NEWS -31-01-2021-A

 

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

आईटीआई में अप्रेंटिसशिप हेतु कैम्पस इंटरव्यू आज

जबलपुर, 31 जनवरी, 2021

शासकीय आदर्श आईटीआई जबलपुर में व्यवसाय फिटर, मशीनिष्ट, इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर से आईटीआई उत्तीर्ण एवं इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल डिप्लोमा उत्तीर्ण महिला एवं पुरुष छात्रों के लिए 1 फरवरी को प्रात: 11 बजे से कपारो इंजीनियरिंग इंडिया लिमिटेड, पीथमपुर में अप्रेंटिसशिप हेतु कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया गया है। कैंपस में सिलेक्शन होने पर आईटीआई अप्रेंटिस को 9000 रुपये प्रतिमाह एवं डिप्लोमा अप्रेंटिस को 11000 रुपये प्रतिमाह मानदेय प्रदान किया जायेगा। कैंपस में भाग लेने वाले प्रशिक्षार्थियों की आयु 18 वर्ष से 35 वर्ष के मध्य होना चाहिए। संभागीय प्लेसमेंट अधिकारी श्री ललित कुमार डेहरिया ने प्रशिक्षार्थियों को आधार  कार्ड, आईटीआई डिप्लोमा, दसवीं एवं बारहवीं की अंकसूची एवं एक फोटो के साथ कैंपस में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर अवसर का लाभ लेने की अपील की है।

क्रमांक/487/जनवरी-487/जैन

 कलेक्टर की बेटी परी को भी पिलाई गई पोलियो की दवा

नागरिकों से की पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने अपील

जबलपुर, 31 जनवरी, 2021

तीन दिनों के राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के पहले दिन आज रविवार को कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने अपनी बेटी परस्विनी "परी" को पोलियो की दो बूंद दवा पिलाकर समाज के सभी वर्गों के सामने प्रेरक मिसाल पेश की है। परी को पोलियो की दवा पिलाने हेल्थ वर्कस की टीम शाम को कलेक्टर बंगला पहुंचा थी।

इस अवसर पर कलेक्टर ने पोलियो की दवा को सुरक्षित बताते हुए आम नागरिकों से अपील की है कि वे भी अपने परिवार के पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दो बूंद दवा अवश्य पिलवायें साथ ही आसपास के परिवारों को भी बच्चों से पोलियो की दवा पिलाने प्रेरित करें।

ज्ञात हो कि राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के पहले दिन स्वास्थ्य विभाग द्वारा बड़े अपार्टमेंट्स जहां ज्यादा संख्या में लोग रहते हैं अथवा ऐसे क्षेत्र जहां दूर-दूर घर बने हैं वहां के लिए विशेष बूथ (सी-टाईप बूथ) बनाये गये थे। ऐसे बूथ में शामिल हेल्थ वर्कर्स द्वारा घर-घर जाकर बच्चों को आज पोलियो की दवा पिलाई गई।

क्रमांक/488/जनवरी-488/जैन

 नशे से दूर रहने मजदूरों को दिलाया संकल्प

जबलपुर, 31 जनवरी, 2021

इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के अध्यक्ष श्री कर्मवीर शर्मा के निर्देशानुसार द इंस्टीट्यूट फॉर ओवरऑल डेवलपमेंट ऑफ एक्सीलेंस, ग्रुप द्वारा नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के तहत आज अधारताल तिराहा पर मजदूरों को नशे से दूर रहने का संकल्प दिलाया गया । इस कार्यक्रम में राज्य एड्स नियंत्रण बोर्ड के नीतेश लखेरा के द्वारा एचआईव्ही (एड्स) और नशे से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में मजदूरों को बताया गया साथ ही सभी को संकल्प दिलाया गया कि न कभी वे नशा करेंगे और न कभी किसी को करने देंगे। रेडक्रास सोसाइटी के मेंबर सिविल डिफेंस के डिविजनल वार्डन सुनील गर्ग द्वारा कार्यक्रम में आये लोगों को कोविड वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक किया गया और बारी आने पर वैक्सीन लगवाने की अपील की गई। कार्यक्रम के समापन पर द आयोड ग्रुप द्वारा लगभग 200 मजदूरों को हाईजीन किट, मास्क, सैनिटाइजर उपहार स्वरूप वितरित किये गये। इस मौके पर असबर शाह, बिजेंद्र सिंह, इमरान, शाहनवाज अहमद, नाजिऱ, वकील और सत्यभान सिंह आदि उपस्थित थे।

क्रमांक/489/जनवरी-489/जैन

आज के समाचार के लिए देखें - www.projbp.blogspot.com

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

 

कोरोना से स्वस्थ होने पर 21 व्यक्ति डिस्चार्ज

आज मिले 10 कोरोना संक्रमित

जबलपुर, 31 जनवरी, 2021

कोरोना से स्वस्थ होने पर रविवार 31 जनवरी को 21 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है । वहीं बीते चौबीस घण्टे के दौरान मिली 1हजार 331 सेम्पल की परीक्षण रिपोर्ट्स में कोरोना के 10 नये मरीज सामने आये हैं । आज डिस्चार्ज हुये 21 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 15 हजार 790 हो गई है और रिकवरी रेट बढ़कर 97.07 प्रतिशत हो गया है । कल शनिवार की शाम 6 बजे से आज रविवार की शाम 6 बजे तक पिछले चौबीस घण्टे के दौरान मिले 10 कोरोना संक्रमितों को मिलाकर कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या 16 हजार 266 हो गई है । पिछले चौबीस घण्टे में कोरोना से किसी भी व्यक्ति की मृत्यु की रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है । जबलपुर में कोरोना से जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या 251 ही है । कोरोना के एक्टिव केस अब 225 रह गये हैं । कोरोना टेस्ट हेतु आज 836 व्यक्तियों के सेम्पल लिये गये हैं ।

क्रमांक/490/जनवरी-490/जैन

 

पांच और कण्टेनमेंट जोन हुये डिनोटिफाई

जबलपुर, 31 जनवरी, 2021

कोरोना का पिछले कई दिनों से कोई नया प्रकरण नहीं मिलने पर आज पांच और क्षेत्रों को कण्टेनमेंट से मुक्त कर दिया गया है । डिनोटिफाई किये गये इन कण्टेनमेंट जोन में पीएनबी कॉलोनी दमोहनाका का प्रभावित क्षेत्र, मकान नम्बर 559 शिवनगर के आसपास का प्रभावित क्षेत्र, मकान नम्बर 916 बाई का बगीचा घमापुर के आसपास का प्रभावित क्षेत्र, ग्राम भड़पुरा सरस्वती घाट शहपुरा का प्रभावित क्षेत्र तथा महाराणा प्रताप वार्ड स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी का प्रभावित क्षेत्र शामिल है। जिला दण्डाधिकारी एवं कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा द्वारा पांचों कण्टेनमेंट जोन को डिनोटिफाई करने के आदेश आज जारी कर दिया गया है । जबलपुर में अब एक्टिव कण्टेनमेंट जोन की संख्या 12 हो गई है।

क्रमांक/491/जनवरी-491/जैन

 

राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान:

पहले दिन 78.81 फीसदी बच्चों को पिलाई गई पोलियो की दवा

शेष बच्चों को आज से घर-घर जाकर पिलाई जायेगी पोलियो की खुराक

जबलपुर, 31 जनवरी, 2021

तीन दिनों के राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के पहले दिन आज रविवार को जबलपुर जिले में पांच वर्ष तक की आयु के 78.81 प्रतिशत बच्चों को पोलियो की दो बूंद दवा पिलाई गई। अभियान के तहत जिले में  शून्य से पांच वर्ष तक की आयु के 3 लाख 86 हजार 186 बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया था। पहले दिन बूथ पर दवा पीने से छूट गये बच्चों को कल सोमवार 1 फरवरी और मंगलवार 2 फरवरी को टीकाकरण दलों द्वारा घर-घर जाकर दवा पिलाई जायेगी।

राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ आज रविवार को विधायक श्री अशोक रोहाणी द्वारा विक्टोरिया अस्पताल में बच्चों को दवा पिलाकर किया गया। इस अवसर पर जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रत्नेश कुररिया एवं जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एसएस दाहिया भी मौजूद थे। अभियान के तहत पहले दिन आज रविवार को जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में स्थापित किये गये 2 हजार 117 बूथों पर बच्चों को पिलाई गई।

कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने टीकाकरण दलों में शामिल कर्मचारियों को सोमवार 1 फरवरी और मंगलवार 2 फरवरी को शेष रह गये बच्चों को घर-घर जाकर पोलियो की दवा पिलाने के निर्देश दिये हैं। श्री शर्मा ने नागरिकों से भी अपील की है कि बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने उनके घर आये स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को पूरा सहयोग प्रदान करे तथा आसपास रह रहे परिवारों को भी बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष तक की आयु का कोई भी बच्चा पोलियो की दवा पीने से न छूटे यह जिम्मेदारी सभी की लेनी होगी।

क्रमांक/492/जनवरी-492/जैन

 

नजूल पट्टों के नवीनीकरण के लिए कोतवाली थाना परिसर में शिविर आज से

जबलपुर, 31 जनवरी, 2021

नजूल क्षेत्रों में लंबित स्थाई पट्टों के नवीनीकरण के लिए आयोजित किये जा रहे शिविरों की शृंखला में आधारताल तहसील क्षेत्र के अंतर्गत सोमवार एक फरवरी से कोतवाली थाना परिसर में शिविर लगाया किया जायेगा। यह शिविर मंगलवार 2 फरवरी को दूसरे दिन भी जारी रहेगा। इसी प्रकार गोरखपुर तहसील क्षेत्र में नजूल पट्टों का नवीनीकरण कराने के इच्छुक नागरिकों के लिए तहसील कार्यालय गोरखपुर में 30 जनवरी से लगाया जा रहा शिविर लगातार 6 फरवरी तक जारी रहेगा।

क्रमांक/493/जनवरी-493/जैन