NEWS -31-03-2021-A

 

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार


अर्न्तजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना का लाभ लेने 9 मई तक करना होगा आवेदन

जबलपुर, 31 मार्च 2021

          जनजातीय कार्यविभाग द्वारा संचालित अर्न्तजातीय विवाह प्रोत्साहन योजनान्तर्गत ऐसे दंम्पति जिनका विवाह 22 मार्च 2020 से 30 जून 2020 के मध्य संपन्न हुआ हो तथा योजना का लाभ लेने कोरोना संक्रमण एवं लॉकडाउन के कारण समय सीमा में आवेदन करने से वंचित रह गये हो, उन्हें अंतिम अवसर देते हुये 9 मई आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं। इच्छुक दंम्पति अपना आवेदन 9 मई तक कलेक्ट्रेट के कक्ष क्रमांक 82 स्थित कार्यालय जनजातीय कार्य विभाग में जमा कर सकते हैं।

क्रमांक/1277/मार्च-422/जैन


रोको टोको अभियान :-

1 हजार 480 व्यक्तियों से वसूला गया 91 हजार 850 रुपये का जुर्माना

जबलपुर, 31 मार्च 2021

रोको-टोको अभियान के तहत बीते चौबीस घण्टे के दौरान मास्क पहनने और फिजिकल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन करने वाले 1 हजार 480 व्यक्तियों से 91 हजार 850 रुपये का जुर्माना वसूला गया है। इनमें पुलिस द्वारा 711 व्यक्तियों से 51 हजार 600 रुपये, नगर निगम जबलपुर द्वारा 110 व्यक्तियों से 6 हजार 500 रुपये, एसडीएम जबलपुर द्वारा 112 व्यक्तियों से 5 हजार 500 रुपये, एसडीएम गोरखपुर द्वारा 118 व्यक्तियों से 6 हजार रुपये, एसडीएम आधारताल द्वारा 138 व्यक्तियों से 7 हजार 500 रुपये, एसडीएम रांझी द्वारा 110 व्यक्तियों से 5 हजार 500 रुपये, एसडीएम पाटन द्वारा 35 व्यक्तियों से 2 हजार रुपये, एसडीएम शहपुरा द्वारा 28 व्यक्तियों से 1 हजार 400 रुपये, एसडीएम सिहोरा द्वारा 14 व्यक्तियों से 700 रुपये, नगर  पालिका पनागर द्वारा 20 व्यक्तियों से 1 हजार रुपये, नगर पालिका सिहोरा द्वारा 10 व्यक्तियों से 750 रुपये, परिषद पाटन द्वारा 8 व्यक्तियों से 400 रुपये, नगर परिषद शहपुरा द्वारा 12 व्यक्तियों से 500 रुपये, नगर परिषद मझौली द्वारा 8 व्यक्तियों से 400 रुपये, नगर परिषद कटंगी द्वारा 12 व्यक्तियों से 400 रुपये तथा नगर परिषद भेड़ाघाट द्वारा 14 व्यक्तियों से 650 रुपये का वसूला गया जुर्माना शामिल है।

क्रमांक/1278/मार्च-423/जैन

डुमना रोड स्थित मामा मैगी पॉइंट सील

जबलपुर, 31 मार्च 2021

कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर रोको-टोको अभियान के तहत की जा रही कार्यवाही के तहत आज शाम प्रशासन एवं पुलिस की टीम ने रांझी तहसील अंतर्गत डुमना रोड स्थित मामा मैगी पॉइंट को सील कर दिया है तहसीलदार रांझी श्याम नन्दन चन्देले के अनुसार मामा मैगी पॉइंट पर ग्राहकों को बैठाकर मैगी और साफ्ट ड्रिंक्स परोसी जा रही थी तथा यहाँ फीजिकल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन भी किया जा रहा था

क्रमांक/1279/मार्च-424/जैन

 

मुख्यमंत्री के वीडियो कांफ्रेंस में कमिश्नर व कलेक्टर ने बताये जिले में कोरोना की स्थिति

जबलपुर, 31 मार्च 2021

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंस किए। जिसमें कोविड-19 से प्रभावित सभी जिलों के कलेक्टर से कोविड की यथास्थिति उसके प्रबंधन को लेकर चर्चा करते हुए कहा कि हर हालत में यह कोशिश करें कि कोविड संक्रमण ना फैले। इसके रोकथाम बचाव के लिये सभी आवश्यक कदम उठाए।

इस दौरान कमिश्नर श्री बी. चंद्रशेखर कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने कहा कि जिले में 12 से 25 मार्च तक कोविड-19 का ग्राफ तेजी से बढ़ा लेकिन उसके बाद कोरोना संक्रमण की ट्रेंड में स्थिरता देखने को मिल रहा है। जिस गति से वह पहले बढ़ था, उस गति से अब नहीं बढ़ रहा है।क्योंकि इसकी रोकथाम के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक उपाय कर रहे हैं। इस दौरान कलेक्टर श्री शर्मा ने अस्पतालों में बिस्तर चिकित्सीय व्यवस्था के बारे में बताया। इसके साथ ही कहा कि लॉकडाउन के बिना स्थिति को कंट्रोल किया जा सकता है इसके लिये जरूर कुछ प्रतिबंध लगाया जा सकता है।

क्रमांक/1280/मार्च-425/उइके

 

कटंगी तहसील परिसर में 5 लोगों पर 500 रुपये का जुर्माना

जबलपुर, 31 मार्च 2021

रोको-टोको अभियान के तहत आज बुधवार को कटंगी तहसील कार्यालय परिसर में बिना मास्क पहने प्रवेश करने वाले 5 व्यक्तियों से 500 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया है नायब तहसीलदार कटंगी आकाश दीप नामदेव के मुताबिक कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा के निर्देश पर कोरोना संक्रमण की रोकथाम के उपायों के मद्देनजर कटंगी में तहसील कार्यालय सहित सभी शासकीय कार्यालयों में मास्क लगाकर आना अनिवार्य किया गया है और इसपर सख्ती से अमल भी किया जा रहा है

क्रमांक/1281/मार्च-426/जैन

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम : लक्ष्य से अधिक उपलब्धि अर्जित

जबलपुर, 31 मार्च 2021

          नये स्व-रोजगार उद्यमों एवं परियोजनाओं की स्थापना हेतु संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत जबलपुर जिले ने चालू वित्तीय वर्ष में लक्ष्य से अधिक उपलब्धि अर्जित की है। चालू माली साल के लिये जिले को मिले भौतिक लक्ष्य 52 और वित्तीय लक्ष्य एक करोड़ 58 लाख 74 हजार रूपये के विरूद्ध अब तक इस साल 73 हितग्राहियों को दो करोड़ 94 लाख 76 हजार रूपये की मार्जिन मनी के रूप में अनुदान राशि बैकों द्वारा प्रदान की जा चुकी है।

          जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक देवव्रत मिश्रा ने बताया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत नये स्वरोजगार उद्यमों एवं परियोजना की स्थापना हेतु वित्तीय सहायता मुहैया कराई जाती है। इसके लिये विनिर्माण क्षेत्र की परियोजना हेतु अधिकतम 25 लाख रूपये तथा सेवा क्षेत्र की परियोजना हेतु अधिकतम दस लाख रूपये का प्रावधान है। इसके लिये आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिये आयु सीमा का कोई बंधन नहीं है। लेकिन विनिर्माण क्षेत्र की 10 लाख रूपये तथा सेवा क्षेत्र की 5 लाख रूपये से अधिक की परियोजनाओं के लिये आवेदक को न्यूनतम आठवीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिये। आवेदन ऑनलाइन किया जा सकता है। विस्तृत जानकारी कटंगा स्थित उद्योग भवन में जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के कार्यालय से प्राप्त की सकती है।

क्रमांक/1282/मार्च-427/मनोज

 

आचार्य शंकर व्याख्यानमाला का हुआ ऑनलाइन प्रसारण

जबलपुर, 31 मार्च 2021

आचार्य शंकर सांस्कृतिक एकता न्यास, संस्कृति विभाग के निर्देश पर मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा आज बुधवार को प्रातः 8:00 बजे ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों तथा नगर के प्रबुद्ध जनों द्वारा जनअभियान के माध्यम से प्रसारित ऑनलाइन शंकर व्याख्यानमाला "निष्काम कर्मयोग" विषय मे भागीदारी की गईकार्यक्रम को आत्मप्रियानन्द, रामकृष्ण मिशन विवेकानंद विश्वविद्यालय, बेलूर के द्वारा विषय का प्रतिपादन किया गया।

स्वामी आत्मप्रियानंद जी ने अपने सारस्वत उद्बोधन में विशेष रूप से उल्लेख किया कि हमे मैं और मेरे के भाव को त्याग कर फल (परिणाम) की चिंता किये बिना अपने कर्म करना चाहिए। हमे सेंचुरी फीवर, एक्जाम फीवर एवं रिजल्ट फीवर में नहीं पड़ना चाहिए अन्यथा हमारा कर्म "निष्काम कर्म" नहीं कहलायेगा और वह पूर्ण नहीं होगा। हमारा ध्यान कर्म के फल पर रहेगा तो वह कार्य सही नहीं हो पायेगा।

जिला समन्वयक जन अभियान परिषद प्रदीप तिवारी ने बताया आदि गुरु शंकराचार्य जी के अद्वैत दर्शन पर आधारित शंकर व्याख्यानमाला प्रत्येक माह में ऑनलाइन आयोजित की जाती है जिसका लाइव प्रसारण किया जाता है जनअभियान परिषद (योजना, आर्थिक एवं सांख्यकीय विभाग) इसके प्रचार-प्रसार का कार्य देखती हैपरिषद की नेटवर्किंग से जुड़े हुए स्वैच्छिक संगठन,सामाजिक, धार्मिक एवं आध्यात्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ,ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति, नवांकुर संस्थाएं, नर्मदा सेवा समितियां, सीएमसीएलडीपी पाठ्यक्रम के विद्यार्थीगण, परामर्शदता के साथ-साथ सेवानिवृति अधिकारी-कर्मचारी गण, जिले के अधिवक्तागण, चिकित्सक महानुभाव इत्यादि द्वारा ऑनलाइन नेटवर्क के माध्यम से जुड़कर प्रतिमाह व्याख्यानमाला में सहभागिता करते हुए श्रवण किया जाता है।

आज आयोजित व्याख्यानमाला में सभी विकासखण्ड की प्रस्फुटन समिति नगर विकास समिति नवांकुर संस्थाओं के साथ साथ नगर के गणमान्य जन, जनअभियान परिषद के कर्मचारियों की उपस्थिति रही।

क्रमांक/1283/मार्च-428/मनोज

 

दीनदयाल अंत्योदय योजना नवगठित 29 नगरीय निकायों में भी होगी लागू

मुख्यमंत्री श्री चौहान की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद की बैठक 

जबलपुर, 31 मार्च 2021

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग से हुई मंत्रि-परिषद की बैठक में दीनदयाल अंत्योदय योजना- शहरी आजीविका (डे-एनयूएलएमका प्रदेश की 378 नगरीय निकायों से विस्तार करते हुएनवगठित 29 नगरीय निकायों में भी लागू करने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया।

विकास निधि की व्यवस्था

मंत्रि-परिषद ने राष्ट्रीय उद्यानों, अभयारण्योंचिड़ियाघरों के लिए राज्य शासन के आदेश 9 जुलाई 2008 द्वारा गठित विकास निधि की व्यवस्था के संबंध में वित्त विभाग एवं गाइडलाइन अनुसार निर्णय लेने का अनुमोदन किया।

सातवां वेतनमान एवं कैरियर संवर्धन स्कीम

मंत्रि-परिषद ने तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग के अंतर्गत इंजीनियरिंग एवं पोलीटेकनिक महाविद्यालयों के शिक्षकों एवं अन्य स्टाफ को भारत सरकार के राजपत्र एक मार्च 2019 में प्रकाशित अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीईद्वारा अनुशंसित सातवां वेतनमान एवं कैरियर संवर्धन स्कीम का लाभ विशेष भत्तों को छोड़कर एक जनवरी 2016 से देने का अनुमोदन किया।

वाणिज्यिक कर विभाग

मंत्रि-परिषद ने वाणिज्यिक कर विभाग की वार्ड नं.22 अम्बेडकर चौकजिला बालाघाट स्थित परिसम्पत्ति के निर्वर्तन के लिए एच-1 निविदाकार की उच्चतम निविदा मूल्य राशि 8 करोड़ 80 लाख रूपये का अनुमोदन करते हुए निविदाकार द्वारा निविदा मूल्य राशि 100 प्रतिशत जमा करने के बाद अनुबंध/रजिस्ट्री के निष्पादन की कार्यवाही जिला कलेक्टर द्वारा करने का निर्णय लिया गया।

अस्थाई पद

मंत्रि-परिषद ने मध्यप्रदेश वाणिज्यिक कर अपील बोर्ड के लिए सृजित 18 अस्थाई पदों  को एक अप्रैल 2021 से 31 मार्च 2022 तक निरंतर रखने का निर्णय लिया।

प्रधानमंत्री आवास योजना

मंत्रि-परिषद ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरीके अर्फोडेबल हाउसिंग इन पार्टनरशिप ( एएचपीघटक में गैर मलिन बस्ती में निवासरत पात्रता रखने वाले .डब्ल्यू.एस. श्रेणी के हितग्राहियों को भी केन्द्र के समान राज्य अनुदान राशि स्वीकृत करने का निर्णय लिया।    

क्रमांक/1284/मार्च-429/मनोज

 

फर्म्स एवं संस्थाओं के रजिस्ट्रेशन प्रस्ताव -साइन से ऑनलाइन प्रस्तुत होंगे

एक अप्रैल से लागू होगी नवीन प्रक्रिया 

जबलपुर, 31 मार्च 2021

          रजिस्ट्रार, फर्म्स एवं संस्थाएँ के अन्तर्गत फर्म एवं संस्थाओं के प्रस्ताव पर अब ऑनलाइन -साइन की प्रक्रिया प्रारंभ की जा रही है। यह प्रक्रिया एक अप्रैल 2021 से लागू होगी।

रजिस्ट्रार, फर्म्स एवं संस्थाएँ श्री आलोक नागर ने बताया कि एक अप्रैल 2021 से उक्त ऑनलाइन आवेदनों की प्रक्रिया में आंशिक रूप से संशोधन किया जाकर हार्ड कॉपी पर हस्ताक्षर करने के स्थान पर ऑनलाइन -साइन कर प्रस्तुत करने की प्रक्रिया प्रारंभ की जायेगी। -साइन से प्राप्त आवेदनों के आधार पर रजिस्ट्रेशन प्रमाण- पत्र ऑनलाइन जारी किया जायेगा। इस व्यवस्था से आवेदक रजिस्ट्रेशन प्रस्ताव अनुमोदन होने के पश्चात -साइन करके ऑनलाइन ही संबंधित क्षेत्र के अधिकारी को प्रस्तुत कर सकेंगे और कार्यालय में हस्ताक्षरित हार्ड कॉपी प्रस्तुत करने की अनिवार्यता समाप्त हो जायेगी।

श्री नागर ने बताया कि रजिस्ट्रार, फर्म्स एवं संस्थाएँ के अन्तर्गत वर्तमान में फर्म्स एवं संस्थाओं के रजिस्ट्रेशन के प्रस्ताव आवेदकों के द्वारा एम.पी. ऑनलाइन के माध्यम से प्रस्तुत किये जाते हैं। संबंधित क्षेत्र के अधिकारी द्वारा इन आवेदनों का अनुमोदन ऑनलाइन किया जाता है। इसके बाद अनुमोदित प्रतियों पर आवेदक द्वारा यथास्थान मूल हस्ताक्षरों सहित हार्ड कॉपी संबंधित कार्यालयों में प्रस्तुत करने पर संबंधित अधिकारी द्वारा ऑनलाइन प्रमाण-पत्र जारी किया जाता है।

क्रमांक/1285/मार्च-430/मनोज

 

मिशन अर्थ में मुख्यमंत्री श्री चौहान करेंगे विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण

जबलपुर, 31 मार्च 2021

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 3 अप्रैल को मिशन अर्थ के तहत भोपाल में अत्याधुनिक सीमन उत्पादन प्रयोगशाला का लोकार्पण करेंगे। राज्य शासन के एक वर्ष पूर्ण होने पर मिन्टो हॉल में दोपहर 2 बजे से शुरू होने वाले कार्यक्रम में मनरेगा के तहत बनी गौ-शालाओं, पशु-शेड और विद्युत उप-केन्द्रों का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान किसान उत्पादक संगठनों और कृषि अधोसंरचना निधि के हितग्राहियों के सम्मेलन को वर्चुअली संबोधित भी करेंगे।

पशुपालन एवं डेयरी विभाग मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया और ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।

क्रमांक/1286/मार्च-431/मनोज