NEWS -15-01-2021-A

 

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

आईटीआई प्लेसमेंट ड्राइव में 82 प्रशिक्षार्थियों का चयन

जबलपुर, 15 जनवरी 2021

संचालनालय कौशल विकास एवं जिला प्रशासन से प्राप्त निर्देशों के परिपालन में शासकीय संभागीय आईटीआई जबलपुर में  कपारो इंजीनियरिंग इंडिया लिमिटेड गुजरात  हेतु प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। ड्राइव में लगभग 232 प्रशिक्षार्थी सम्मिलित हुये। जिनमे से 70 आईटीआई उत्तीर्ण एवं 12 डिप्लोमा ट्रेनीस का साक्षात्कार के उपरांत अंतिम चयन किया गया है। सभी चयनित आवेदकों की ज्वाइनिंग फरवरी के प्रथम सप्ताह में होगी।

ड्राइव के दौरान कंपनी प्रतिनिधियों के साथ पायल मिश्रा मैनेजर एच.आर., आईटीआई प्राचार्य टी.के. नन्दनवार, जोनल टीपीओ ललित डेहरिया, टीपीओ राजेश पटेल, नवीन मिश्रा, अजीत वर्मा, आशुतोष शर्मा आदि अधिकारी उपस्थित रहे।

क्रमांक/211/जनवरी-211/मनोज

 कैंपस रिक्रूटमेंट ड्राइव : पांचवें दिन 178 आवेदक चयनित

जबलपुर, 15 जनवरी 2021

कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देश पर जिला रोजगार कार्यालय में शुक्रवार को आयोजित कैंपस रिक्रूटमेंट ड्राइव के पांचवें दिन 281 आवेदकों ने पंजीयन कराया और 178 आवेदकों का प्रारंभिक चयन किया गया।

उपसंचालक रोजगार एम.एस. मरकाम ने बताया कि कैंपस रिक्रूटमेंट ड्राइव 19 जनवरी तक उद्योग भवन कटंगा में निरंतर चलेगा। आज शुक्रवार को निजी क्षेत्र की कुल 11 कंपनियों द्वारा 281 आवेदकों का साक्षात्कार लिया गया। इसमें से कुल 198 आवेदकों का प्रारंभिक चयन किया गया है। रिक्रूटमेण्ट ड्राइव में फस्ट इम्प्रेशन्स हैदराबाद नवकिसान बायो प्लांट, आरोहण फायनेंस जबलपुर, वैम्सा सॉल्यूशन जबलपुर, एचडीएफसी जबलपुर, भारतीय जीवन बीमा निगम जबलपुर, एसएसके जबलपुर, सेलर सेलिंग प्वाइंट जबलपुर, शिवशक्ति बायो टेक्नोलॉजी, यशस्वी जबलपुर क्रोमवेल, एट्रोइट, ग्रेवियल इंडिया लिमिटेड जैसी प्रतिष्ठित और नामचीन कंपनियाँ शामिल हो रही हैं। इन्ही कंपनियों में बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त हो रहे हैं। शनिवार 16 जनवरी को भी कैंपस रिक्रूटमेंट ड्राइव प्रात: 11 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित किया जायेगा। प्रारंभिक रूप से चयनित सभी आवेदकों को 20 जनवरी को शासकीय आईटीआई माढ़ोताल में आयोजित होने वाले वृहद जिला स्तरीय रोजगार मेला में लेटर ऑफ इंटेन्ट प्रदान किया जायेगा।

क्रमांक/212/जनवरी-212/मनोज

 स्मार्ट सिटी को लेकर बैठक संपन्न

जबलपुर, 15 जनवरी 2021

कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा की अध्यक्षता में आज कलेक्टर सभाकक्ष में स्मार्ट सिटी के संबंध में बैठक संपन्न हुई । इस दौरान नगर निगम कमिश्नर श्री अनूप सिंह, अपर कलेक्टर श्री हर्ष दीक्षित, स्मार्ट सिटी के सीईओ श्री आशीष पाठक सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में स्मार्ट सिटी के विभिन्न मुद्दों के साथ ही शहर में जलापूर्ति,सीवरेज, वर्षा जल निकासी, शहर की लाइट व्यवस्था, स्वच्छता, फ्लाईओवर, नवीन सड़कों के निर्माण, सिटी बस, ई रिक्शा चार्जिंग स्टेशन व आत्मनिर्भर जबलपुर आदि के संबंध में विस्तृत चर्चा हुई।

इस दौरान कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा  कि जलापूर्ति ,सीवरेज व शहर में लाइट व्यवस्था तथा वर्षा जल निकासी के लिए वर्तमान व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के साथ ही भविष्य को दृष्टिगत रखते हुए कार्ययोजना तैयार करें इसके साथ ही स्वच्छता की दिशा में प्रभावी कार्य करें। फ्लाईओवर व नवीन सड़कों का निर्माण में गति लाएं तथा सिटी बस के बेहतर संचालन पर कार्य करते हुये आत्मनिर्भर जबलपुर की दिशा में कार्य करें। बैठक के दौरान कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर भी चर्चा हुई और इसमें सभी को सहयोग करने के लिए निर्देशित किया।

क्रमांक/213/जनवरी-213/उइके

 औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री श्री सिंह आज जबलपुर आएंगे

जबलपुर, 15 जनवरी 2021

प्रदेश के औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री राजवर्धन सिंह दन्तीगांव शनिवार 16 जनवरी को प्रात: 9.15 बजे नियमित वायुयान द्वारा दिल्ली से जबलपुर आएंगे। मंत्री श्री सिंह प्रात: 9.45 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे और स्थानीय कार्यक्रम मं शामिल होंगे। वे दोपहर 2.30 बजे एमपी आईडीसी के क्षेत्रीय औद्योगिक इकाई के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। तदुपरांत शाम 4.30 बजे जबलपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और शाम 6.40 बजे की विमान सेवा से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।

क्रमांक/214/जनवरी-214/मनोज

 करीब 24 लाख रुपए के आर्थिक अनियमितता के दोषियों की पेशी 21 को

प्राथमिक साख सहकारी समिति नुनियाकला का मामला

जबलपुर, 15 जनवरी 2021

प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित नुनियाकला में अंकेक्षण के दौरान वर्ष 2018-19 और वर्ष 2019-20 के दौरान 23 लाख 91 हजार 480 रुपए की आर्थिक अनियमितताओं के लिए सभी दोषियों को 21 जनवरी को पेशी में न्यायालय उपपंजीयक सहकारी संस्थाओं के समक्ष उपस्थित होना है।

उपपंजीयक सहकारी संस्थाओं द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित नुनियाकला में अंकेक्षण के दौरान वर्ष 2018-19 में की गई 8 लाख 45 हजार 880 रुपए की आर्थिक अनियमितताओं के लिए विक्रेता एवं उपार्जन खरीदी केन्द्र बरौदा हेमंत पांडेय, उपार्जन एवं खरीदी केन्द्र प्रभारी नुनियाकला रामकेश पटेल और समिति प्रबंधक किशोर जायसवाल से राशि वसूली का प्रकरण उप पंजीयक सहकारी संस्थाओं के न्यायालय में प्रचलित है। इसकी पेशी 21 जनवरी को है जिसमें संबंधितों को उपस्थित होना है।

इसके अलावा सहकारी समिति नुनियाकला निरंदपुर में अंकेक्षण के दौरान वर्ष 2019-20 में की गई 15 लाख 45 हजार 600 रुपए की आर्थिक अनियमितताओं के लिए दोषी खरीदी केन्द्र प्रभारी भारत भूषण एवं समिति प्रबंधक किशोर जायसवाल को भी 21 जनवरी को उपपंजीयक सहकारी संस्थाएं के न्यायालय में उपस्थित होना है।

नियत तिथि को उपस्थित नहीं होने पर संबंधितों के विरूद्ध एक पक्षीय कार्यवाही की जायेगी।

क्रमांक/215/जनवरी-215/मनोज

 सात देशी मदिरा दुकानों का लायसेंस एक दिन के लिए निलंबित

कलेक्टर श्री शर्मा ने की कार्यवाही

जबलपुर, 15 जनवरी 2021

कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने निर्धारित अधिकतम विक्रय मूल्य से अधिक मूल्य पर मदिरा विक्रय के कारण जिले की सात देशी मदिरा दुकानों का लायसेंस एक दिन के लिए निलंबित कर दिया है।

सहायक आबकारी आयुक्त कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार कलेक्टर श्री शर्मा ने देशी मदिरा दुकान अमखेरा और बड़ा पत्थर का लायसेंस सोमवार 18 जनवरी के लिए निलंबित कर दिया है। इसी प्रकार मंगलवार 19 जनवरी के लिए देशी मदिरा दुकान शोभापुर व नुनसर का लायसेंस निलंबित रहेगा। जबकि बुधवार 20 जनवरी के लिए देशी मदिरा दुकान सिहोरा, रांझी और चेरीताल की दुकानों का लायसेंस निलंबित किया गया है। इन दुकानों पर संबंधित दिनांक को मदिरा का क्रय-विक्रय पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।

क्रमांक/216/जनवरी-216/मनोज

 रोको-टोको अभियान :- 

84 व्यक्तियों से वसूला गया 63 हजार रुपये का जुर्माना.

जबलपुर, 15 जनवरी 2021

कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देशानुसार कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध चलाए जा रहे रोको-टोको अभियान के तहत आज 84 व्यक्तियों से 63 हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया गया है ।  इसमें पुलिस द्वारा 56 व्यक्तियों से 5 हजार 600 रुपये, नगर निगम द्वारा 23 व्यक्तियों से 56 हजार 900 रुपये, तथा एसडीएम गोरखपुर द्वारा 5 व्यक्तियों से 500 रुपये का वसूला गया जुर्माना शामिल है ।

क्रमांक/217/जनवरी-217/ जैन

 कोरोना से स्वस्थ होने पर 32 व्यक्ति डिस्चार्ज.

आज मिले 15 कोरोना संक्रमित

जबलपुर, 15 जनवरी 2021

कोरोना से स्वस्थ होने पर शुक्रवार 15 जनवरी को 32 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है । वहीं बीते चौबीस घण्टे के दौरान मिली 1 हजार 081 सेम्पल की परीक्षण रिपोर्ट्स में कोरोना के 15 नये मरीज सामने आये हैं । आज डिस्चार्ज हुये 32 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 15 हजार 349 हो गई है और रिकवरी रेट 95.93 प्रतिशत हो गया है । कल गुरुवार की शाम 6 बजे से आज शुक्रवार की शाम 6 बजे तक पिछले चौबीस घण्टे के दौरान मिले 15 कोरोना संक्रमितों को मिलाकर कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या 16 हजार हो गई है । पिछले चौबीस घण्टे में कोरोना से किसी भी व्यक्ति की मृत्यु की रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है । जबलपुर में कोरोना से जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या 248 ही है । जबलपुर में कोरोना के एक्टिव केस 403 हो गये हैं । कोरोना टेस्ट हेतु आज 1 हजार 324 व्यक्तियों के सेम्पल लिये गये हैं ।

क्रमांक/218/जनवरी-218/ जैन