NEWS -12-03-2021-A

 

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

केंद्रीय जेल के सुभाष वार्ड में नेताजी की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने के साथ जबलपुर में हुई आजादी अमृत के महोत्सव की शुरुआत

जबलपुर, 12 मार्च 2021

आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित किये जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव की जबलपुर जिले में शुरुआत आज यहाँ केंद्रीय जेल जबलपुर में आयोजित कार्यक्रम में सांसद श्री राकेश सिंह ने आजाद हिंद फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की इस अवसर पर सांसद श्री सिंह ने केंद्रीय जेल के सुभाष वार्ड में नेताजी की शयन पट्टिका पर भी श्रद्धा सुमन अर्पित किये कार्यक्रम में विधायक सर्वश्री अशोक रोहाणी, लखन घनघोरिया एवं विनय सक्सेना, कलेक्टर कर्मवीर शर्मा, श्री कमलेश अग्रवाल, सुंदर अग्रवाल, सोनू बचवानी तथा डीआईजी एवं जेल अधीक्षक गोपाल ताम्रकार भी मौजूद थे

ज्ञात हो कि आजादी के आंदोलन के दौरान नेताजी सुभाषचंद्र बोस केंद्रीय जेल जबलपुर में दो बार कारागार में रहे हैं नेताजी ने पहली बार 22 दिसम्बर 1931 से 16 जुलाई 1932 तक तथा दूसरी बार 18 फरवरी 1933 से 22 फरवरी 1933 तक केंद्रीय जेल जबलपुर में कारावास बिताया है नेताजी सुभाषचन्द्र बोस केंद्रीय जेल के जिस बैरक में रहे हैं उस बैरक का नाम नेताजी के नाम पर सुभाष वार्ड रखा गया है इस बैरक में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को यातना देने में इस्तेमाल की जाने वाली अंग्रेजों के समय की हथकड़ी, फांसी देने के पूर्वाभ्यास का पुतला, बैलगाड़ी के चक्के, दंडाबेड़ी, हाथ चक्की, कोल्हू, चमड़े की मोद, ओखली मूसल, बेटन तथा नेताजी के हस्तलिखित पत्र की प्रतिलिपि भी सुरक्षित रखी गई है।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने इसी वर्ष 23 जनवरी को जबलपुर प्रवास के दौरान नेताजी की 125 वीं जयंती पर केंद्रीय जेल स्थित उनकी प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुये सुभाष वार्ड को प्रेरणा स्थल के रूप में विकसित किये जाने की घोषणा की थी मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने ही 13 जून 2007 को आयोजित एक भव्य समारोह में केंद्रीय जेल जबलपुर का नामकरण नेताजी सुभाषचंद्र बोस के नाम पर किया था

क्रमांक//1012/मार्च-157/जैन

महिलाओं को हल्के मोटर वाहन चालन का

नि:शुल्क प्रशिक्षण देने 15 मार्च से आवेदन आमंत्रित

जबलपुर, 12 मार्च 2021

     प्रदेश की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से राज्य शासन के परिवहन विभाग द्वारा जबलपुर में महिलाओं के लिये हल्के वाहन (लाइट मोटर व्हीकल) के चालान प्रशिक्षण हेतु आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं। यह 30 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम पूर्णत: नि:शुल्क है। सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूर्व करने पर प्रशिक्षु महिलाओं को नियमानुसार ड्राइविंग लायसेंस प्रदान किया जायेगा। इच्छुक आवेदिका को कॉशनमनी एक हजार रूपये जमा करनी होगी। जो प्रशिक्षण पूर्ण करने के पश्चात् वापस कर दी जायेगी।

      आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की प्रक्रिया, आवेदन पत्र का प्रारूप एवं प्रस्तुत किये जाने वाले आवश्यक दस्तावेज संबंधी जानकारी राज्य शासन के परिवहन विभाग की वेबसाईट www.mptransport.org से डाउनलोड कर प्राप्त की जा सकती है। साथ ही आवेदन क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय, जबलपुर से भी प्राप्त किये जा सकते है।

      प्रदेश की इच्छुक महिला आवेदिका अपना आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में 15 मार्च से  20 मार्च तक क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय, पाटन रोड, करमेता, जबलपुर के ई. मेल आर्डडी smart_jabalpur@yahoo.com पर प्रस्तुत कर सकती है। निर्धारित समयावधि के पश्चात् आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे। आवेदन पत्र के साथ आधार कार्ड की छायाप्रति, गरीबी रेखा के राशन कार्ड की छायाप्रति, जाति प्रमाण पत्र, जन्मतिथि प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो लगाना होगा।

क्रमांक//1013/मार्च-158/मनोज

स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के समाधि स्थल पर श्रृद्धासुमन

अर्पित कर अमृत अभियान की शुरूआत

जबलपुर, 12 मार्च 2021

केंद्र सरकार ने 12 मार्च 2021 से 15 मार्च 2022 तक आजादी के 75 वें वर्ष के अवसर पर अमृत महोत्सव मनाने के निर्णय पर देश और प्रदेश के विभिन्न जगहों पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के समाधि स्थल पर श्रद्धा सुमन चढ़ाकर अमृत अभियान की शुरुआत की गई। उल्लेखनीय है कि आज ही के दिन 12 मार्च 1930 को गांधीजी  ने दांडी मार्च शुरू कर नमक सत्याग्रह  शुरू किया था ।

    जबलपुर में रानी दुर्गावती की समाधि स्थल पर आज क्षेत्रीय विधायक श्री सुशील कुमार तिवारी" इंदु" ने अन्य गणमान्य अतिथि व ग्रामीण जनो की उपस्थित में अमृत अभियान कार्यक्रम पर रानी दुर्गावती की प्रतिमा पर पुष्प माला व श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके शौर्य गाथा के साथ स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया गया।

क्रमांक//1014/मार्च-159/उइके

कन्या पूजन और दीप प्रज्जवलन के साथ मिशन

नगरोदय कार्यक्रम का हुआ भव्य शुभारंभ

जबलपुर, 12 मार्च 2021

मध्यप्रदेश शासन के द्वारा जारी दिशा निर्देश के अनुरूप आज नगर निगम द्वारा मानस भवन में मिशन नगरोदय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजन का भव्य शुभारंभ जबलपुर के सांसद श्री राकेश सिंह की अध्यक्षता, केन्ट विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री अशोक ईश्वरदास रोहाणी, पूर्व विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री लखन घनघोरिया, एवं उत्तर मध्य विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री विनय सक्सेना, कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा आदि विशिष्ट आतिथ्य में कन्या पूजन एवं दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ। इस अवसर पर आजादी के महानायक एवं देश के अमरवीर शहीदों क्रमशः राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस, एवं लौहपुरूष सरदार बल्लभ भाई पटैल के तैलचित्र पर सभी अतिथियों के द्वारा माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये सांसद श्री राकेश सिंह ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के वीरगाथाओं का वर्णन करते हुए उन्हें स्मरण कर उन सभी महानायकों के द्वारा दी गई कुर्बानी के ऊपर प्रकाश डाला। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद श्री राकेश सिंह ने कहा कि पं. दीनदयाल उपाध्याय जी ने जो सपने संजोये थे उन सपनो को आज हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी चौहान पूरा कर रहे हैं। आज हमारे शीर्ष नेतृत्व के द्वारा सभी द्वारा गरीब वर्गो की दिन-रात चिंता की जा रही है और उनके जनकल्याण हेतु नई-नई योजनाओं का शुभारंभ कर उनके जीवन स्तर को उठाने तथा मुख्य धारा से जोड़ने के लिए लगातार काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज मिशन नगरोदय कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी चौहान ने प्रदेश के लाखों हितग्राहियों को अनेक सौगातें प्रदान की। इसी कड़ी में आज जबलपुर संस्कारधानी के 1127 हितग्राहियों को लगभग 16 करोड़ रूपये की राशि का लाभांश वितरण किया गया। इसके अलावा सांसद श्री राकेश सिंह एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने लगभग 5 करोड़ रूपये की लागत से नवनिर्मित मिनी खेल परिसर का लॉन लाइन लोकार्पण भी किया। इसके उपरांत उन्होंने 5 वर्षो के विकास कार्यो का नगर निगम एवं स्मार्ट सिटी द्वारा तैयार रोड़ मैप के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी देश ही नहीं पूरी दुनिया के आदर्श जनप्रतिनिधि के रूप में स्थापित हैं वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी चौहान पूरे प्रदेश में गरीबों के बीच संवेदनशील मुख्यमंत्री के रूप में जाने पहचाने जाते हैं। उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री लगातार गरीब वर्गो की चिंता कर उनके जनकल्याण के लिए नई-नई योजनाएं संचालित कर रहे हैं, जिसका लाभ सभी वर्गो के गरीब परिवारों को मिल रहा है।

भोपाल में आयोजित मिशन नगरोदय कार्यक्रम से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के उद्बोधन का सीधा प्रसारण किया गया जिसे जनप्रतिनिधि, अधिकारी कर्मचारी व बड़ी तादात में उपस्थित लोगों ने देखा व सुना। नगरोदय कार्यक्रम के दौरान स्वच्छता गीत का शुभारंभ के साथ लोकराग समिति द्वारा स्वच्छता पर नुक्कड़ नाटक भी किया। सांसद श्री राकेश सिंह ने सभी को स्वच्छता शपथ भी दिलाई और हितग्राहियों को हितलाभ प्रदान किये।

इस अवसर पर नगर निगम कमिश्नर श्री संदीप जीआर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी स्मार्ट सिटी श्री आशीष पाठक सहित अधिकारी-कर्मचारी व बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।

क्रमांक//1015/मार्च-160/उइके

 यह संकल्प है - हम देश के लिए जिएंगे - मुख्यमंत्री श्री चौहान

प्रदेश के विद्यार्थी स्वतंत्रता सेनानियों के शौर्य से होंगे रू--रू
विद्यार्थी करेंगे शहीदों के तीर्थ स्थल अंडमान-निकोबार की यात्रा
आजादी के अमृत महोत्सव पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम 

जबलपुर, 12 मार्च 2021

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने युवाओं का आव्हान करते हुए कहा कि आइये संकल्प लें कि हम देश के लिए जिएंगे। भारत माता की गरिमा, सम्मान, वैभव और जिन जीवन मूल्यों के लिए स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने अपने प्राणों की आहूति दे दी उन्हें चरितार्थ करने, सभी देशवासियों के लिए अवसरों की समानता सुनिश्चित करने और प्रगति तथा विकास के नए आयाम स्थापित करने के लिए हरसंभव परिश्रम करेंगे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान आजादी के अमृत महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर शौर्य स्मारक भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के संघर्ष और बलिदान से युवा पीढ़ी को परिचित कराने के लिए प्रतिवर्ष प्रदेश के कुछ चिन्हित विद्यार्थियों को शहीदों के तीर्थ स्थल अंडमान-निकोबार की यात्रा पर भेजा जाएगा, जिससे युवा पीढ़ी में देश प्रेम, समर्पण और बलिदान की भावना बलवती होगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि यह प्रयास होगा कि प्रदेश के सभी स्कूलों में एन.सी.सी. और एन.एस.एस. आरंभ हों।

कार्यक्रम में खजुराहो सांसद एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री वी.डी. शर्मा, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम तथा विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा, विधायक श्रीमती कृष्णा गौर, पूर्व महापौर श्री आलोक शर्मा, फिल्म निर्माता तथा निर्देशक श्री प्रकाश झा, प्रमुख सचिव संस्कृति तथा जनसंपर्क श्री शिवशेखर शुक्ला और बड़ी संख्या एन.सी.सी तथा एन.एस.एस. के विद्यार्थी उपस्थित थे।

क्रांतिकारियों पर केन्द्रित चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कार्यक्रम का आरंभ कन्या पूजन से किया। इसके साथ ही महात्मा गांधी, सरदार पटेल और नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित की। महात्मा गांधी, सरदार वल्लभ भाई पटेल, नेताजी सुभाषचंद्र बोस और मध्यप्रदेश के क्रांतिकारियों पर केन्द्रित चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन भी मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा किया गया। इस अवसर पर वंदे मातरम का गायन हुआ और वैष्णव जन ते ..... भजन भी प्रस्तुत किया गया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने शौर्य स्तंभ पर पुष्पचक्र और भारत माता की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।

बारिश की बौछारों को आनंद उत्सव बनाया मुख्यमंत्री ने

मुख्यमंत्री श्री चौहान शौर्य स्मारक में आजादी के अमृत महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बारिश की बौछार होने पर मंच से नीचे विद्यार्थियों के बीच उतर आए और वहीं से विद्यार्थियों को संबोधित किया। कुछ मिनिट बाद बारिश थम गई, तो उन्होंने विद्यार्थियों से कहा देखो बारिश भी तुम से पराजित हो गई। इसके पहले कार्यक्रम के दौरान बूंदाबांदी शुरु होने और फिर बौछार तेज होने पर उन्होंने विद्यार्थियों को विचलित होते देख कहा, क्या आप यह बारिश झेल लेंगे, कार्यक्रम चलता रहे। विद्यार्थियों ने कहा हम सब सुनेंगे, तब मुख्यमंत्री श्री चौहान मंच के नीचे उतरे और विद्यार्थियों को संबोधित किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बारिश की बौछारों को आनंद उत्सव बना दिया। उनके संबोधन से विद्यार्थी भी उत्साहित हो गए।

मुख्यमंत्री ने सुनाई स्वतंत्रता सेनानियों के शहीद होने की गाथा

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का आजादी का अमृत महोत्सव आयोजित करने केलिए आभार मानते हुए कहा कि 12 मार्च को ही महात्मा गांधी द्वारा दांडी यात्रा आरंभ की गई थी। देश को आजादी अंग्रेजों ने तश्तरी में रखकर नहीं दी थी। अपितु हजारों- हजार स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने अपने प्राणों की आहूतियाँ दीं, तब जाकर देश स्वतंत्र हुआ। इसमें मध्यप्रदेश के रणबॉकुरों की शहादत भी सदैव स्मरणीय रहेगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास लेखन में कई सेनानियों के नाम छूटे हैं। भूले-बिसरे इन सेनानियों को सम्मिलित करते हुए उनकी शहादत से भी आगे आने वाली पीढ़ी को परिचित कराना है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने चंद्रशेखर आजाद, शहीद भगत सिंह तथा अंडमान-निकोबार में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों पर अंग्रेजों द्वारा की गई जुल्म और ज्यादतियों के बारे में भी विस्तार से बताया।

प्रदेश में होंगे व्यापक स्तर पर आयोजन

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत व्यापक स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। स्वाधीनता संग्राम की स्मृतियों को सहेजने और संवारने के लिए उन सभी स्थानों पर जहाँ विदेशी आक्रान्ताओं से संघर्ष और उन्हें देश से बाहर खदेड़ने के लिए भारतीय जन ने शौर्य प्रदर्शित किया, वहाँ कार्यक्रम किये जाएंगे।

30 हजार सैनिकों के शौर्य की पहचान है शौर्य स्मारक

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद भी देश की रक्षा करने और उसकी एकता को बनाए रखने के लिए हमारी सेनाओं ने अद्भुत शौर्य और बलिदान का परिचय दिया है। देश में स्वतंत्रता के बाद लगभग 30 हजार सैनिक विभिन्न युद्धों और संघर्षों में शहीद हुए हैं। इन शहीदों की स्मृति में स्मारक स्थापित करने का विचार 2010 में आया, तभी से शौर्य स्मारक के निर्माण की पहल हुई। शौर्य स्मारक में भारत माता की प्रतिमा भी स्थापित की गई।

खजुराहो सांसद एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री वी.डी. शर्मा ने कहा कि स्वतंत्र भारत की युवा पीढ़ी को स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान से अवगत कराने में आजादी के अमृत महोत्सव की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। श्री वी.डी. शर्मा ने इसके लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का आभार माना। उन्होंने युवा पीढ़ी से देश की प्रगति और उन्नति के लिए संकल्प लेने का आव्हान किया। कार्यक्रम समापन राष्ट्र-गान से हुआ।

क्रमांक//1016/मार्च-161/उइके

 पिछड़ी जनजाति की कन्याओं के शिक्षण के लिये विशिष्ट आवासीय विद्यालय

भोपाल में बैगा, भारिया और सहरिया के लिये संयुक्त सांस्कृतिक केन्द्र की स्थापना 

जबलपुर, 12 मार्च 2021

प्रदेश के पिछड़ी जनजाति बहुल क्षेत्रों में रहने वाली बैगा, भारिया और सहरिया समुदाय की करीब 7 हजार कन्याओं की उत्कृष्ट शिक्षण व्यवस्था के लिये 16 कन्या शिक्षा परिसर संचालित किये जा रहे हैं। यह कन्या शिक्षा परिसर बालाघाट, मण्डला, डिण्डोरी, शहडोल, उमरिया, अनूपपुर और शिवपुरी जिले में संचालित किये जा रहे हैं।

कम्प्यूटर कौशल विकास केन्द्र

विशेष पिछड़ी जनजाति बहुल क्षेत्रों में बैगा, भारिया और सहरिया युवाओं के कम्प्यूटर कौशल का प्रशिक्षण देने के लिये छिन्दवाड़ा, शहडोल, मण्डला, शिवपुरी एवं डिण्डोरी जिले में कम्प्यूटर कौशल केन्द्र स्थापित किये जा रहे हैं। यह केन्द्र करीब 30 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित किये जा रहे हैं। प्रत्येक केन्द्र में प्रतिवर्ष 100 युवाओं को व्यावसायिक प्रशिक्षण दिये जाने की व्यवस्था रहेगी।

सांस्कृतिक केन्द्रों की स्थापना

विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय के संस्कृति संवर्धन एवं संरक्षण के लिये श्योपुर, डिण्डोरी एवं छिन्दवाड़ा जिले में 17 करोड़ 70 लाख रुपये की लागत से सांस्कृतिक केन्द्र-सह-आजीविका संवर्धन केन्द्रों की स्थापना की जा रही है। इन केन्द्रों में सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा युवाओं को आजीविका के लिये प्रशिक्षण दिये जाने की व्यवस्था भी रहेगी। भोपाल में बैगा, भारिया और सहरिया जनजाति की सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित किये जाने के मकसद से संयुक्त सांस्कृतिक केन्द्र स्थापित किया जा रहा है। प्रदेश में जनजाति कार्य विभाग द्वारा संयुक्त सांस्कृतिक केन्द्र की स्थापना पर करीब 18 करोड़ 50 लाख रुपये खर्च किये जा रहे हैं।

क्रमांक//1017/मार्च-162/मनोज

 मिशन नगरोदय :-

पनागर में विधायक श्री तिवारी ने किया हितलाभों का वितरण

जबलपुर, 12 मार्च 2021

राज्य शासन के निर्देशानुसार मिशन नगरोदय के तहत नगर पालिका परिषद पनागर द्वारा आज पनागर में आयोजित किये गये कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक श्री सुशील तिवारी इंदु शासन की विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को हितलाभों का वितरण किया ।

         कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष रीना आनंद जैन ने की । पूर्व विधायक नरेन्द्र त्रिपाठी कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि थे । कार्यक्रम में एसडीएम नमःशिवाय अरजरिया, अंकुर जैन, अनिल गौतम, विधायक प्रतिनिधि आनंद जैन "मिंन्चू", सर्वेश मिश्रा, शैलेन्द्र साहू, अनिल वंशकार, सुरेश पटेल तथा अन्य जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में हितग्राही उपस्थित रहे । 

       कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रथम और दूतीय किश्त की राशि के रूप में 570 लाख रुपये की राशि हितग्राहियों के बैंक खाते में अंतरित की गई । इसके अलावा 500 हितग्राहियों को पट्टा वितरित किये गये, मुख्यमंत्री स्ट्रीट वेंडर योजना के तहत 1.60 लाख रुपये, संबल योजना के सात हितग्राहियों को 14 लाख रुपये की सहायता राशि के स्वीकृति पत्र प्रदान किये गये ।में लाभ एवं राशी वितरण किया गया  कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों का आभार मुख्य नगर पालिका अधिकारी पनागर शैलेन्द्र कुमार ने व्यक्त किया । कार्यक्रम में भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने संबोधन का सीधा प्रसारण भी किया गया था ।

क्रमांक//1018/मार्च-163/जैन

 अनुविभागीय अधिकारी शहपुरा श्रीमती ब्यारे विधानसभा क्षेत्र बरगी की रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बनीं

जबलपुर, 12 मार्च 2021

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कर्मवीर शर्मा ने फोटो निर्वाचक नामावली से संबंधित कार्य समयावधि में पूर्ण करने हेतु निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की तैनाती संबंधी पूर्व में जारी आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 96 बरगी के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शहपुरा श्रीमती कलावती ब्यारे को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया है। पूर्व में जारी हुए आदेश में बरगी विधानसभा क्षेत्र का निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी डिप्टी कलेक्टर अनुराग तिवारी को बनाया गया था।

क्रमांक//1019/मार्च-164/मनोज

 औषध पादप क्षेत्र हित धारक सह क्रेता-विक्रेता सम्मेलन 16 को

जबलपुर, 12 मार्च 2021

राष्ट्रीय औषधीय पादप बोर्ड, आयुष मंत्रालय, भारत सरकार के क्षेत्रीय सह सुविधा केन्द्र, मध्य क्षेत्र जबलपुर तथा अशासकीय संस्था सॉलिडेरिडाड नई दिल्ली के भोपाल स्थित क्षेत्रीय विशेषज्ञता केन्द्र द्वारा संयुक्त रूप से राज्य वन अनुसंधान संस्थान, पोलीपाथर के कामता प्रसाद सागरीय सभागृह में 16 मार्च को प्रात 10.30 बजे से एक दिवसीय औषध पादप क्षेत्र हितधारक-सह-क्रेता-विक्रेता सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।

इस सम्मेलन में मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, पंजाब, बिहार, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक आदि राज्यों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं जिनमें औषधीय पौधों की खेती करने वाले कृषक, संग्राहक, फार्मर-प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन्स, व्यापारी, प्रसंस्करणकर्ता, औषधि निर्माता, निर्यातक, अनुसंधानकर्ता, अशासकीय संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं विभिन्न शासकीय विबागों के वरिष्ठ अधिकारी सम्मिलित होंगे। यह सम्मेलन हाईब्रिड मोड में आयोजित किया जा रहा है जिसमें प्रतिभागी वास्तविक रूप से सम्मेलन स्थल पर पहुंचकर अथवा वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से आभासी रूप से जुड़कर भाग ले सकते हैं।

इस सम्मेलन में राष्ट्रीय औषधीय पादप बोर्ड, नई दिल्ली के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. जे.एल.एन. शास्त्री मुख्य अतिथि होंगे। श्री शास्त्री लम्बे समय तक औषधि उद्योग से जुड़े रहे हैं तथा देश के लब्धप्रतिष्ठ औषध पादप विज्ञानी हैं। अन्य विशिष्ट अतिथियों में मप्र राज्य लघु वनोपज संघ के प्रबंध संचालक, श्री एसएस राजपूत, राज्य वन अनुसंधान संस्थान, जबलपुर के संचालक डॉ. अभय कुमार पाटिल, आयुक्त सह-संचालक उद्यानिकी मप्र मनोज कुमार अग्रवाल, उष्ण कटिबंधीय वन अनुसंधान संस्थान, जबलपुर के निदेशक, डॉ. जी राजेश्वर, जवाहर लाल नेहरू कृषि विश्वविद्याल, जबलपुर के वानिकी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. आर. वाजपेयी, एमएफपी पार्क, बरखेड़ा पठानी, भोपाल के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक जैन एवं जबलपुर वन वृत्त के प्रभारी आरडी महाला, अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक भी उपस्थित रहेंगे।

सम्मेलन में पूर्वान्ह में उद्घाटन सत्र के पश्चात तकनीकी सत्र आयोजित है जिसमें औषधीय पौधों के विनाश विहीन व संवहनीय संग्रहण, उत्तम कृषि तकनीकी, विदोहनोत्तर प्रबंधन, मूल्य संवर्धन, प्रमाणीकरण, विपणन इत्यादि विषयों पर विषय विशेषज्ञों के प्रस्तुतीकरण व परिचर्चा होगी। अपरान्ह में औषध पादपों के क्रेताओं व विक्रेताओं का सम्मेलन होगा जिसमें क्रेताओं (व्यापारियों, औषधि निर्माता कंपनियों के प्रतिनिधियों, निर्यातकों) तथा विक्रेताओं (औषध पादप उत्पादक कृषकों, फार्मर प्रोड्यूसर आर्गेनाइजेशन्स, संग्राहक समूहों के प्रतिनिधियों) के मध्य क्रय-विक्रय हेतु सहमति ज्ञापन (एमओयू) अनुबंध निष्पादित किये जा सकते हैं। सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य औषध पादप क्षेत्र के संर्वागीण विकास हेतु इस क्षेत्र में कार्यरत विभिन्न हितधारकों को परस्पर बातचीत व संपर्क का एक प्रभावी माध्यम उपलब्ध कराना है।

क्रमांक//1020/मार्च-165/मनोज