत्र के राजस्व निरीक्षक से कराई गई जांच में सही पाया गया था ।
      श्री पाण्डे ने बताया कि मामले में सभी आरोपियों के विरूद्ध तिलवारा थाने में राजस्व निरीक्षक रमेश प्रसाद कोष्टी द्वारा दर्ज कराई गई है ।
क्रमांक/2650/दिसंबर-318/जैन
 


News.31.12.2019_A


संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर
मध्य प्रदेश शासन
समाचार
पशुपालन मंत्री ने किया नीमखेड़ा में कामधेनु गौशाला का लोकार्पण
बरगी में स्मार्ट गौशाला खोलने की घोषणा
जबलपुर, 31 दिसंबर, 2019
      प्रदेश के पशुपालन, मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विकास मंत्री श्री लाखन सिंह यादव ने आज मंगलवार को बरगी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम नीमखेड़ा-कुसमी में कामधेनु  गौशाला का भव्य समारोह में लोकार्पण किया । मुख्यमंत्री गौ सेवा योजना के तहत जबलपुर संभाग में बनाई जा रही गौशालाओं में सबसे पहले बनकर तैयार हुई इस गौशाला के लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए पशुपालन मंत्री ने बरगी विधानसभा क्षेत्र में एक स्मार्ट गौशाला खोलने की घोषणा भी की है । लोकार्पण समारोह की अध्यक्षता क्षेत्रीय विधायक श्री संजय यादव कर रहे थे।
      पशुपालन मंत्री श्री यादव ने लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव के पहले वचन पत्र में प्रदेश की जनता से निराश्रित गौवंश की रक्षा का जो वादा किया गया था ग्राम पंचायत स्तर पर गौशालाओं का निर्माण सरकार द्वारा उसी दिशा में उठाया गया कदम है । श्री यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री गौ सेवा योजना के तहत प्रदेश भर में निर्माणाधीन करीब एक हजार गौशालाओं का जनवरी माह तक संचालन प्रारंभ करने का लक्ष्य सरकार द्वारा तय किया गया है । इन गौशालाओं का संचालन प्रारंभ करने के साथ-साथ ग्राम पंचायत स्तर पर तीन हजार गौशालायें और खोलने का निर्णय भी इस सरकार ने लिया है ।
      पशुपालन मंत्री ने मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ की सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल के दौरान गौवंश के संरक्षण की दिशा में किये गये कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि इसके पूर्व की सरकारों ने गौवंश की दुहाई देकर जनता की सहानुभूति तो खूब बटोरी लेकिन गौवंश की रक्षा के लिए कोई काम नहीं किया । इसी का नतीजा है कि आज प्रदेश में निराश्रित गौवंश की संख्या दस लाख तक पहुंच गई है । श्री यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने सरकार बनने के बाद पशुपालन विभाग की पहली बैठक में ही निराश्रित गौवंश के संरक्षण का अपनी मंशा स्पष्ट कर दी थी । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप प्रदेश में गौशालाओं के निर्माण पर तेजी से काम किया जा रहा है और आने वाले समय में एक भी गौवंश सड़कों पर आवारा घूमते हुए नहीं दिखाई देगा ।
      पशुपालन मंत्री ने अपने संबोधन में पशुपालकों से भी आग्रह किया है कि वे अपने गौवंश को खुला न छोड़ें ताकि न तो वे फसलों को नुकसान पहुंचा पाये और न ही सड़क दुर्घटना का कारण ये बन सकें । श्री यादव ने इस मौके पर क्षेत्र की जनता को एक कर्मठ मेहनती और जुझारू प्रतिनिधि चुनने के लिए भी बधाई दी । उन्होंने कहा कि बरगी विधानसभा की जनता ने विधायक के रूप में एक ऐसे प्रतिनिधि को चुना है जो विधानसभा में पूरी बुलंदी से क्षेत्र की जनता के हक की बात करता है । उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि जो कार्य इस विधानसभा क्षेत्र में पिछले पन्द्रह साल से नहीं हुए विधायक की सक्रियता से आने वाले कुछ समय में उनका लाभ क्षेत्र की जनता को मिलने लगेगा ।
      विधायक श्री संजय यादव ने लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए गौशाला के संचालन में ग्रामीणों से सहभागी बनने का आव्हान किया । उन्होंने कहा कि इस सरकार के पहले पन्द्रह सालों में गौ माता की बात सिर्फ बातें की गई लेकिन गौ सेवा के कोई काम नहीं हुए । श्री यादव ने गौशाला के सफल संचालन को बड़ी चुनौती बताते हुए कहा कि ग्रामीणों और संस्थाओं के सहयोग से इस चुनौती का सामना करने में भी यह सरकार सफल होगी । उन्होंने गौशालाओं को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के लिए गोबर एवं गौमूत्र के उत्पादों के उपयोग के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करने की जरूरत भी बताई ।
      विधायक श्री यादव ने इस अवसर पर निराश्रित गौवंश की देखभाल के लिए बरगी विधानसभा क्षेत्र में धरमपुरा-खैरी, बेलखेड़ा और हिनौतिया के समीप उपलब्ध शासकीय भूमि पर गौ अभ्यारण्य खोलने की मांग भी पशुपालन मंत्री के समक्ष रखी । उन्होंने भौगोलिक स्थिति को देखते हुए बरगी विधानसभा क्षेत्र में ही डेयरी ट्रेनिंग कॉलेज खोलने का प्रस्ताव भी पशुपालन मंत्री के समक्ष रखा ।
      लोकार्पण समारोह को जिला पंचायत के सीईओ प्रियंक मिश्रा ने भी संबोधित किया और जबलपर जिले में मुख्यमंत्री गौ सेवा योजना के तहत बनाई जा रही गौशालाओं के निर्माण का ब्यौरा दिया । समारोह के प्रारंभ में पशुपालन मंत्री श्री लाखन सिंह यादव ने फीता काटकर गौशाला का लोकार्पण किया । इस मौके पर उन्होंने गौशाला का अवलोकन भी किया ।  समारोह में श्री नीलेश जैन, श्री भीकम सिंह यादव, सरपंच श्रीमती राजमणि पटेल, श्री रामबाबू सिंह, श्री राजेश तिवारी आदि भी मौजूद थे ।
क्रमांक/2641/दिसंबर-309/जैन

शीतलहर को देखते हुए नर्सरी से आठवीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए अवकाश घोषित
कलेक्टर ने दिये आदेश
जबलपुर 31 दिसंबर 2019
कलेक्टर श्री भरत यादव ने कड़ाके की ठंड और शीतलहर से बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावनाओं के मद्देनजर जिले में नर्सरी से कक्षा आठवीं तक संचालित शासकीय, अशासकीय अनुदान प्राप्त एवं मान्यता प्राप्त सभी प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में छात्र-छात्राओं के लिए एक जनवरी से 4 जनवरी तक का अवकाश घोषित किया है ।
      इस बारे में एक आदेश जारी कर श्री यादव ने कहा है कि नवमीं से बारहवीं तक के बच्चों की कक्षायें भी 4 जनवरी तक सुबह 9.30 बजे से पहले संचालित                         नहीं किये जायेंगे । कलेक्टर द्वारा जारी यह आदेश सीबीएसई एवं आईसीएसई से मान्यता प्राप्त शालाओं पर भी लागू होगा । आदेश में स्पष्ट किया गया है कि यह अवकाश शिक्षकों के लिए नहीं होगा । शिक्षक विद्यालय में उपस्थित होकर मेपिंग प्रोफाइल अपडेशन, परीक्षा संबंधी एवं अन्य आवश्यक कार्य संपादित करेंगे।
क्रमांक/2642/दिसंबर-310/जैन

मछुआरों की आर्थिक स्थिति सुधारने सभी प्रयास होंगे
—मछुआ कल्याण मंत्री श्री यादव
जबलपुर, 31 दिसंबर, 2019
      प्रदेश के मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विभाग मंत्री श्री लाखन सिंह यादव ने मछुआरों के आर्थिक उत्थान और उनके जीवन स्तर में बदलाव लाने के लिए सरकार की ओर से हर संभव कदम उठाये जाने का वादा किया है ।
      श्री यादव आज बरगी मत्स्य प्रक्षेत्र में बरगी बांध मत्स्य महासंघ की मछुआ सहकारी समितियों के अध्यक्षों एवं सदस्यों से चर्चा कर रहे थे । बरगी के विधायक श्री संजय यादव भी इस अवसर पर विशेष रूप से मौजूद थे ।
      मछुआ कल्याण मंत्री ने मछुआरों से चर्चा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ की सरकार मछुआरों की स्थिति में सुधार लाने प्रतिबद्ध है ।  सरकार यह जानती है कि पिछले पन्द्रह सालों में मछुआरों की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ बल्कि पूर्व की सरकारों ने जो नीतियां बनाई थीं उनकी वजह से ठेकेदारों को तो फायदा हुआ लेकिन मछुआरों की स्थिति जस की तस बनी रही बल्कि उनकी तकलीफें कहीं ज्यादा बढ़ गई ।
      मंत्री श्री यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री ने मत्स्य विभाग की बागडोर जिस मंशा के साथ उन्हें सौंपी है उनकी कोशिश मछुआरा समाज के उत्थान के लिए लगातार काम करने की होगी । मछुआ कल्याण मंत्री ने इस मौके पर बरगी बांध मत्स्य महासंघ की मछुआ सहकारी समितियों के अध्यक्षों को विधायक श्री संजय यादव के साथ भोपाल आने का आग्रह किया ताकि उनकी समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की जा सके और निराकरण के लिए ठोस कदम उठाये जा सकें ।  श्री यादव ने इस अवसर पर बरगी बांध मत्स्य महासंघ की गतिविधियो की जानकारी भी प्राप्त की ।
      इसके पहले विधायक श्री संजय यादव ने मत्स्य प्रक्षेत्र के अधिकारियों से उन तालाबों में मछली पालने के लिए मछुआरों को बीज उपलब्ध कराने का आग्रह किया जिनमें बारह महीनों पानी उपलब्ध रहता है । उन्होंने कहा कि इससे स्थानीय मछुआरों को भी लाभ मिलेगा और उनकी आर्थिक स्थिति सुधरेगी ।  विधायक ने इस अवसर पर मत्स्य विभाग के अधिकारियों से विभागीय योजनाओं की मछुआरों को जानकारी देने के लिए आपकी सरकार आपके द्वार योजना के तहत लगाये जा रहे शिविरों में विभाग का स्टॉल लगाने की अपेक्षा भी की ।
      मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विकास मंत्री की इस बैठक में मछुआ समितियों के अध्यक्ष एवं सदस्यों में श्री मुन्नालाल बर्मन, कोमल रैकवार, ओममणि कश्यप आदि ने मछुआरों की समस्यायें रखी । इस अवसर पर मत्स्य महासंघ के अधिकारियों ने बताया कि बरगी बांध में मछली का उत्पादन बढ़ाने के लिए बांध क्षेत्र में दो फ्लोटिंग पेन लगाये जायेंगे।
क्रमांक/2643/दिसंबर-311/जैन

जनकल्याण और विकास में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका
जनसरोकार और मीडिया संगोष्ठी संपन्न
जबलपुर 31 दिसंबर 2019
      मध्यप्रदेश सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर जन सरोकार और मीडिया विषय पर संगोष्ठी का आयोजन होटल कल्चुरी रेसीडेंसी के सभागार में किया गया। संगोष्ठी में वरिष्ठ पत्रकारों ने कहा कि नि:संदेह राज्य सरकार द्वारा जन कल्याण और विकास के लिए उल्लेखनीय कार्य किए जा रहे हैं। मीडिया ने राज्य शासन के प्रयासों को मजबूती प्रदान करने और योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए अपेक्षित सहयोग दिया है। पत्रकारों ने आमजन की भलाई और विकास के अनेक मुद्दों पर शासन का ध्यान आकृष्ट करने के लिए उपयोगी सुझाव भी दिए। संगोष्ठी संभागीय जनसंपर्क कार्यालय जबलपुर द्वारा आयोजित की गई।
      संगोष्ठी में दैनिक नई दुनिया समाचार पत्र के स्थानीय संपादक रवीन्द्र दुबे, दैनिक अग्निबाण समाचार पत्र के संपादक काशीनाथ शर्मा, दैनिक जयलोक समाचार पत्र के संपादक सच्चितानंद शेकेटकर, दैनिक जनपक्ष समाचार पत्र के संपादक विप्लव अग्रवाल, भास्कर केबल नेटवर्क के संपादक गंगाचरण मिश्रा और एक्सप्रेस मीडिया सर्विस के ब्यूरो प्रमुख जहीर अंसारी ने विचार व्यक्त किए। मंच का संचालन वरिष्ठ पत्रकार पवन पाण्डे ने किया।
      दैनिक नई दुनिया समाचार पत्र के संपादक रवीनद्र दुबे ने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन के समय मीडिया ने आजादी के आंदोलन को गति देने के साथ सामाजिक बुराईयों के विरूद्ध आवाज उठाई थी और लोगों को जागरूक किया था। उन्होंने कहा 1991 के बाद भूमण्डलीकरण के बाद मीडिया द्वारा जन सरोकार से जुड़े मुद्दों पर अपेक्षाकृत कम ध्यान दिया जा रहा है। आज आवश्यकता है कि पत्रकार पत्रकारिता की अभिजात्यवर्गीय संस्कृति से बाहर निकलकर गरीब और शोषितों से संबंधित मुद्दों को प्रमुखता से उठाएं। उन्होंने कहा वर्तमान सरकार आमजन के लिए जनसरोकार से जुड़े मुद्दों पर अच्छा कार्य कर रही है। बड़े स्तर पर पीड़ित व्यक्तियों ने राहत महसूस भी की है। उन्होंने शासन की इंदिरा गृह ज्योति योजना, मुख्यमंत्री गौसेवा योजना को बहुत उपयोगी कहा। श्री दुबे ने कहा कि शहरी क्षेत्र में शालेय बच्चों में गाय के लिए सम्मान का भाव जागृत करना चाहिए। गाय का संरक्षण शहरी क्षेत्र हो सके इस  पर मीडिया को काम करना होगा। उन्होंने कहा गाय, नर्मदा नदी स्वच्छता, शहर की स्वच्छता, शहर को धूलमुक्त बनाने को अभियान के रूप में लेना होगा।
      दैनिक अग्निबाण समाचार पत्र के संपादक काशीनाथ शर्मा ने कहा कि पत्रकार को जनसरोकार से जुड़े मुद्दों पर खुलकर लिखना चाहिए। नर्मदा नदी के घाटों की गंदगी की रोकथाम के लिए मुहिम चलाई जा सकती है। 12 महीनों चलने वाले भण्डारों को सीमित किया जा सकता है। इन पर होने वाले व्यय का स्वरूप बदलकर गरीब कन्या विवाह और शिक्षा की ओर मोड़ा जा सकता है। उन्होंने माफिया के विरूद्ध शासन द्वारा की जा रही कार्रवाई को बहुत उपयोगी कहा। यह भी कहा कि माफिया के साथ कुछ शासकीय अफसरों-कर्मचारियों की मिलीभगत को उजागर करते हुए दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के जनकल्याण के कार्य बेहतर ढंग से चलाए जा रहे हैं। सरकार की कार्यप्रणाली ने एक लय हासिल कर ली है।
      दैनिक जयलोक समाचार पत्र के संपादक सच्चितानंद शेकेटकर ने कहा कि जनसरोकार की कोई सीमा नहीं होती। शासन का माफिया के विरूद्ध अभियान सराहनीय है। अधिकारियों को पूरी निष्ठा के साथ शासन की मंशा का क्रियान्वयन करना चाहिए। उन्होंने विकास के छिंदवाड़ा माडल को उपयोगी बताया। कहा कि ऐसा ही विकास हर क्षेत्र का होना चाहिए। वर्तमान सरकार द्वारा जनसरोकार से जुड़े अनेक मुद्दों पर पहली बार ध्यान दिया गया है। मुख्यमंत्री गौ सेवा योजना पर बहुत अच्छा कार्य हो रहा है। जबलपुर में स्मार्ट गौशाला भी प्रस्तावित हैं। आवारा पशु सड़क पर दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। घायल पशुओं का बेहतर इलाज देखभाल जरूरी है। मीडिया को सरकार के इन प्रयासों को गति देने में सहभागी बनना चाहिए। जबलपुर का मटर विश्व प्रसिद्ध है अत: कार्न महोत्सव की भांति मटर महोत्सव भी होना चाहिए। मीडिया को आमजन और सरकार के बीच कड़ी के रूप में कार्य करना होगा।
      भास्कर केवल नेटवर्क के संपादक गंगाचरण मिश्र ने कहा कि राज्य सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल में विकास के जमीनी स्तर के कार्य शुरू हुए हैं। उन्होंने राज्य शासन द्वारा जबलपुर में आयोजित ओशो महोत्सव को बहुत उपयोगी बताया और कहा कि जबलपुर पं. द्वारिका प्रसाद मिश्र, पं. रविशंकर शुक्ल और अन्य अनेक विभूतियां का कार्य क्षेत्र रहा है। इनके सम्मान के लिए भी ओशो महोत्सव जैसे आयोजन होने चाहिए। शहर की प्रतिभाओं को सम्मान मिलना चाहिए। पर्यटन के क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण कार्य हुए हैं। इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता है। प्राकृतिक वातावरण का संरक्षण जरूरी है। नर्मदा घाटों का विकास शुद्धीकरण, ऐतिहासिक स्थलों के विकास के लिए मीडिया को काम करना होगा। वर्तमान में सही अर्थों में समग्र विकास को गति मिली है। उन्होंने माफिया के विरूद्ध शासन के अभियान की सराहना की।
      एक्सप्रेस मीडिया सर्विस ईएमएस के ब्यूरो प्रमुख वरिष्ठ पत्रकार जहीर अंसारी ने कहा कि जन सरोकार से जुड़े मुद्दों पर मीडिया की सोच शासन तक पहुंचाई जानी चाहिए। मीडिया द्वारा उठाई गई जनसमस्याओं का निराकरण शासन द्वारा हो ऐसी व्यवस्था बनाई जानी चाहिए। मीडिया का दायित्व है कि आम आदमी की समस्याओं, शिक्षा की परेशानी आदि मुद्दों को उठाया जाए, लिखा जाए। उन्होंने राज्य शासन के बड़े अभियान शुद्ध के लिए युद्ध- मिलावट के खिलाफ अभियान को बहुत उपयोगी कहा। उन्होंने कहा शासन के ऐसे अभियानों के लिए पत्रकारों को खुलकर समर्थन करना चाहिए। उन्होंने कहा स्वच्छता, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि जनसरोकार के क्षेत्र में सत्य को उजागर करने में पत्रकार कभी भी नहीं चूकें।
      दैनिक जनपक्ष के संपादक विप्लव अग्रवाल ने कहा कि यह देखा गया है कि मीडिया को जनसरोकार से जिन मुद्दों को प्रमुखता से हाई लाइट किया जाना चाहिए वह नहीं हो रहे है। उन्होंने ओशो महोत्सव के समान हरिशंकर परसाई, पं.द्वारिका प्रसाद मिश्र आदि गौरव पुत्रों का स्मरण और सम्मान करते हुए आयोजन की आवश्यकता रेखांकित की। श्री अग्रवाल ने कहा कि विजय दिवस पर राज्य शासन की प्रचार सामग्री में जबलपुर के योगदान का उल्लेख नहीं हैं। जबकि सन 1971 के युद्ध में 85 हजार युद्धबंदियों को जबलपुर में रखा गया था। उन्होंने जबलपुर में पर्यटन को बढ़ाने और भेड़ाघाट में पर्यटन को बढ़ाने के लिए अधिक प्रयासों की आवश्यकता बताई। श्री अग्रवाल ने कहा कि पत्रकारों की समस्या समाधान के लिए राज्य एवं जिला स्तर पर समितियां गठित होनी चाहिए।
      मंच संचालन वरिष्ठ पत्रकार पवन पाण्डे द्वारा किया गया। श्री पाण्डे ने मंच संचालन के दौरान जनसरोकार एवं मीडिया की भूमिका पर सारगार्भित विचार व्यक्त किए। उन्होंने जनसमस्या निवारण तथा जनकल्याण के लिए शासन के प्रयासों की सराहना की। श्री पाण्डे की मंच संचालन प्रतिभा सभी को मंत्रमुग्ध कर गई।
      स्वागत भाषण संयुक्त संचालक जनसंपर्क अतुल खरे ने दिया। आभार प्रदर्शन जनसंपर्क कार्यालय के लेखाधिकारी विजय कुमार विश्वकर्मा द्वारा किया गया। दीप प्रज्जवलन के साथ संगोष्ठी का शुभारंभ हुआ। संगोष्ठी में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया के वरिष्ठ पत्रकारगण, सहायक संचालक जनसंपर्क आनंद जैन तथा जनसंपर्क विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
क्रमांक/2644/दिसंबर-312/खरे॥  

मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने दी नव-वर्ष की बधाई
जबलपुर 31 दिसंबर 2019
मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने नव-वर्ष पर लोगों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए सुख, समृद्धि , स्वास्थ्य और शांति की कामना की है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2020 नए संकल्पों और प्रदेश के विकास के नए प्रतिमानों का साल होगा। उन्होने लोगों से कहा कि  विकास की प्रक्रियाओं से जुड़ें और अपना योगदान देने के लिए हमेशा तैयार रहें।
मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने शुभकामना संदेश में कहा कि साम्प्रदायिक सद्भाव और शांत प्रदेश के रूप में मध्यप्रदेश की विशिष्ट पहचान है। इसी विरासत को और अधिक समृद्ध बनाएँ।
क्रमांक/2645/दिसंबर-313/खरे॥