NEWS -05-01-2021

 

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

आयुष्मान कार्ड बनाने में जबलपुर प्रदेश में दूसरे स्थान पर

अब तक पचपन फीसदी के बने आयुष्मान कार्ड

जबलपुर, 05 जनवरी 2021

     गरीब परिवार के सदस्यों को शासकीय एवं चिन्हित निजी अस्पतालों में पांच लाख रूपये तक के नि:शुल्क उपचार उपलब्ध कराने की आयुष्मान भारत योजना के तहत पात्र व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बनाने में जबलपुर जिले ने पिछले एक माह के दौरान लम्बी छलांग लगाई है। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देशानुसार जिले में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिये चलाये जा रहे विशेष अभियान के फलस्वरूप जबलपुर ने आयुष्मान भारत योजना के प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल किया है।

आयुष्मान कार्ड बनाने में जबलपुर की इस उपलब्धि का कल सोमवार को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा वीडियों कांफ्रेंसिंग से की गई समीक्षा में जिक्र किया गया था और इस कार्य में लगे अमले की तारीफ की गई थी। जबलपुर जिले में आयुष्मान भारत योजना के तहत कुल पात्र व्यक्तियों में से अभी तक 55 फीसदी के आयुष्मान कार्ड बनाये जा चुके है। एक माह पहले तक 31 फीसदी पात्र व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड ही बनाये जा सके थे। वर्तमान में आयुष्मान कार्ड बनाने में प्रदेश में पहले स्थान पर इंदौर जिला है। जबकि भोपाल, मंदसौर और ग्वालियर क्रमश: तीसरे, चौथे और पांचवे स्थान पर है।

      पात्र परिवारों को आयुष्मान भारत योजना में शामिल करने चलाये जा रहे जिले में विशेष अभियान के तहत फिलहाल प्रतिदिन 6 से 8 हजार आयुष्मान कार्ड बनाये जा रहे है। लोगों की सुविधा को देखते हुये आयुष्मान कार्ड बनाने की व्यवस्था ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम पंचायत कार्यालय तथा शहरी क्षेत्र में वार्ड स्तर एवं संभागीय कार्यालयों में की गई है। इसके साथ ही जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्र एवं शासकीय अस्पतालों में भी पात्र व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बनाये जा रहे हैं।

      जबलपुर जिले में आयुष्मान भारत योजना के तहत 11 लाख 93 हजार 158 पात्र व्यक्तियों में से अभी तक 6 लाख 56 हजार 575 व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बनाये जा चुके हैं। वर्ष 2011 की आर्थिक सामाजिक गणना की सूची में शामिल परिवार, संबल कार्डधारी व्यक्ति तथा खाद्य सुरक्षा योजना के तहत पात्रता पर्चीधारी व्यक्ति इस आयुष्मान भारत योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनवाने के पात्र है।

क्रमांक/51/जनवरी-51/जैन

 फिल्म निर्माता एवं सांस्कृतिक संस्थाओं से जुड़े कलाकारों की बैठक आज

जबलपुर, 05 जनवरी 2021

जबलपुर में फिल्म निर्माण को प्रोत्साहन देने किये जा रहे प्रयासों के तहत फिल्म निर्माण एवं विभिन्न सांस्कृतिक संस्थानों के क्षेत्र से जुडे कलाकारों, विशेषज्ञों, छायाकार, कैमरामेन, मेपअप आर्टिस्ट, गायक, संगीतज्ञों तथा फिल्म एवं बेव सीरिज निर्माण के इच्छुक व्यक्तियों की बैठक बुधवार 6 जनवरी को दोपहर 3 बजे से गोलबाजार स्थित शहीद स्मारक भवन में आयोजित की गई है। जबलपुर टूरिज्म प्रमोशन काउंसिल द्वारा आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर कर्मवीर शर्मा करेंगे। जबलपुर टूरिज्म प्रमोशन काउंसिल के सीईओ हेमंत सिंह ने फिल्म निर्माण की सभी विद्याओं से जुड़े व्यक्तियों से इस बैठक में उपस्थित रहने का आग्रह किया है।

क्रमांक/52/जनवरी-52/जैन

 290 क्विंटल अमानक धान जप्त

 जबलपुर, 05 जनवरी 2021

उपार्जन व्यवस्था का अनुचित लाभ उठाने का प्रयास करने वालों के विरुद्ध कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा द्वारा कार्यवाही करने के दिये गये निर्देशानुसार आज मंगलवार को बोरिया खरीदी केंद्र से 60 क्विंटल तथा सरोंद खरीदी केंद्र से 230 क्विंटल अमानक धान जप्त की गई है । नायब तहसीलदार कटंगी आकाश दीप नामदेव द्वारा इन खरीदी केंद्रों के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान की गई इस कार्यवाही में जप्त अमानक धान को सबंधित खरीदी केंद्र प्रभारी के सुपुर्द कर दिया गया है । कार्यवाही में राजस्व निरीक्षक दलगंजन यादव,मुकेश ठाकुर और पटवारी राजेन्द्र कोरी उपस्थित थे।

क्रमांक/53/जनवरी-53/जैन

 फ्लाईओव्हर निर्माण कार्य में तेजी लायें- कमिश्नर श्री चंद्रशेखर

जबलपुर, 05 जनवरी 2021

कमिश्नर श्री बी. चंद्रशेखर की अध्यक्षता में आज कमिश्नर कार्यालय में फ्लाईओव्हर निर्माण में आ रही दिक्कतों की समीक्षा की गई। इस दौरान कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा, नगर निगम आयुक्त श्री अनूप कुमार स्मार्ट सिटी के सीईओ श्री आशीष पाठक सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

समीक्षा बैठक में फ्लाईओव्हर निर्माण में आने वाली हर एक समस्या पर चर्चा कर सकारात्मक निर्णय लिया गया और नगर नगर निगम को निर्देशित किया गया कि इस दिशा में शीघ्रता से कार्य करें।

क्रमांक/54/जनवरी-54/उइके

 जिला पंचायत की प्रशासकीय समिति की बैठक आज

जबलपुर, 05 जनवरी 2021

जिला पंचायत की प्रशासकीय समिति की बैठक 6 जनवरी को दोपहर एक बजे से जिला पंचायत कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई है। बैठक में 15वें वित्त योजनांतर्गत वर्ष 2020-21 के लिए कार्य योजना पर चर्चा होगी। इसके अलावा कई अन्य विषयों पर भी प्रशासकीय समिति की अनुमति से चर्चा होगी।

क्रमांक/55/जनवरी-55/मनोज


कार्य ऐसा हो कि एक साल बाद लोग मध्य प्रदेश को दें बधाई

आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के लिए नव वर्ष में,

नव चिंतन कर कार्य योजना अमल में लाएं : मुख्यमंत्री श्री चौहान
कोलार में सी. एम. ने मंत्रियों से की चर्चा 

जबलपुर, 05 जनवरी 2021

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज भोपाल के पास कोलार वन विश्राम गृह में मंत्रिपरिषद के सदस्यों के साथ प्रदेश के विकास के संबंध में विस्तार से चर्चा की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश के नागरिकों के कल्याण के लिए ऐसा कार्य हो कि एक वर्ष बाद मध्य प्रदेश को बधाइयां मिलें। उन्होंने आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के निर्माण के लिए विभाग वार एक्सरसाइज कर अच्छे कार्यों को संपादित करने के निर्देश दिए।

अब तक किये कार्य जनता के हित की प्रतिबद्धता के परिचायक है ; इन्हें जन समर्थन भी मिला

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि बीते 9,10 माह में प्रदेश के विकास, प्रदेश की तस्वीर बदलने के लिए अनेक महत्वपूर्ण कदम उठाए गए। आम जनता से भी सरकार के अनेक कार्यों के प्रति समर्थन प्रतिक्रिया मिली है। माफिया के विरुद्ध की जा रही कार्रवाई और नशे से युवा वर्ग को बचाने के ठोस प्रयासों का अच्छा संदेश गया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि जब मार्च के आखिरी सप्ताह में सरकार बनी तब कोरोना की बड़ी चुनौती सामने थी। इससे नागरिकों को बचाने का कार्य तत्परता से किया गया। प्रभावी कदम उठाए गए। वायरस के नियंत्रण के साथ ही सबसे पहले मध्य प्रदेश में आत्म निर्भर मध्य प्रदेश का रोड मैप बनाया गया।

आत्मनिर्भर भारत की लक्ष्य प्राप्ति में मध्य प्रदेश ने पहले पहलकर बनाया रोडमेप

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि जैसे ही प्रधानमंत्री श्री मोदी ने आत्मनिर्भर भारत की बात कही उनके चिंतन की प्रक्रिया शुरू हो गई। आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के लिए ठोस पहल की गई। सभी मंत्रियों, अर्थशास्त्रियों, नीति आयोग के पदाधिकारियों और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने विचार मंथन कर मध्य प्रदेश रोड मैप की तैयारी की। प्रयास सार्थक हुए। मध्य प्रदेश सबसे पहले यह रोड मैप बनाने में सफल हुआ। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि अर्थव्यवस्था, रोजगार सुशासन, स्वास्थ्य एवं शिक्षा के मुद्दों पर रोड मैप में विस्तार से कार्य का निर्धारण किया गया है।

राजस्व बढ़ाने का कार्य तेज हो

प्रदेश में अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए अच्छी राजस्व वसूली का कार्य कुछ प्रयासों से ही संभव है। इस दिशा में अच्छी उपलब्धि मिल रही है। विशेषकर जीएसटी कलेक्शन में मध्य प्रदेश अन्य राज्यों से आगे है। राजस्व वृद्धि के प्रयास तेज किए जाएं। 

मिली उपलब्धियां

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की बात हो या ग्रामीण विकास के अंतर्गत स्वयं सहायता समूहों की सक्रियता, मध्यप्रदेश ने कुछ कार्यों में रिकॉर्ड बनाया है। देश में सबसे अधिक गेहूं उपार्जन किए जाने के बाद किसानों के खातों में राशि पहुंचाने का कार्य हुआ। प्रदेश में दो एक्सप्रेस-वे प्रगति पर हैं। भोपाल के ग्लोबल स्किल पार्क से व्यापक पैमाने पर रोजगार की संभावनाओं को साकार किया जाएगा। बफर में सफर शुरू हो चुका है। जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र तत्काल देने की व्यवस्था, किसानों को बिना चक्कर लगाए विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने का कार्य प्रदेश में बखूबी किया जा रहा है। इसे और गति देना है। पत्थर बाजी पर प्रतिबंध के लिए कड़ा कानून बनाया जा रहा। धर्म स्वातंत्र्य कानून की प्रशंसा हुई है। अन्य नवाचार भी किए जा रहे हैं।

मध्यप्रदेश बने उदाहरण

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मंत्री गण चिंतन कर विभाग की योजनाओं को तेजी से क्रियान्वित करवाएं। क्षमता का पूरा उपयोग कर बेहतर परिणाम दे सकते हैं। प्रयास होना चाहिए कि आने वाले एक वर्ष में हम बहुत सी उपलब्धियां अर्जित कर लें और सभी राज्य मध्यप्रदेश को बधाई दें। हम ऐसी स्थिति में आ जाएं कि मध्य प्रदेश अग्रणी स्थिति में आकर एक उदाहरण माना जाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विकास के विभिन्न क्षेत्रों में श्रेष्ठ परिणाम लाने की अपेक्षा की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने रेत उत्खनन के संबंध में लागू की जा रही नई व्यवस्था की भी जानकारी दी, जिससे राजस्व आय बढ़ेगी। साथ ही अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगेगा।

कोरोना वैक्सीनेशन

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कोरोना वैक्सीनेशन के संबंध में की गई व्यवस्थाओं के बारे में बताया और मंत्री गण से इस कार्य में नेतृत्व एवं सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया।

नव चिंतन कर कार्य योजना पर अमल हो

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने शुरू में सभी मंत्री गण को नववर्ष की बधाई दी और नवचिंतन के साथ नवीन कल्पनाओं को साकार कर मध्य प्रदेश को समृद्ध बनाने के लिए सक्रिय भूमिका निभाने की उम्मीद की।

क्रमांक/56/जनवरी-56/मनोज

 

मुख्यमंत्री श्री चौहान आज इंदौर से करेंगे पीएम स्वनिधि हितग्राहियों से संवाद

 

जबलपुर, 05 जनवरी 2021

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 6 जनवरी को इंदौर से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से पीएम स्वनिधि के हितग्राहियों से संवाद करेंगे। कार्यक्रम दोपहर 2 बजे प्रारंभ होगा। श्री चौहान नगर निगम इंदौर, भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर को 15वें वित्त आयोग की अनुशंसा के आधार पर 149 करोड़ 5 लाख रूपये सिंगल क्लिक के माध्यम से ट्रांसफर करेंगे।

 

' मैं भी डिजिटल अभियान '

पथ विक्रेताओं को डिजिटल लेन-देन करने के लिये प्रेरित करने और प्रशिक्षण दिलाने के लिये 4 से 22 जनवरी तक पूरे प्रदेश में 'मैं भी डिजिटल अभियान ' चलाया जा रहा है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान बैंक ऑफ इण्डिया को लक्ष्य अनुसार शत-प्रतिशत हितग्राहियों को ऋण वितरण करने के लिये पुरस्कृत करेंगे। श्री चौहान इंदौर नगर निगम के कुछ हितग्राहियों को पीएम स्व-निधि के अंतर्गत ऋण वितरित करेंगे।

प्रत्येक जिले केहितग्राही सीधे प्रसारण के माध्यम से मुख्यमंत्री श्री चौहान का उद्धबोधन एवं संवाद सुन सकेंगे। इसके साथ ही वेबसाइट लिंक https://webcast.gov.in/mp/cmevents/ फेसबुक लाइव, दूरदर्शन और प्रादेशिक चैनलों के माध्यम से भी कार्यक्रम को देखा जा सकेगा।

पीएम स्वनिधि योजना में लाभ के लिये 4 लाख 78 हजार पात्र शहरी पथ विक्रेताओं को चिन्हित किया गया है। अभी तक 4 लाख 77 हजार शहरी पथ विक्रेताओं को पहचान-पत्र एवं विक्रय प्रमाण-पत्र वितरित किये जा चुके हैं। बैंकों द्वारा अभी तक 2 लाख 32 हजार ऋण प्रकरण स्वीकृत किये जा चुके हैं। कुल 2 लाख 12 हजार प्रकरणों में 10 हजार प्रति प्रकरण के मान से 2 करोड़ 12 लाख रूपये वितरित किये जा चुके हैं।

उल्लेखनीय है कि योजना में पात्र पथ-विक्रेताओं को एक वर्ष के लिये 10 हजार रूपये की ब्याजमुक्त कार्यशील पूंजी उपलब्ध करवायी जाती है। डिजीटल ट्रांजेक्शन पर वर्ष में अधिकतम 1200 रूपये का विशेष अनुदान किया जाता है। समय से या शीघ्र भुगतान पर 20 हजार रूपये तक की कार्यशील पूंजी ऋण एवं ब्याज अनुदान की पात्रता होगी।

क्रमांक/57/जनवरी-57/मनोज

 मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजनांतर्गत

जिले के एक हजार से अधिक स्ट्रीट वेंडर्स को मिला ब्याज मुक्त ऋण

जबलपुर, 05 जनवरी 2021

मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजनांतर्गत जिले में अब तक एक हजार 15 स्ट्रीट वेंडर्स को कार्यशील पूंजी के रूप में प्रत्येक को 10 हजार रुपये के मान से ब्याज मुक्त ऋण मुहैया कराया जा चुका है।

जिला पंचायत कार्यालय से दी गई जानकारी मुताबिक मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना के तहत अब तक कुल 6 हजार 457 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें से दो हजार 890 आवेदन पत्रों को बैंकों को भेजा गया। योजना के तहत एक हजार 473 प्रकरण स्वीकृत किए गये, जिसमें से एक हजार 15 हितग्राहियों को कार्यशील पूंजी भी उपलब्ध कराई जा चुकी है।

मुख्यमंत्री ग्रामीण स्ट्रीट वेंडर योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के गरीब वर्ग को कम लागत के उपकरण या कार्यशील पूंजी बैंक के माध्यम से ऋण के रूप में उपलब्ध कराना है। ताकि योजना का लाभ लेकर ग्रामीण अपने पुराने उद्यमों या प्रवासी श्रमिक अपने लिए कोई नया उद्यम स्थापित कर सके। योजना से लाभ लेने के इच्छुक ग्रामीण जन को स्ट्रीट वेंडर पोर्टल पर पंजीयन करें विकल्प से पंजीयन करना होता है।

क्रमांक/58/जनवरी-58/मनोज

 आठ यूरिया विक्रेताओं पर 1.70 लाख का अर्थदंड

जबलपुर, 05 जनवरी 2021

आवश्यक वस्तु अधिनियम के प्रावधानों का उल्लंघन पाये जाने पर जिले के आठ यूरिया विक्रेताओं पर जिला दंडाधिकारी एवं कलेक्टर कर्मवीर शर्मा द्वारा कुल 1 लाख 70 हजार रुपए का अर्थदंड अधिरोपित किया गया है।

उपसंचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास डॉ. एसके निगम के अनुसार आठों यूरिया विक्रेता जिले के टॉप-20 यूरिया बायर्स में शामिल हैं। इन पर अर्थदंड अधिरोपित करने की कार्यवाही सत्यापन में पाई गई अयिमितता की वजह से की गई है।

उपसंचालक किसान कल्याण के मुताबिक जिन यूरिया विक्रेताओं पर अर्थदंड अधिरोपित किया गया है उनमें प्रकाश कृषि केन्द्र सिहोरा के प्रोप्राईटर प्रकाश जैन पर 50 हजार रुपए, सिद्धि विनायक सिहोरा के अखिलेश पटैल पर 30 हजार रुपए, पीके कृषि केन्द्र सिहोरा के प्रमोद पटैल पर 20 हजार रुपए, अभिषेक ब्रदर्स सिहोरा के अभिषेक जैन पर 20 हजार रुपए, आयुष ट्रेडर्स सिहोरा के प्रमोद कुमार अग्रवाल पर 20 हजार रुपए, अग्रवाल खाद बीज भंडार सिहोरा के दीपांशु अग्रवाल पर 10 हजार रुपए, साहू ब्रदर्स सिहोरा के राजेश साहू पर 10 हजार रुपए तथा निधी ट्रेडर्स सिहोरा की प्रोप्राईटर निधी जैन पर 10 हजार रुपए का अर्थदंड लगाया गया है। आठों यूरिया विक्रेताओं को एक सप्ताह के भीतर शासकीय खजाने की अर्थदंड की राशि जमा करने के निर्देश दिये गये हैं। साथ ही पुन: अनियमिततायें पाये जाने पर लायसेंस निरस्त करने की चेतावनी भी उन्हें दी गई है।

क्रमांक/59/जनवरी-59/जैन

 नि:शक्तजन कल्याण के लिए विक्टोरिया हॉस्पिटल में शिविर संपन्न

जबलपुर, 05 जनवरी 2021

भारत सरकार की एडिप योजना एवं वयोश्री योजना के अंतर्गत आज जिला प्रशासन के निर्देश व भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) के सहयोग से जिला चिकित्सालय में दिव्यांग एवं वरिष्ठजनों के शारीरिक दुर्बलता अनुरूप उपकरण के लिए शिविर आयोजित की गई। शिविर का शुभारंभ आयुक्त निशक्तजन श्री संदीप  रजक एवं कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने कन्यापूजन कर किया। इस दौरान एलिम्को के मैनेजर श्री अनुपम प्रकाश, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रत्नेश कुररिया, समाजिक न्याय एवं निशक्तजन कल्याण तथा सचिव रेडक्रास के प्रभारी अधिकारी श्री आशीष दीक्षित, डॉ. राजेश धीरावाणी सहित अन्य संबंधित अधिकारी व चिकित्सक थे।

इस दौरान कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा कि भारत में पहली बार भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) को भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के निर्देश पर नि:शक्त के सुविधा के लिए यह केम्प लगाया जा रहा है। जहां पहले दिव्यांगों की आवश्यकता अनुरूप उपकरण की पहचान कर उसे अगले माह के प्रथम मंगलवार को प्रदान किया जायेगा। यह शिविर प्रत्येक माह के प्रथम मंगलवार को होगा जहां दिव्यांगों के पंजीयन होगा। उन्होंने कहा कि इसे बहुआयामी बनाया जायेगा ताकि दिव्यांग जनों के कल्याण के लिए विभिन्न कार्य जैसे निशक्त प्रमाण-पत्र, पेंशन व उनके स्वरोजगार आदि की दिशा में काम किया जायेगा और दिव्यांग से जुड़ी हर समस्या का समाधान किया जायेगा। आयुक्त नि:शक्त जन श्री रजक ने कहा कि इस संवेदनशील कार्य से मानवता को निश्चित ही बड़ा लाभ मिलेगा अत: इस दिशा में सभी सहयोगपूर्ण तरीके के काम करें।

शिविर में दिव्यांग व वरिष्ठजनों के दुर्बलता अनुरूप जीवन रक्षक उपकरण जैसे व्हील चेयर, ट्राइसाइकिल, बैसाखी, कान की मशीन व चश्में आदि के लिए पंजीयन किया गया और शिविर स्थल में ही अतिथियों द्वारा श्री लाखन सिंह एवं श्री किशनलाल को अस्थिबाधित विकलांगता प्रमाण-पत्र वितरित किये गये। शिविर स्थल में ही दिव्यांगजन हेतु नेशनल कैरियर सर्विस सेंटर जबलपुर भारत सरकार श्रम एवं रोजगार मंत्रालय (रोजगार महानिदेशालय) के द्वारा दिव्यांगजन को कैरियर मार्गदर्शन दिया गया। व्यावसायिक पुनर्वास हेतु विभिन्न कौशल प्रशिक्षण के लिये 35 हितग्राहियों का चयन किया गया। इसी तरह 107 दिव्यांगजन एवं 37 वरिष्ठजन को आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराने हेतु शिविर स्थल में चिन्हांकन किया गया जिन्हें फरवरी के प्रथम मंगलवार को आयोजित शिविर में उपकरण वितरित किये जावेगें।

शिविर स्थल पर विभिन्न पेंशन योजनाओं के पात्र व्यक्तियों को पेंशन लाभ प्रदान करने के उद्देश्य से नगर पालिक निगम जबलपुर एवं सामाजिक न्याय विभाग द्वारा स्टॉल लगाया गया जिसमें 12 पात्र व्यक्तियों द्वारा आवेदन उपलब्ध कराये गये जो संबंधित निकायों को तत्काल पेंशन स्वीकृति की कार्यवाही हेतु भेजे गये हैं।

क्रमांक/60/जनवरी-60/उइके