NEWS -15-01-2021-B

 

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

कलेक्टर ने दो व्यक्तियों के विरूद्ध किया राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्यवाही

जबलपुर, 15 जनवरी 2021

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी कर्मवीर शर्मा ने गंभीर आपराधिक कृत्यों में लिप्त सतीश उर्फ अजय पासी और प्रेम उर्फ अनमोल मालिक के विरूद्ध मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुये आगामी 6 माह तक प्रत्येक माह की 12 एवं 24 तारीख को पुलिस थाना में उपस्थिति दर्ज कराने का आदेश पारित किया है।

गली नम्बर 21 सदर निवासी सतीश उर्फ अजय पासी को प्रत्येक माह की 12 एवं 24 तारीख को कैण्ट थाना में उपस्थिति दर्ज करानी होगी। वहीं बडे हनुमान मंदिर के सामने बिलहरी निवासी प्रेम उर्फ अनमोल मालिक को प्रत्येक माह की 12 एवं 24 तारीख को पुलिस थाना गोराबाजार में हाजरी देनी होगी ।

कलेक्टर ने संबधितों के विरूद्ध राज्य सुरक्षा अधिनियिम के तहत कार्यवाही पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर किया है। सतीष उर्फ अजय पासी के विरूद्ध 1997 से लगातार नौ अपराध दर्ज हैं। जिसमें मारपीट, चाकूबाजी, अवैध हथियार रखकर घूमना, तोडफोड करने जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं। इसी प्रकार प्रेम उर्फ अनमोल मालिक के विरूद्ध वर्ष 2005 से 2019 तक 26 अपराध दर्ज हैं। इनमें स्वयं व साथियों के साथ गिरोह बनाकर रास्ता रोककर माँ-बहन की गालियाँ देना, मारपीट करना, धमकी देना, अवैध वसूली, हत्या का प्रयास करना, विस्फोटक पदार्थ रखना और डकैती की योजना बनाना जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं।

इन्हीं कृत्यों के मद्देनजर कलेक्टर श्री शर्मा ने संबधितों के विरूद्ध मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्यवाही की है।

क्रमांक/219/जनवरी-219/मनोज

 केयर बाय कलेक्टर :

लेह में पदस्थ सैनिक के बच्चों को एक दिन में मिला जाति प्रमाण-पत्र

जबलपुर, 15 जनवरी 2021

बच्चों के जाति प्रमाण पत्र बनवाने की देश की सीमा पर तैनात सैनिक की चिंता को केयर बाय कलेक्टर व्हाट्स अप नम्बर ने दो दिन में दूर कर दिया । कल इस सैनिक के घर कर्मचारियों को भेजकर बच्चों के आवेदन मंगाये गये और तमाम औपचारिकतायें पूरी करने के बाद आज उन्हें जाति प्रमाण पत्र सौंप भी दिये गये ।

जबलपुर निवासी लेह लद्दाख में पदस्थ सैनिक नायब सूबेदार दीपक नामदेव ने केयर बाय कलेक्‍टर व्हाट्स अप नम्बर 7587970500 पर एसएमएस से सन्देश भेजकर उसके पुत्र और पुत्री के जाति प्रमाण पत्र बनाने में आ रही कठिनाइयों का जिक्र करते हुये कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा से मदद का आग्रह किया था ।

केयर बाय कलेक्टर पर भेजे सन्देश में इस सैनिक  ने करीब दो माह पूर्व आवेदन जमा किये जाने की जानकारी भी दी । साथ में यह भी बताया कि कुछ कमियां रह जाने की वजह से बच्चों के जाति प्रमाण पत्र नहीं बन सके हैं । श्री नामदेव ने दुर्गम क्षेत्र से जबलपुर आने में उसे होने वाली दिक्कतों का जिक्र करते हुये बताया था कि उसके दोनों बच्चे छोटे हैं तथा पिता भी उम्र दराज हैं । जाति प्रमाण पत्र अभी नहीं बनें तो उनके दोनों बच्चों के शाला प्रवेश में समस्या आ सकती है ।

कलेक्टर ने श्री नामदेव के इस सन्देश को तत्काल संज्ञान में लेते हुये उनके घर से बच्चों के नये आवेदन बुलवाये तथा प्रभारी लोक सेवा प्रबंधक चित्रांशु त्रिपाठी एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आधारताल ऋषभ जैन को तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिये । जिसके फलस्वरूप सीमा पर तैनात इस सैनिक की समस्या का त्वरित निराकरण हुआ  तथा आज उनके दोनों बच्चों को जाति प्रमाण पत्र भी प्राप्त हो गये । खुद कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने बच्चों को कलेक्टर कार्यालय बुलाकर अपने हाथों से उन्हें जाति प्रमाण पत्र प्रदान किये ।

क्रमांक/220/जनवरी-220/जैन

 सिहोरा में आयोजित शिविर में 56 लोगों के आयुष्मान कार्ड बनें

जबलपुर, 15 जनवरी 2021

कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा के निर्देशानुसार आयुष्मान भारत योजना के तहत पात्र व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बनाने जिले में चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत आज शुक्रवार को सिहोरा के वार्ड क्रमांक-16 में शिविर आयोजित किया गया । सीएमओ सिहोरा जयश्री चौहान के अनुसार शिविर में 56 लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाये गये ।

क्रमांक/221/जनवरी-221/जैन

 12 नगरीय निकायों को फायर ब्रिगेड लेने 2 करोड़ 25 लाख स्वीकृत

जबलपुर, 15 जनवरी 2021

नगरीय प्रशासन एवं विकास संचालनालय द्वारा 12 नगरीय निकायों को नया छोटा फायर ब्रिगेड वाहन खरीदने के लिए राशि स्वीकृत कर दी गई है। फायर ब्रिगेड के लिए स्वीकृत 25 लाख रूपये में से 75 प्रतिशत राशि 18 लाख 75 हजार रूपये राज्य शासन द्वारा और शेष 25 प्रतिशत राशि सम्बधित नगरीय निकाय द्वारा वहन की जायेगी। कुल 2 करोड़ 25 लाख रूपये स्वीकृत किये गए हैं।

फायर ब्रिगेड वाहन लेने के लिए नगर परिषद बडौनी जिला दतिया, अकोड़ा जिला भिण्ड, ईशागढ़ जिला आशेकनगर, जोबट जिला अलीराजपुर, जीरन जिला नीमच, माकडोन जिला उज्जैन, मझौली जिला सीधी, खरगापुर जिला टीकमगढ़, सतवास जिला देवास, बडोद जिला आगर, बदरवास जिला शिवपुरी और नगर परिषद धुवारा जिला छतरपुर को राशि स्वीकृत की गयी है।

क्रमांक/222/जनवरी-222/जैन

  मुख्यमंत्री श्री चौहान सिंगरौली से करेंगे प्रदेश में कोरोना वैक्सीन टीकाकरण का शुभारंभ 

जबलपुर, 15 जनवरी 2021

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 16 जनवरी की प्रात: 10.30 बजे सिंगरौली जिला मुख्यालय स्थित ट्रामा सेंटर से प्रदेश में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये वैक्सीन लगाने के कार्य का शुभारंभ करेंगे। अखिल भारतीय स्तर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी सम्पूर्ण देश में कोरोना से बचाव के लिये दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान का शुभारंभ करेंगे।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए वैक्सीन संजीवनी बूटी जैसी है। नागरिकों को क्रमानुसार इसका लाभ मिलेगा। प्रदेश में प्रथम चरण में करीब सवा चार लाख हेल्थ केयर वर्कर्स को टीका लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोविशील्ड और कोवैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आव्हान किया कि जिलों के प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि, धर्मगुरू, समाज सेवी और मीडिया वैक्सीन के बारे में किसी भी तरह की भ्रामक जानकारी या अफवाह को नहीं पनपने दें। सभी नागरिक सक्रिय सहयोग देकर इस महाभियान को सफल बनायें।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि 16 जनवरी से प्रारंभ हो रहे अभियान के लिये पूरे प्रदेश में आवश्यक व्यवस्थायें कर ली गयी हैं। टीकाकरण के लिये तय प्रोटोकाल के अनुसार नागरिकों को वैक्सीन के दो डोज लगेंगे। पहला डोज लगने के पश्चात इसे 28 दिन बाद पुन: लगाया जायेगा।

उल्लेखनीय है कि भारत में बनायी गयी स्वदेश की वैक्सीन को देश-विदेश की उत्कृष्ट वैज्ञानिक संस्थाओं ने गहन परीक्षण और विश्लेषण के बाद स्वीकृत किया है। प्रथम चरण में हेल्थ वर्कर्स, द्वितीय चरण में फ्रंट लाइन वर्कर्स का टीकाकरण होगा। तृतीय चरण में पचास वर्ष की आयु से अधिक सभी नागरिकों तथा ऐसे नागरिकों जो पचास वर्ष से कम आयु के हैं, परंतु मधुमेह और उच्च रक्तचाप की समस्या से ग्रस्त हैं, उनका टीकाकरण किया जाएगा।

क्रमांक/223/जनवरी-223/जैन

 राज्य में किसानों के लिए 500 करोड़ के फूड प्रोसेसिंग प्लांट्स लगाए जाएँगे

मंत्रि-परिषद से मंजूरी मिलने के बाद अधिकारियों को इसी माह से प्लांट लगवाने के निर्देश
उद्यानिकी फसलों के उत्पादन से जुड़े एक लाख लघु कृषक परिवार होंगे लाभान्वित 

जबलपुर, 15 जनवरी 2021

उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण (स्वतंत्र प्रभार) एवं नर्मदा घाटी विकास राज्य मंत्री श्री भारत सिंह कुशवाह ने विभाग के अधिकारियों को फूड प्रोसेसिंग प्लांट लगाने का कार्य इसी माह से शुरू करने के निर्देश दिये हैं। राज्य मंत्री श्री कुशवाह ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के मंत्र को आत्मसात् कर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश बनाने के लिये विभागों को दिये गये विकास के रोडमेप पर उद्यानिकी विभाग द्वारा अमल शुरू कर दिया गया है।

राज्य मंत्री श्री कुशवाह ने बताया कि हाल ही में हुई मंत्रि-परिषद की बैठक में अगले 4 वर्षों के लिये फूड प्रोसेसिंग प्लांट लगाने के लिये केन्द्र प्रवर्तित प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना में 10 हजार 500 इकाईयों के लिये 500 करोड़ की राशि का अनुमोदन किया गया है। इस योजना में केन्द्र का अंश 60 और राज्य का 40 प्रतिशत रहेगा। योजना के अंतर्गत वेयर-हाउस, इन्क्यूबेशन सेंटर, कोल्ड स्टोरेज आदि फूड प्रोसेसिंग प्लांट से जुड़ी अन्य गतिविधियाँ भी शामिल हैं। इस वित्तीय वर्ष में 262 इकाईयों को स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया है, जिन्हें मार्च अंत तक पूरा कर लिया जायेगा। फूड प्रोसेसिंग प्लांट लगाने का कार्य इसी माह से शुरू होगा। संबंधित अधिकारियों को कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं।

क्रमांक/224/जनवरी-224/जैन

 कोविड वैक्सीनेशन : 16 जनवरी से होगी शुरूआत

मंत्री द्वय डॉ.प्रभुराम चौधरी और श्री विश्वास कैलाश सारंग ने दी जानकारी 

जबलपुर, 15 जनवरी 2021

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 16 जनवरी सुबह 10:30 बजे पूरे देश में कोविड वैक्सीनेशन का शुभारंभ किया जा रहा है। इस संबंध में आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन सिंह ने लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी और चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग से चर्चा की और उन्होंने मध्यप्रदेश में कोविड की तैयारी और किये गये प्रयासों की सराहना की।

तीन चरण में होगा वैक्सीनेशन

मंत्रीद्वय डॉ. चौधरी और श्री सारंग ने मीडिया कार्यशाला में बताया कि प्रथम चरण में हेल्थ केयर वर्कर्स को यह वैक्सीन दी जायेगी। इसी दिन मध्यप्रदेश की 150 स्वास्थ्य संस्थाओं पर भी वैक्सीनेशन प्रारंभ किया जायेगा। यह सभी संस्थाएँ Web Casting के माध्यम से केन्द्रीय कार्यक्रम के शुभारंभ के साथ जोड़ी जायेंगी। कोविड वैक्सीनेशन तीन चरण में किया जायेगा। पहले चरण में हेल्थ केयर वर्कर्स और दूसरे चरण में Front Line Workers जैसे पुलिस एवं डिफेंस कर्मचारी, राजस्व कर्मचारी, नगर निकायों के कर्मचारी को वैक्सीन दिया जायेगा। तीसरे चरण में 50 वर्ष की आयु से ऊपर तथा 50 वर्ष के आयु से कम कोमार्विड लोगों को वैक्सीन लगाया जायेगा।

प्रथम चरण में 4.17 लाख हेल्थ वर्कर्स का वैक्सीनेशन

मध्यप्रदेश में प्रथम चरण में लगभग 4 लाख 17 हजार हेल्थ केयर वर्कर्स को चरणबद्ध तरीके से वैक्सीनेट किया जाएगा। शुरू के पहले हफ्ते में 150 स्वास्थ्य संस्थाओं पर लगभग 57 हजार हेल्थ केयर वर्कर्स, दूसरे हफ्ते में 177 स्वास्थ्य संस्थाओं से संबद्ध लगभग 55 हजार हेल्थ केयर वर्कर्स का वैक्सीनेशन किया जाएगा। इन्हीं हेल्थ केयर वर्कर्स को 28 दिवस के बाद दूसरी डोज भी लगाई जाएगी। चरणबद्ध तरीके से प्रदेश के सभी 4 लाख 17 हजार हेल्थ केयर वर्कर्स का समयबद्ध वैक्सीनेशन सुनिश्चित किया जायेगा।

प्रथम चरण में मिले 5 लाख 6 हजार से अधिक डोज

प्रदेश को प्रथम चरण में कोविशील्ड वैक्सीन के 5 लाख 6 हजार 500 डोज प्राप्त हो चुके हैं। यह वैक्सीन सभी जिलों को आवश्यकतानुसार आवंटित की गई है। यह वैक्सीन राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार के हेल्थ केयर वर्कर्स, प्राइवेट संस्थाओं के हेल्थ केयर वर्कर्स एवं आर्म्ड फोर्स के हेल्थ केयर वर्कर्स के लिये उपलब्ध कराई जा रही है। प्रत्येक सेशन साइट पर 3 कमरों की व्यवस्था होगी - वेटिंग हॉल, वैक्सीनेशन कमरा, ऑब्जर्वेशन कमरा। इसके अतिरिक्त प्रत्येक साइट पर पानी पीने की व्यवस्था, शौचालय, आवश्यक संसाधन जैसे- सीरिंज, मास्क, सेनेटाइजर एवं बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट की व्यवस्था की जायेगी।

वैक्सीनेशन साइट पर रहेगी 6 लोगों की एक टीम

प्रदेश में प्रत्येक वैक्सीनेशन साइट पर 6 लोगों की एक टीम पदस्थ होगी। इसमें एक सुरक्षा गार्ड, एक वेरिफायर, 2 वैक्सीनेटर, एक एएनएम/आँगनवाड़ी कार्यकर्ता और एक चिकित्सक पदस्थ किया जायेगा। जिले पर पर्याप्त रिजर्व टीम का प्रबंध किया गया है। प्रत्येक सेशन में 100 लोगों का वेक्सीनेशन किया जायेगा। मंगलवार, शुक्रवार, रविवार एवं राष्ट्रीय अवकाश दिवस छोड़कर एक हफ्ते में 4 दिन वेक्सीनेशन किया जायेगा । प्रत्येक सेशन में आने वाले एचडब्ल्यूसी का चयन कोविन पोर्टल से किया जायेगा। हर व्यक्ति जिसको वैक्सीन लगना है, उसके रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर वैक्सीन लगने का स्थान एवं समय एक दिन पहले सूचित किया जायेगा। एईएफआई मैनेजमेंट के लिये प्रत्येक साइट पर एक चिकित्सक, एनाफाइलेक्सिस किट और एक एम्बुलेंस उपलब्ध रहेगी। चिकित्सा महाविद्यालयों को भी AEFI management के लिये तैयार किया गया है।

दोनों वैक्सीन में अंतर नहीं है

'कोविशील्ड एवं को-वैक्सीन' दोनों प्रकार की वैक्सीन में कोई अंतर नहीं है। इनको सभी विशेषज्ञों द्वारा सुरक्षित बताया गया है। केन्द्र सरकार द्वारा इनकी सेफ्टी की पुष्टि की गई है। दोनों वैक्सीन का उपयोग गर्भवती महिलाओं, 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों तथा वैक्सीन से एलर्जी वाले लोगों में वर्जित है। कोविशील्ड की एक वैक्सीन वॉयल में 10 डोज़ होंगे। खुलने के बाद वॉयल को 6 घण्टे के अंदर इस्तेमाल करना अनिवार्य है। इस वैक्सीन का स्टोरेज 2 से 8 डिग्री तापमान पर करना है। हर व्यक्ति को वैक्सीन की 2 डोज़ लगेंगे। सामान्य वैक्सीन की तरह इस वैक्सीन के भंडारण, परिवहन, हैण्डलिंग एवं 'क्या करें एवं क्या न करें' की जानकारी अलग से उपलब्ध कराई गई है। वैक्सीनेशन से संबंधित सभी प्रकार के प्रशिक्षण राज्य और जिला स्तर पर पूर्ण किये जा चुके हैं। इस अभियान की मॉनीटरिंग के लिये प्रत्येक जिले में और राज्य स्तर पर कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। इनमें हर समय मेडिकल एवं टेक्निकल सहायता उपलब्ध रहेगी। इसके अलावा 1075 एवं 104 कॉल सेन्टर भी मॉनीटरिंग के लिये उपलब्ध रहेंगे। मध्यप्रदेश सरकार कोविड वैक्सीन Roll Out के सुचारू संचालन के लिये कटिबद्ध है।

क्रमांक/225/जनवरी-225/जैन

 कलेक्टर ने राजेश और विक्की के विरूद्ध की जिला बदर की कार्यवाही

जबलपुर, 15 जनवरी 2021

कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी कर्मवीर शर्मा ने आपराधिक कृत्यों में लिप्त दो व्यक्तियों के विरूद्ध जिला बदर की कार्यवाही की है। कलेक्टर ने टेमरभीटा निवासी राजेश उर्फ बग्गा यादव और कृष्णा स्कूल के पीछे गोराबाजार निवासी विक्की उर्फ विकास जायसवाल के विरूद्ध मप्र राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुये 6 माह की कालावधि तक के लिए जिला की सीमा से निष्कासित कर दिया है। इन दोनों को केवल न्यायालयीन प्रकरणों में पेशी दिनांक को ही उपस्थिति की छूट रहेगी।

कलेक्टर श्री शर्मा ने दोनों व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा के प्रतिवेदन के आधार पर की है। राजेश उर्फ बग्गा यादव के विरूद्ध वर्ष 2006 से लगातार 15 अपराध दर्ज हैं। इसी प्रकार विक्की उर्फ विकास जायसवाल के विरूद्ध वर्ष 2007 से लगातार कुल 10 अपराध दर्ज हैं जिनमें गाली-गलौच, मारपीट करना, छेड़छाड़ करना जैसे अपराध शामिल हैं।

कलेक्टर ने राजेश और बिक्की के आपराधिक कृत्यों पर नियंत्रण के उद्देश्य से मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धाराओं के तहत कार्यवाही की है। इसके तहत इन दोनों को जिला जबलपुर एवं इससे लगे सीमावर्ती जिले मंडला, डिंडौरी, सिवनी, नरसिंहपुर, कटनी, दमोह, उमरिया की राजस्व सीमाओं से 6 माह की अवधि हेतु निष्कासित किया गया है। साथ ही 6 माह की कालावधि तक बिना कलेक्टर की अनुमति के जिले में प्रवेश भी नहीं कर सकते। केवल न्यायालयीन पेशी दिनांक को ही उपस्थिति की छूट रहेगी।

क्रमांक/226/जनवरी-226/मनोज

 छापामार कार्यवाही में 45 लीटर हाथ भट्टी मदिरा और 1425 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त,
20
पेटी विदेशी मदिरा भी की गई जब्त

जबलपुर, 15 जनवरी 2021

कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देश पर आबकारी अमले द्वारा आज शुक्रवार को ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में छापामार कार्यवाही कर 45 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं एक हजार 425 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त किया गया। इसके अलावा 179 बल्क लीटर, 20 पेटी विदेशी मदिरा भी जब्त की गई। साथ ही आबकारी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत आठ प्रकरण पंजीबद्ध किये गये हैं।

सहायक आबकारी आयुक्त एसएन दुबे ने बताया कि आबकारी उपनिरीक्षक जिनेन्द्र जैन द्वारा आबकारी वृत्त सिहोरा के ग्राम मझौली, काकरदेही, बीछी एवं धनवाही क्षेत्र में दबिश देकर 20 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं 225 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त किया गया और आबकारी एक्ट के तहत तीन प्रकरण पंजीबद्ध किये गये।

इसी प्रकार थाना घमापुर के कुचबंधिया मोहल्ला क्षेत्र में दबिश देकर अलग-अलग घरों से 25 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं 1200 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त कर आबकारी एक्ट के तहत तीन प्रकरण पंजीबद्ध किये गये। इसके अलावा शीतलामाई वार्ड में बाबी उर्फ पप्पी चक्रवर्ती के मकान से 13 पेटी विदेशी मदिरा (117 बल्क लीटर) जब्त कर प्रकरण दर्ज किया गया और आरोपी बाबी को गिरफ्तार भी किया गया। शीतलामाई वार्ड में ही रंजीत चक्रवर्ती के रिहायसी मकान की तलाशी लेने पर 7 पेटी विदेशी मदिरा (62 बल्क लीटर) जब्त कर आरोपी  के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। आरोपी मौके से फरार हो गया।

कार्यवाही आबकारी नियंत्रक घंसूलाल मरावी, सहायक जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में की गई। जिसमें सहायक जिला आबकारी अधिकारी जीडी लाहोरिया, इन्द्रजीत तिवारी, रामजी पांडेय एवं आबकारी उप निरीक्षक रविशंकर यादव, श्वेता सिंह, रविशंकर मरावी, सुधीर मिश्रा एवं आबकारी मुख्य आरक्षक सक्रिय रूप से सहभागी रहे।

क्रमांक/227/जनवरी-227/मनोज