NEWS -01-01-2021-A

 

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव का आगमन आज

जबलपुर, 01 जनवरी 2021

     प्रदेश के लोक निर्माण, कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री श्री गोपाल भार्गव का शनिवार 2 जनवरी को सुबह 11 बजे गढाकोटा जिला सागर से कार द्वारा जबलपुर आगमन होगा। श्री भार्गव यहाँ शास्त्री ब्रिज के पास टाटा ऑटो मोबाइल भवन में आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे तथा दोपहर 2 बजे वापस गढाकोटा के लिये प्रस्थान करेंगे।

क्रमांक/01/जनवरी-01/जैन

 खनिज साधन एवं श्रम मंत्री श्री ब्रजेन्द्र प्रताप सिंह आज आयेंगे

जबलपुर, 01 जनवरी 2021

प्रदेश के खनिज साधन एवं श्रम मंत्री श्री ब्रजेन्द्र प्रताप सिंह शनिवार 2 जनवरी की सुबह 10.50 बजे भोपाल से कार द्वारा जबलपुर आयेंगे। श्री सिंह यहाँ स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे तथा दोपहर 2 बजे वापस भोपाल प्रस्थान करेंगे।

क्रमांक/02/जनवरी-02/जैन

 अधिक कीमत में यूरिया का विक्रय करने पर एफआईआर दर्ज

जबलपुर, 01 जनवरी 2021

किसानों को अधिक कीमत पर यूरिया का विक्रय करने वाले मेसर्स नर्मदा कृषि केंद्र नन्दग्राम के संचालक महेश कुमार पटेल के विरुद्ध किसान कल्याण विभाग द्वारा मझौली पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है।

उपसंचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास डॉ एस के निगम के अनुसार नन्दग्राम मझौली स्थित मेसर्स नर्मदा कृषि केंद्र का दो दिन पूर्व कृषि विभाग के अमले द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया था । इस दौरान कैश मेमो की जाँच में पाया गया कि इस प्रतिष्ठान से निर्धारित कीमत 266.50 रुपये की वजाय 330 से 340 रुपये की दर पर किसानों को यूरिया का विक्रय किया जा रहा है । निरीक्षण में स्टॉक और भाव प्रदर्शित करने वाला सूचना फलक भी इस प्रतिष्ठान पर नहीं लगा पाया गया ।

उपसंचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास के मुताबिक यूरिया का निर्धारित कीमत से अधिक दाम पर किसानों को विक्रय करना तथा स्टॉक एवं भाव प्रदर्शित नहीं किया जाना आवश्यक वस्तु अधिनियम के प्रावधानों का स्पष्ट उल्लंघन है।  उन्होंने बताया कि आवश्यक वस्तु अधिनियम के प्रावधानों का उल्लंघन करने पर मेसर्स नर्मदा कृषि केन्द्र के संचालक महेश कुमार पटेल निवासी ग्राम सगौड़ी तहसील सिहोरा के विरुद्ध एफआईआर विभाग की ओर से मझौली में पदस्थ वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी जयपाल सिंह राठौर द्वारा दर्ज कराई गई है ।

क्रमांक/03/जनवरी-03/जैन

 मुख्यमंत्री श्री चौहान ने नववर्ष की शुरूआत गरीब कल्याण के साथ की

कमजोर वर्ग को उपलब्ध करवाई सहायता 

जबलपुर, 01 जनवरी 2021

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने नववर्ष की शुरूआत गरीब कल्याण के साथ की। मुख्यमंत्री श्री चौहान नववर्ष के पहले दिन इंदौर के पंचशील नगर बस्ती में पहुँचे और विभिन्न लोगों से मुलाकात कर जरूरतमंद कमजोर वर्ग के लोगों को विभिन्न प्रकार की सहायताएँ उपलब्ध कराई। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पंचशील नगर बस्ती में बने ग़रीब वर्गों के आवास में जाकर उनके दु:ख दर्द को सुना। मुख्यमंत्री श्री चौहान यहां लक़वा ग्रस्त 65 साल की द्वारिका बाईं से मिले और उनके उपचार के निर्देश कलेक्टर श्री मनीष सिंह को दिए। द्वारिका बाई बरसों पहले मुख्यमंत्री श्री चौहान से मिल चुकी थी। उनके घर पर मुख्यमंत्री के साथ उनकी फ़ोटो भी लगी हुई थी। मुख्यमंत्री श्री चौहान के प्रेम से अभिभूत द्वारिका बाई के आँसू नहीं रुके और वह बिलख कर मुख्यमंत्री के कंधे से लगकर रो पड़ी।

मुख्यमंत्री श्री चौहान चार साल के आदित्य से भी मिले और उसे दुलार किया। आदित्य जन्म से ही दिव्यांग हैं और कपड़े की दुकान में काम करने वाले उनके पिता गोविंद अपनी पूरी कोशिश के साथ उसका इलाज कराने में लगे हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने उनके माता-पिता को आश्वस्त किया कि आदित्य का बेहतर से बेहतर उपचार किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आदित्य के पिता गोविंद को आश्वस्त किया कि वे इस संघर्ष में उनके साथ हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जिला प्रशासन को निर्देश दिए कि आदित्य का बेहतर से बेहतर इलाज कराएं।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इकोनॉमिक वीकर सेक्सन के लिए बनी इस सोसाइटी के रहवासियों से भी मुलाक़ात की और उनके माध्यम से समूचे इंदौर को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी।

त्वरित रूप से मिली सहायता

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान पंचशील नगर में जिन ज़रूरतमंद लोगों से मिले, उन्हें मुख्यमंत्री श्री चौहान के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुए सहायता उपलब्ध करायी गई। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने एयरपोर्ट पर ज़रूरतमंदों के परिजनों को सहायता राशि वितरित की।

मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा दिव्यांग शुभांगी पिता विक्की कांबले को लेपटॉप एवं ट्राय सायकल प्रदाय की गई। इसी क्रम में चार वर्षीय बालक आदित्य पिता गोविंद सावंग की गंभीर बीमारी के इलाज के लिए आर्थिक सहायता देने और अच्छे हास्पिटल में इलाज करने के लिये मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जिला प्रशासन को निर्देश दिये। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने एयरपोर्ट में बालक आदित्य के पिता गोविंद को रेडक्रॉस सोसायटी से एक लाख रूपये की राशि का स्वीकृत पत्र प्रदान किया।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दीपाली पति स्व. गौतम तैलंग को कल्याणी पेंशन-पत्र एवं सिलाई मशीन प्रदान की। उन्होंने द्वारिका बाई पति स्व. बालचन्द इंग्ले के पैरालिसिस इलाज के लिये रेडक्रॉस सोसायटी से एक लाख रूपये की राशि स्वीकृत करने का पत्र बेटे गोविंदा को सौंपा। यह राशि उनके खाते में जमा भी हो गई है। उन्होंने द्वारिका बाई का इलाज अच्छे अस्पताल में कराने के निर्देश जिला प्रशासन को दिये।

क्रमांक/04/जनवरी-04/मनोज

 प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) समाचार

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 128 करोड़ रूपये लागत के लाइट हॉउस प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी

मुख्यमंत्री श्री चौहान इंदौर से कार्यक्रम में हुये शामिल
लाइट हॉउस प्रोजेक्ट के तहत आधुनिक तकनीक के माध्यम से एक हजार से अधिक आवास बनेंगे 

जबलपुर, 01 जनवरी 2021

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मध्यप्रदेश के इंदौर सहित छह राज्यों के छह स्थानों पर ग्लोबल हाउसिंग टेक्नोलॉजी चैलेंज-इंडिया (जीएचटीसी-इंडिया) के तहत हल्के मकान से जुड़ी परियोजनाओं (लाइट हाउस प्रोजेक्ट्स) की आधारशिला रखी। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने अफोर्डेबल सस्टेनेबल हाउसिंग एक्सेलेरेटर्स-इंडिया (एएसएचए-इंडिया) के तहत विजेताओं की भी घोषणा की और प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी (पीएमएवाई-यू) मिशन के कार्यान्वयन में उत्कृष्टता के लिए वर्ष 2019 के वार्षिक पुरस्कार भी दिये। मध्यप्रदेश को उल्लेखनीय कार्य के लिये दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर वर्चुअल रूप से यह पुरस्कार प्राप्त किया। 

प्रदेश के लिये प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत आज नये वर्ष का पहला दिन एक जनवरी, 2021 उपलब्धि भरा रहा। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से इंदौर में 128 करोड़ रूपये लागत की लाइट हाउस प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया। इस अवसर पर इंदौर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह, पर्यटन मंत्री सुश्री उषा ठाकुर, नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री श्री ओ.पी.एस. भदौरिया, सांसद श्री शंकर लालवानी, विधायक श्री तुलसीराम सिलावट, श्री आकाश विजयवर्गीय तथा श्री महेन्द्र हार्डिया शामिल हुये। कार्यक्रम में वर्चुअल रूप से केन्द्रीय आवास एवं शहरी  कार्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री हरदीप सिंह पुरी भी शामिल हुए। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुये प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने मध्यप्रदेश को उक्त पुरस्कार प्राप्त होने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि देश में आवासहीनों के लिये आवास निर्माण बनाने में नई तकनीकों का उपयोग शुरू किया गया है। इससे कम लागत में, कम समय में गुणवत्तापूर्ण आवास निर्मित होंगे। नई तकनीकों के उपयोग के लिये विभिन्न नवाचार किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि लाईट हाउस प्रोजेक्ट भी इसी का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि आवास निर्माण के लिये नवोन्मेषी निर्माण के लिये 54 नवोन्मेषी आवास निर्माण प्रौद्योगिकी चिन्हित की गई है। उन्होंने कहा कि देश में पहली बार निर्माण क्षेत्र में इतने बड़े पैमाने पर लाइट हाउस प्रोजेक्ट्स (एलएचपी) उपयोग में लाये जायेंगे। जो की वैकल्पिक वैश्विक प्रौद्योगिकी, सामग्रियों और प्रक्रियाओं का बेहतरीन प्रदर्शन करती हैं। इनका निर्माण जीएचटीसी - इंडिया के तहत किया जा रहा है, जो आवास निर्माण के क्षेत्र में नवीन तकनीकों को अपनाने के लिए एक समग्र परिवेश तैयार करने की परिकल्पना है। ये परियोजनाएं पारंपरिक तौर पर ईंट एवं कांक्रीट वाले निर्माण के मुकाबले कहीं अधिक तेजी से पूरी होंगी। इसके अलावा ये मकान उच्च गुणवत्ता के साथ किफायती और टिकाऊ भी होंगे।

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि इस प्रोजेक्ट के तहत इंदौर में प्रीफैब्रिकेटेड सैंडविच पैनल सिस्टम, राजकोट के एलएचपी में टनल फॉर्मवर्क का उपयोग करते हुए मोनोलिथिक कंक्रीट कंस्ट्रक्शन, चेन्नई की परियोजना में प्रीकास्ट कंक्रीट कंस्ट्रक्शन सिस्टम, रांची के एलएचपी में 3डी वॉल्यूमेट्रिक प्रीकास्ट कंक्रीट कंस्ट्रक्शन सिस्टम, अगरतला की परियोजना में लाइट गेज स्टील इन्फिल पैनलों के साथ ढांचागत स्टील फ्रेम और लखनऊ के एलएचपी में पीवीसी स्टे इन प्लेस फॉर्मवर्क सिस्टम से आवास निर्माण किये जायेंगे। हल्के मकानों की परियोजनाएं संबंधित जगहों पर प्रौद्योगिकी के हस्तांतरण एवं उसके अनुकरण की सुविधा के लिए एक लाइव प्रयोगशाला के रूप में काम करेंगी। उन्होंने कहा कि यह परियोजनाएं बहुत उपयोगी हैं। उन्होंने आईआईटी, एनआईटी, अन्य इंजीनियरिंग कॉलेजों और प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर कॉलेजों के संकाय के छात्रों से कहा कि वे इन परियोजनाओं का अध्ययन करें तथा इन्हें और अधिक बेहतर तथा उपयोगी बनाने के लिये अपने सुझाव दें तथा उसमे नवाचार करें। प्रोजेक्ट के तहत उपयोग में लाई जाने वाली प्रौद्योगिकी, प्रक्रियाओं और सामग्रियों से रचनात्मक मस्तिष्क वाले युवाओं, स्टार्ट-अप, इनोवेटर और उद्यमियों को भी मदद मिलेगी।

योजना आवासहीनों के लिये एक उपहार है - मुख्यमंत्री श्री चौहान

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना का प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है। प्रधानमंत्री श्री मोदी जी द्वारा लिये गये सभी को पक्के मकान देने का संकल्प प्रदेश में 2022 तक पूरा कर लिया जायेगा। प्रदेश में तेजी से आवास निर्माण किये जा रहे हैं। यह योजना आवासहीनों के लिये एक उपहार है। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत निर्मित आवासों में सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराईं जा रही हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में 378  निकायों में अभी तक सात लाख 24 हजार से अधिक आवास स्वीकृत किये गये हैं। इनमें से तीन लाख आवासों का निर्माण पूरा हो गया है। दो लाख आवासों का निर्माण प्रगति पर है। एक लाख से अधिक आवास आवंटित भी कर दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि आवासों का निर्माण पूरा करने के लिये तेजी से काम चल रहा है। निर्धारित समय-सीमा में आवासों का निर्माण पूरा कर लक्ष्य अनुसार हितग्राहियों को आवास आवंटित कर दिये जायेंगे।

नई तकनीक से आवास बनाना क्रांतिकारी पहल

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि लाइट हाउस प्रोजेक्ट के माध्यम से नई तकनीक से आवास बनाना क्रांतिकारी पहल है। इसके तहत बने आवास आपदारोधी, पर्यावरण के अनुकूल तथा गुणवत्तापूर्ण रहेंगे। ये कम समय में भी तैयार होंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि यह गौरव की बात है कि लाइट हाउस प्रोजेक्ट के तहत देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर का भी चयन हुआ है। इस प्रोजेक्ट के तहत इंदौर में 128 करोड़ रूपये की लागत से नवीन तकनीक पर आधारित एक हजार से अधिक आवास बनेंगे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निकायों और हितग्राहियों को दी बधाई

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने नगर निगम छिंदवाड़ा, नगर पालिका खुरई को देश में दूसरे और पांचवें स्थान के लिए चुने जाने पर बधाई दी। आवास और शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार ने श्रीमती अनीता यादव निवासी, देवास, श्रीमती बबीता बोवाड़े निवास बैतूल और श्री रशीद काला निवासी अलीराजपुर को पुरस्कार के लिए चयनित किया। इन हितग्राहियों के नवनिर्मित आवास के छायाचित्र भारत सरकार को भेजे गए थे। निर्धारित मापदंडों के आधार पर श्रेष्ठ कार्य के लिए इन निकायों का चयन किया।

क्रमांक/05/जनवरी-05/मनोज

 जल संरक्षण अभियान के तहत लखनवारा में रैली एवं गोष्ठी आयोजित

जबलपुर, 01 जनवरी 2021

कैच द रेन व्हेन इट फाल्स व्हेयर इट फाल्स कार्यक्रम के अंतर्गत विकासखंड कुंडम के ग्राम पंचायत लखनवारा में नेहरू युवा केन्द्र संगठन जबलपुर द्वारा जल संरक्षण अभियान के अंतर्गत आज रैली, शपथ एवं जल संरक्षण गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस आयोजन के दौरान समस्त अतिथियों के द्वारा जल संरक्षण जागरूकता कैलेंडर पोस्टर का विमोचन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में ओमकार सिंह ठाकुर (मुख्य कार्यपालन अधिकारी - जनपद पंचायत कुंडम) ने जल की महत्व को बताते हुए कहा कि जल के बिना जीवन अधूरा है। जल का संरक्षण करना हमारा दायित्व ही नहीं कर्तव्य है। विशिष्ट अतिथि के रुप में गौरीशंकर लोहवंशी (महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी) ने अपने उद्बोधन में पानी के बचाव हेतु सोख्ता पिट बनाकर पानी के बचाव पर स्वयं की जिम्मेदारी समझने हेतु युवाओं को मार्गदर्शन दिया। साथ ही रश्मि झारिया राष्ट्रीय सेवा योजना कार्य प्रभारी ने प्रदूषित जल से बचाव पर विस्तृत चर्चा की।

कार्यक्रम में गरिमा सिंह (महिला आरक्षक कुंडम), भगवान दास कुंडम थाना सैनिक पुलिस, डॉ. राजू साहू जनप्रतिनिधि, मालती रजक, दीक्षा सिंह (शास.महा.वि. कुंडम) नेहरू युवा केन्द्र संगठन जबलपुर जिला युवा अधिकारी प्रतीक सिन्हा, कार्यक्रम सहायक अतुल पांडे, कुंडम ब्लॉक स्वयं सेवक कंधैया झारिया एवं दीपांशी पटेल, युवा मंडल व महिला मंडल लखनवारा, कुंडम, बडख़ेरा के सदस्य मुकेश झारिया, आरेन्द झारिया, अमर झारिया, मनीष चक्रवर्ती, शालनी सैन, शकुन प्रधान इत्यादि एवं ग्राम नागरिक शामिल रहे। साथ ही युवा वक्ताओं ने जल संरक्षण के प्रति अपने विचार व्यक्त किये। जिनको प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। अंत में लखनवारा सरपंच चंद्रशेखर झारिया द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ संपन्न हुआ।

क्रमांक/06/जनवरी-06/मनोज

 संदिग्ध रूप से परिवहन करते हुए 128 बोरी अमानक धान जप्त

जबलपुर, 01 जनवरी 2021

पाटन-शहपुरा मार्ग पर गुरुवार की शाम एक मिनी ट्रक 407 वाहन क्रं. एसएच 36 एफ 1529 से अमानक धान की 128 बोरियां जब्त की गई। साथ ही संदिग्ध रूप से परिवहन करते पाये जाने पर अनुविभागीय अधिकारी पाटन एवं शहपुरा अनुराग तिवारी, तहसीलदार पाटन प्रमोद चतुर्वेदी, नायब तहसीलदार आकाशदीप नामदेव द्वारा राजस्व एवं पुलिस विभाग के अमले के साथ प्रारंभिक जांच कर मिनी ट्रक 407 वाहन को थाना प्रभारी पाटन की अभिरक्षा में सुरक्षार्थ खड़ा कराया गया है।

इस 407 मिनी ट्रक के वाहन चालक ने मौके पर पूछताछ में बताया कि उक्त अमानक धान ग्राम खमदेही तहसील शहपुरा से भरकर ला रहा है तथा उसे करारी (सिमरा) ग्राम तहसील पाटन ले जा रहा है। ड्रायवर द्वारा बताया गया कि उक्त धान तेंदूखेड़ा, दमोह के व्यापारी एवं गाड़ी मालिक राकेश जैन की है तथा उसी के कहने से खमरेही से करारी (सिमरा) खरीदी केन्द्र पर धान ला रहा था। इस केन्द्र पर विगत दिवस अनेक अनियमितताएं पायी गई हैं। जिसमें जिला स्तर से लेकर तहसील स्तर के अधिकारियों ने लगातार कार्यवाही की है। सिमरा में एक व्यापारी की धान से भरी संदिग्ध गाड़ी जप्त की गई थी। वाहन चालक द्वारा किसी भी प्रकार के दस्तावेज प्रस्तुत न करने पर वाहन पुलिस अभिरक्षा में खड़ा कराया गया। प्रकरण में अग्रिम जांच की जा रही है।

क्रमांक/07/जनवरी-07/मनोज

 कोरोना से स्वस्थ होने पर 48 व्यक्ति डिस्चार्ज

आज मिले 26 कोरोना संक्रमित

जबलपुर, 01 जनवरी 2021

कोरोना से स्वस्थ होने पर शुक्रवार 1 जनवरी को 48 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है । वहीं बीते चौबीस घण्टे के दौरान मिली 1 हजार 788 सेम्पल की परीक्षण रिपोर्ट्स में कोरोना के 26 नये मरीज सामने आये हैं । आज डिस्चार्ज हुये 48 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 14 हजार 885 हो गई है और रिकवरी रेट बढ़कर 95.64 प्रतिशत हो गया है । कल गुरुवार की शाम 6 बजे से आज शुक्रवार की शाम 6 बजे तक पिछले चौबीस घण्टे के दौरान आये 26 कोरोना संक्रमितों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या 15 हजार 562 हो गई है । पिछले चौबीस घण्टे के दौरान किसी भी व्यक्ति की मृत्यु की रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है । जबलपुर में कोरोना से जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या 242 ही हैं । जबलपुर में कोरोना के एक्टिव केस अब 435 रह गये हैं । कोरोना टेस्ट हेतु आज 1 हजार 689 व्यक्तियों के सेम्पल लिये गये हैं।

क्रमांक/08/जनवरी-08/जैन

रोको-टोको अभियान :-

77 व्यक्तियों से वसूला गया 22 हजार 880 रुपये का जुर्माना

जबलपुर, 01 जनवरी 2021

कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देशानुसार कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध चलाए जा रहे रोको-टोको अभियान के तहत आज 77 व्यक्तियों से 22 हजार 880 रुपए का जुर्माना वसूला गया है । इसमें पुलिस द्वारा 43 व्यक्तियों से 4 हजार 300 रुपये , नगर निगम द्वारा 30 व्यक्तियों से 18 हजार 180 रुपये तथा एसडीएम पाटन द्वारा 4 व्यक्तियों से 400 रुपये का वसूला गया जुर्माना शामिल है ।

क्रमांक/09/जनवरी-09/जैन

75 लाख रुपये मूल्य की 4 हजार क्विंटल अमानक धान जप्त

जबलपुर, 01 जनवरी 2021

उपार्जन व्यवस्था का अनुचित लाभ उठाने का प्रयास करने वालों के विरुद्ध कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देशानुसार की जा रही कार्यवाही के तहत आज शुक्रवार को मझौली तहसील के अन्तर्गत दर्शनी ओपन केप के धान उपार्जन केंद्रों पर रखी 4 हजार 132 क्विंटल नॉन एफएक्यू धान को जप्त किया गया है ।

अमानक धान को जप्त करने की यह कार्यवाही एसडीएम सिहोरा सीपी गोहल के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान की गई । तहसीलदार मझौली श्याम नन्दन चन्देले के अनुसार इस धान को उपार्जन केंद्र तक कहाँ से लाया गया इसकी जाँच की जा रही है । उन्होंने बताया कि करीब 75 लाख रुपये कीमत की इस धान को जप्ती और पंचनामा की कार्यवाही के बाद खरीदी केंद्र प्रभारी की सुपुर्दगी में दे दिया गया है ।

क्रमांक/10/जनवरी-10/जैन

 मुख्यमंत्री श्री चौहान विभाग प्रमुख और विभागाध्यक्षों की बैठक लेंगे

 जबलपुर, 01 जनवरी 2021

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जनवरी शनिवार को सायं बजे वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अपर मुख्य सचिवोंप्रमुख सचिवोंसचिवों और विभागाध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे।

क्रमांक/11/जनवरी-11/जैन

 कलेक्टर ने देहदान करने वाले परिवारों के बीच मनाया नया वर्ष

बारह दिन में 15 लोगों ने किया देहदान

जबलपुर, 01 जनवरी 2021

नए साल में समाज के लिए कुछ करने के उद्देश्य से जिले में देहदान अभियान के सूत्रधार एवं प्रणेता कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा की पहल से प्रेरित होकर जवाहर गंज गढाफाटक  निवासी विकास खंडेलवाल एवं उनकी पत्नी अर्चना खंडेलवाल, द्वारका नगर निवासी पुष्पराज और हाथी ताल निवासी श्रीमती रेखा हिरानी ने अपने परिवार के साथ आज कलेक्टर के समक्ष मरणोपरांत शरीर दान करने का इच्छा पत्र सौपा।

देहदान का संकल्प लेने वाले विकास खंडेलवाल ने कहा की मानव का शरीर जीते जी तो उपयोगी रहता है और मृत्यु के पश्चात शरीर के प्रमुख अंग दूसरों के काम भी आते हैं। श्री खंडेलवाल ने कहा कि कलेक्टर श्री शर्मा की प्रेरणा से मैं और मेरी पत्नी आज नए वर्ष में दान देकर बहुत ही खुशी महसूस कर रहे हैं कि उनका शरीर मरने के बाद लोगों के काम आयेगा।

इस अवसर पर कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने नये वर्ष पर देहदान का संकल्प लेने वाले सभी लोगों की तारीफ की। उन्होंने बताया कि 12 दिनों में 15 लोगों ने देहदान का संकल्प फॉर्म भरकर दिया है। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि इच्छुक व्यक्ति अपनी पासपोर्ट फोटो और आधार कार्ड की फोटो कॉपी के साथ  कलेक्ट्रेट कंट्रोल रूम कक्ष-9 पर पहुंच कर निर्धारित फॉर्म भर कर जमा कर सकते हैं

जन्मदिन पर करूंगी देहदान

आज नव वर्ष पर अपने माता पिता के साथ आई गढाफाटक निवासी श्रेया 18 वर्ष से कम उम्र की होने के कारण देहदान का फॉर्म नहीं भर पाई। श्रेया ने कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा से मुलाकात करके कहा कि आपने यह बहुत अच्छा अभियान छेड़ा है। अब मैं 13 अगस्त को अपना 18 वां जन्मदिन पर आकर देहदान का संकल्प पत्र सौंपूंगी।

क्रमांक/12/जनवरी-12/जैन