NEWS -03-01-2021-A

 

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

 तीन उर्वरक विक्रेताओं के लायसेंस निरस्त

जबलपुर, 03 जनवरी 2021

नकली उर्वरक एवं कीटनाशकों का भंडारण पाये जाने पर जिले के तीन उर्वरक और कीटनाशक विक्रेताओं नाव्या कृषि फार्म शिवाजी वार्ड पनागर, नाव्या कृषि केंद्र मझौली रोड पनागर और महेश बीज भंडार चेरीताल जबलपुर के लाइसेंस निरस्त कर दिये गये हैं । उपसंचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास डॉ एस के निगम के अनुसार खजरी-खिरिया बायपास चौराहे पर अमर कृषि फार्म स्थित गोदाम से अन्नपूर्णा एग्रो केमिकल्स के नाम से संचालित नकली उर्वरक और कीटनाशक बनाने की फेक्ट्री पकड़े जाने के बाद इन प्रतिष्ठानों की भी आकस्मिक जॉच की गई थी । नकली उर्वरक एवं कीटनाशक बनाने की फैक्ट्री के दस्तावेजों के परीक्षण में इन तीनों फुटकर विक्रेताओं को उर्वरक एवं कीटनाशकों की सप्लाई करने के बिल और बाउचर भी प्राप्त हुये थे। उपसंचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास के अनुसार उर्वरक एवं कीटनाशक के तीनों फुटकर विक्रेताओं के लाइसेंस उर्वरक नियंत्रण आदेश, कीटनाशी अधिनियम एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम के प्रावधानों का उल्लंघन पाये जाने के कारण निरस्त किये गये हैं।

क्रमांक/26/जनवरी-26/जैन

नशा मुक्ति अभियान के तहत संकल्प दिलाया गया

जबलपुर, 03 जनवरी 2021

इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष व कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देश में एवं रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव आशीष दीक्षित के मार्गदर्शन में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी एवं ग्लोबल केयर फाउंडेशन के द्वारा नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के तहत दुर्गानगर अधारताल पर क्षेत्रवासियों को जागरूक किया गया और सभी को संकल्प दिलाया गया कि न कभी नशा करेगे न करने देंगे साथ ही सभी को मास्क वितरण किया गया और इस मौके पर रेडक्रॉस सोसायटी के सदस्य एवं डिवीजऩ वार्डन सिविल डिफेंस सुनील गर्ग और काउंसलर इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी तेज सिंह ठाकुर ग्लोबल केअर फाउंडेशन के सचिव शाहनवाज़ अहमद, मुख्तार अहमद, सैय्यद शौकत अली, बाबू खान आदि उपस्थित थे।

क्रमांक/27/जनवरी-27/जैन

केयर बाय कलेक्टर पर संदेश भेजते ही तुरंत मिली सहायता

जबलपुर, 03 जनवरी 2021

केयर बाय कलेक्टर व्हाट्स अप नम्बर 75879 70500 पर सन्देश भेजते ही सीहोरा तहसील के ग्राम खिरहनीकलां की महिला को तत्काल राहत पहुँचाई गई । तहसीलदार सिहोरा राकेश चौरसिया के मुताबिक महिला श्रीमती साक्षी मिश्रा ने केयर बाय कलेक्टर व्हाट्स नम्बर पर सन्देश भेजकर अपनी बदहाल आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुये बच्चों और बूढ़े माता-पिता के भरण पोषण हेतु खाद्यान्न के रूप में सहायता की मांग की थी। श्री चौरसिया ने बताया कि साक्षी का विवाह करीब बीस माह पहले ग्राम पिंडरई ढीमरखेड़ा जिला कटनी में हुआ था । दहेज प्रताड़ना के चलते पति ने साक्षी को मायके वापस भेज दिया है तथा तालाक के लिये दबाव बना रहा है । उन्होंने बताया कि साक्षी की दो जुड़वा बेटी हैं । उसके पिता ब्रह्मदत्त तिवारी बीमार रहते हैं, परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर है । साक्षी जीवनयापन और अपने जुड़वा बच्चों की परवरीश हेतु सहायता चाहती है । तहसीलदार सीहोरा ने बताया कि मौके पर श्रीमती साक्षी को तात्कालिक सहायता के रूप में 25 किलो चावल 10 किलो गेहूं 2 किलो शक्कर दूध पाउडर दो डिब्बे 1 किलो साबूदाना नमक आदि खाद्य सामग्री प्रदान की गई ।

क्रमांक/28/जनवरी-28/जैन

यूरिया से भरा ट्रक रोककर कलेक्टर ने की पूछताछ

जबलपुर, 03 जनवरी 2021

कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने आज रविवार की दोपहर उखरी तिराहे के आगे विजय नगर की ओर जाने वाले एमआर-फोर मार्ग पर रामेश्वरम कॉलोनी के समीप यूरिया से भरे ट्रक को रुकवाकर बिल्टी आदि की जॉच की। ट्रक कछपुरा रेलवे स्टेशन स्थित रैक प्वाइंट से यूरिया लेकर दमोह जिले के जबेरा जा रहा था। जिस समय ट्रक उखरी तिराहे से आगे पहुँचा उसी समय वहाँ से गुजर रहे कलेक्टर श्री शर्मा की नजर इस ट्रक पर पड़ी। उन्होंने फौरन अपने सुरक्षाकर्मी से इस ट्रक को रोकने कहा। कलेक्टर ने ट्रक ड्राइवर से यूरिया को लेकर पूछताछ की और बिल्टी एवं अन्य दस्तावेज भी देखे। उन्होंने सबंधित अधिकारियों से इस बारे में जानकारी प्राप्त की और संतुष्ट होने के बाद ट्रक को गन्तव्य के लिये ले जाने की इजाजत ड्राइवर को दी।

क्रमांक/29/जनवरी-29/जैन


 रोको-टोको अभियान :

122 व्यक्तियों से वसूला गया 12 हजार रुपये का जुर्माना

जबलपुर, 03 जनवरी 2021

कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देशानुसार कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध चलाए जा रहे रोको-टोको अभियान के तहत आज 122 व्यक्तियों से 12 हजार 200 जुर्माना वसूल किया गया है। जुर्माना की यह राशि पुलिस द्वारा वसूल की गई है।

क्रमांक3/0/जनवरी-30/जैन

कोरोना से स्वस्थ होने पर 41 व्यक्ति डिस्चार्ज

आज मिले 35 कोरोना संक्रमित

जबलपुर, 03 जनवरी 2021

कोरोना से स्वस्थ होने पर रविवार 3 जनवरी को 41 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है। वहीं बीते चौबीस घण्टे के दौरान मिली 2 हजार 077 सेम्पल की परीक्षण रिपोर्ट्स में कोरोना के 35 नये मरीज सामने आये हैं। आज डिस्चार्ज हुये 41 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 14 हजार 977 हो गई है और रिकवरी रेट बढ़कर 95.82 प्रतिशत हो गया है। कल शनिवार की शाम 6 बजे से आज रविवार की शाम 6 बजे तक पिछले चौबीस घण्टे के दौरान आये 35 कोरोना संक्रमितों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या 15 हजार 630 हो गई है। पिछले चौबीस घण्टे के दौरान किसी भी व्यक्ति की मृत्यु की रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है। जबलपुर में कोरोना से जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या 242 ही हैं। जबलपुर में कोरोना के एक्टिव केस अब 411 रह गये हैं। कोरोना टेस्ट हेतु आज 1 हजार 616 व्यक्तियों के सेम्पल लिये गये हैं।

क्रमांक/31/जनवरी-31/जैन

 मुख्यमंत्री श्री चौहान 4 जनवरी को संभागायुक्त, आई.जी., कलेक्टर्स, एस.पी. के साथ वी.सी. करेंगे

जिला वार होगी कार्यों की समीक्षा 

जबलपुर, 03 जनवरी 2021

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार 4 जनवरी को प्रात: 11 बजे से प्रदेश के सभी संभागायुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, कलेक्टर्स और पुलिस अधीक्षकों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये नव वर्ष-2021 में पहली बार संबोधित करेंगे। साथ ही जिला वार कार्यों की समीक्षा करेंगे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान बैठक में रोजगार मूलक योजनाओं, मनरेगा, स्व-सहायता समूहों के आर्थिक सशक्तीकरण के लिये बैंक लिंकेज, मार्केट लिंकेज और उनके माध्यम से किये जा रहे कार्यों की समीक्षा करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान प्रधानमंत्री शहरी पथ विक्रेता स्वनिधि योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना, नगरीय क्षेत्रों में स्वच्छता सर्वेक्षण आदि की भी समीक्षा करेंगे। लोक परिसम्पत्तियों के प्रभावी प्रबंधन के लिये जिलों में किये गये कार्यों, प्रदेश में गोशालाओं के संचालन और प्रबंधन की समीक्षा भी की जाएगी।

वी.सी. में मुख्यमंत्री श्री चौहान प्रदेश में खनिजों के अवैध उत्खन्न की रोकथाम और कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा भी करेंगे। साथ ही अन्य अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा और समीक्षा की जाएगी।

क्रमांक/32/जनवरी-32/जैन

                रोको-टोको अभियान के तहत मास्क और काढ़ा का वितरण                                                                              जबलपुर, 03 जनवरी 2021
रोको टोको अभियान के अंतर्गत इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी के मार्गदर्शन में जेड एच फाउंडेशन के
द्वारा मोती नाला सिविल अस्पताल के सामने लोगों को मास्क, आयुर्वेदिक काढ़ा का वितरण किया
गया एवं सभी से अपील की गई कि वह मास्क अच्छी तरह से पहने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
करें और साथ ही फाउंडेशन के द्वारा प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड
बनाने का शिविर 9,10,11 जनवरी को मोतीनाला अस्पताल के सामने किया जा रहा है जिस की
जानकारी सभी को दी गयी और सभी को इस योजना के महत्व के बारे में बताया गया और उन से
अनुरोध किया गया कि वे इस योजना से जुड़ कर इसका ज्यादा से ज्यादा लाभ लें इस मौके पर
इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी के सदस्य सिविल डिफेंस के डिवीजनल वार्डन सुनील गर्ग एवं जेड एच
फाउंडेशन के फाउंडर हजऱत सैयद आमिरूल हसन साहब का योगदान सराहनीय रहा।

क्रमांक/33/जनवरी-33/जैन