NEWS -08-01-2021-C

 

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

13 साल से घर से गायब था संदीप

गाँव पहुँचने पर हुआ स्वागत

जबलपुर, 08 जनवरी 2021

सड़क और कचरे के ढेर पर पड़ी पन्नियों को बेचकर शहर में जीवन यापन कर रहे संदीप बर्मन का कल शाम गाँव पहुँचने पर जोरदार स्वागत किया गया । पता चला है कि संदीप करीब तेरह साल बाद अपने गाँव पाटन तहसील के कोनी कलां पहुँचा है । 

पन्द्रह साल की कम आयु में ही किसी बात पर गुस्सा होकर मुंबई चले गये संदीप के बारे में गाँव वालों को बस इतनी ही जानकारी थी कि वो घर छोड़कर कहीं चला गया है । माता-पिता ने भी ढूंढने की बहुत कोशिश की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका । कल जब एक समाचार पत्र में प्रकाशित हुई उसकी तस्वीर को संज्ञान में लेकर कलेक्टर कर्मवीर शर्मा द्वारा संदीप को कलेक्ट्रेट बुलाकर समझाईश दी गई ।  तब कहीं वो वापस अपने घर जाने को तैयार हुआ । 

 कलेक्टर श्री शर्मा के निर्देश पर संदीप को जिला रेडक्रॉस सोसायटी के वाहन से उसके गांव कोनी कलाँ भेजने की तत्काल व्यवस्था की गई । शाम को घर पहुँचने पर ग्राम वासियों ने उसका जोरदार स्वागत किया । हालांकि उस समय उसके माता- पिता गांव से बाहर रिश्तेदारी में गये हुये थे । वर्षों बाद घर वापसी पर अपने लोगों के बीच पहुँचा संदीप भी भावुक हो गया और उसकी आँखों से आँसू निकल पड़े । 

 बता दें की कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने संदीप को उसके गाँव वापस भेजने के साथ-साथ उसे मनरेगा के तहत आसपास चल रहे निर्माण कार्यों में काम उपलब्ध कराने के निर्देश भी अधिकारियों को दिये हैं ।

क्रमांक/121/जनवरी-121/जैन

 मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत किसानों के

सत्यापन में जबलपुर प्रदेश में दूसरे स्थान पर

जबलपुर, 08 जनवरी 2021

मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत किसानों के सत्यापन के मामले में जबलपुर जिले ने प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल किया है। जबलपुर जिले में कुल पात्र किसानों में से अभी तक करीब 97 फीसदी किसानों के सत्यापन का कार्य पूरा किया जा चुका है।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की तर्ज पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेश के किसानों की आय में वृद्धि के उद्देश्य से प्रारंभ की गई मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत वर्ष में दो बार दो-दो हजार रुपए की राशि किसानों को प्रदान की जाती है। यह राशि प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को वर्ष में तीन बार दी जाने वाली दो-दो हजार रुपए की किश्त के अलावा है।

अधीक्षक भू अभिलेख ललित ग्बालवंशी के अनुसार कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा के निर्देशानुसार राजस्व विभाग के अमले द्वारा जिले में किसानों के सत्यापन का कार्य तेजी से किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिले में योजना के तहत कुल 1 लाख 29 हजार 411 किसानों में से 1 लाख 25 हजार 395 किसानों का सत्यापन किया जा चुका है। इनमें से करीब 1 लाख 23 हजार किसानों के बैंक खाते में दो-दो हजार रुपए की पहली किश्त जमा की जा चुकी है।

मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत किसानों के सत्यापन के मामले में प्रदेश में पहला स्थान हासिल करने वाले इंदौर जिले में कुल 76 हजार 637 किसानों में से 74,886 हजार किसानों के सत्यापन का कार्य पूरा किया जा चुका है।

क्रमांक/122/जनवरी-122/जैन