NEWS -22-01-2021-B

 

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

आठ चिटफंड कंपनियाँ बंद

चल-अचल संपत्ति जब्त, निवेशकों की जमा राशि वापस करने के निर्देश

जबलपुर, 22 जनवरी, 2021

आम जनता से धोखाधड़ी करने वाली फर्जी चिटफंड कंपनियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा के अनुरूप कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देशानुसार आठ निधि कंपनियों के स्थानीय कार्यालयों को बंद करा दिया है। साथ ही उनकी चल-अचल संपत्तियों को आधिपत्य में लेकर निवेशकों की जमा राशि वापस कराने के आदेश संबंधित क्षेत्र के एसडीएम को दिये गये हैं।

जिला संस्थागत वित्त अधिकारी हेमंत सिंह के अनुसार आठ निधि कंपनियों को बंद कर उनकी चल-अचल संपत्ति को आधिपत्य लेने की कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है।  इन सभी आठ निधि कपंनियों को भारत सरकार द्वारा कंपनी अधिनियम 2013 की धारा 406 के तहत  लोगों से डिपाजिट लेने और ऋण देने वाली संस्थाओं की घोषित सूची में शामिल नहीं किया गया था। बावजूद इसके इनके द्वारा वित्तीय लेन-देन किया जा रहा था। बंद कराई गई निधि कंपनियों में ट्रांसपोर्ट नगर चांडाल भाटा स्थित फ्यूचर निधि लिमिटेड, नर्मदा नर्सरी स्कूल के सामने सुहागी स्थित मां सविता म्यूचुअल निधि लिमिटेड, गौतम जी की मढिय़ा हनुमान मंदिर के पास गढ़ा स्थित नर्मदा निधि लिमिटेड, रसल चौक के पास नेपियर टाउन स्थित नित्य पुष्टा म्युचुअल बेनीफिट निधि लिमिटेड, मदन महल मुजावर एक्रोपोलिस शॉप नंबर एक स्थित पिंच म्युचुअल बेनिफिट निधि लिमिटेड, दद्दा नगर स्थित रोजीनेस बेनिफिट निधि लिमिटेड, बम्हनौदा मेन रोड शिवाजी वार्ड स्थित संस्कारधानी निधि लिमिटेड एवं गिरिजा का मकान गंगानगर गढ़ा सदानंद सोसायटी महादेव मंदिर स्थित स्ट्रीम लाइन नव निधि लिमिटेड शामिल है।

जिला संस्थागत वित्त अधिकारी ने बताया कि कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा के निर्देश पर क्षेत्र के कार्यवाही दंडाधिकारियों ने इन आठों निधि कंपनियों की वित्तीय स्थापना को तत्काल बंद करा दिया हैं। इसके साथ ही इन सभी आठों संस्थाओं की चल-अचल संपत्ति को भी तत्काल आधिपत्य में ले लेने की कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है। सभी निवेशकों को राशि दिलवाना सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिये गये हैं।

जिला प्रशासन द्वारा फर्जी चिटफंड कपंनियों द्वारा की गई कार्यवाही के बाद आम लोगों में भी प्रशासन के प्रति भरोसा बढ़ा है। फलस्वरूप अब लोगों ने भी धोखेबाज कंपनियों के विरूद्ध सामने आकर पुलिस थाना में प्राथमिकी दर्ज कराना शुरू कर दिया हैं। हाल ही में संजीवनी नगर पुलिस थाना में भूकंप कालोनी परसवाड़ा संजीवनी नगर निवासी श्रीमती अंजना गुप्ता ने स्ट्रीम लाइव नव निधि लिमिटेड कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर गणेश सिंह राजपूत के विरूद्ध धोखाधड़ी की एफ.आई.आर. दर्ज कराई है।

क्रमांक/340/जनवरी-340/मनोज

रोको-टोको अभियान :

161 व्यक्तियों से वसूला गया 27 हजार 050 रुपये का जुर्माना

जबलपुर, 22 जनवरी, 2021

कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देशानुसार कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध चलाए जा रहे रोको-टोको अभियान के तहत आज 161व्यक्तियों से 27 हजार 050 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया है ।  इसमें पुलिस द्वारा 107 व्यक्तियों से 10 हजार 700 रुपये तथा नगर निगम द्वारा 54 व्यक्तियों से 16 हजार 350 रुपये का वसूला गया जुर्माना शामिल है ।

क्रमांक/341/जनवरी-341/जैन

 कोरोना से स्वस्थ होने पर 27 व्यक्ति डिस्चार्ज

आज मिले 21 कोरोना संक्रमित

जबलपुर, 22 जनवरी, 2021

कोरोना से स्वस्थ होने पर शुक्रवार 22 जनवरी को 27 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है । वहीं बीते चौबीस घण्टे के दौरान मिली 1 हजार 433 सेम्पल की परीक्षण रिपोर्ट्स में कोरोना के 21 नये मरीज सामने आये हैं । आज डिस्चार्ज हुये 27 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 15 हजार 571 हो गई है और रिकवरी रेट बढ़कर 96.50 प्रतिशत हो गया है । कल गुरुवार की शाम 6 बजे से आज शुक्रवार की शाम 6 बजे तक पिछले चौबीस घण्टे के दौरान मिले 21कोरोना संक्रमितों को मिलाकर कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या 16 हजार 135 हो गई है । पिछले चौबीस घण्टे में कोरोना से किसी भी व्यक्ति की मृत्यु की रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है । जबलपुर में कोरोना से जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या 250 ही है । जबलपुर में कोरोना के एक्टिव केस अब 314  रह गये हैं । कोरोना टेस्ट हेतु आज 1हजार 020 व्यक्तियों के सेम्पल लिये गये हैं ।

क्रमांक/342/जनवरी-342/जैन

 आत्मनिर्भर म.प्र. के रोड मैप लक्ष्यों की प्राप्ति के लिये 9 अंतर्विभागीय मंत्री समूहों का गठन

 जबलपुर, 22 जनवरी, 2021

राज्य शासन ने आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के रोडमैप के अन्तर्गत निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति और संबंधित विभागों के मध्य परस्पर समन्वय एवं सहभागिता सुनिश्चित करने के लिये 9 अंतर्विभागीय मंत्री समूहों का गठनकिया है। इन समूहों की माह में एक बैठक आवश्यक रूप से होगी। समूहों की बैठकों में आवश्यकतानुसार विषय-विशेषज्ञों को आमंत्रित किया जा सकेगा। प्रत्येक समूह में संबंधित विभाग के अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव समन्वयक होंगे।

महिला सशक्तिकरण एवं बाल कल्याण-समूह

महिला सशक्तिकरण एवं बाल कल्याण समूह में गृह, जेल, संसदीय कार्य, विधि एवं विधायी कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, खेल एवं युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया, आदिम-जाति एवं अनुसूचित-जाति कल्याण मंत्री सुश्री मीना सिह मांडवे, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी, पर्यटन, संस्कृति, आध्यात्म मंत्री सुश्री उषा ठाकुर, स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री श्री इंदर सिंह परमार तथा लोक निर्माण राज्य मंत्री श्री सुरेश धाकड़ सदस्य मनोनीत किये गये हैं। महिला एवं बाल विकास विभाग इस समूह का नोडल विभाग होगा।

गरीब कल्याण - समूह

गरीब कल्याण समूह में खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री बिसाहूलाल सिंह, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री डॉ. महेन्द्र सिंह सिसौदिया, पशुपालन, सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा, पर्यावरण मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण(स्वतंत्र प्रभार) विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्ध घुमक्कड़ जनजाति कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री श्री रामखेलावन पटेल एवं नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री श्री ओ.पी.एस.भदौरिया सदस्य नामांकित किये गये हैं। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग इस समूह का नोडल विभाग होगा।

लोक स्वास्थ्य - समूह

लोक स्वास्थ्य समूह मेंखाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री बिसाहूलाल सिंह, किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल, चिकित्सा शिक्षा, भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास मंत्री श्री विश्वास सांरग, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी, आयुष (स्वतंत्र प्रभार), जल संसाधन राज्यमंत्री श्री रामकिशोर (नानो) कांवरे, लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी राज्यमंत्री श्री बृजेन्द्र सिंह यादव, लोक निर्माण राज्यमंत्री श्री सुरेश धाकड़ सदस्य नामांकित किये गये हैं। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग इस समूह का नोडल विभाग होगा।

सुशासन - समूह

सुशासन समूह में गृह, जेल, संसदीय कार्य, विधि एवं विधायी कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, वाणिज्यिक कर, वित्त, योजना एवं आर्थिक सांख्यिकी श्री जगदीश देवड़ा, खनिज साधन, श्रम मंत्री श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री ओमप्रकाश सकलेचा, सहकारिता, लोक सेवा प्रबंधन मंत्री श्री अरविंद भदौरिया, सामान्य प्रशासन, स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) राज्यमंत्री श्री इंदरसिंह परमार सदस्य नामांकित किये गये है। सामान्य प्रशासन विभाग इस समूह का नोडल विभाग होगा।

शिक्षा - समूह

शिक्षा समूह में वन मंत्री श्री विजय शाह, खेल एवं युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया, आदिम-जाति एवं अनुसूचित-जाति कल्याण मंत्री सुश्री मीना सिह मांडवे, चिकित्सा शिक्षा, भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास मंत्री श्री विश्वास सांरग, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार), सामान्य प्रशासन राज्यमंत्री श्री इंदरसिंह परमार, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्ध घुमक्कड़ जनजाति कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री श्री रामखेलावन पटेल सदस्य नामांकित किये गये है। स्कूल शिक्षा विभाग इस समूह का नोडल विभाग होगा।

राजस्व अर्जन - समूह

राजस्व अर्जन समूह में वाणिज्यिक कर, वित्त, योजना एवं आर्थिक सांख्यिकी श्री जगदीश देवड़ा, वन मंत्री श्री विजय शाह, राजस्व, परिवहन विभाग मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत, खनिज साधन, श्रम मंत्री श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह, औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री श्री राजवर्धन सिंह प्रेम सिंह दत्तीगांव, नगरीय विकास एवं आवास राज्य मंत्री श्री ओ.पी.एस. भदौरिया सदस्य नामांकित किये गये है। वाणिज्यिक कर विभाग इस समूह का नोडल विभाग होगा।

कृषि - समूह

कृषि समूह में जल संसाधन, मछुआ कल्याण तथा मत्स्य विकास मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल, राजस्व, परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत, ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, पशुपालन, सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल, सहकारिता, लोक सेवा प्रबंधन मंत्री श्री अरविंद भदौरिया, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण (स्वतंत्र प्रभार), नर्मदा घाटी विकास राज्यमंत्री श्री भारत सिंह कुशवाह और आयुष (स्वतंत्र प्रभार), जल संसाधन राज्यमंत्री श्री रामकिशोर (नानो) कांवरे सदस्य नामांकित किये गये है। कृषि कल्याण तथा कृषि विकास विभाग इस समूह का नोडल विभाग होगा।

अद्योसंरचना विकास - समूह

अद्योसंरचना विकास समूह में लोक निर्माण, कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री श्री गोपाल भार्गव, जल संसाधन, मछुआ कल्याण तथा मत्स्य विकास मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री डॉ. महेन्द्र सिंह सिसौदिया, ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा, पर्यावरण मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग, नर्मदा घाटी विकास राज्यमंत्री श्री भारत सिंह कुशवाह और लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी राज्यमंत्री श्री बृजेन्द्र सिंह यादव सदस्य नामांकित किये गये है। लोक निर्माण विभाग इस समूह का नोडल विभाग होगा।

रोजगार - समूह

रोजगार समूह में लोक निर्माण, कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री श्री गोपाल भार्गव, खेल एवं युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह, खनिज साधन, श्रम मंत्री श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री डॉ. महेन्द्र सिंह सिसौदिया, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री ओमप्रकाश सकलेचा, पर्यटन, संस्कृति एवं आध्यात्म मंत्री सुश्री ऊषा ठाकुर, औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री श्री राजवर्धन सिंह प्रेम सिंह दत्तीगांव और उच्च शिक्षा मंत्री श्री मोहन यादव सदस्य नामांकित किये गये है। औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग इस समूह का नोडल विभाग होगा।

क्रमांक/343/जनवरी-343/मनोज