NEWS -18-03-2021-B

 

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

 

आईटीआई में प्लेसमेंट ड्राइव आज

जबलपुर, 18 मार्च 2021

शासकीय आदर्श आई.टी.आई. जबलपुर में बीकॉम, बीएससी (केमिस्ट्री), एमएससी(केमिस्ट्री) एवं कक्षा बारहवीं के पश्चात्  फिटर, इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर, मशीनिस्ट व्यवसाय से आईटीआई उत्तीर्ण पुरुष छात्रों के लिए 19 मार्च  को सुबह 10 बजे से वासमेट इंडिया लिमिटेड जिला धार में एक वर्षीय ट्रेनिंग के पश्चात् कंपनी रोल में नियमित पद हेतु कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया गया है I कैंपस में सिलेक्शन होने पर ट्रेनीस को नौ हजार रूपये से लेकर 12 हजार रूपये प्रतिमाह वेतन प्रदान किया जायेगा I कैंपस में भाग लेने वाले प्रशिक्षार्थियों की आयु 18 वर्ष से 25 वर्ष के मध्य होना चाहिये तथा केवल शासकीय आईटीआई से उत्तीर्ण प्रशिक्षार्थी ही इन्टरव्यू में सम्मिलित होने हेतु पात्र हैं I संभागीय प्लेसमेंट अधिकारी ललित कुमार डेहरिया ने प्रशिक्षार्थियों को आधार कार्ड, आईटीआई, डिप्लोमा, डिग्री, दसवीं एवं बारहवीं की अंकसूची एवं एक फोटो के साथ कैंपस में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर अवसर का लाभ लेने की अपील की है I

क्रमांक/1085/मार्च-230/मनोज

 

 खनिज विभाग की कार्यवाही अवैध रूप से भण्डारित ढाई सौ घनमीटर रेत जप्त

जबलपुर, 18 मार्च 2021

कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देशानुसार खनिज विभाग के अमले ने आज गुरुवार को लगातार दूसरे दिन कार्यवाही कर नर्मदा नदी के सरस्वती घाट के सामने ग्राम ग्वारी (ललपुर) में शासकीय भूमि पर अवैध रूप से भंडारित कर रखी गई करीब 250 घनमीटर (25 डम्फर) रेत को जप्त किया  है। खनिज निरीक्षक देवेंद्र पटले के अनुसार जप्त की गई रेत को मौके से उठाकर   जिले के वैध ठेकेदार आराध्या लॉजिस्टिक्स को सुपुर्दगी में दिया गया है श्री पटले ने बताया कि खनिज विभाग द्वारा आज  ग्राम खिरहनी में भी नर्मदा नदी से रेत उत्खनन की प्राप्त हो रही शिकायत की जाँच की गयी जाँच के दौरान घाट के पास रेत खनिज का उत्खनन नहीं पाया गया   कार्यवाहियों में खनिज निरीक्षक देवेंद्र पटले के साथ खनिज निरीक्षक अभिषेक पटले एवं दीपा बरवारे तथा नगर सैनिक मौजूद थे

क्रमांक/1086/मार्च-231/मनोज

 

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने भीड़ में भी सुन ली आदिवासी महिला की पुकार

धार में मिशन ग्रामोदय के कार्यक्रम में "मुझे मामा से मिलना है" कहने वाली महिला को ढूँढ कर मिले मुख्यमंत्री 

जबलपुर, 18 मार्च 2021

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आम जनता के लिए सदैव संवेदनशील रहते हैं। इसका उदाहरण आज धार में आयोजित मिशन ग्रामोदय के राज्य-स्तरीय कार्यक्रम में भी देखने को मिला। मुख्यमंत्री श्री चौहान कार्यक्रम के बाद मीडिया से चर्चा कर ही रहे थे, की भीड़ से एक महिला की आवाज सुनाई पड़ी- 'मुझे मामा से मिलना है।'' मुख्यमंत्री श्री चौहान ने महिला की आवाज सुन ली। उन्होंने यह कहते हुए कि 'कोई बहन मुझसे मिलना चाहती है। मैं उसके पास जाना चाहूँगा' सुरक्षा घेरे से बाहर निकल कर भीड़ में आवाज दी कि- 'कोई बहन मुझसे मिलना चाहती है, वह कहाँ है।' अधिक जन-समुदाय होने के कारण वे महिला से नहीं मिल सके। मुख्यमंत्री चौहान के मन में तो उसकी आवाज गूँज रही थी। उन्होंने कलेक्टर श्री आलोक सिंह से कहा कि- 'मैं उस बहन से जरूर मिलना चाहूँगा।'' बहुत प्रयास के बाद महिला मिली और वह भी ग्राम लुन्हेरा से आयी ममता निनामा। उसे तत्काल मुख्यमंत्री के पास लाया गया। मुख्यमंत्री ने उस महिला से पूछा कि- 'बहन क्या समस्या है।'' थोड़ी देर तो ममता को विश्वास ही नहीं हुआ। फिर उसने बताया कि 'ग्राम की सहकारी समिति में सेल्समेन की भर्ती में मैंने भी आवेदन किया था, लेकिन चयन किसी दूसरी पंचायत वाले का हो गया है' मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ममता निनामा को ढाँढस बँधाया और कलेक्टर को तत्काल प्रकरण की जाँच कर कार्यवाही करने का निर्देश दिया।

ममता ने मुख्यमंत्री की सराहना करते हुए कहा कि 'जिसका मामा इतना दयालु और संवेदनशील हो उसे क्या चिंता, इतनी भीड़ में भी हमारे मामा ने मेरी आवाज सुनी और व्याकुल होकर मुझसे मिले। मैं भगवान को धन्यवाद दूँगी कि ऐसे जन-हितैषी हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री है।'

क्रमांक/1087/मार्च-232/मनोज

 

धान मिलर्स को प्रोत्साहन राशि 100 रुपये करने पर विचार

मंत्री-मण्डलीय उप-समिति की बैठक सम्पन्न 

जबलपुर, 18 मार्च 2021

खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में उपार्जित धान की मिलिंग/निस्तारण के लिये विभिन्न विकल्पों पर विचार के लिये बनाई गई मंत्री-मण्डलीय उप-समिति की बैठक आज मंत्रालय में सम्पन्न हुई। बैठक में समिति के सदस्यों में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री बिसाहूलाल सिंह, वाणिज्यिक कर, वित्त, योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी मंत्री श्री जगदीश देवड़ा तथा आयुष (स्वतंत्र प्रभार) एवं राज्य मंत्री जल-संसाधन श्री रामकिशोर काँवरे उपस्थित थे।

बैठक में मिलर्स को प्रोत्साहन राशि बढ़ाने के प्रस्ताव पर समिति ने प्रोत्साहन राशि 25 रुपये से बढ़ाकर 100 रुपये किये जाने पर विचार किया। विभाग द्वारा वर्तमान में प्रोत्साहन राशि 25 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये किये जाने के बाद भी मिलर्स द्वारा मिलिंग में कोई रुचि नहीं दिखाई थी। अत: इस राशि को 50 से 100 रुपये किये जाने का प्रस्ताव रखा गया। प्रबंध संचालक नागरिक आपूर्ति निगम श्री अभिजीत अग्रवाल द्वारा प्रदेश में मिलिंग की विगत तीन वर्षों की धान उपार्जन, मिलिंग की तिथि एवं मिलिंग की अवधि सहित मिलिंग की शेष उपलब्धता पर डिजिटली विवरण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया।

समिति के सदस्य एवं मंत्री श्री रामकिशोर काँवरे ने कहा कि केप गोदामों को कवर्ड गोदाम में बदला जाना चाहिये, जिससे मौसम से होने वाले नुकसान से उपज को बचाया जा सके। इसके साथ ही मुख्य सड़क से गोदाम तक सड़क के निर्माण किये जाने का प्रस्ताव भी उन्होंने समिति के समक्ष रखते हुए कहा कि इससे परिवहन में सहूलियत होगी।

श्री अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश में 750 राइस मिल हैं, जिनमें 35 हजार मीट्रिक टन मिलिंग प्रतिदिन की जा सकती है। भारत सरकार द्वारा सौरटेक्स आधारित मिलिंग को प्राथमिकता दी जाती है। प्रदेश में अभी 15 से 20 प्रतिशत सौरटेक्स मिल्स ही उपलब्ध हैं। विगत तीन वर्षों में सबसे ज्यादा धान का उपार्जन वर्ष 2020-21 में 37 लाख 26 हजार मीट्रिक टन किया गया। वर्ष 2017-18 में सबसे कम उपार्जन 16 लाख 60 हजार मीट्रिक टन किया गया था। वर्ष 2018-19 में धान की मिलिंग 15 मई, 2019 तक पूर्ण कर ली गई थी। शेष वर्षों में धान की मात्रा शेष थी।

बैठक में प्रमुख सचिव खाद्य श्री फैज़ अहमद किदवई एवं प्रबंध संचालक नागरिक आपूर्ति निगम श्री अभिजीत अग्रवाल भी उपस्थित थे।

क्रमांक/1088/मार्च-233/मनोज

 

कलेक्टर ने की दो व्यक्तियों के विरूद्ध राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्यवाही

जबलपुर, 18 मार्च 2021

कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी कर्मवीर शर्मा ने गंभीर आपराधिक कृत्यों में लिप्त दो व्यक्तियों के विरूद्ध मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्यवाही की है। कलेक्टर ने इसमें से दशरथ चक्रवर्ती को जहां 6 माह के लिए जिला बदर किया है तो वहीं धर्मेन्द्र सोनकर को आगामी 6 माह तक प्रत्येक माह के हर मंगलवार को हनुमानताल पुलिस थाना में उपस्थिति दर्ज कराने का आदेश पारित किया है।

कलेक्टर श्री शर्मा ने मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्यवाही पुलिस अधीक्षक से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर किया है। कलेक्टर ने दुर्गा चौक थाना हनुमानताल निवासी 28 वर्षीय धर्मेन्द्र सोनकर को आगामी 6 माह की कालावधि तक प्रत्येक माह के प्रत्येक मंगलवार को थाना हनुमानताल में उपस्थिति दर्ज कराने का आदेश दिया है। धर्मेन्द्र के विरूद्ध वर्ष 2008 से 2019 तक कुल 19 अपराध दर्ज किये गये।

इसके अलावा रिछाई थाना रांझी निवासी दशरथ चक्रवर्ती के विरूद्ध राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए कलेक्टर श्री शर्मा ने जबलपुर एवं इससे लगे सीमावर्ती जिले मंडला, डिंडौरी, नरसिंहपुर, सिवनी, कटनी, दमोह व उमरिया की राजस्व सीमाओं से 6 माह की अवधि हेतु निष्कासित कर दिया है। इस जिला बदर की अवधि में दशरथ को केवल न्यायालयीन प्रकरणों में पेशी दिनांक को ही उपस्थिति की छूट रहेगी। आदेश का उल्लंघन करने पर संबंधितों के विरूद्ध मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 14 के तहत कार्यवाही की जायेगी।

क्रमांक/1089/मार्च-234/मनोज

 

 पक्का मकान मिलने से हितग्राहियों ने प्रसन्नता व्यक्त की

जबलपुर, 18 मार्च 2021

हर व्यक्ति की इच्छा होती है कि उनकी मूलभूत सुविधाओं में अच्छा मकान हो लेकिन पहले यह हर किसी के लिए संभव नहीं था। परंतु हर पात्र व्यक्ति को पक्के आवास सुनिश्चित करने कि सरकार की योजना के कारण ही आज अधिकांश लोगों को पक्के आवास सुनिश्चित हो रहे हैं।

     एक साल से कोरोना की भयावह त्रासदी के बावजूद भी गरीबों को पक्के आवास उपलब्ध कराने की सरकार की प्रतिबद्धता के कारण ही आज जिले में 4 हजार 50 प्रधानमंत्री आवास बनकर तैयार हो गए हैं। जिनका गृह प्रवेश कार्यक्रम आज ऑनलाइन कार्यक्रम के माध्यम से सम्पन्न हुआ। प्रधानमंत्री आवास समय पर सुनिश्चित हो इसके लिए जिला प्रशासन की सक्रियता के कारण ही आज बड़ी तादाद में प्रधानमंत्री आवास बनकर तैयार है। गृह प्रवेश का द्वितीय कार्यक्रम के दौरान जबलपुर एनआईसी में आये ग्राम महगवां के हितग्राही श्रीमती अंजली गोटिया ने कहा कि उनके पास पहले कच्चा मकान था ।उन्हें पीएम आवास योजना के तहत राशि मिली जिससे उन्हें पक्का मकान मिला। पहले बरसात के दिनों में कीड़ों मकोड़ों का डर रहता था लेकिन पक्का मकान मिलने से बहुत  से सुविधाएं मिली ।वह कहती है कि उन्हें आज बहुत अच्छा लग रहा है, अब उनके पास पक्का मकान है। पिपरिया कला निवासी श्री राजीव गौड़ ने भी पक्का आवास मिलने पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री  और मुख्यमंत्री को इस कार्य के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

     यह उल्लेखनीय है कि गृह प्रवेश के प्रथम कार्यक्रम 12 सितंबर को हुआ था जिसमें जिले के 2912 आवासों का गृह प्रवेश कार्यक्रम संपन्न हुआ था। इस प्रकार एक साल में जिले में 6 हजार 962 आवास बनकर तैयार हो गए जिन पर अब हितग्राही प्रसन्नतापूर्वक जीवनयापन कर रहे हैं।

क्रमांक/1090/मार्च-235/उइके