NEWS -26-03-2021-C

 

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

 

स्वस्थ होने पर 61व्यक्ति डिस्चार्ज

159 व्यक्तियों की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव

जबलपुर, 26 मार्च 2021

          कोरोना से स्वस्थ होने पर आज शुक्रवार छब्बीस मार्च को 61 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है, वहीं 1964 सेम्पल की प्राप्त परीक्षण रिपोर्ट्स में 159 नये मरीज सामने आये हैं । कोरोना से आज स्वस्थ हुये 61 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 17 हजार 102 हो गई है और रिकवरी रेट 93.12 प्रतिशत हो गया है । कल गुरुवार की शाम 6 बजे से आज शुक्रवार की शाम 6 तक पिछले चौबीस घण्टे के दौरान मिले कोरोना के 159 संक्रमित व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना मरीजों की संख्या 18 हजार 365 हो गई है । पिछले चौबीस घण्टे में दो व्यक्ति की मृत्यु की रिपोर्ट प्राप्त हुई रिपोर्ट को मिलाकर जबलपुर में कोरोना से जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या 258 हो गई है । जबलपुर में कोरोना के एक्टिव केस अब 1005 हो गये हैं । कोरोना की जांच हेतु आज 1802 व्यक्तियों के सेम्पल लिये गये हैं ।

क्रमांक/1226/मार्च-371/जैन

 

बांगड़ इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी को 72 करोड़ रुपये के अर्थदंड की वसूली का नोटिस

जबलपुर, 26 मार्च, 2021

खनिज के अवैध उत्खनन एवं परिवहन के मामले में कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने जबलपुर-भोपाल राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण कर रही बांगड़ इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रायवेट लिमिटेड को पत्थर का अवैध उत्खनन करने पर 71 करोड़ 87 लाख 82 हजार 750 रुपये के अर्थदंड की वसूली हेतु नोटिस जारी किया है।

पर्यावरण संबंधी अनुमति प्राप्त किए बिना अवैध उत्खनन एवं भंडारण में लिप्त बांगड़ इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के विरूद्ध कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देश पर 2 फरवरी को एसडीएम जबलपुर नम: शिवाय अरजरिया की अगुवाई में मानेगांव के पास छापामार कार्यवाही की गई थी। कार्यवाही के दौरान इस कंपनी के चार हाइवा, एक जेसीबी और दो टू-टेन मशीनों को भी जप्त किया गया था।

कार्यवाही के दौरान पाया गया था कि पर्यावरण संबंधी अनुमति के बिना कंपनी द्वारा क्रेशर संचालित कर उत्खनन एवं भंडारण कार्य किया जा रहा है। इस सड़क निर्माण कंपनी पर पहले भी तीन करोड़ रुपये का जुर्माना लग चुका है। बांगड़ इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड द्वारा मानेगांव के खसरा नंबर 105 की जिस भूमि पर अवैध रूप से क्रेशर संचालित किया जा रहा था वहां तालाबनुमा बड़े गड्ढे बन गये थे। मौके पर छोटे-छोटे पहाड़ों के स्वरूप में बड़ी मात्रा में गिट्टी भी भंडारित पाई गई थी।

पर्यावरण संबंधी अनुमति प्राप्त किये बिना अवैध उत्खनन का यह मामला कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया था। कलेक्टर श्री शर्मा ने बांगड इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रायवेट लिमिटेड के विरूद्ध 71 करोड़ 87 लाख 82 हजार 750 रुपये का अर्थदंड की वसूली का नोटिस कंपनी द्वारा 4 लाख 10 हजार 733 घनमीटर पत्थर के अवैध उत्खनन किये जाने पर जारी किया है।

क्रमांक/1227/मार्च-372/जैन

 

 

पुलिस अधीक्षक एवं अपर कलेक्टर ने की मुफ़्ती-ए-आजम से सौजन्य भेंट

जबलपुर, 26 मार्च, 2021

आने वाले त्यौहारों के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ बहुगुणा एवं अपर कलेक्टर श्री अनूप कुमार ने मुफ़्ती-ए-आजम मध्यप्रदेश हजरत मौलाना मोहम्मद हामिद अहमद सिद्दीकी से आज शुक्रवार की शाम उनके निवास पर जाकर सौजन्य भेंट की ।

क्रमांक/1228/मार्च-373/जैन