NEWS-06-03-2021-C

 

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

 

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सड़क किनारे रूककर पी चाय

दुकान संचालक पप्पू से जानी कुशलक्षेम

जबलपुर, 06 मार्च 2021

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आमनागरिकों के बीच क्यों इतने लोकप्रिय है इसका उदाहरण आज यहां शहर वासियों को तब देखने मिला जब उन्होंने सड़क किनारे एक चाय की दुकान पर रूककर चाय पी। आज यहाँ शहीद स्मारक परिसर गोलबाजार में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद विश्राम भवन जा रहे श्री चौहान ने आदि शंकराचार्य चौक छोटी लाइन फाटक स्थित नर्मदा टी स्टॉल पर अपने काफिले को रुकवाया और चाय पीने की इच्छा व्यक्त की

मुख्यमंत्री ने इस स्टॉल में रखी प्लास्टिक की कुर्सी पर बैठकर केवल चाय पी बल्कि चाय के पैसे भी उन्होंने खुद चुकाये   श्री चौहान ने इस मौके पर चाय दुकान के संचालक पप्पू गुप्ता एवं उसकी पत्नी पूजा  से व्यवसाय और परिवार के बारे में भी चर्चा की श्री चौहान को चाय की दुकान पर आया देख आसपास के काफी लोग एकत्र हो गये थे   मुख्यमंत्री ने उनसे मिलने आये लोगों से भी बातचीत की । इस दौरान आयुष एवं जल संसाधन राज्य मंत्री श्री रामकिशोर कांवरे,  सांसद श्री राकेश सिंह, विधायक श्री अशोक रोहाणी, पूर्व मंत्री श्री हरेन्द्र जीत सिंह बब्बू एवं श्री अभिलाष पांडे   भी उनके साथ थे

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने नर्मदा टी स्टाल के संचालक पप्पू गुप्ता से पूछा कि उसे प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का लाभ मिला या नहीं मुख्यमंत्री के आत्मीय व्यवहार से उत्साहित पप्पू ने जबाब में बताया कि केवल उसे इस योजना के तहत 10 हजार रुपये का ऋण प्राप्त हुआ बल्कि उसने इसमें से 5 हजार रुपये चुका भी दिये हैं ताकि अगली बार उसे ज्यादा राशि ऋण के रूप में मिल सके

क्रमांक/927/मार्च-72/जैन

 

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने किया नेताजी सुभाष चंद्र बोस की

जीवनी पर आधारित प्रदर्शनी  का अवलोकन

केन्द्रीय पर्यटन विभाग के तत्वावधान में आयोजित हुई प्रदर्शनी

जबलपुर, 06 मार्च 2021

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने जबलपुर प्रवास के दौरान गोल बाजार स्थित शहीद स्मारक परिसर में लगाई गई नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन पर आधारित पेटिंग प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस दौरान केंद्रीय पर्यटन राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, आयुष एवं जल संसाधन राज्यमंत्री नानो कांवरे, सांसद राकेश सिंह, विधायक अशोक रोहाणी, पनागर विधायक इंदु तिवारी, पूर्व मंत्री अंचल सोनकर एवं शरद जैन, कमिश्नर बी चंद्रशेखर, आईजी भगवत सिंह चौहान, जनप्रतिनिधि एवं संबंधित उपस्थित थे। श्री चौहान ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन पर आधारित इस प्रदर्शनी की सराहना की। प्रदर्शनी में नेताजी द्वारा आजादी के दौरान किये गये महत्वपूर्ण कार्यों और उपलब्धियों का वर्णन किया गया। यह प्रदर्शनी केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्यमंत्री श्री प्रहलाद पटेल के मार्गदर्शन में केन्द्रीय संस्कृति मंत्रालय द्वारा आयोजित की गई। इस अवसर पर श्री शिवराज सिंह चौहान को केन्द्रीय राज्यमंत्री ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित भी किया। श्री चौहान ने प्रदर्शनी स्थल पर ललित कला महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा वीर रस एवं  देशभक्ति पर आधारित गीतों की बैंड के माध्यम से दी गई प्रस्तुति की सराहना की।

राज्यपाल श्रीमती पटेल एवं मुख्यमंत्री श्री चौहान का सर्किट हाउस में हुआ स्वागत

महामहिम राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद के 2 दिवसीय जबलपुर दौरे के मद्देनजर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान भी जबलपुर पहुंचे। श्री चौहान ने डुमना एयरपोर्ट पहुँच कर प्रतिदिन एक पौधा लगाने के संकल्प को पूरा करने के क्रम में एयरपोर्ट पर बादाम का पौधा लगाया। महामहिम श्री रामनाथ कोविंद के स्वागत के पश्चात राज्यपाल श्रीमती पटेल और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान सर्किट हाउस क्रमांक-2 पहुंचे। राज्यपाल श्रीमती पटेल और मुख्यमंत्री श्री चौहान का सर्किट हाउस पहुंचने पर उपस्थित अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। इस अवसर पर आयुष एवं जल संसाधन राज्यमंत्री श्री रामकिशोर नानो कांवरे, सांसद राकेश सिंह, विधायक अशोक रोहाणी, कमिश्नर बी चंद्रशेखर, आई जी भगवत सिंह चौहान, जनप्रनिधि और संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

मैं भाषण देने नहीं योजनाओं की जमीनी हकीकत जानने आया हूं- मुख्यमंत्री चौहान

मुख्यमंत्री ने विधायक चौपाल में हितग्राहियों से की चर्चा, समस्याएं जानी

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज अपने जबलपुर प्रवास के दौरान बड़ा पत्थर रांझी स्थित  सरस्वती शिशु मंदिर प्रांगण में आयोजित विधायक चौपाल में शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के तहत लाभान्वित हितग्राहियों से सीधे संवाद किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री के साथ आयुष एवं जलसंसाधन राज्य मंत्री श्री रामकिशोर कांवरे, सांसद श्री राकेश सिंह, विधायक श्री अशोक रोहाणी, संभागायुक्त बी चन्द्रशेखर, आईजी पुलिस भगवत सिंह चौहान, कलेक्टर कर्मवीर शर्मा भी मौजूद थे। विधायक चौपाल का आयोजन क्षेत्रीय विधायक श्री अशोक रोहाणी द्वारा किया गया था।  

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बातचीत की शुरुआत में कहा कि वे इस कार्यक्रम में भाषण देने नहीं बल्कि हितग्राहियों से चर्चा करने आया हूं। साथ ही प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के अमल की जमीनी हकीकत जानने आया हूं।  मुख्यमंत्री ने इस दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना, संबल योजना, प्रधानमंत्री पथ विक्रेता स्वनिधि योजना के हितग्राहियों एवं महिला स्व- सहायता योजना समूह की सदस्यों से चर्चा की । श्री चौहान ने कलेक्टर कर्मवीर शर्मा को स्वसहायता समूह की महिलाओं को सशक्त करने अनेक प्रकार के प्रशिक्षण आयोजित करने के निर्देश दिये। उन्होंने संवाद के दौरान हितग्राहियों से पूछा कि उन्हें योजनाओं का लाभ लेने में कोई कठिनाई या किसी तरह की परेशानी तो नहीं आई। श्री चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि पथ विक्रेताओं के लिए चलाई जा रही प्रधानमंत्री स्वनिधि एवं मुख्यमंत्री स्ट्रीट वेंडर योजना के तहत इस वर्ष प्रदेश सरकार द्वारा 5 लाख हितग्राहियों को लाभान्वित करने का लक्ष्य रखा गया है। इस योजना से विगत वर्ष साढ़े तीन लाख हितग्राही लाभन्वित हुए है। उन्होंने कहा कि सरकार जनता का जीवन आसान बनाने संकल्पित है। प्रदेश सरकार जनता के लिए रोटी-कपड़ा मकान के साथ अब पढ़ाई-लिखाई एवं दवाई उपलब्ध कराने के उद्देश्य को लेकर काम कर रही है। मुख्यमंत्री ने बताया कि संबल योजना के तहत अब गरीब मेधावी बच्चों की फीस भी सरकार भरेगी। उन्होंने चौपाल में बताया कि 12 मार्च को प्रधानमंत्री आवास योजना की दूसरी औऱ तीसरी कि़स्त जारी की जाएगी। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने छात्राओं को लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस भी प्रदान किये। उन्होंने उपस्थित जनता को आयुष्मान योजना की जानकारी देते हुए मार्च माह में संचालित आयुष्मान आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आयुष्मान कार्ड बनाने की अपील की है।

क्रमांक/928/मार्च-73/जैन