NEWS -17-01-2021-B

 

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

 कलेक्टर ने सभी सरपंचों एवं सचिवों को लिखा पत्र

अवैध मदिरा निर्माण, बिक्री एवं परिवहन में लिप्त

लोगों के विरूद्ध कार्यवाही में सहभागी बनने की अपील

जबलपुर, 17 जनवरी 2021

      कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने जिले के सभी सरंपचों एवं पंचायत सचिवों को पत्र लिखकर अवैध मदिरा के विनिर्माण, संग्रहण, विक्रय एवं अवैध परिवहन पर रोक लगाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा शुरू विशेष अभियान में सक्रिय सहभागिता निभाने का आग्रह किया है।

      उन्होंने पत्र में लिखा है कि हाल ही में प्रदेश के उज्जैन और मुरैना जिलों में जहरीली शराब के सेवन से हुई जनहानि की खबरों से आप सभी अवगत हैं। जबलपुर जिले में किसी प्रकर की कोई भी अप्रिय स्थिति न बने इसलिये ग्राम पंचायत मुख्यालय और उनके पालक ग्रामों में अवैध मदिरा, कच्ची शराब के विनिर्माण, संग्रहण, विक्रय एवं अवैध परिवहन में संलिप्त व्यक्तियों और स्थलों की जानकारी आबकारी विभाग और पुलिस को उपलब्ध करायें। ताकि अवैध मदिरा के व्यापार में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध आबकारी एवं पुलिस विभाग द्वारा प्रभावी कार्यवाही की जा सके।

      कलेक्टर श्री शर्मा ने पत्र में कहा है कि अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री आदि से संबंधित जानकारी कोई भी व्यक्ति आबकारी नियंत्रण कक्ष एवं पुलिस नियंत्रण कक्ष को दे सकता है। आबकारी नियंत्रण कक्ष प्रभारी का मोबाइल नम्बर 9981904333, आबकारी नियंत्रण कक्ष उप प्रभारी का मोबाइल नम्बर 9893575441 और आबकारी जिला उड़नदस्ता प्रभारी के मोबाइल नम्बर 9981622432 पर अवैध मदिरा के संबंध की जानकारी दी जा सकती है।

      सरपंचों और सचिवों को लिखे पत्र में कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा कि अवैध मदिरा से होने वाली दुर्घटनाओं और जनहानि को रोकने में आपसे व्यापक सहयोग अपेक्षित है।

क्रमांक/254/जनवरी-254/मनोज

 आबकारी अमले की कार्यवाही में 2600 सौ लीटर अवैध मदिरा बरामद

जबलपुर, 17 जनवरी 2021

शराब के अवैध निर्माण तथा अवैध शराब के संग्रहण, विक्रय एवं परिवहन के विरुद्ध कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा के निर्देश पर चलाये जा रहे अभियान के तहत आबकारी विभाग के अमले ने आज रविवार को सिंधी केंप थाना हनुमानताल क्षेत्र में दबिश देकर जमीन में गड़े सीमेंट टेंक एवं तीन ड्रमों में भरकर रखी गई लगभग 2 हजार 600 लीटर महुआ लाहन एवं 35 लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब बरामद की  है ।

सहायक आबकारी आयुक्त एस एन दुबे के मार्गदर्शन एवं आबकारी कन्ट्रोल रूम प्रभारी जी एल मरावी के नेतृत्व में कई गई इस कार्यवाही के दौरान मौके से आरोपी राजेन्द्र चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया गया। एक अन्य आरोपी आकाश चक्रवर्ती मौके से फरार होने में सफल रहा । आबकारी विभाग की टीम द्वारा आज गुरंदी क्षेत्र में भी आरोपी खैराती खान से 5 लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब बरामद की गई । तीनों आरोपियों के विरूद्ध म.प्र. आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) क एवं 34 च के तहत  प्रकरण दर्ज किया गया एवं एक अज्ञात आरोपी के विरुद्ध भी प्रकरण दर्ज किया गया ।

कार्यवाही के दौरान सहायक जिला आबकारी अधिकारी रामजी पांडेय, जी डी लहरिया, इंद्रजीत तिवारी, भारती गौड़, उपनिरीक्षक रविशंकर यादव, श्वेता सिंह, नीरज दुबे, सुधीर मिश्रा एवं आबकारी आरक्षक व मुख्य आरक्षक उपस्थित रहे।

आबकारी कन्ट्रोल रूम के प्रभारी जी एल मरावी के अनुसार एक अन्य कार्यवाही में ग्राम रिछाई में 8 लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब बरामद की गई एवं आरोपी पूजा बाई एवं अनीता बाई के विरुद्ध म.प्र. आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक रविशंकर मरावी, मुख्य आरक्षक नेकालाल बागरी, आरक्षक रमेश प्रकाश, मुलैय सिंग कुंजाम उपस्थित रहे ।

क्रमांक/255/जनवरी-255/जैन

 रोको-टोको अभियान :

149 व्यक्तियों से वसूला गया 14 हजार 900 रुपये का जुर्माना

जबलपुर, 17 जनवरी 2021

कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध चलाए जा रहे रोको-टोको अभियान के तहत आज पुलिस द्वारा 149 व्यक्तियों से 14 हजार 900 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया है।

क्रमांक/256/जनवरी-256/जैन

 कोरोना से स्वस्थ होने पर 25 व्यक्ति डिस्चार्ज

आज मिले 16 कोरोना संक्रमित

जबलपुर, 17 जनवरी 2021

कोरोना से स्वस्थ होने पर रविवार 17 जनवरी को 25 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है । वहीं बीते चौबीस घण्टे के दौरान मिली 1 हजार 256 सेम्पल की परीक्षण रिपोर्ट्स में कोरोना के 16 नये मरीज सामने आये हैं । आज डिस्चार्ज हुये 25 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 15 हजार 416 हो गई है और रिकवरी रेट बढ़कर 96.12 प्रतिशत हो गया है । कल शनिवार की शाम 6 बजे से आज रविवार की शाम 6 बजे तक पिछले चौबीस घण्टे के दौरान मिले 16 कोरोना संक्रमितों को मिलाकर कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या 16 हजार 038 हो गई है । पिछले चौबीस घण्टे में एक व्यक्ति की मृत्यु की प्राप्त हुई रिपोर्ट को मिलाकर जबलपुर में कोरोना से जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या 249 हो गई है । वहीं कोरोना के एक्टिव केस अब 373 रह गये हैं । कोरोना टेस्ट हेतु आज 1 हजार 008 व्यक्तियों के सेम्पल लिये गये हैं ।

क्रमांक/257/जनवरी-257/जैन

 सरदार वल्लभ भाई पटेल का विजन और भारतीय रेल का मिशन यहां साकार हो रहे हैं

"एक भारत श्रेष्ठ भारत" की सुंदर तस्वीर प्रस्तुत कर रहा है आज केवड़िया
प्रधानमंत्री श्री मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 'स्टेच्यू ऑफ यूनिटी' के लिए रीवा सहित आठ स्थानों से रेल सुविधा को हरी झंडी दिखाकर शुरु किया

जबलपुर, 17 जनवरी 2021

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि भारत का एकीकाकरण करने वाले तथा भारत को 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' का मंत्र देने वाले सरदार वल्लभ भाई पटेल के विजन को आज केवड़िया साकार कर रहा है। यह 'एक भारत- श्रेष्ठ भारत' की सुंदर तस्वीर प्रस्तुत कर रहा है। रेलवे के इतिहास में यह संभवत: पहली बार हो रहा है जब देश के अलग-अलग कोनों से इतनी ट्रेनें एक साथ एक स्थान के लिए प्रारंभ की जा रहीं हैं। यह भारत को एक करती भारतीय रेल के मिशन को भी मूर्त रूप दे रहा है। आज यहां देश की एकता अखण्डता का नया अध्याय लिखा गया है। केवड़िया में नित्य लघु भारत दिखाई देगा।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आज वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से डभोई-चांदोद आमान परिवर्तित ब्रॉड गेज रेल लाइन, चांदोद-केवड़िया नई ब्रॉड गेज रेल लाइन, प्रतापनगर-केवड़िया नवविद्युतीकृत रेल खंड तथा डभोई जं., चांदोद तथा केवड़िया के नये स्टेशन भवनों का शुभारंभ कर रहे थे। साथ ही प्रधानमंत्री श्री मोदी व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने हरी झंडी (वर्चुअली) दिखाकर वाराणसी जं.-केवड़िया एक्सप्रेस, दादर-केवड़िया एक्सप्रेस, अहमदाबाद-केवड़िया जनशताब्दी एक्सप्रेस, हजरत निजामुद्दीन-केवड़िया एक्सप्रेस, रीवा-केवड़िया एक्सप्रेस, चेन्नई-केवड़िया एक्सप्रेस, प्रतापनगर-केवड़िया मेमू तथा केवड़िया-प्रतापनगर मेमू ट्रनों को रवाना किया।

विश्व का बड़ा टूरिस्ट डेस्टीनेशन बन गया है केवड़िया

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि सरदार पटेल की विश्व की सबसे ऊंची 'स्टेच्यू ऑफ यूनिटी' प्रतिमा स्थापित किए जाने के बाद केवड़िया विश्व का बड़ा टूरिस्ट डेस्टीनेशन बन गया है। यहां इकोनॉमी (अर्थव्यवस्था) तथा इकोलॉजी (पारिस्थितिकी) दोनों का तेज गति से विकास हुआ है। यहां पर जूलॉजीकल पार्क, जंगल सफारी, आरोग्य वन, पोषण पार्क, ग्लो गार्डन, कैक्ट्स गार्डन, बटर फ्लाई पार्क स्थापित किए गए हैं। साथ ही एकता क्रूज, रॉफ्टिंग भी शुरु किए गए हैं।

नई निर्माण तकनीक से रिकार्ड समय में किया है रेलवे ने कार्य

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि यहां पर रेलवे द्वारा ट्रेक के चौड़ी करण, विद्युतीकरण, अधिक गति की ट्रेनों का संचालन आदि कार्य नई निर्माण तकनीकी से रिकार्ड समय में पूरे किए गए हैं। हम अब सेमी हाईब्रिड ट्रेन्स चला रहे हैं तथा हाई स्पीड तकनीकी की ओर बढ़ रहे हैं। साथ ही यह सब पर्यावरण अनूकूल है। केवड़िया में ग्रीन बिल्डिंग रेलवे स्टेशन का निर्माण किया गया है। बड़ोदरा में डीम्ड रेलवे यूनिवर्सिटी प्रारंभ किए जाना भी रेलवे की उपलब्धि है।

पर्यटन, व्यापार, रोजगार तथा औद्योगिक विकास को गति मिलेगी

रेल मंत्री श्री पीयूष गोयल ने कहा कि केवड़िया में स्टेच्यू ऑफ यूनिटी को रेल कनेक्विटी प्रदान करने की इस महत्वाकांक्षी रेल परियोजना के निर्माण से पर्यटन, स्थानीय व्यापार, रोजगार तथा आसपास के इलाकों के आर्थिक एवं औद्योगिक विकास को उल्लेखनीय गति मिलेगी। सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देश को जोड़ा तथा भारतीय रेल उनकी प्रतिमा को पूरे देश से जोड़ रही है।

केवड़िया केवल पर्यटन स्थल नहीं अपितु प्रेरणा स्थल

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने परियोजना के संबंध कहा कि केवड़िया में भारत को एक करने वाले लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की विश्व प्रसिद्ध प्रतिमा स्टेच्यू ऑफ यूनिटी स्थापित की गई है। यहां लाखों श्रद्धालु एवं पर्यटक आते हैं। यह केवल पर्यटन स्थल ही नहीं बल्कि प्रेरणा स्थल बन गया है, जो कि हमें देश की एकता एवं अखण्डता की प्रेरणा दे रहा है। यहां के लिए प्रदेश के रीवा से डायरेक्ट रेल कन्क्विटी से प्रदेशवासियों, विशेष रूप से विंध्य क्षेत्र के लोगों को केवड़िया जाने में विशेष सुविधा होगी । इसके लिए मैं प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का अभिनंदन तथा आभार प्रगट करता हूँ।

कार्यक्रम में वीसी से केन्द्रीय विदेश मंत्री डॉ. सुब्रहमण्यम जयशंकर, गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश तथा दिल्ली के मुख्यमंत्री, सांसद, रीवा श्री जनार्दन मिश्र, सांसद श्री राजमणि पटेल, विधायक रीवा श्री राजेन्द्र शुक्ल आदि उपस्थित थे। मुख्यमंत्री निवास पर वीसी में अपर मुख्य सचिव गृह श्री एस.एन. मिश्रा, डीआरएम श्री उदय बोरवणकर, प्रमुख सचिव श्री मनीष रस्तोगी आदि उपस्थित थे।

क्रमांक/258/जनवरी-258/जैन