NEWS -08-01-2021-A

 

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

 अभी तक 23 महिला-पुरूषों ने लिया देहदान का संकल्प

जबलपुर, 08 जनवरी 2021

देहदान और अंगदान के प्रति जन-जागरूकता पैदा करने कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा की पहल पर चलाये जा रहे अभियान को शहरवासियों से अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है । अभी तक शहर के 23 महिला-पुरुषों ने स्वेच्छा से मरणोंपरान्त देहदान करने का संकल्प पत्र भरकर मानव सेवा की अनुकरणीय मिसाल प्रस्तुत की है । यह संख्या लगातार बढ़ती भी जा रही है ।

मृत्यु के बाद भी दूसरों के काम आने का जज्बा लिये देहदान का संकल्प पत्र भरने वाले इन 23 लोगों में आनंद कुंज गढ़ा निवासी कुमारी आभा दुबे, आधारताल निवासी श्रीमती अनीता शुक्ला एवं संजय शुक्ला, विजय कुमार सेन, हनुमान ताल निवासी श्रीमती सतीश सराफ एवं राजेंद्र सराफ, इंदिरा गांधी वार्ड गढा निवासी श्रीमती राजकुमारी दुबे,  मिलोनीगंज निवासी रचित अग्रहरी, घमापुर निवासी राजेश धुवारे, गढाफाटक निवासी श्रीमती अर्चना खंडेलवाल एवं विकास खंडेलवाल , हाथी ताल कॉलोनी निवासी श्रीमती रेखा हिरानी, नेपियर टाउन निवासी पुष्पराज राय, जवाहर गंज निवासी सुशील कुमार तिवारी, गोपाल बाग निवासी डी के शर्मा, न्यू शास्त्री नगर निवासी अनिल जैन, मिलौनीगंज निवासी राजेश गौड़, चेरीताल निवासी श्रीमती सावित्री गुप्ता, शंकर शाह नगर निवासी अनिल मरावी, पाटन निवासी राकेश कुमार दुबे, भान तलैया निवासी अरूण कुमार तिवारी तथा सैनिक सोसायटी शक्ति नगर निवासी श्रीमती माधुरी शुक्ला और उनके पति मधुसूदन शुक्ला शामिल हैं ।

कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने संस्कारधानी जबलपुर के नागरिकों से देहदान और अंगदान करने के पुनीत अभियान में भागीदार बनने का अनुरोध किया है । उन्होंने कहा है कि दूसरों के दर्द को अपना समझना इस नगर की परंपरा रही है । इसी का नतीजा है कि लोग बढ़-चढ़कर मानव धर्म का पालन करते हुये देहदान करने हेतु आगे आ रहे हैं । श्री शर्मा ने कहा कि जो भी व्यक्ति इस पावन कार्य में आगे बढ़कर सहभागिता दर्ज कराना चाहते हैं वे कलेक्ट्रेट के कक्ष क्रमांक-9 में स्थित कंट्रोल रूम में अपनी एक पासपोर्ट फोटो और आधार कार्ड की छाया प्रति के साथ उपस्थित होकर निर्धारित फॉर्म को भरकर जमा कर सकते हैं ।

क्रमांक/103/जनवरी-103/जैन

कलेक्टर ने विक्टोरिया अस्पताल पहुंचकर देखा कोविड-19 वैक्सीन का ड्राई रन

जिले में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ पूर्वाभ्यास

जबलपुर, 08 जनवरी 2021

कोरोना वेक्सीन लगाने का आज सुबह जबलपुर में भी पूर्वाभ्यास किया गया । पूर्वाभ्यास (ड्राई रन) का आयोजन जिला चिकित्सालय, मेडिकल कॉलेज और मेट्रो हॉस्पिटल में किया गया था । कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने जिला चिकित्सालय (विक्टोरिया हॉस्पिटल) पहुँचकर ड्राई रन का अवलोकन किया । जिला पंचायत के सीईओ और अपर कलेक्टर संदीप जीआर मेट्रो हॉस्पिटल में तथा मेडिकल कॉलेज में डीन डॉ प्रदीप कसार कोरोना का टीका लगाने की तैयारियों के तहत आयोजित इस रिहर्सल पर नजर रखे हुये थे ।

क्रमांक/104/जनवरी-104/जैन

 आर.सी.एच. पोर्टल में समय पर जानकारी नहीं दर्ज करने पर 5 .एन.एम. के विरूद्ध हुई कार्यवाही

तीन ए.एन.एम. की एक वेतन वृद्धि, दो ए.एन.एम. का मानदेय रूका

जबलपुर, 08 जनवरी 2021

आर.सी.एच. पोर्टल में समय पर जानकारी दर्ज नहीं करने पर पांच ए.एन.एम. के विरूद्ध कार्यवाही की गई है। इनमें से तीन ए.एन.एम. की एक वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से तथा दो संविदा ए.एन.एम. का मानदेय आगामी आदेश तक के लिये रोक दिया गया है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय पोर्टल मिशन के अंतर्गत आर.सी.एच. पोर्टल में हितग्राहियों की एन्ट्री समय पर नहीं करने की वजह से जे.एस. वाय एवं पी.एस. वाय का भुगतान लंबित है। साथ ही सी.एम. हेल्पलाइन में भी इस संबंध की शिकायत दर्ज हो रही है। इसलिये सी.एम.एच.. डॉ. रत्नेश कुररिया ने यू.पी.एच.सी. सुहागी की ए.एन.एम. रंजना कुरील, उपस्वाथ्य केन्द्र किसरोंद शहपुरा की ए.एन.एम. निर्मला राघववंशी तथा उपस्वास्थ्य केन्द्र खुड़ावल मझौली की ए.एन.एम. एम. राजपूत की एक वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से आगामी आदेश तक के लिये रोक दी है।

इसी प्रकार पोर्टल में जानकारी नहीं दर्ज करने पर संविदा पर पदस्थ दो ए.एन.एम. क्रमश: अर्बन सिहोरा में पदस्थ ज्योति जेम्स और उपस्वास्थ्य केन्द्र सिहौदा शहपुरा की नेहा साहू का मानदेय भी आगामी आदेश तक के लिये रोक दिया गया है।

क्रमांक/105/जनवरी-105/मनोज

 शासकीय आयुर्वेद कॉलेज एवं चिकित्सालय में पेंशनरों को नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध

जबलपुर, 08 जनवरी 2021

     शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय में पंजीकृत राज्य के पेंशनर्स आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति का लाभ लेने हेतु 11 जनवरी सोमवार को प्रात: 9.30 बजे से दोपहर एक बजे तक चिकित्सालय में उपस्थित होकर नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा का लाभ प्राप्त कर सकते है। जिनका पंजीयन नहीं हुआ है, वे पेंशनर्स भी अपना पंजीयन करवाकर चिकित्सा लाभ प्राप्त कर सकते है। पंजीयन करवाने हेतु पी.पी.. या जी.पी.. आदेश की छायाप्रति एवं दो पासपोर्ट फोटो प्रस्तुत कर पंजीयन करवाया जा सकता है। पंजीयन कार्य कार्यालयीन समय में प्रात: 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक किया जायेगा। पंजीकृत पेंशनर्स को चिकित्सा लाभ प्राप्त करने हेतु पी.पी.. एवं जीवित होने का प्रमाण पत्र अधिकृत चिकित्सालय का साथ में लाना अनिवार्य हैं।

क्रमांक/106/जनवरी-106/मनोज


गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर बैठक 9 को

जबलपुर, 08 जनवरी 2021

गणतंत्र दिवस की तैयारियों पर चर्चा करने सभी विभागों के जिला अधिकारियों की बैठक  शनिवार 9 जनवरी को शाम 5 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मे होगी । कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में सांस्कृतिक कार्यक्रमों तथा योजनाओं एवं विकास कार्यों पर आधारित झाँकियों के बारे में विस्तार से विचार-विमर्श किया जायेगा । सभी विभागों के जिला अधिकारियों को इस बैठक में अनिवार्य रूप से मौजूद रहने के निर्देश दिये गये हैं ।

क्रमांक/107/जनवरी-107/जैन

 कोरोना से स्वस्थ होने पर 23 व्यक्ति डिस्चार्ज

आज मिले 28 कोरोना संक्रमित

जबलपुर, 08 जनवरी 2021

कोरोना से स्वस्थ होने पर शुक्रवार 8 जनवरी को 23 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है । वहीं बीते चौबीस घण्टे के दौरान मिली 1 हजार 358 सेम्पल की परीक्षण रिपोर्ट्स में कोरोना के 28 नये मरीज सामने आये हैं । आज डिस्चार्ज हुये 23 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 15 हजार 137 हो गई है और रिकवरी रेट 95.71 प्रतिशत हो गया है । कल गुरुवार की शाम 6 बजे से आज शुक्रवार की शाम 6 बजे तक पिछले चौबीस घण्टे के दौरान मिले 28 कोरोना संक्रमितों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या 15 हजार 815 हो गई है । पिछले चौबीस घण्टे में कोरोना से किसी भी व्यक्ति की मृत्यु की रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है । जबलपुर में कोरोना से जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या 244 ही है । जबलपुर में कोरोना के एक्टिव केस 434 हो गये हैं । कोरोना टेस्ट हेतु आज 1 हजार 438 व्यक्तियों के सेम्पल लिये गये हैं ।

क्रमांक/108/जनवरी-108/जैन

 रोको-टोको अभियान :

212 व्यक्तियों से वसूला गया 28 हजार 200 रुपये का जुर्माना

जबलपुर, 08 जनवरी 2021

कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देशानुसार कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध चलाए जा रहे रोको-टोको अभियान के तहत आज 212 व्यक्तियों से 28 हजार 200 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया है ।  इसमें पुलिस द्वारा 173 व्यक्तियों से 17 हजार 300 रुपये, नगर निगम द्वारा 23 व्यक्तियों से 9 हजार 300 रुपये, एसडीएम गोरखपुर द्वारा 3 व्यक्तियों से 300 रुपये, एसडीएम आधारताल द्वारा 3 व्यक्तियों से 300 रूपये, एसडीएम पाटन द्वारा 4 व्यक्तियों से 400 रुपये तथा एसडीएम कुंडम द्वारा 6 व्यक्तियों से 600 रुपये का वसूला गया जुर्माना शामिल हैं ।

क्रमांक/109/जनवरी-109/जैन

 रोजगार कार्यालय कटंगा में रोजगार प्लेसमेंट, ड्राइव 11 से 19 जनवरी तक

जबलपुर, 08 जनवरी 2021

कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देशानुसार जिला रोजगार कार्यालय कटंगा टीव्ही टॉवर के पास जबलपुर में 11 जनवरी से 19 जनवरी तक प्रति दिन रोजगार प्लेसमेंट ड्राईव एवं 20 जनवरी को प्रात: 11 बजे से सायं 5 बजे तक वृहद जिला स्तरीय रोजगार मेला शासकीय आईटीआई माढ़ोताल में आयोजित होगा। इसमें निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनियों के प्रतिनिधि भाग लेंगे तथा विभिन्न पदों के लिए आवेदकों का चयन करेंगे।

मेले में बैंकिंग, बीपीओ, टेक्सटाइल्स, एग्रीकल्चर, इंश्योरेंस, सेल्स एवं मार्केटिंग, ऑटोमोबाइल्स, सिक्युरिटी आदि सेक्टर की कंपनियां भाग ले रही हैं। इसमें 18 से 35 वर्ष के बीच आयु सीमा वाले आवेदक जिनकी शैक्षणिक योग्यता 8वीं, 10वीं, 12वीं, स्नातक आई.टीआई डिप्लोमा या इंजीनियरिंग आदि है, भाग ले सकते हैं। इससे संबंधित अधिक जानकारी के लिए 0761-4007028 और मोबाइल नंबर 9399958365 एवं 7974921081 पर संपर्क किया जा सकता है। निजी क्षेत्र में नौकरी के इच्छुक आवेदक मार्कशीट, आधारकार्ड, फोटो एवं रिज्यूम आदि लेकर मेले में भाग ले सकते हैं।

क्रमांक/110/जनवरी-110/मनोज

 मृत कबूतर एवं अन्य पक्षियों का लिया गया सेम्पल

भोपाल की लैब में होगा सेम्पलों की जांच

जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष स्थापित

जबलपुर, 08 जनवरी 2021

जिले में लगभग एक दर्जन कबूतर एवं अन्य पक्षियों की मृत्यु की सूचना प्राप्त होने पर सावधानी और सतर्कता बरतते हुए पशुपालन विभाग के जिला स्तरीय रेपिड रिस्पांस दलों द्वारा मृत पक्षियों के सेम्पल एकत्र कर जांच हेतु भेजा गया है। जिला प्रशासन के निर्देशानुसार इस कार्य में वन विभाग, पुलिस विभाग एवं नगरीय निकाय की विशिष्ट भूमिका रही।

मृत पक्षियों का सेम्पल भोपाल स्थित राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा रोग अनुसंधान प्रयोगशाला में जांच  हेतु भेजा गया है। जिला प्रशासन द्वारा समस्त संबंधित विभागों पशुपालन, स्थानीय निकाय, वन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जल संसाधन एवं मत्स्य विभाग को अलर्ट रहने हेतु निर्देशित किया गया है।

कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देश पर पशुपालन विभाग द्वारा बर्ड फ्लू के वर्तमान परिप्रेक्ष्य में बनाये गये जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष का मोबाइल नंबर 9425818439, 9425438437, 8305213310 तथा 9893994400 है।

उपसंचालक डॉ. एस.के. बाजयेपी द्वारा बताया गया कि जिले में कहीं भी पक्षियों की मृत्यु की सूचना पर नियंत्रण कक्ष को अथवा स्थानीय पशु चिकित्सा संस्थाओं को सूचित करें ताकि त्वरित कार्यवाही की जा सके। विभाग द्वारा जनमानस को सलाह दी गई है कि घबरायें नहीं अपितु सतर्क रहते हुए स्वयं को सुरक्षित रखा जा सकता है। वर्तमान में जिले के पोल्ट्री फॉर्मों एवं अन्य मुर्गियों में अनायास मृत्यु की कोई सूचना नहीं है।

क्रमांक/111/जनवरी-111/मनोज