News.30.09.2019_A


संभागीय जनसंपर्क कार्यालय-जबलपुर
मध्य प्रदेश शासन
समाचार
किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री सचिन सुभाष यादव आज जबलपुर आएंगे
जबलपुर 30 सितंबर 2019
            किसान कल्याण एवं कृषि विकास, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री सचिन सुभाष यादव का एक अक्टूबर की प्रात: 4.40 बजे इंदौर जबलपुर एक्सप्रेस द्वारा जबलपुर आगमन होगा। मंत्री श्री यादव प्रात: 8.30 बजे सर्किट हाउस में पार्टी कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगे। यहीं ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों द्वारा मंत्री जी का स्वागत किया जाएगा। कृषि मंत्री श्री यादव प्रात: 9 बजे बेदीनगर स्थित राम मंदिर दर्शन करने जाएंगे।
      किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री यादव प्रात: 10 बजे गोरखपुर स्थित एनईएस एजुकेशन कालेज में राष्ट्रीय कार्यशाला में सम्मिलित होंगे। प्रात: 11 बजे जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर के स्थापना दिवस कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। दोपहर 2.30 बजे कृषि, उद्यानिकी, मण्डी, इफको, बोरलॉग अधिकारियों की बैठक कृषि विश्वविद्यालय में लेंगे। शाम 4 बजे दीनदयाल चौराहे के पास विजय नगर में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के बाद श्रीधाम एक्सप्रेस द्वारा शाम 5.30 बजे भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।
क्रमांक/1738/सितंबर-260/खरे॥

राज्य शासन में प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ निगम-मण्डल कर्मियों को महंगाई भत्ता स्वीकृत
जबलपुर 30 सितंबर 2019
      राज्य शासन के उपक्रमों/निगमों/मण्डलों तथा अनुदान प्राप्त संस्थाओं के राज्य शासन में प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत कर्मचारियों को महँगाई भत्ता स्वीकृत किया गया है। वित्त विभाग द्वारा जारी आदेशानुसार इन कर्मचारियों को मध्यप्रदेश वेतन पुनरीक्षण 1989 (चतुर्थ वेतनमान) अथवा .प्र. वेतन पुनरीक्षण नियम 1998 (पाँचवाँ वेतनमान) में एक जुलाई 2018 से क्रमश: 978% और 193% की दर से महँगाई भत्ता स्वीकृत किया गया है। राज्य शासन के शासकीय सेवकों को सातवें वेतनमान में देय महँगाई भत्ते में जनवरी 2019 से स्वीकृत वृद्धि 3% इन कर्मचारियों के महँगाई भत्ते में भी समानुपातिक वृद्धि की दृष्टि से स्वीकृत करने का निर्णय लिया गया है।
क्रमांक/1739/सितंबर-261/जैन


लिमिट से अधिक प्याज का स्टॉक मिलने पर करें कार्यवाही—श्री यादव
समय-सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक में प्याज गोदामों का निरीक्षण करने
कलेक्टर ने दिये अधिकारियों को निर्देश
जबलपुर, 30 सितंबर, 2019
कलेक्टर श्री भरत यादव ने प्याज की बढ़ती कीमतों पर नियंत्रण के लिए केंद्र सरकार द्वारा थोक एवं फुटकर व्यापारियों के लिये तय की गई स्टॉक लिमिट का सख्ती से पालन कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं आज सोमवार को समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए श्री यादव ने अनुविभागीय दंडाधिकारियों एवं खाद्य विभाग के अधिकारियों से कहा है कि जिले में स्थित  प्याज के गोदामों का निरीक्षण करें तथा स्टॉक की तय लिमिट से ऊपर प्याज का भंडारण पाये जाने पर तुरंत कार्यवाही करें ।
        कलेक्टर ने बैठक में खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों और दूषित खाद्य पदार्थ का विक्रय करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही निरन्तर जारी रखने के निर्देश दिए   उन्होंने शराब के अवैध क्रय - विक्रय ,भंडारण एवं परिवहन को रोकने और सख्ती बरतने की हिदायत दी तथा इसके लिए आबकारी और पुलिस के बीच बेहतर समन्वय की जरूरत पर जोर दिया कलेक्टर ने बैठक में स्वरोजगार ऋण योजनाओं की प्रगति की समीक्षा भी की और ऋण वितरण में तेजी लाने  के निर्देश अधिकारियों को दिए । उन्होंने खाद-बीज के समिति स्तर पर अग्रिम उठाव के लिए किसानों को प्रेरित करने की बात कही ।
           कलेक्टर ने बैठक में समर्थन मूल्य पर धान के उपार्जन के लिए सभी किसानों का पंजीयन 16 अक्टूबर तक की तय समयावधि के भीतर करा लेने के निर्देश भी दिए उन्होंने उड़द, मक्का, मूंग और अरहर के उपार्जन के लिए तीन अक्टूबर से प्रारंभ हो रहे किसानों के पंजीयन के लिए भी सभी जरूरी व्यवस्थायें सुनिश्चित करने की हिदायत दी  श्री यादव ने कहा कि मक्का, मूँग, उड़द और उपार्जन के लिए किसानों का पंजीयन  पिछले वर्ष निर्धारित किये गए केन्द्रों पर ही होगा कलेक्टर ने खरीफ उपार्जन के लिए खरीदी केन्द्रों पर अभी से तैयारियाँ प्रारम्भ करने के निर्देश भी दिए
 समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक में खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत पात्रता पर्चीधारी परिवारों के सत्यापन के लिये की जा रही तैयारियों पर भी चर्चा की गई  कलेक्टर ने सत्यापन दलों का गठन का काम शीघ्र पूरा करने तथा उन्हें  6 से 13 अक्टूबर तक प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए श्री यादव ने बैठक में सामाजिक सुरक्षा पेंशन  हितग्राहियों के सत्यापन की प्रगति पर संतोष जताया उन्होंने सम्बल योजना (नया सवेरा) के शेष बचे हितग्राहियों के पंजीयन का कार्य तीन दिन के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए
            कलेक्टर ने  राजस्व वसूली और राजस्व प्रकरणों के निराकरण की स्थिति की समीक्षा भी बैठक में की उन्होंने राजस्व प्रकरणों के निराकरण में हुई प्रगति की सराहना करते हुए कहा कि छह माह से अधिक समय से लम्बित राजस्व प्रकरणों खासतौर पर बंटबारा के प्रकरणों के निराकरण पर और ज्यादा ध्यान देना होगा श्री यादव ने राजस्व शिविरों का निरन्तर आयोजन के निर्देश दिए तथा रेरा के प्रकरणों में बिल्डरों से सख्ती से वसूली की हिदायत दी
            कलेक्टर ने बैठक में  भूमि आबंटन सम्बन्धी मामलों के त्वरित निराकरण पर जोर दिया उन्होंने न्यायालयीन प्रकरणों में भी शासन की ओर से समय पर जबाब प्रस्तुत करने के निर्देश अधिकारियों को दिए  कलेक्टर ने सोलर एनर्जी प्लांट के लिए कुंडम में 100 हेक्टेयर चिन्हित भूमि को कम बताते हुए प्रोजेक्ट की व्यवहार्यता के मद्देनजर करीब 400 हेक्टेयर भूमि और चिन्हित करने के निर्देश दिए
श्री यादव ने बैठक सीएम मॉनिट से प्राप्त पत्रों पर त्वरित कार्यवाही करने की हिदायत दी सीएम हेल्पलाईन से प्राप्त शिकायतों के निराकरण में ढिलाई बरतने पर कठोर कार्यवाही की चेतावनी अधिकारियों को दी उन्होंने कहा कि सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी उनके वेतन के आहरण पर रोक लगा दी जाएगी  श्री यादव ने आपकी सरकार आपके द्वार योजना के तहत आयोजित शिविरों में मौके पर ही निपटारे से शेष बच गए आवेदनों का शीघ्र और गुणवत्तापूर्ण निराकरण करने के निर्देश दिए
              श्री यादव ने बैठक में नवरात्रि और दशहरा के मद्देनजर अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में सुरक्षा के सभी जरूरी इन्तजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है उन्होंने विसर्जन स्थलों की साफ-सफाई, गोताखोरों की तैनाती, नाव, प्रकाश और सुरक्षा इंतजामों पर खास ध्यान देने की हिदायत दी  कलेक्टर ने नगर निगम सहित सड़क निर्माण से जुड़े सभी विभागों को दुर्गोत्सव एवं दशहरा के मद्देनजर दुर्गा पंडालों, धार्मिक स्थलों एवं चल समारोह वाले मार्गों की  मरम्मत का काम 5 अक्टूबर तक पूरा कर लेने के निर्देश दिए हैं उन्होंने अतिरिक्त कलेक्टर एवं अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों से कहा उन्हें इस कार्य पर नजर रखनी होगी  श्री यादव ने कहा कि वे खुद सड़कों की मरम्मत के काम का निरीक्षण करेंगें
           कलेक्टर ने  विस्फोटक लायसेंस के सत्यापन की कार्यवाही का ब्यौरा भी बैठक में लिया उन्होंने कहा कि फटाका  दुकानें सुरक्षित एवं निर्धारित स्थानों पर ही लगें, सुरक्षा के सभी इंतजाम सुनिश्चित हों , दुकानें एक दूसरे से सुरक्षित दूरी पर रहें, अग्नि शमन के पर्याप्त इंतजाम हों यह अनुविभागीय राजस्व  अधिकारियों को हर हाल में सुनिश्चित करना होगा उन्होंने कहा कि सुरक्षा से किसी  भी तरह का समझौता नहीं किया जाना चाहिए
           श्री यादव ने बैठक में 20 वर्ष की सेवा और 50 बर्ष की आयु पूरी कर चुके ऐसे शासकीय सेवकों के अनिवार्य सेवा निवृत्ति के प्रस्ताव तत्काल कलेक्टर कार्यालय को भेजने के निर्देश जिला अधिकारियों दिए हैं  जिनका रिकार्ड खराब है या जिनके विरुद्ध पूर्व में अनुशासनात्मक कार्यवाही की गई हो । समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक में एक अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर मानस भवन में आयोजित किये जा रहे राज्य स्तरीय वृद्धजन सम्मान समारोह एवं गांधी जयंती पर 2 अक्टूबर को आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा पर भी चर्चा की गई तथा सभी अधिकारियों को इन कार्यक्रमों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए  
         कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में सम्पन्न हुई  समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक में अपर कलेक्टर संदीप जी आर, अपर कलेक्टर हर्ष दीक्षित, अपर कलेक्टर व्ही पी द्विवेदी  भी मौजूद थे
क्रमांक/1740/सितंबर-262/जैन

अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर
राज्य स्तरीय वृद्धजन सम्मान समारोह का आयोजन आज
मानस भवन में होगा समारोह
वृद्धजनों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर भी लगाया जायेगा
जबलपुर, 30 सितंबर, 2019
      अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस राज्य स्तरीय वृद्धजन सम्मान समारोह का आयोजन एक अक्टूबर को जबलपुर में मानस भवन में किया जायेगा । सुबह 10 बजे से प्रारंभ होने वाले इस समारोह में सौ वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों का इंक्यावन सौ रूपये की नगद राशि एवं शाल-श्रीफल भेंट कर तथा 60 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजनों का शाल और श्रीफल भेंट कर सम्मान किया जायेगा ।
समारोह के मुख्य अतिथि राज्यसभा सदस्य श्री विवेक कृष्ण तन्खा होंगे तथा समारोह की अध्यक्षता सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण मंत्री श्री लखन घनघोरिया करेंगे ।  वित्त मंत्री श्री तरूण भनोत एवं सांसद श्री राकेश सिंह समारोह के विशिष्ट अतिथि रहेंगे ।  विधायक श्री अजय विश्नोई, श्रीमती नंदिनी मरावी, श्री विनय सक्सेना, श्री अशोक रोहाणी, श्री संजय यादव एवं श्री सुशील तिवारी इंदु, महापौर डॉ. स्वाति गोडबोले तथा जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मनोरमा पटेल भी इस समारोह में अतिथि के तौर पर उपस्थित रहेंगे ।
 वृद्धजनों के सम्मान में आयोजित इस समारोह में सांस्कृतिक आयोजन भी होंगे इनमें वृद्धजन भी शिरकत करेंगे ।  इस दौरान माता-पिता एवं वरिष्ठजनों की देखभाल एवं कल्याण अधिनियम के प्रावधानों की जानकारी विशेषज्ञों द्वारा दी जायेगी तथा इस अधिनियम के अंतर्गत गठित भरण पोषण अधिकरणों के माध्यम से अच्छा कार्य करने वाले अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों को 5100 रूपये एवं प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया जायेगा ।
      वृद्धजन सम्मान समारोह में वृद्धजनों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर भी लगाया जायेगा ।  उन्हें चिकित्सकीय परामर्श दिया जायेगा, नि:शुल्क दवायें दी जायेंगी तथा विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा वृद्धावस्था में आने वाली स्वास्थ्य संबंधी कठिनाइयों एवं उनसे निपटने के लिए आवश्यक सलाह भी दी जायेगी । समारोह में राज्य स्तरीय एवं जिला स्तरीय कला पथक दलों द्वारा वृद्धजन कल्याण पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी दी जायेंगी ।  
क्रमांक/1741/सितंबर-263/जैन

गांधी जयंती पर रेडक्रॉस द्वारा सर्वोदय नगर में लगाया जायेगा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर
स्वच्छता कार्यक्रम का भी आयोजन होगा
जबलपुर, 30 सितंबर, 2019
      राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की एक सौ पचासवीं जयंती पर बुधवार दो अक्टूबर को रेडक्रॉस सोसायटी एवं जिला प्रशासन द्वारा आगाचौक मार्ग पर स्थित सर्वोदय नगर बस्ती में सुबह 10 बजे से नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया जायेगा ।  इस दौरान सर्वोदय नगर में स्वच्छता अभियान भी चलाया जायेगा तथा जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सदस्यों द्वारा श्रमदान कर बस्ती की साफ-सफाई की जायेगी । 
      सर्वोदय नगर बस्ती में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर नगर निगम शाला में लगाया जायेगा ।  शिविर में विक्टोरिया अस्पताल, जामदार हॉस्पिटल, मेट्रो हॉस्पिटल, इन्फिनिटी हार्ट सेन्टर के चिकित्सा विशेषज्ञ बस्तीवासियों का स्वास्थ्य परीक्षण करेंगे । जबकि स्वच्छता अभियान में जिला रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष एवं कलेक्टर भरत यादव, उपाध्यक्ष डॉ. जीतेन्द्र जामदार, नगर निगम आयुक्त आशीष कुमार, जिला पंचायत के सीईओ प्रियंक मिश्र, सीईओ स्मार्ट सिटी संदीप जी आर एवं अपर कलेक्टर हर्ष दीक्षित श्रमदान कर स्थानीय निवासियों को स्वच्छता अपनाने के लिए प्रेरित करेंगे ।
      जिला रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष एवं कलेक्टर श्री भरत यादव ने सर्वोदय नगर बस्ती में गांधी जी की एक सौ पचासवीं जयंती पर आयोजित स्वच्छता कार्यक्रम में समाज के सभी वर्गों के नागरिकों से शामिल होने का आग्रह किया है ।
क्रमांक/1742/सितंबर-264/जैन
     
2 अक्टूबर को महात्मा गांधी के 150 वें जन्मदिवस पर होंगे विविध कार्यक्रम
शहीद स्मारक में मुख्य आयोजन
संगोष्ठी, गांधी के प्रिय भजन और नाटक का होगा मंचन
दांड़ी यात्रा निकलेगी
जबलपुर 30 सितंबर 2019
      राष्ट्र, 2 अक्टूबर 2019 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का 150 वां जन्मदिवस मनाएगा । जबलपुर जिले में राज्य शासन द्वारा राष्ट्रपिता की स्मृति को और उनकी मध्यप्रदेश की यात्रा को स्मरणीय बनाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम और गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। 2 अक्टूबर की प्रात: से ही शुरू होने वाले विविध कार्यक्रमों के बाद शाम 6 बजे से मुख्य समारोह शहीद स्मारक गोलबाजार में आयोजित होगा। महात्मा गांधी द्वारा नमक सत्याग्रह के लिए की गई दांड़ी यात्रा का स्मरण करते हुए प्रतीक स्वरूप दोपहर 3 बजे से शासकीय जिला चिकित्सालय (विक्टोरिया) के समीप स्थित गांधी भवन से दांड़ी यात्रा निकाली जाएगी, जो कि शहीद स्मारक गोलबाजार में आकर समाप्त होगी। इस यात्रा में शालेय छात्र-छात्राएं और नागरिक शामिल होंगे।
      मुख्य समारोह में महात्मा गांधी के विचार, दर्शन, कार्यों और शिक्षाओं पर आधारित संगोष्ठी होगी। जिसमें जस्टिस एमव्ही तामस्कर और दर्शनशास्त्र की प्रोफेसर डॉ गायत्री सिन्हा का उद्बोधन होगा। शोविज इवेन्ट समूह द्वारा गांधी भजन और गीत गायन की प्रस्तुति होगी। विवेचना रंग मंडल द्वारा महात्मा गांधी पर आधारित नाटक का मंचन किया जाएगा। महात्मा गांधी के सिद्धांत, कार्यों और प्रेरणा तथा विकास पर आधारित प्रदर्शनी भी शहीद स्मारक प्रांगण में लगाई गई है।
      उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी 20 मार्च 1921 को पहली बार जबलपुर पहुंचे। वे यहां श्याम सुंदर भार्गव की खजांची चौक स्थित कोठी में रूके। गांधी जी ने कांग्रेस के आदर्शों के प्रति जनता में रूचि जागृत करने के अभियान में हिस्सा लिया। उनके साथ उनकी यूरोपियन शिष्या मीराबेन भी थीं। जो पहले मिस स्लेड थीं। दूसरे व्यक्ति ठक्कर बापा थे। महात्मा गांधी ने स्त्रियों की सभा में महिलाओं से तिलक स्वराज फण्ड के लिए धन के साथ जेवर भी दान में प्राप्त किए। गांधी जी की सार्वजनिक सभा गोलबाजार मैदान जहां आज शहीद स्मारक भवन स्थित है, में हुई थी।
महात्मा गांधी ने दो दिसम्बर 1933 को सिहोरा में आमसभा को संबोधित किया था। गांधी जी तीन दिसम्बर को जबलपुर आए और व्यवहार राजेन्द्र सिंह के साठिया कुआं निवास में ठहरे। उस समय वे अनुसूचित जाति की समस्या के निराकरण के लिए आए थे। उनके साथ महादेव देसाई, महाराजा कुमार विजया नगरम् और कनु गांधी भी थे। गोलबाजार मैदान में आयोजित सभा में महात्मा गांधी ने अपने उद्बोधन में कहा था कि " मेरा विश्वास इस आंदोलन पर बढ़ता ही जाता है। अस्पृश्यता, असमानता का सबसे बुरा पहलू है।" 6 दिसम्बर 1933 को गुजराती क्लब में गुजराती समाज की ओर से गांधी जी का स्वागत किया गया। 7 दिसम्बर 1933 को हितकारिणी हाई स्कूल में महिलाओं की सभा में धन संग्रह किया। इसके बाद सदर बाजार में दो मंदिर अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों के लिए खोले गए।
महात्मा गांधी 27 फरवरी 1941 को इलाहाबाद में कमला नेहरू अस्पताल का उद्घाटन करने जाते हुए कुछ समय के लिए जबलपुर भी रूके। गांधी जी मीरगंज स्टेशन पर उतरे और वहां से भेड़ाघाट गए। उन्होंने अपने साथियों के साथ नाव में बैठकर बंदरकूदनी देखा। प्रकृति के इस अनुपम और बहुरंगी सौंदर्य को देखकर गांधी जी अभिभूत हो गए थे। उनके साथ महादेव भाई देसाई, कनु देसाई और महाराजा कुमार विजयानगरम् भी थे। महात्मा गांधी के भोजन और विश्राम की व्यवस्था हीरजी गोविंद जी के रत्नहीर नामक भवन में की गई थी।
27 अप्रैल 1942 को गांधी जी मदन महल स्टेशन पर उतर कर पंडित द्वारिका प्रसाद मिश्र के निवास पर अल्पप्रवास पर रहे। गांधी जी सेठ गोंविददास जी को देखने विक्टोरिया अस्पताल भी गए।
क्रमांक/1743/सितंबर-265/खरे॥

अपंजीकृत प्रोजेक्ट और एजेंट की जानकारी देने पर मिलेगा पुरस्कार
रेरा ने एक अक्टूबर से लागू की पुरस्कार योजना
जबलपुर 30 सितंबर 2019
प्रदेश में अपंजीकृत आवासीय प्रोजेक्ट और एजेंट की पहचान के लिए भू-संपदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा) ने एक अक्टूबर 2019 से पुरस्कार योजना लागू करने का निर्णय लिया है। योजना 31 दिसम्बर 2019 तक लागू रहेगी। योजना में अपंजीकृत प्रोजेक्ट और एजेंट की जानकारी देने वाले व्यक्ति को जानकारी देने पर पुरस्कृत किया जायेगा।
योजनातंर्गत अपंजीकृत प्रोजेक्ट की जानकारी देने पर 1400 रुपये और अंपजीकृत एजेंट की जानकारी देने पर 700 रुपये का पुरस्कार दिया जायेगा। रेरा की वेबसाइट पर पंजीकृत प्रोजेक्ट और पंजीकृत एजेंट से संबंधित विस्तृत जानकारी उपलब्ध है।
अपंजीकृत प्रोजेक्ट और एजेंट की जानकारी प्राधिकरण के जिन स्त्रोतों पर दी जा सकती है, उनमें वाट्सएप नम्बर - 898930123 , ईमेल आई डी- RERA.REWARD@gmail.com, दूरभाष नम्बर - 8989880123 और 0755-2557955 , पोस्ट के माध्यम से सचिव (रेरा), रेरा भवन, मेन रोड़ नं.-1 भोपाल (.प्र.) 462016 शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि एक मई, 2017 को रेरा एक्ट को लागू होने के बाद सभी रियल एस्टेट प्रोजेक्ट और एजेंट को पंजीकरण कराना अनिवार्य हो गया है। अपंजीकृत प्रोजेक्ट के विरूद्ध कुल लागत का 10 प्रतिशत जुर्माना का प्रावधान है। रेरा द्वारा अभी तक दो करोड़ रूपये से अधिक का जुर्माना किया जा चुका है। एजेंट को रजिस्ट्रेशन नहीं कराने पर प्रतिदिन 10 हजार रूपये का जुर्माना देना होगा।
क्रमांक/1744/सितंबर-266/जैन