NEWS -10-01-2021

 

आज के समाचार के लिए देखें - www.projbp.blogspot.com

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

रोजगार कार्यालय कटंगा में रोजगार प्लेसमेंट ड्राइव आज से

जिला स्तरीय रोजगार मेला 20 को

जबलपुर, 10 जनवरी 2021

कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देशानुसार जिला रोजगार कार्यालय कटंगा टीव्ही टॉवर के पास जबलपुर में 11 जनवरी से 19 जनवरी तक प्रति दिन रोजगार प्लेसमेंट ड्राईव एवं 20 जनवरी को प्रात: 11 बजे से सायं 5 बजे तक वृहद जिला स्तरीय रोजगार मेला शासकीय आईटीआई माढ़ोताल में आयोजित होगा। इसमें निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनियों के प्रतिनिधि भाग लेंगे तथा विभिन्न पदों के लिए आवेदकों का चयन करेंगे।

मेले में बैंकिंग, बीपीओ, टेक्सटाइल्स, एग्रीकल्चर, इंश्योरेंस, सेल्स एवं मार्केटिंग, ऑटोमोबाइल्स, सिक्युरिटी आदि सेक्टर की कंपनियां भाग ले रही हैं। इसमें 18 से 35 वर्ष के बीच आयु सीमा वाले आवेदक जिनकी शैक्षणिक योग्यता 8वीं, 10वीं, 12वीं, स्नातक आई.टीआई डिप्लोमा या इंजीनियरिंग आदि है, भाग ले सकते हैं। इससे संबंधित अधिक जानकारी के लिए 0761-4007028 और मोबाइल नंबर 9399958365 एवं 7974921081 पर संपर्क किया जा सकता है। निजी क्षेत्र में नौकरी के इच्छुक आवेदक मार्कशीट, आधारकार्ड, फोटो एवं रिज्यूम आदि लेकर मेले में भाग ले सकते हैं।

क्रमांक/135/जनवरी-135/मनोज

 कोरोना से स्वस्थ होने पर 24 व्यक्ति डिस्चार्ज

आज मिले 28 कोरोना संक्रमित

जबलपुर, 10 जनवरी 2021

कोरोना से स्वस्थ होने पर रविवार 10 जनवरी को 24 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है । वहीं बीते चौबीस घण्टे के दौरान मिली 1 हजार 088 सेम्पल की परीक्षण रिपोर्ट्स में कोरोना के 28 नये मरीज सामने आये हैं । आज डिस्चार्ज हुये 24 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 15 हजार 186 हो गई है और रिकवरी रेट 95.59 प्रतिशत हो गया है । कल शनिवार की शाम 6 बजे से आज रविवार की शाम 6 बजे तक पिछले चौबीस घण्टे के दौरान मिले 28 कोरोना संक्रमितों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या 15 हजार 886 हो गई है । पिछले चौबीस घण्टे में एक व्यक्ति की मृत्यु की प्राप्त हुई रिपोर्ट को मिलाकर जबलपुर में कोरोना से जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या 245 हो गई है । जबलपुर में कोरोना के एक्टिव केस 455 हो गये हैं । कोरोना टेस्ट हेतु आज 1 हजार 009 व्यक्तियों के सेम्पल लिये गये हैं ।

क्रमांक/136/जनवरी-136/जैन

 रोको-टोको अभियान :

135 व्यक्तियों से वसूला गया 13 हजार 600 रुपये का जुर्माना

जबलपुर, 10 जनवरी 2021

कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध चलाए जा रहे रोको-टोको अभियान के तहत आज पुलिस द्वारा 135 व्यक्तियों से 13 हजार 600 रुपये का वसूला गया जुर्माना शामिल हैं ।

क्रमांक/137/जनवरी-137/जैन

 612 हितग्राहियों के नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड बनाये व नशा मुक्ति

जागरूकता अभियान के तहत संकल्प दिलाया गया

जबलपुर, 10 जनवरी 2021

अध्यक्ष रेडक्रॉस समिति कलेक्टर कर्मवीर श्री शर्मा के निर्देशानुसार एवं सचिव इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी श्री आशीष दीक्षित के मार्गदर्शन में जेड एच फाउंडेशन के द्वारा आयुष्मान भारत निरामय योजना के अंतर्गत मोती नाला अस्पताल के सामने आज 612 पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड फाउंडेशन के द्वारा शिविर में नि:शुल्क बनाए गए। साथ ही नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के तहत शिविर में आये क्षेत्रवासियों को जागरूक किया गया और सभी को संकल्प दिलाया गया। फाउंडेशन के अध्यक्ष हजरत सैयद तनवीरूल हसन के द्वारा जानकारी दी है कि फाउंडेशन की एक पहल के तहत जिन लोगों की समग्र आईडी नहीं बनी है वह भी अपनी समग्र आईडी फाउंडेशन से बनवा लें । इस मौके पर सोसायटी के सदस्य एवं सिविल डिफेंस के डिवीजनल वार्डन सुनील गर्ग और काउंसलर रेडक्रॉस सोसाइटी तेज सिंह ठाकुर एवं फाउंडेशन के संस्थापक हजरत सैयद आमिरुल हसन के मार्गदर्शन में किया गया।

क्रमांक/138/जनवरी-138/उइके

 आईटीआई प्लेसमेंट ड्राइव में 94 प्रशिक्षार्थियों का चयन

जबलपुर, 10 जनवरी 2021

जिला प्रशासन एवं संचालनालय कौशल विकास से प्राप्त निर्देशानुसार आज शासकीय आदर्श आईटीआई जबलपुर में सुजुकी मोटर्स गुजरात हेतु प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। ड्राइव में लगभग 160 प्रशिक्षार्थियों ने लिखित परीक्षा में सम्मिलित हुये, जिनमे से 94 प्रशिक्षार्थियों का प्रारंभिक चयन किया गया है। जिनकी जॉइनिंग जनवरी के अंतिम सप्ताह में होगी। अपर कलेक्टर श्री हर्ष दीक्षित ने युवाओं के प्लेसमेंट पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए आगामी सप्ताह में प्रतिदिन प्लेसमेंट ड्राइव कर अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार से जोडऩे हेतु निर्देश दिये हैं। ड्राइव के दौरान कंपनी प्रतिनिधियों के साथ प्राचार्य टी.के. नन्दनवार, जोनल टीपीओ ललित डेहरिया के साथ टीपीओ राजेश पटेल, नवीन मिश्रा, आशुतोष शर्मा, त्रिपुरारी कुशवाहा आदि उपस्थित रहे।

क्रमांक/139/जनवरी-139/उइके

एक जिला-एक उत्पाद योजना

जबलपुर के मटर की होगी ग्लोबल ब्रॉडिंग

मटर उत्पादक किसानों को होगा अधिक मुनाफा

जबलपुर, 10 जनवरी 2021

जबलपुर का स्वादिष्ट हरा मटर न केवल स्थानीय बल्कि अन्य राज्यों और देश की सीमा के बाहर भी लोगों के भोजन का स्वाद बढ़ा रहा है। इसलिए इसे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की महत्वाकांक्षी पहल एक जिला-एक उत्पाद योजना के तहत कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने चिन्हित कर जिले में मटर उत्पादन के वर्तमान रकवे में वृद्धि, अच्छे किस्म के बीजों की बोनी व मटर के प्रसंस्करण पर विशेष ध्यान दिया हैं। साथ ही इसके विपणन नेटवर्क को व्यापक स्वरूप देकर जबलपुर के मटर की ग्लोबल ब्रांडिंग भी की जायेगी। इससे जिले के मटर उत्पादक किसानों को पहले से कहीं अधिक मुनाफा होगा।

अपनी गुणवत्ता और मिठास की वजह से जबलपुर का मटर देश की मंडियों में हाथों-हाथ बिकता है। आलम यह है कि बड़े शहरों के बड़े व्यापारी किसानों से सीधे मटर खरीदकर बाहर इसकी सप्लाई कर रहे हैं। अभी जिले में उत्पादन का 80 फीसदी मटर बाहर जाता है। इस मटर की अधिकाधिक मात्रा को जिले में ही प्रसंस्कृत कर बाहर भेजने की योजना तैयार की गई है।

रबी सीजन में जिले के दो विकासखंडों शहपुरा एवं पाटन के किसान मटर की खेती को प्राथमिकता देते हैं। यहां के तकरीबन 23 हजार हेक्टेयर क्षेत्रफल में दो लाख 30 हजार मीट्रिक टन मटर का उत्पादन किया जाता है। जिले के सिहोरा, मझौली और जबलपुर विकासखंडों के आंशिक क्षेत्रों में भी मटर की खेती होती है।

वर्तमान में जबलपुर का मटर देश की नामचीन मंडियों जैसे मुंबई, हैदराबाद, भोपाल, नागपुर और रायपुर के अलावा सात समुंदर पार जापान और सिंगापुर के लोगों के व्यंजनों का जायका बढ़ा रहा है। जिले में अभी निजी क्षेत्र की दो मटर प्रसंस्करण यूनिट कार्यरत है। इनमें से भानु फार्मस शहपुरा से प्रतिवर्ष 5 से 8 हजार मीट्रिक टन मटर प्रोसेसिंग की जाती है, यहीं से प्रोसेस्ड मटर सिंगापुर और जापान भेजा जाता है। दूसरी यूनिट फ्रोजन एग्रो इंडस्ट्री औद्योगिक क्षेत्र उमरिया-डुंगरिया में स्थापित है।

कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने मटर उत्पादक किसानों, उद्यमियों और मटर प्रसंस्करण इकाईयों के संचालकों के साथ हाल ही में कार्यशाला कर एक जिला एक उत्पाद योजना के तहत जिले में मटर की फसल के चयन की जानकारी दी और इसके व्यापक उत्पादन और मार्केट लिंकेज पर चर्चा की। कलेक्टर श्री शर्मा ने जिले के मटर उत्पादक किसानों, प्रोसेसिंग यूनिट, थोक व फुटकर व्यापार से संबद्ध लोगों,  निर्यातक, कोल्ड स्टोरेज यूनिट लगाने के इच्छुक उद्यमियों का एक व्हाट्सअप ग्रुप बनाकर एक प्लेटफार्म पर लाने का अभिनव कार्य किया है। कलेक्टर श्री शर्मा ने बताया कि मटर से लोगों को खेत से मंडी तक काम मिलता है, स्थानीय स्तर पर रोजगार मिलने का अवसर बढ़ेगा। मटर की तुड़ाई, ढुलाई और बाहर परिवहन के साथ-साथ सब्जी ठेला और रेहड़ी व्यापारियों को भी काम मिलता है। साथ ही मटर प्रसंस्करण व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने से रोजगार के और अवसर बढ़ेगे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने भी अपने एक ट्वीट में एक जिला-एक उत्पाद के तहत कलेक्टर जबलपुर द्वारा मटर के ब्रांड एवं गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए कार्यशाला के आयोजन एवं कोल्ड स्टोरेज अधोसंरचना विकास की पहल को प्रशंसनीय बताया है।

क्रमांक/140/जनवरी-140/मनोज कुमार श्रीवास्तव