NEWS -06-01-2021-A

 

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

राजस्व प्राप्तियों को बढ़ाने तथा मितव्ययिता पर विशेष ध्यान दें- कलेक्टर श्री शर्मा

जबलपुर, 06 जनवरी 2021

कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा की अध्यक्षता में आज कलेक्टर सभागार में लंबित पत्रों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री संदीप जीआर, श्री हर्ष दीक्षित, श्री बीपी द्विवेदी सहित सभी जिला अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में मुख्यमंत्री की प्राथमिकता के विषयों पर चर्चा करते हुये कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा कि सभी अधिकारी तत्परता से अपने-अपने विभाग के लंबित प्रकरणों का निराकरण प्राथमिकता से करें। समय सीमा से बाहर होने पर संबंधित अधिकारी-कर्मचारी की उत्तरदायित्व का निर्धारण करें । उन्होंने सीएम हेल्पलाइन की लंबित प्रकरणों के विभागवार एक-एक समीक्षा कर कहा कि सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों को गंभीरता से लें और उनका निराकरण करें। समीक्षा के दौरान पीएम स्वनिधि स्कीम पर जोर देते हुए कहा कि सभी पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करें, आवेदन यदि कहीं कमी है, तो उसे सुधार कराएं, रिजेक्ट ना करें। इस दौरान उन्होंने वैक्सीनेशन के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में प्लान, कोरोना नियंत्रण की कार्यवाही, समय पर सीमांकन करने, प्राकृतिक प्रकोप से संबंधित प्रकरणों के निराकरण, उपार्जित फसल को रखने के लिए अस्थाई कैंप, खरीफ व रबी के पुराने लंबित भुगतान, 100 दिन से अधिक वाले शिकायतों पर फोकस करने, स्वच्छता सर्वेक्षण में सभी की सहभागिता के साथ बर्ड फ्लू को लेकर चर्चा की गई यद्यपि जिले में बर्ड फ्लू को लेकर किसी प्रकार कोई शिकायत नहीं है फिर भी उन्होंने कहा कि इस बात पर सावधानी रखना आवश्यक है। इसके लिए सभी आवश्यक उपाय पहले से कर लिया जाए।

कलेक्टर शर्मा ने अंतर्विभागीय समस्याओं पर चर्चा करते हुए कहा कि जिला स्तर पर राजस्व प्राप्तियों को बढ़ाने तथा मितव्ययिता पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है । इसके लिए उन्होंने एक रणनीति बनाने के निर्देश दिए, जिससे राजस्व में वृद्धि हो सके।

क्रमांक/72/जनवरी-72/उइके

 स्वनिधि संवाद कार्यक्रम में हितग्राहियों को बांटे प्रमाण पत्र

जबलपुर, 06 जनवरी 2021

आत्मनिर्भर भारत अंतर्गत पीएम स्ट्रीट वेंडर योजना के तहत आज इंदौर में आयोजित मुख्यमंत्री के स्वनिधि संवाद कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट को मानस भवन में दिखाया गया।

मानस भवन में आयोजित स्वनिधि संवाद कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन व कन्या पूजन किया गया। इस दौरान पूर्व मंत्री व विधायक श्री अजय विश्नोई, विधायक श्री अशोक रोहाणी, श्री विनय सक्सेना, कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा,नगर निगम आयुक्त श्री अनूप कुमार सहित अधिकारी- कर्मचारी व बड़ी तादात में स्ट्रीट वेंडर हितग्राही उपस्थित थे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री अजय विश्नोई ने कहा कि 'सबका साथ,सबका विकासÓ सिर्फ नारा नहीं बल्कि सच्चाई है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने अंत्योदय की बात की थी, यही सरकार की विचारधारा है और उसी अनुरूप सारी योजनाएं बन रही है, जिसमें समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को भी लाभान्वित किया जा सके। उन्होंने कहा कि स्ट्रीट वेंडर योजना में ऋण वितरण के लिए सरलीकरण आवश्यक है ताकि हितग्राही इसके लिए परेशान ना हो उन्होंने बैंकर्स से भी कहा कि वे दिशा में अपने व्यवहार परिवर्तन करें। विधायक श्री रोहाणी ने योजना की सराहना करते हुए कहा कि कोरोना काल में सभी की अर्थव्यवस्था बिगड़ चुकी थी और स्ट्रीट वेंडर योजना के तहत दी जाने वाली राशि पथ विक्रेताओं के लिए संजीवनी सिद्ध हो रही है। विधायक श्री विनय सक्सेना ने भी योजना के सरलीकरण पर जोर दिया ताकि लोगों को सरलता से स्ट्रीट वेंडर योजना का लाभ मिल सके।

इस दौरान बताया गया कि स्ट्रीट वेंडर योजना के तहत जिले के शहरी क्षेत्र में 15 हजार हितग्राहियों को स्ट्रीट वेंडर योजना का लाभ मिल चुका है। कार्यक्रम में स्ट्रीट वेंडर योजना के लाभार्थियों को अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र का वितरण भी किया गया। पूर्व मंत्री व विधायक श्री बिश्नोई ने सभी को स्वच्छता शपथ दिला कर स्वच्छता को बनाए रखने के लिये भी प्रेरित किया।

क्रमांक/73/जनवरी-73/उइके