NEWS -21-01-2021-A

 

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

 माफिया विरोधी अभियान :

हिस्ट्री शीटर शमीम कबाड़ी सहित 6 अन्य भू-माफिया का अतिक्रमण जमींदोज

साढ़े 25 करोड़ रूपये बाजार मूल्य की

15 एकड़ से अधिक शासकीय भूमि हुई अतिक्रमण मुक्त

जबलपुर, 21 जनवरी 2021

माफियाओं के रसूख को नेस्तानाबूत करने चलाये जा रहे अभियान के तहत कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देश पर आज गुरुवार को एक साथ छह स्थानों पर बड़ी कार्यवाही कर 25 करोड़ 46 लाख रुपये अनुमानित बाजार मूल्य की 15 एकड़ से अधिक शासकीय भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराया गया।

सयुंक्त कलेक्टर एवं एसडीएम जबलपुर नमः शिवाय अरजरिया के मुताबिक कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के नेतृत्व और पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन में माफिया के विरुद्ध आज की गई कार्यवाहियों में जबलपुर शहर से लगे पनागर तहसील के ग्राम पिपरिया बनियाखेड़ा में रसूखदार वीरेंद्र पटेल के कब्जे से करीब 18 करोड़ 66 लाख रूपये बाजार मूल्य की 12 एकड़ शासकीय भूमि को भी मुक्त कराया गया है । उल्लेखनीय है कि स्कूल एवं मुख्य सड़क से लगी बेशकीमती भूमि पर पूर्व सरपंच वीरेन्द्र पटेल द्वारा 15 वर्षों से कब्जा कर खेती की जा रही थी, इसके पूर्व एक बार इस शासकीय भूमि का कब्जा मुक्त कराया गया था लेकिन वीरेन्द्र पटेल द्वारा दोबारा फैंसिंग कर कब्जा कर खेती की जा रही थी। वीरेन्द्र पटेल पर इस शासकीय भूमि पर लगे वृक्ष काटने पर जुर्माना भी लगाया जा चुका है। पूर्व सरपंच वीरेन्द्र पटेल के भय के कारण गांव का कोई भी व्यक्ति इनके द्वारा शासकीय भूमि पर कब्जा कर इनके द्वारा खेती करने की शिकायत नहीं कर पाता था। पुलिस एवं प्रशासन द्वारा आज की गयी कार्यवाही से  ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है।

जिला प्रशासन की अगुवाई में पुलिस और नगर निगम के सहयोग से की गई कार्यवाही के दौरान हिस्ट्री शीटर और निगरानी शुदा बदमाश मोहम्मद शमीम उर्फ शमीम कबाड़ी द्वारा खजरी में पत्नी संजीदा बी के नाम पर बनाये जा रहे आलीशान घर के अवैध हिस्से को जमीदोज करने के साथ-साथ उसके द्वारा नजदीकी ग्राम चांटी में बनाये गये गोदाम को भी जेसीबी मशीनों की सहायता से ध्वस्त कर दिया गया । हिस्ट्रीशीटर शमीम कबाड़ी के विरुद्ध थाना गोहलपुर, सिविल लाइन में धोखाधड़ी, मारपीट, तोड़-फोड़ तथा आर.पी.एफ. थाना जबलपुर एवं कटनी में रेल सम्पत्ति अवैध कब्जा अधिनियम के अपराध पंजीबद्ध हैं। शमीम द्वारा अवैध कब्जा कर निर्मित हवेलीनुमा मकान का 1700 वर्गफुट का हिस्सा एवं किलेनुमा शक्ल में निर्मित गोदाम का 800 वर्गफुट का अवैध हिस्सा जमींदोज किया गया। इसका अनुमानित बाजार मूल्य 74 लाख रूपये है।

जिला प्रशासन ने एक अन्य कार्यवाही में ग्राम पिपरिया बनियाखेड़ी निवासी मोहनलाल पटेल द्वारा शासन की करीब दो करोड़ पांच लाख रूपये बाजार मूल्य की तीन एकड़ जमीन पर कब्जा कर अवैध रूप से गोदाम व दुकानों के निर्माण को जमींदोज किया गया। इसी प्रकार खजरी में अबरार कबाड़ी के द्वारा शासन की चरनोई भूमि के 6 हजार वर्गफुट पर अवैध कब्जा कर गोदाम का निर्माण कराया गया था। साथ ही संबंधित द्वारा इसका व्यवसायिक उपयोग भी किया जा रहा था। प्रशासन ने इस निर्माण को ध्वस्त कर करीब तीन करोड़ 40 लाख रूपये बाजार मूल्य की जमीन को कब्जा मुक्त कराया है।

इसी प्रकार पिपरिरया बनियाखेड़ा में 1500 वर्गफुट शासकीय भूमि पर प्रेमलाल द्वारा अवैध कब्जा कर दुकानों का निर्माण कराया गया था। आज की गई कार्यवाही में करीब 60 लाख रूपये बाजार मूल्य की जमीन को मुक्त कराने अतिक्रमण ढहाये गये।

राज्य शासन के निर्देश पर भू-मफिया, राशन की काला बाजारी, मिलावटखोरों, भू-माफियाओं, चिटफंड कंपनी के कारोबारियों एवं सूदखोरों के विरूद्ध पुलिस एवं जिला प्रशासन तथा नगर निगम की संयुक्त टीम के द्वारा माफियाओं की लिस्ट एवं उनके द्वारा किये गये अवैध निर्माण एवं कब्जे की जानकारी तैयार की गई है और लगातार कार्यवाही की जा रही है।

क्रमांक/319/जनवरी-319/मनोज

 मुख्यमंत्री का डुमना विमानतल पर हुआ आत्मीय स्वागत

जबलपुर, 21 जनवरी 2021

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का आज गुरुवार को सुबह करीब 11.50 बजे संक्षिप्त प्रवास पर भोपाल से राजकीय विमान द्वारा डुमना विमानतल आगमन हुआ । मुख्यमंत्री के साथ केंद्रीय पर्यावरण एवं संस्कृति राज्य मंत्री श्री प्रह्लाद पटेल भी थे । डुमना विमानतल पहुंचने पर मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय मंत्री का स्वागत विधायक श्रीमती नन्दिनी मरावी, श्री अशोक रोहाणी एवं श्री सुशील तिवारी इंदु, पूर्व मंत्री श्री अंचल सोनकर, श्री हरेंद्रजीत सिंह बब्बू एवं श्री शरद जैन, पूर्व महापौर श्री प्रभात साहू, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मनोरमा पटेल, श्रीमती सुमित्रा वाल्मीक, श्री जीएस ठाकुर, डॉ जीतेन्द्र जामदार, श्री सोनू बचवानी, श्री कमलेश अग्रवाल, श्री रंजीत पटेल, श्री अखिलेश जैन , श्री हर्ष तिवारी आदि ने किया । इस अवसर पर संभागायुक्त बी चंद्रशेखर, आई जी बीएस चौहान, कलेक्टर कर्मवीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा एवं जिला पंचायत के सीईओ सन्दीप जीआर भी मौजूद थे । मुख्यमंत्री डुमना विमानतल पर कुछ देर रुकने के बाद केंद्रीय मंत्री श्री पटेल के साथ हेलीकॉप्टर द्वारा अनूपपुर जिले के ग्राम पोड़की के लिये रवाना हुये जहाँ से वे कार द्वारा अमरकण्टक जायेंगे।

क्रमांक/320/जनवरी-320/जैन

 शहपुरा में स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत स्कूलों में प्रतियोगिता आयोजित

जबलपुर, 21 जनवरी 2021

शहपुरा में आज गुरुवार को नगर परिषद द्वारा आयोजित कार्यक्रम में नगर परिषद के प्रशासक एसडीएम अनुराग तिवारी द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण-2021 अंतर्गत शालाओं में पोस्टर, बैनर, रंगोली, स्लोगन एवम निबन्ध प्रतियोगिताओ में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को प्रमाण पत्र एवं शील्ड का वितरण किया गया। कार्यक्रम में सीएमओ पूजा बुनकर भी मौजूद थी ।

क्रमांक/321/जनवरी-321/जैन

 मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे के मद्देनजर कलेक्टर ने तैयारियों का लिया जायजा

जबलपुर, 21 जनवरी 2021

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के 23 जनवरी के प्रस्तावित जबलपुर प्रवास के दौरान शहीद स्मारक परिसर में आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रम की तैयारियों का आज कलेक्टर कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने जायजा लिया ।

क्रमांक/322/जनवरी-322/जैन

मुख्यमंत्री श्री चौहान भोपाल रवाना

जबलपुर, 21 जनवरी 2021

मुख्यमन्त्री श्री शिवराज सिंह चौहान का केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री प्रह्लाद सिंह पटेल के साथ आज गुरुवार की शाम करीब 5.55 बजे गोटेगांव से हेलीकॉप्टर द्वारा पुनः डुमना आगमन हुआ । अमरकण्टक और गोटेगांव के प्रवास से लौटे मुख्यमंत्री का डुमना विमानतल पर स्वागत विधायक श्री अजय विश्नोई एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मनोरमा पटेल ने किया । इस अवसर पर कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा एवं पुलिस सिद्धार्थ बहुगुणा भी मौजूद थे ।  डुमना विमानतल पर तकरीबन पांच मिनट रुकने के बाद मुख्यमंत्री श्री चौहान ने केंद्रीय मंत्री श्री पटेल के साथ राजकीय विमान द्वारा भोपाल प्रस्थान किया । ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री आज गुरुवार की सुबह भोपाल से केंद्रीय मंत्री श्री पटेल के साथ राजकीय विमान से डुमना आये थे और यहाँ से हेलीकॉप्टर द्वारा अमरकंटक के लिये रवाना हुये थे ।

क्रमांक/323/जनवरी-323/जैन

 रोको-टोको अभियान :

138 व्यक्तियों से वसूला गया 41 हजार 250 रुपये का जुर्माना

जबलपुर, 21 जनवरी 2021

कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देशानुसार कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध चलाए जा रहे रोको-टोको अभियान के तहत आज 138 व्यक्तियों से 41 हजार 250 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया है ।  इसमें पुलिस द्वारा 101 व्यक्तियों से 10 हजार 100 रुपये तथा नगर निगम द्वारा 37 व्यक्तियों से 31 हजार 150 रुपये का वसूला गया जुर्माना शामिल है ।

क्रमांक/324/जनवरी-324/जैन

 कोरोना से स्वस्थ होने पर 28 व्यक्ति डिस्चार्ज

आज मिले 13 कोरोना संक्रमित

जबलपुर, 21 जनवरी 2021

कोरोना से स्वस्थ होने पर गुरुवार 21 जनवरी को 28 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है । वहीं बीते चौबीस घण्टे के दौरान मिली 1 हजार 137 सेम्पल की परीक्षण रिपोर्ट्स में कोरोना के 13 नये मरीज सामने आये हैं । आज डिस्चार्ज हुये 28 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 15 हजार 544 हो गई है और रिकवरी रेट बढ़कर 96.46 प्रतिशत हो गया है । कल बुधवार की शाम 6 बजे से आज गुरुवार की शाम 6 बजे तक पिछले चौबीस घण्टे के दौरान मिले 13 कोरोना संक्रमितों को मिलाकर कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या 16 हजार 114 हो गई है । पिछले चौबीस घण्टे में कोरोना से किसी भी व्यक्ति की मृत्यु की रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है । जबलपुर में कोरोना से जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या 250 ही है । जबलपुर में कोरोना के एक्टिव केस अब 320  रह गये हैं । कोरोना टेस्ट हेतु आज 961 व्यक्तियों के सेम्पल लिये गये हैं ।

क्रमांक/325/जनवरी-325/जैन

 कोविड-19 के उपचार दर रिशेप्शन काउन्टर पर प्रदर्शित करें

क्लीनिक और नर्सिग होम को निर्देश 

जबलपुर, 21 जनवरी 2021

स्वास्थ्य आयुक्त ने प्रदेश के सभी क्लीनिक और नर्सिंग होम को कोविड-19 के उपचार की निर्धारित की गई दरों को रिसेप्शन काउन्टर पर प्रदर्शित करने के के निर्देश दिए है। मरीजो और परिजनो द्वारा दरों की मांग करने पर उन्हें भी उपचार की दरें उपलब्ध कराई जाए।

संचालक स्वास्थ्य, सूचना शिक्षा संचार ब्यूरों श्री वसंत कुर्रे ने बताया कि यह आदेश पूर्व में जारी किये जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय जबलपुर द्वारा नवम्बर 2020 में कोविड-19 की निर्धारित उपचार दरों को क्लीनिक और नर्सिंग होम में रिसेप्शन काउन्टर पर प्रदर्शित करने के संबंध में पारित आदेश के अनुक्रम में निर्देश जारी किए गये है। संचालक श्री कुर्रे ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आदेश क्लीनिक्स इस्टाविलिशमेंट और नर्सिंग होम संबंधी (उपचर्चागृहो एवं रूजोपचार संबंधी) रजिस्ट्रीकरण एवं अनुज्ञापन नियम-1997 की अनुसूची-2 के खण्ड(5) और 5(1)के प्रावधानों के तहत पालन सुनिश्चित करने को कहा गया है।

इस मामले में यह भी स्पष्ट किया गया है कि क्लीनिक एवं नर्सिंग होम जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को कोविड-19 की निर्धारित दरों की भेजी गई सूची में दर्शायी दरों से 40 प्रतिशत से अधिक प्राप्त नहीं कर सकेगें। उपचार की निर्धारित दरों से 40 प्रतिशत से अधिक राशि लिए जाने की जानकारी प्राप्त होती है तो इसे जिला प्रशासन और उच्च न्यायालय को आवश्यक कार्यवाही के लिए भी भेजा जाएगा।

क्रमांक/326/जनवरी-326/मनोज

 कलेक्टर ने विद्युत करंट से मृत किसानों के वारिसान को दी आर्थिक मदद

जबलपुर, 21 जनवरी, 2021

कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने कृषि कार्य के दौरान विद्युत करंट लगने से मृत्यु के पाटन तहसील के दो अलग-अलग प्रकरणों में प्रत्येक के वारिसानों को 4 लाख 4 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की है। मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना के अंतर्गत कलेक्टर श्री शर्मा ने पाटन के ग्राम सरोंद में कृषि कार्य करते समय रवि कुमार चक्रवर्ती की 10 जून 2020 को हुई मृत्यु पर उनकी पत्नी श्रीमती पूना बाई को 4 लाख 4 हजार रुपये की आर्थिक मदद मुहैया कराई है। इसी प्रकार महेन्द्र सिंह लोधी ग्राम मालाकला की 6 दिसंबर 2020 को रोटावेटर में फंसने से मृत्यु होने पर उनकी पत्नी श्रीमती रूकमन बाई लोधी को भी 4 लाख 4 हजार रुपए की सहायता राशि कलेक्टर ने प्रदान की है। इसमें 4 हजार रुपए की अंत्येष्टि सहायता राशि भी शामिल है।

क्रमांक/327/जनवरी-327/मनोज