NEWS -25-03-2021-A

 

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

 

शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय में ट्रांजिसनल करीकुलम प्रोग्राम आयोजित

जबलपुर, 25 मार्च 2021

          शासकीय स्वशासी आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय ग्वारीघाट में नवीन सत्र 2020-21 में प्रवेशित छात्रों का प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया। सी.सी.आई.एम. नई दिल्ली के निर्देशानुसार नवीन प्रवेशित छात्रों को 15 दिवसीय ट्रांजिसनल करीकुलम प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें महाविद्यालय के प्राध्यापकों के साथ-साथ अन्य विद्धान जनों द्वारा भी छात्रों को प्रशिक्षण दिया गया। कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुये आज गुरूवार को ऑनलाइन के माध्यम से समापन किया गया। इस अवसर पर छात्रों द्वारा अपने-अपने अनुभव साझा किये गये।

प्रशिक्षण में संस्था के प्रधानाचार्य डॉ. एल.एल. अहिरवार, डॉ. आर.के. तिवारी, डॉ. आर.के. गुप्ता, डॉ. भूपेन्द्र कुमार मिश्रा, डॉ. मनोज कुमार सिंह, डॉ. राकेश सास्वत, डॉ. दुर्गेश गुप्ता, डॉ. शेखर सिंह राठौर, डॉ. पंकज मिश्रा, डॉ. प्रतिभा बघेल, डॉ. सुजाता शामकुंवर, डॉ. तेज सिंह घाघर, डॉ. रामकुमार अग्रवाल, डॉ. शेवाल मिश्रा आदि समस्त प्राध्यापक एवं छात्र, छात्राऐं उपस्थित रहे।  

क्रमांक/1195/मार्च-340/मनोज

 

एसडीएम और तहसीलदार अपने क्षेत्र में कानून व्यवस्था पर रखें नजर

जिला दण्डाधिकारी श्री शर्मा ने जारी किया आदेश

जबलपुर, 25 मार्च 2021

जिला दंडाधिकारी एवं कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने एक आदेश जारी कर रविवार के लॉकडाउन, होलिका दहन, शब--बारात और धुरेड़ी के दौरान जबलपुर शहर एवं जिले में कानून व्यवस्था बनाये रखने की जिम्मेदारी अनुविभागीय दण्डाधिकारियों और कार्यपालिक मजिस्ट्रेटों को सौंपी है

           जिला दंडाधिकारी ने आदेश में इन अधिकारियों को शहरी क्षेत्र में 28 मार्च को रविवार के लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिये हैं इसके साथ ही 28 मार्च को ही होलिका दहन एवं शब--बारात तथा 29 मार्च को धुरेड़ी पर कानून व्यवस्था बनाये रखने अपने क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर कानून व्यवस्था पर नजर रखने की हिदायत दी है आदेश में अनुविभागीय दण्डाधिकारियों और तहसीलदारों को कानून एवं व्यवस्था की दृष्टि से महत्वपूर्ण हर छोटी-बड़ी घटनाओं की जानकारी तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को देने के निर्देश भी दिये गये हैं

जिला दंडाधिकारी के आदेश में 28 और 29 मार्च को कानून व्यवस्था की स्थिति पर निगरानी के लिये अपर कलेक्टर हर्ष दीक्षित को संपूर्ण जिले का प्रभारी बनाया गया है तथा अपर कलेक्टर अनूप कुमार को जबलपुर शहर एवं अपर कलेक्टर राजेश बाथम को जिले के ग्रामीण क्षेत्र के लिये नोडल अधिकारी नियुक्त किया है

क्रमांक/1196/मार्च-341/जैन

इस बार घर में मनाये होली

जगतगुरु स्वामी राघव देवाचार्य जी महाराज ने कोरोना

के संक्रमण से बचने नागरिकों से की अपील

जबलपुर, 25 मार्च 2021

जगतगुरु स्वामी राघवदेवाचार्य जी महाराज ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुये इस बार की होली घरों में रहकर परिवार के सदस्यों के साथ उत्साह से मनाने की अपील नागरिकों से की है स्वामी राघवदेवाचार्य जी महाराज ने कोरोना से बचने मास्क पहनने, एक दूसरे से दो गज की दूरी बनाये रखने तथा समय-समय पर शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करने का आग्रह भी नागरिकों से किया है

क्रमांक/1197/मार्च-342/जैन

 

रोको टोको अभियान :-

681 व्यक्तियों से वसूला गया 69 हजार रुपये का जुर्माना

जबलपुर, 25 मार्च 2021

रोको-टोको अभियान के तहत आज मास्क पहनने और फिजिकल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन करने वाले 681 व्यक्तियों से 69 हजार 100 रुपये का जुर्माना वसूला गया है। इनमें पुलिस द्वारा 629 व्यक्तियों से 63 हजार रुपये, एसडीएम जबलपुर द्वारा 5 व्यक्तियों से 950 रुपये, एसडीएम रांझी द्वारा 3 व्यक्तियों से 750 रुपये, एसडीएम पाटन द्वारा 16 व्यक्तियों से 1 हजार 600 रुपये, एसडीएम सिहोरा द्वारा 18 व्यक्तियों से 1 हजार 800 रुपये तथा नगर परिषद शहपुरा द्वारा 10 व्यक्तियों से 1 हजार रुपये का वसूला गया जुर्माना शामिल है।

क्रमांक/1198/मार्च-343/जैन

 

किसान ओने-पौने दामों पर अपनी फसल नहीं बेंचे : मुख्यमंत्री श्री चौहान

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने रूद्राक्ष का पौधा रोपा
स्मार्ट पार्क में मीडिया के प्रतिनिधियों से की चर्चा 

जबलपुर, 25 मार्च 2021

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने स्मार्ट पार्क में आज रूद्राक्ष का पौधा लगाया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा करते हुए कहा कि आज सबके लिए कल्याणकारी भगवान शिव को समर्पित रूद्राक्ष का पौधा लगाया है। यह इसी कामना से लगाया है कि भगवान शिव सबका कल्याण करें। मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा अपने संकल्प के अनुसार प्रतिदिन पौधा रोपण किया जा रहा है।

27 मार्च से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर फसलों की खरीदी आरंभ होगी

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मीडिया प्रतिनिधियों को बताया कि 27 मार्च से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर फसलों की खरीदी आरंभ की जा रही है। वर्षा के कारण फसलों की खरीदी बाधित हुई थी। किसान ओने-पौने दामों पर अपनी फसल नहीं बेंचे। जिन फसलों के उचित और पर्याप्त मूल्य मिल रहे हैं, उन्हें किसान अवश्य बाजार में बेंचे। राज्य सरकार समर्थन मूल्य पर फसलों की खरीदी करेगी।

रुद्राक्ष को प्राप्त है विशेष महत्व

मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा लगाया गया रुद्राक्ष का पौधा आस्था का प्रतीक माना जाता है। यह पवित्र वृक्ष माना जाता है। इसके फल की मालाएँ भी धारण की जाती हैं। ऐसा जन विश्वास है कि रुद्राक्ष की उत्पत्ति भगवान शंकर के नेत्रों के जलबिंदु से हुई। रुद्राक्ष शिव का वरदान है, जो संसार के भौतिक दु:खों को दूर करने के लिए प्रभु शंकर ने प्रकट किया। रुद्राक्ष धारण करने से सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त होती है। रुद्राक्ष आमतौर पर भक्तों द्वारा सुरक्षा कवच के तौर पर या ओम नमः शिवाय मंत्र के जाप के लिए भी पहने जाते हैं। इसके बीज मुख्य रूप से भारत और नेपाल में आभूषणों और माला के रूप में उपयोग किए जाते हैं। यह भी माना जाता है कि रुद्राक्ष अर्द्ध कीमती पत्थरों के समान मूल्यवान होते हैं।

रुद्राक्ष हिमालय के प्रदेशों में पाए जाते हैं। इसके अतिरिक्त असम, मध्यप्रदेश, उत्तरांचल, अरूणांचल प्रदेश, बंगाल, हरिद्वार, गढ़वाल और देहरादून के जंगलों में पर्याप्त मात्र में पाए जाते हैं। गंगोत्री और यमुनोत्री के क्षेत्र में भी रुद्राक्ष मिलते हैं। इसके अलावा दक्षिण भारत में नीलगिरि , मैसूर-कर्नाटक एवं रामेश्वरम् में भी रुद्राक्ष के वृक्ष देखे जा सकते हैं।

क्रमांक/1199/मार्च-344/जैन

 

भोपाल में विकसित होगा राज्य मीडिया सेंटर : मुख्यमंत्री श्री चौहान

पत्रकार श्री सुनील तिवारी श्री नरेन्द्र कुलश्रेष्ठ को सम्मान निधि स्वीकृत
मुख्यमंत्री श्री चौहान का पत्रकारों ने माना आभार 

जबलपुर, 25 मार्च 2021

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि पत्रकार कल्याण के संबंध में प्रभावी तथा व्यवहारिक नीति निर्धारण के लिए पत्रकारों की समिति का गठन किया जाएगा। यह समिति पत्रकारों के लिए आचार संहिता भी विकसित करेगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मालवीय नगर स्थित पत्रकार भवन की भूमि पर राज्य मीडिया सेंटर विकसित करने पर भी सहमति दी। मुख्यमंत्री श्री चौहान निवास पर पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे। इस अवसर पर जनसंपर्क आयुक्त डॉ. सुदाम खाड़े, मुख्यमंत्री के ओएसडी श्री सत्येन्द्र खरे उपस्थित थे।

राज्य शासन द्वारा श्री सुनील तिवारी तथा श्री नरेन्द्र कुलश्रेष्ठ को सम्मान निधि स्वीकृत करने पर पत्रकारों द्वारा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का आभार माना तथा उन्हें धन्यवाद दिया। इस अवसर पर पत्रकारों द्वारा मुख्यमंत्री श्री चौहान को बरगद का पौधा भी भेंट किया गया। उल्लेखनीय है कि पत्रकार श्री सुनील तिवारी तथा श्री नरेन्द्र कुलश्रेष्ठ गंभीर बीमार हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान की पहल पर दोनों पत्रकारों को सम्मान निधि स्वीकृत की गई है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान से पत्रकार श्री शिव अनुराग पटेरिया, श्री दिनेश गुप्ता, श्री मृगेंद्र सिंह, श्री प्रकाश भटनागर, श्री नितेन्द्र शर्मा, श्री राकेश अग्निहोत्री, श्री प्रवीण दुबे, श्री प्रभु पटेरिया, श्री राजीव सोनी, श्री ऋषि पांडे, श्री सुधीर दंडोतिया, श्री राघवेंद्र सिंह और श्री सुनील श्रीवास्तव आदि ने भेंट की।

क्रमांक/1200/मार्च-345/जैन

 

देश में सीनियर सिटिजन के लिये शुरू होगी हेल्पलाइन

सभी तैयारियाँ पूर्ण करने के साथ मध्यप्रदेश अग्रणी राज्यों में 

जबलपुर, 25 मार्च 2021

सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल ने बताया कि पूरे देश में वरिष्ठ नागरिकों के लिये राष्ट्रीय हेल्पलाइन शुरू की जा रही है। केन्द्र शासन ने इसके लिये प्रदेश को 88 लाख 14 हजार रूपये की राशि जारी कर दी है। मध्यप्रदेश में हेल्पलाइन हेल्पेज इंडिया के सहयोग से शुरू की जा रही है। केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण मंत्रालय के राष्ट्रीय समाज रक्षा संस्थान द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार मध्यप्रदेश में इस संबंध में सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। हेल्पलाइन कोरोना काल में अनेक स्तरों पर वरिष्ठ नागरिकों द्वारा कठिनाईयों की जानकारी सामने आने पर एनआईएसडी द्वारा नेशनल हेल्पलाइन लागू करने का निर्णय लिया गया है। फिलहाल हेल्पलाइन 'एल्डर लाइन' का नम्बर '14567' निर्धारित किया गया है। प्रमुख सचिव सामाजिक न्याय श्री प्रतीक हजेला ने बताया कि वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं या प्रश्नों का समाधान स्थानीय स्तर पर स्थापित कॉल सेंटर द्वारा किया जायेगा। राज्य स्तरीय हेल्पलाइन राज्य और जिला स्तरीय प्रशासन, पुलिस, वृद्धाश्रम, स्वैच्छिक संगठन, सीनियर सिटीज़न एसोसिएशन, स्थानीय निकाय, स्वास्थ्य विभाग, महिला बाल विकास विभाग आदि के समन्वय से काम करते हुए कॉल सेंटर पर प्राप्त शिकायतों और समस्याओं को जल्दी निपटाने का प्रयास करेगी। कॉल करने वाले वरिष्ठ नागरिकों की पहचान गुप्त रखी जायेगी और अगले 6 माह तक कॉल से संबंधित रिकॉर्ड रखा जायेगा। राष्ट्रीय सीनियर सिटीज़न हेल्पलाइन का उद्देश्य वयोवृद्ध नागरिकों का जीवन आसान और सुखमय बनाना है। वरिष्ठजन कॉल लाइन के माध्यम से उत्पीड़न, परित्यक्त जीवन, पेंशन प्रकरण, सुरक्षा, चिकित्सा आदि विभिन्न प्रकार की समस्याओं का समाधान एक कॉल से बहुत ही आसान तरीके से सुलझा सकेंगे।

क्रमांक/1201/मार्च-346/जैन

 

जिला प्रशासन ने घंसौर और ऐंठाखेड़ा में अवैध कॉलोनियों के विरूद्ध की कार्यवाही

कॉलोनाइजर्स ने किया मास्टर प्लान का उल्लंघन

विकास अनुज्ञा लिये बिना किया अवैध कॉलोनी निर्माण

जबलपुर, 25 मार्च, 2021

कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देशानुसार आज गुरुवार को चरगवां रोड पर बन रही अवैध कॉलोनियों के विरुद्ध एसडीएम जबलपुर नम: शिवाय अरजरिया के नेतृत्व में प्रशासन, पुलिस एवं नगर निगम के अमले द्वारा ताबड़तोड़ कार्यवाही की गई                                  

कार्यवाही शुरुआत में चरगंवा रोड स्थित ग्राम घँसौर में भू-स्वामी कुंअर लाल पटेल की एक हेक्टेयर से अधिक भूमि पर समीर खान द्वारा बनाई जा रही कॉलोनी की सड़क, प्रवेश द्वार आदि संरचनाओं को ध्वस्त कर दिया गया इस कॉलोनी का निर्माण मास्टर प्लान का उल्लंघन कर विकास अनुज्ञा प्राप्त किये बिना किया जा रहा था

अवैध कॉलोनियों के विरुद्ध आज की दूसरी कार्यवाही ग्राम ऐंठाखेड़ा में की गई यहाँ पहाड़ी काटकर कबीर फार्म के नाम से बनाई जा रही थी कॉलोनी के ऑफिस और सीमेंट पोल से बनाई गई बाउंड्री को ध्वस्त कर दिया गया एसडीएम जबलपुर नम: शिवाय अरजरिया के अनुसार कबीर फार्म पर कॉलोनाइजर द्वारा करीब ढाई एकड़ भूमि पर प्लॉट काट दिये गये थे इस भूमि को वापस यथा स्थित में ला दिया गया है

अवैध कॉलोनियों के खिलाफ तीसरी बड़ी कार्यवाही भी ऐंठाखेड़ा में ही की गई। यहाँ क्रिस्टल वैली के नाम से अमित चक्रवर्ती द्वारा बिना विकास अनुज्ञा प्राप्त किये कॉलोनी का निर्माण किया जा रहा था। कार्यवाही के दौरान इस अवैध कॉलोनी के भव्य प्रवेश द्वार एवं सड़क आदि को तोड़ दिया गया।  एसडीएम जबलपुर ने बताया कि कॉलोनाइजर द्वारा यहाँ अलग-अलग लोगों को 17 भूखण्ड बेचे गये हैं।

प्रशासन द्वारा अवैध कॉलोनियों के खिलाफ आज की गई इन कार्यवाहियों का उद्देश्य आम नागरिकों के साथ होने वाली धोखाधड़ी को रोकना है एसडीएम नम: शिवाय अरजरिया के मुताबिक जहाँ मास्टर प्लान का उल्लंघन नहीं हो रहा है वहाँ ऐसी अवैध कॉलोनियों को नोटिस जारी कर विकास अनुज्ञा प्राप्त करने के निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि आज की कार्यवाही में एक कॉलोनी क्रिस्टल वेली को विकास शुल्क जमा कर विधिवत अनुज्ञा प्राप्त करने कहा गया है श्री अरजरिया ने बताया कि जिन अवैध कॉलोनियों को नियमित नहीं किया जा सकता वहाँ की भूमि कुर्क की जायेगी और नीलाम कर भूखण्ड धारकों को राशि वापस दिलाई जायेगी।

क्रमांक/1202/मार्च-347/जैन