NEWS -17-01-2021-A

 

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

 कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों की बैठक में दी चेतावनी

निचले स्तर के अमले की वजह से आम जनता के काम अटके तो बड़े अधिकारियों पर होगी कार्यवाही

जबलपुर, 17 जनवरी 2021

      कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने आज रविवार को आयोजित बैठक में राजस्व अधिकारियों को आम-जनता से जुडे मुद्दों और समस्याओं का तत्परता से निराकरण करने के निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि लोगों के काम समय पर हो फिर वो चाहे किसी भी विभाग से संबंधित क्यों ने हों यह देखना राजस्व अधिकारियों की जिम्मेदारी है। श्री शर्मा ने कहा कि यदि आम जनता को अपने जायज काम के लिये भटकना पड़ा तो न केवल संबंधित विभाग के अधिकारी पर कार्यवाही की जायेगी बल्कि क्षेत्र के राजस्व अधिकारियों को भी इसके लिये जबावदेह माना जायेगा।

      कलेक्टर ने बैठक में राजस्व से जुड़े मामलों के निराकरण को भी प्राथमिकता देने के निर्देश दिये है। उन्होंने राजस्व कार्यालयों से दलालों का दूर रखने की हिदायत देते हुये कहा कि निचले स्तर पर मामले अटकने की वजह से लोगों को कठिनाई हुई तो आरआई पटवारी की बजाय तहसीलदार और अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों को इसका जिम्मेदार माना जायेगा तथा उनके विरूद्ध कार्यवाही भी की जायेगी। श्री शर्मा ने अधिकारियों से स्पष्ट शब्दों में कहा कि नियमानुसार जो काम हो सकते हैं उन्हें तत्काल किया जाये और जो काम नहीं हो सकते हैं उनके बारे में वस्तु स्थिति से तुरंत संबंधित को अवगत करा दिया जाये।  

श्री शर्मा ने बैठक में सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की विस्तृत समीक्षा कर कहा कि तहसील व अनुभाग स्तर पर जो भी शिकायतें प्राप्त होती हैं उनके निराकरण संतुष्टिपूर्ण तरीके से करें। कोई प्रकरण अनदेखा ना रहे। सभी अधिकारी कर्मचारी अपने अपने मुख्यालय में रहे तथा बिना सक्षम अधिकारी की अनुमति के मुख्यालय ना छोड़ें। उन्होंने कहा कि राजस्व से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर एक-एक कर चर्चा करते हुये शासकीय भूमि पर हुये अतिक्रमण या कब्जे तत्काल हटाये जायें। कलेक्टर ने सीमांकन, विवादित अविवादित नामांतरण, बंटवारा, वसूली, प्राकृतिक आपदा में सहायता एवं राजस्व न्यायालय में लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। श्री शर्मा ने कहा कि आम जनता के साथ धोखाधड़ी करने वाले लोगों पर एफआईआर दर्ज कराये। उन्होंने कहा कि राजस्व वसूली के लिये विशेष अभियान चलाएं और जितने भी बड़े बकायादार हैं उन्हें नोटिस दें, वसूली की शुरुआत बड़े बकायेदारों से करें। कलेक्टर ने नजूल पट्टों के नवीनीकरण के लिए शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में तहसील या वार्डवार कैंप लगाने के भी निर्देश दिये ।

माफिया और मिलावट खोरों पर कार्यवाही में और गति लाये :

कलेक्टर श्री शर्मा ने राज्य शासन की मंशा के अनुरूप भू-माफिया, खनन माफिया, शराब माफिया, फर्जी चिटफंड कंपनियों और मिलावट खोरों के विरूद्ध जिले में चलाये जा रहे अभियान को और गति देने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि माफिया के विरूद्ध की जा रही कार्यवाही में जीरो टालरेंस की नीति अपनानी होगी। उन्होंने माफिया और मिलावट खोरों पर शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र में भी कार्यवाही करने के निर्देश राजस्व अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि माफिया के विरूद्ध शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में हर दिन कोई न कोई कार्यवाही होनी चाहिये ताकि जनता के बीच प्रशासन अच्छी छवि बनें और माफिया में खौफ पैदा हों।

श्री शर्मा ने बैठक में राजस्व वसूली में भी गति लाने पर जोर दिया। उन्होंने भूमि आवण्टन से जुड़े प्रकरणों का तेजी से निराकरण करने के निर्देश दिये। समय सीमा प्रकरणों, सीएम मानिट और जनप्रतिनिधियों से प्राप्त शिकायतें का भी त्वरित निराकरण के निर्देश कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को दिये। उन्होंने अमानक धान के परिवहन के मामले में जप्त किये गये वाहनों को राजसात करने की कार्यवाही करने कहा। श्री शर्मा ने समर्थन मूल्य पर गेहूं के उर्पाजन के लिये किसानों के पंजीयन के लिये अभी से जरूरी तैयारियों करने के निर्देश भी दिये। साथ ही सार्वजनिक वितण प्रणाली के तहत खाद्यान्न के वितरण में भी गति लाने पर जोर दिया। कलेक्टर ने बर्ड फ्लू को लेकर अपने-अपने क्षेत्रों में सतर्कता बरतने की हिदायत भी राजस्व अधिकारियों को बैठक में दी।

कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न हुई इस बैठक में अपर कलेक्टर हर्ष दीक्षित, राजेश बाथम एवं बी.पी. द्विवेदी, सभी अनुविभागीय राजस्व अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं राजस्व निरीक्षक मौजूद थे।

क्रमांक/247/जनवरी-247/जैन

 कैंपस रिक्रूटमेंट ड्राइव : सातवें दिन 31 आवेदक चयनित

जबलपुर, 17 जनवरी 2021

कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देश पर जिला रोजगार कार्यालय में रविवार को आयोजित कैंपस रिक्रूटमेंट ड्राइव के सातवें दिन 84 आवेदकों ने पंजीयन कराया और 31 आवेदकों का प्रारंभिक चयन किया गया।

उपसंचालक रोजगार एम.एस. मरकाम ने बताया कि कैंपस रिक्रूटमेंट ड्राइव 19 जनवरी तक उद्योग भवन कटंगा में निरंतर चलेगा। आज रविवार को निजी क्षेत्र की कुल दो कंपनियों द्वारा 84 आवेदकों का साक्षात्कार लिया गया। इसमें से कुल 31 आवेदकों का प्रारंभिक चयन किया गया है। रिक्रूटमेण्ट ड्राइव में भारतीय जीवन बीमा निगम जबलपुर और माँ नर्मदा हेल्थ केयर जबलपुर जैसी प्रतिष्ठित और नामचीन कंपनियाँ शामिल हो रही हैं। इन्ही कंपनियों में बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त हो रहे हैं। सोमवार 18 जनवरी को भी कैंपस रिक्रूटमेंट ड्राइव प्रात: 11 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित किया जायेगा। प्रारंभिक रूप से चयनित सभी आवेदकों को 20 जनवरी को आयोजित होने वाले वृहद जिला स्तरीय रोजगार मेला में लेटर ऑफ इंटेन्ट प्रदान किया जायेगा।

क्रमांक/248/जनवरी-248/मनोज

मकर संक्रांति पर सिविल डिफेंस कर्मियों का सहयोग रहा सराहनीय

जबलपुर, 17 जनवरी 2021

कलेक्टर एवं कंट्रोलर सिविल डिफेंस कर्मवीर शर्मा के मार्गदर्शन एवं कुशल नेतृत्व में मकर संक्रांति के पर्व पर नर्मदा घाटों पर श्रद्धालुओं के पवित्र स्नान एवं व्यवस्थाओं को सुचारू बनाने में सिविल डिफेंस का सराहनीय योगदान रहा। इसमें होमगार्ड के डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट नीरज सिंह ठाकुर, संतोष सिंह, डिवीजनल वार्डन सुनील गर्ग, किस्ट्रोफर, गंगाराम बर्मन, संतोष मिश्रा की उल्लेखनीय भूमिका रही।

क्रमांक/249/जनवरी-249/मनोज

 केन्द्रीय इस्पात राज्यमंत्री श्री कुलस्ते का आगमन आज

जबलपुर, 17 जनवरी 2021

केन्द्रीय इस्पात राज्य मंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते का कल सोमवार 18 जनवरी को सुबह 9.15 बजे नई दिल्ली से विमान द्वारा जबलपुर आगमन होगा। श्री कुलस्ते यहां दोपहर 12 बजे पिपरिया खमरिया  में वृद्धाश्रम के शुभारंभ कार्यक्रम में तथा दोपहर 1.20 बजे ग्राम भड़पुरा थाना भेड़ाघाट में गौ-पूजा कार्यक्रम में एवं जगद्गुरु राघव देवाचार्य जी के जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने के बाद ग्राम उदयपुर जिला मंडला के लिए प्रस्थान करेंगे।

क्रमांक/250/जनवरी-250/जैन

 सीआईआई का प्लेसमेंट ड्राइव शक्ति भवन में 19 को

जबलपुर, 17 जनवरी 2021

राज्य शासन के आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश-2020 अभियान के अंतर्गत प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने नगर निगम जबलपुर एवं सीआईआई द्वारा शक्ति भवन रामपुर में तरंग ऑडिटोरियम के सामने स्थापित सीआईआई मॉडल कैरियर सेंटर जबलपुर में मंगलवार 19 जनवरी को प्रात: 10 बजे से सायं 4 बजे तक प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है।

प्लेसमेंट ड्राइव में पेटीएम, एमेजान पे, पगारबुक, जस्ट डायल, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक, बाइकाई, बड़वे इंजीनियरिंग, एम्ब प्राइवेट लिमिटेड, इंडो ऑटो टेक, आयुर्वेदिक फाइटो सेल आदि नियोजकों द्वारा विभिन्न रोजगार अवसरों हेतु भर्ती की जायेगी।

मॉडल कैरियर सेंटर के स्टेट डेलीवरी हेड बीपीएस सेंगर के अनुसार प्लेसमेंट ड्राइव में 18 से 35 वर्ष तक की आयु के 10वीं, 12वीं, स्नातक, आईटीआई डिप्लोमा उत्तीर्ण इच्छुक युवा अपने आधार एवं  बायोडाटा के साथ उपस्थित हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्लेसमेंट ड्राइव में शामिल होने के इच्छुक युवाओं को कोविड-19 के सतर्कता हेतु मास्क पहनकर आना एवं सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना अनिवार्य है।

क्रमांक/251/जनवरी-251/मनोज

 जिला स्तरीय रोजगार मेला 20 को

जबलपुर, 17 जनवरी 2021

आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के अंतर्गत जीविकोपार्जन सर्वाधिक महत्वपूर्ण घटक है इस अभियान में प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार मेलों के माध्यम से अधिक से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध कराकर आत्मनिर्भर बनाया जाना है। इस अभियान के तारतम्य में 20 जनवरी को गोल बाजार शहीद स्मारक जबलपुर में वृहद जिला स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन जिला प्रशासन द्वारा किया गया है।

रोजगार मेला में निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनियों के प्रतिनिधि भाग लेंगे एवं अधिक से अधिक संख्या में युवाओं का प्रारंभिक चयन करेंगे। रोजगार मेलों के माध्यम से अंतिम रूप से चुनिंदा चयनित युवाओं को एवं सर्वाधिक नियुक्ति प्रदान करने वाले चुनिंदा नियोक्तोओं से मुख्यमंत्री द्वारा वर्चुअल चर्चा की जावेगी। तथा चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र स्थानीय जनप्रतिनिधि के माध्यम से वितरित किया जायेगा।

क्रमांक/252/जनवरी-252/मनोज

 आर्थिक गबन के प्रकरणों में वसूली करें और एफआईआर दर्ज करायें: कलेक्टर

जबलपुर, 17 जनवरी 2021

जिले की सहकारी संस्थाओं और समितियों में गबन और धोखाधड़ी के प्रकरणों की समीक्षा के दौरान कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने विभागीय जांच पूर्ण न होने, दोषियों से राशि की वसूली लंबित होने और आर्थिक गबन के बाद भी संबंधितों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज नहीं कराने पर जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के सीईओ की कार्यप्रणाली पर गहन नाराजगी व्यक्त किया है। कलेक्टर श्री शर्मा ने उपायुक्त सहकारिता शिवम मिश्रा को निर्देशित किया कि दोषी कर्मियों को किसी भी हाल में बख्शा न जाये, उनके विरूद्ध हर हाल में कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित करायें।

कलेक्टर श्री शर्मा ने तदाशय के निर्देश विगत दिनों संपन्न बैठक में दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा भी मौजूद रहे। बैठक में कलेक्टर ने लंबित विभागीय जांचों, प्राथमिक कृषि साख, सहकारी समितियों के समिति प्रबंधक, सहायक प्रबंधक, विक्रेता, खरीदी प्रभारी द्वारा धान व गेंहू उपार्जन में घटी करने, उर्वरक बिक्री, लिमिट से अधिक आहरण, फर्जी ऋण स्वीकृत कर राशि गबन करने के दोषियों के विरूद्ध एफआईआर और राशि वसूली की प्रगति और लंबित प्रकरणों की समीक्षा की।

दोषियों से वसूली करें और एफआईआर करायें

समीक्षा के दौरान पता चला कि समितियों द्वारा अलग-अलग प्रकरणों को मिलाकर 4 करोड़ 59 लाख 22 हजार 976 रुपए की वित्तीय अनियमितता और गबन प्रकरणों में 38 कर्मी संलिप्त हैं। इन कर्मियों से राशि की वसूली और एफआईआर दर्ज कराने सहित सेवा से पृथक करने संबंधी कार्यवाही करने और प्रचलित विभागीय जांच में तेजी लाने के निर्देश कलेक्टर श्री शर्मा ने दिए।

बैठक में बताया गया कि पाटन की सरोंद समिति में उपार्जन साख सीमा से अधिक आहरण, धान व गेहूं की घटी राशि, प्रासंगिक व्यय व कमीशन से संस्था को 2 करोड़ 93 लाख 87 हजार 560 रुपये की हानि हुई है। इसके लिए समिति प्रबंधक प्रेम नारायण अहिवासी, विश्वनाथ गोंटिया, गेंदालाल पटेल एवं समिति कर्मचारियों मेहरबान सिंह, यज्ञ नारायण पटेल, संदीप गर्ग, भूपत पांडे, राजकुमार, ऑपरेटर सचिन दुबे, अमित यादव, मनोज पटेल और मनोज गोस्वामी दोषी पाये गये। कलेक्टर ने इन कर्मचारियों पर अभी तक ठोस कार्यवाही नहीं किये जाने पर सहकारी बैंक के सीईओ ज्ञानेन्द्र पांडेय के प्रति नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने निर्देशित किया कि जारी विभागीय जांच शीघ्र पूरी करायें, सेवा नियमों के तहत कार्यवाही करें और राशि की वसूली सहित इन सभी के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करायें।

कलेक्टर ने उपार्जन केन्द्र उडऩामेड़ी में वर्ष 2014-15 में धान उपार्जन में 875.59 क्विंटल घटी की राशि 11 लाख 90 हजार 800 रुपए के लिए दोषी समिति प्रबंधक विश्वनाथ गोंटिया, केन्द्र प्रभारी अनिरूद्ध गोंटिया, कम्प्यूटर ऑपरेटर संदीप दुबे एवं सहायक जुगल किशोर को दोषी पाने के बाद भी इनसे राशि वसूली नहीं करने और एफआईआर दर्ज नहीं कराने पर अप्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि संबंधितों से तत्काल राशि की वसूली की जाए और एफआईआर भी दर्ज करायें।

इसी प्रकार शहपुरा शाखा की समिति घुंसौर के समिति प्रबंधक रामाधार नंदेसरिया, मुन्ना लाल साहू एवं खरीदी प्रभारी समिति महेन्द्र यादव को वर्ष 2012-13 से 2014-15 में धान व गेंहू उपार्जन में घटी के लिए दोषी मानते हुए 29 लाख 48 हजार 429 रुपये की वसूली की जानी थी। बावजूद इसके राशि की वसूली नहीं करने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कलेक्टर श्री शर्मा ने एफआईआर दर्ज कराने और सेवा नियमों के तहत कार्यवाही के निर्देश दिए।

बैठक में बताया गया कि कटंगी शाखा की समिति नगना में समिति प्रबंधक विजय तिवारी जो अब सेवानिवृत्त हो गये हैं उनसे खाद्यान्न बिक्री में अनियमितता, गेंहू व धान उपार्जन में सिलक की कमी हेतु 11 लाख 48 हजार 241 रुपये के दोषी पाये गये। वर्तमान में यह प्रकरण संयुक्त पंजीयक नायायलय में प्रचलित है। कलेक्टर ने कहा इस प्रकरण में शीघ्र विशेष अंकेक्षण कराया जाये।

बरेला शाखा की समिति पड़वार के समिति प्रबंधक अनन्त बडग़ैंया वर्ष 2012-13 एवं 2013-14 में धान व गेंहू उपार्जन में घटी के लिए दोषी पाये गये थे और उनसे एक लाख 97 हजार 578 रुपये की वसूली भी की गई। बावजूद इसके इस मामले में सीईओ जिला सहकारी बैंक द्वारा एफआईआर दर्ज नहीं कराने पर कलेक्टर ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए अनन्त बडग़ैंया के विरूद्ध प्रचलित वित्तीय जांच कार्यवाही शीघ्र पूरी कराने के निर्देश दिए।

शाखा पाटन की समिति सकरा के समिति प्रबंधक रामरूद्र शर्मा वर्ष 2015 में गेंहू घटी एवं कैश क्रेडिट उपभोक्ता राशि सिलक शार्ट करने के मामले में 6 लाख 50 हजार 325 रुपए के दोषी पाये गये। बताया गया कि एक अगस्त 2019 को एफआईआर हेतु पाटन थाना में आवेदन दिया गया। लेकिन दस्तावेजों के अभाव में इनके विरूद्ध एफआईआर दर्ज नहीं हो सकी। इस पर कलेक्टर ने तत्काल एफआईआर कराने, राशि की वसूली करने सहित सेवा नियमों के तहत कार्यवाही के निर्देश दिए। साथ ही संबंधित के विरूद्ध प्रचलित डीई को शीघ्र पूरा कराने की हिदायत भी दी।

मझगवा समिति के कर्मचारी रामसुजान पटेल, अर्जुन पटेल वर्ष 2012-13 में राशि 9 लाख 92 हजार 906 रुपए की घटी के लिए दोषी पाये गये। एफआईआर हेतु मझगवा थाने में 22 एवं 23 जुलाई 2019 को आवेदन दिया गया। लेकिन एफआईआर अभी तक दर्ज नहीं हो पाई है। इस पर श्री शर्मा ने तत्काल एफआईआर कराने और राशि की वसूली करने सेवा नियमों के अंतर्गत कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

शाखा चरगवां की समिति बजौरी में वर्ष 2011 में ऋण वितरण में अनियमितता की जाकर कूटरचित तरीके से फर्जी बही एवं क्रेडिट कार्ड तैयार कर फर्जी ऋण डाला जाकर 10 लाख 78 हजार रुपए का गबन किया गया जिसके लिए अजय तिवारी प्रभारी शाखा प्रबंधक एवं राम सिंह मार्को समिति प्रबंधक दोषी पाये गये। सीईओ द्वारा अवगत कराया गया कि जांच अधिकृत अधिकारी द्वारा न किये जाने से शून्य कर दी गई है। इस पर कलेक्टर ने शीघ्र जांच कर कार्यवाही के निर्देश दिये।

शाखा गोहलपुर समिति तेवर में फर्जी ऋण 44.23 लाख रुपए के दोषी शाखा प्रबंधक सुरेश पचौरी, समिति प्रबंधक हरिशंकर दुबे के विरूद्ध 18 अप्रैल 2015 को एफआईआर दर्ज है। प्रकरण न्यायालय में प्रचलित है। कलेक्टर इस प्रकरण में प्रकरणों में विधिक परामर्श प्राप्त कर सक्षम पैरवी कराने की हिदायत दी।

शाखा पाटन समिति सकरा में वर्ष 2014-15 की घटी की राशि 76.34 लाख रुपए में प्रेमनारायण अहिवासी पर्यवेक्षक, देवेन्द्र यादव सहायक, ललित यादव आपरेटर दोषी पाये गये। इनके विरूद्ध एफआईआर दर्ज करने हेतु पाटन थाना में 29 जुलाई 2019 को आवेदन दिया गया है। विभागीय जांच बोर्ड को जांच हेतु 23  मई 2020 को सौंपा गया है। कलेक्टर श्री शर्मा ने इस प्रकरण में एफआईआर दर्ज करवाने, शीघ्र विभागीय जांच पूर्ण करने एवं राशि वसूली हेतु धारा 64-68 में प्रकरण प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया।

बैठक में बताया गया कि चरगंवा शाखा के सूखा राहत राशि के गबन प्रकरण में दोषी कर्मचारी आनंद प्रजापति की सेवा समाप्त कर दी गई है। अन्य दोषी संजय राजपूत की वेतन वृद्धि रोकी गई है वहीं समिति प्रबंधक विजय शुक्ला के विरूद्ध विभागीय जांच पूर्ण होने और मय ब्याज के 15 लाख 76 हजार 850 रुपए की वसूली राशि जमा होने की जानकारी दी गई। इस प्रकरण में एफआईआर भी 31 जुलाई 2019 को कराई जा चुकी है।

क्रमांक/253/जनवरी-253/मनोज