NEWS -28-01-2021-A

 

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय में हुआ 55 बच्चों का स्वर्ण प्राशन संस्कार

जबलपुर, 28 जनवरी, 2021

            शासकीय स्वशासी आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय ग्वारीघाट में कोविड-19 काल के लगभग 10 माह बाद आज गुरूवार 28 जनवरी को प्रात: 10 बजे से दोपहर 02.30 बजे तक पुष्य नक्षत्र पर पुन: स्वर्ण प्राशन संस्कार कार्यक्रम (नवजात शिशु से लेकर 16 वर्ष के बच्चों तक) का आयोजन किया गया। जिसमे कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुये लगभग 55 बच्चों का स्वर्ण प्राशन किया गया।

      स्वर्ण प्राशन कार्यक्रम संस्था के प्राचार्य डॉ. एल.एल. अहिरवार के मार्गदर्शन एवं बालरोग विभाग के डॉ. गीता पाण्डेय तथा डॉ. सुनील कुमार जैन के निर्देशन में संपन्न किया गया।

क्रमांक/429/जनवरी-429/मनोज

 कलेक्टर ने दिये तीन अपराधियों को एनएसए के तहत जेल में निरुद्ध रखने के आदेश

जबलपुर, 28 जनवरी, 2021

जिला दंडाधिकारी एवं कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर पर तीन आदतन अपराधियों को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत तीन माह के लिये जेल में निरुद्ध रखने के आदेश जारी किये हैं । इन अपराधियों में नकली घी बनाने का आरोपी गंगाराम का भट्टा बड़ा पत्थर रांझी निवासी 30 वर्षीय विष्णु गुप्ता, कुछ समय पूर्व बेलखेड़ा थाना क्षेत्र में हुई हत्या का आरोपी ग्राम साकल थाना ठेमी जिला नरसिंहपुर निवासी देवी सिंह उम्र 39 वर्ष तथा बलबा करने, घर में घुसकर मारपीट करने, सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने, हत्या की नीयत से गोली चलाने एवं पुलिस आवास में घुसकर प्रभारी आरक्षक के साथ मारपीट कर चोट पहुँचाने का आरोपी वार्ड नम्बर एक शहपुरा निवासी 37 वर्षीय विजय सिंह राजपूत शामिल हैं । कलेक्टर द्वारा तीनों अपराधियों को तीन माह के लिये जेल में निरूद्ध रखने का आदेश राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम 1980 की धारा 3 (2) के तहत जारी किया गया है । तीनों को उनकी इन आपराधिक गतिविधियों के कारण गिरफ्तार कर केंद्रीय जेल भेजा जा चुका है ।

क्रमांक/430/जनवरी-430/जैन

 सेवानिवृत्त संचालक स्वास्थ्य डॉ. शुक्ला ने कहा भ्रमित न हों, कोरोना का टीका पूरी तरह सुरक्षित

जबलपुर, 28 जनवरी, 2021

सेवानिवृत्त संचालक स्वास्थ सेवायें डॉ के के शुक्ला ने कोरोना वेक्सीन को पूरी तरह सुरक्षित बताया है । डॉ शुक्ला ने कहा कि उन्होंने 16 जनवरी को शुरुआती दिन ही कोरोना का टीका लगवा लिया था । उन्हें न तो वेक्सीन लगवाते समय स्वास्थ्य सबंधी कोई परेशानी हुई और न ही वेक्सीन लगवाने के बाद अभी तक किसी तरह की कोई तकलीफ हुई है । डॉ शुक्ला ने लोगों से कोरोना वेक्सीन को लेकर मन में किसी तरह का डर या किसी भी प्रकार का कोई भ्रम न पालने की अपील की है तथा कहा है कि सभी लोग टीका जरूर लगवायें । सेवानिवृत्त संचालक स्वास्थ सेवायें डॉ शुक्ला उन लोगों में शामिल थे जिन्हें कोरोना वेक्सीनेशन के पहले चरण में 16 जनवरी को सबसे पहले टीके लगाये गये थे।

क्रमांक/431/जनवरी-431/मनोज

 

मुख्यमंत्री अब 30 जनवरी को जमा करेंगे जिले के 31 हजार 180

किसानों के खाते में दो हजार रुपये की किश्त

जबलपुर, 28 जनवरी, 2021

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान अब 30 जनवरी को दोपहर 1.30 बजे मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत सागर जिले में आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में प्रदेश के 20 लाख किसानों के खाते में लगभग 400 करोड़ रुपए की राशि अंतरित करेंगे। इसमें जबलपुर जिले के 31 हजार 180 किसान भी शामिल हैं, जिनके बैंक खातों में भी दो-दो हजार रुपए मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की दूसरी किश्त अंतरित की जायेगी।

किसानों के खाते में ऑनलाइन दो हजार रुपये की किश्त जमा करने के सागर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सभी जिलों में सीधा प्रसारण भी होगा। जबलपुर में यह कार्यक्रम मानस भवन में आयोजित होगा। मुख्यमंत्री इस कार्यक्रम में किसानों से सीधा संवाद भी करेंगे। किसानों के खाते में मुख्यमंत्री कल्याण योजना की किश्त जमा करने के इस कार्यक्रम का प्रसारण वेबलिंक  https://webcast.gov.in/mp/cmevents से जुड़कर देखा जा सकेगा।

क्रमांक/432/जनवरी-432/मनोज

 प्रिसिज़न इंजीनियरिंग में पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर प्रवेश आज से शुरू

जबलपुर, 28 जनवरी, 2021

गोविन्दपुरा स्थित ग्लोबल स्किल्स पार्क सिटी कैम्पस में एडवांस सर्टिफिकेट इन प्रिसिज़न इंजीनियरिंग में पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर प्रवेश प्रक्रिया 29 जनवरी से प्रारंभ की जा रही है। इच्छुक आवेदक 6 फरवरी तक अपने मूल दस्तावेजों एवं दो छायाचित्र के साथ स्वंय उपस्थित होकर सम्पर्क कर सकते है। जो आवेदक पूर्व में पंजीयन करा चुके है या एलॉटमेंट लेटर जारी होने के बाद किसी कारण वश प्रवेश से वंचित हो गए हो, वे भी प्रवेश ले सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए श्रीमती वर्षा मिश्रा 8269433474 पर संपर्क किया जा सकता है।

क्रमांक/433/जनवरी-433/मनोज

 

राष्ट्रीय नारी शक्ति पुरस्कार

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी 

जबलपुर, 28 जनवरी, 2021

केन्द्रीय महिला-बाल विकास मंत्रालय द्वारा ''नारी शक्ति पुरस्कार'' के लिए ऑनलाइन आवेदन 31 जनवरी तक आमंत्रित किये गये हैं। वर्ष 2020 के लिए यह पुरस्कार अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च को नई दिल्ली में दिये जाएगें।

''नारी शक्ति पुरस्कार'' महिला-बाल विकास मंत्रालय की एक पहल है। यह पुरस्कार व्यक्तियों और संस्थानों द्वारा समाज में महिलाओं के लिए महत्वपूर्ण और सकारात्मक बदलाव की दिशा में किए गए असाधारण योगदान के लिए दिया जाता है। इस वर्ष 15 व्यक्तियों, संस्थानों, एन.जी.ओ. आदि को यह पुरस्कार दिया जायेगा। इसमें प्रशस्ति-पत्र और एक लाख रूपये दिये जायेगें। पुरस्कारों की घोषणा 20 फरवरी तक की जायेगी। आवेदक http://narishaktipuraskar.wcd.gov.in/पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

पात्रता का मापदंड

''नारी शक्ति पुरस्कार'' के लिए वे सभी व्यक्ति और संस्थान आवेदन कर सकते है, जिन्होंने महिलाओं के सशक्तिकरण के क्षेत्र में काम किया है। व्यक्तिगत श्रेणी में आवेदक की उम्र 25 वर्ष निर्धारित की गई है। आवेदक अगर संस्थान है तो उन्हें इस क्षेत्र में 5 वर्ष का कार्य अनुभव अनिवार्य होगा। इस श्रंखला में एक राज्य अथवा केन्द्र शासित राज्य को भी पुरस्कृत किया जायेगा, जहाँ बाल लिंगानुपात में सराहनीय रूप से सुधार हुआ है।

क्रमांक/434/जनवरी-434/मनोज

 

गुरु-शिष्य परम्परा के अंतर्गत छात्रवृत्ति के लिये आवेदन आमंत्रित 

जबलपुर, 28 जनवरी, 2021

मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद के अंतर्गत संचालित उस्ताद अलाउद्दीन खाँ संगीत एवं कला अकादमी की ओर से गुरु-शिष्य परम्परा के तहत ध्रुपद गायन का प्रशिक्षण ध्रुपद केन्द्र में दिया जायेगा। ध्रुपद केन्द्र में प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिये आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 28 फरवरी, 2021 की गई है। पूर्व में आवेदन जमा करने की तिथि 31 जनवरी 2021 थी। प्रशिक्षण की अवधि चार वर्ष रहेगी।

चयनित प्रतिभागी को प्रतिमाह 3 हजार रुपये बतौर छात्रवृत्ति प्रशिक्षण अवधि में दी जायेगी। आवेदक की उम्र 16 से 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिये। उल्लेखनीय है कि भारतीय संस्कृति में गुरु-शिष्य परम्परा प्रतिष्ठित है। इसी परम्परा के निर्वहन के उद्देश्य से यह प्रशिक्षण दिया जायेगा। अधिक जानकारी के लिये अकादमी की वेबसाइट  www.kalaacademymp.com/ या  www.facebook.com/kalamitrabpl  एवं अन्य माध्यम से डाउनलोड की जा सकती है। आवेदन-पत्र की फोटो प्रतियाँ (ए-4 साइज) भी स्वीकार की जायेगी।

क्रमांक/435/जनवरी-435/मनोज

 

कलेक्टर ने की विष्णु गुप्ता के विरूद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्यवाही

3 माह के लिए किया केन्द्रीय जेल में निरूद्ध

जबलपुर, 28 जनवरी, 2021

कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी कर्मवीर शर्मा ने गंगाराम का भट्टा बड़ा पत्थर रांझी निवासी विष्णु गुप्ता के विरूद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए इसे तीन माह की अवधि के लिए केन्द्रीय जेल में निरूद्ध करने का आदेश पारित किया है।

कलेक्टर श्री शर्मा ने विष्णु गुप्ता के विरूद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्यवाही पुलिस अधीक्षक जबलपुर से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर किया है। जिसमें विष्णु गुप्ता द्वारा मारपीट, अवैध वसूली, जुआं, अवैध शराब विक्रय तथा दो बार नकली व मिलावटी देशी घी बनाने सहित 6 अन्य आपराधिक प्रकरण पुलिस थाना रांझी में पंजीबद्ध है। विष्णु गुप्ता लोगों के स्वास्थ्य की अनदेखी कर पैसों की काली कमाई के लिए अपने नैतिक कर्तव्यों के विपरीत लोगों को देशी घी के नाम से मिलावटी कृत्रिम हानिकारक नकली घी  बनाकर विक्रय कर रहा था।

विष्णु गुप्ता अपने निवास में वनस्पति एवं सोयाबीन तेल एवं एसेन्स का उपयोग कर प्रथम दृष्टया शुद्ध देशी घी के नाम पर कृत्रिम देशी घी तैयार कर विक्रय तथा विक्रतार्थ संग्रह किया जाकर आमजनों के साथ धोखाधड़ी कर बेईमानी, छलपूर्वक, अवैध लाभ अर्जित कर रहा था। विष्णु गुप्ता द्वारा वनस्पति, सोयाबीन तेल व एसेंस को मिक्स करके घी तैयार किया जाता है, वनस्पति के नमूने को मानक स्तर की जांच हेतु राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेजा गया, जांच रिपोर्ट के अनुसार वनस्पति घी (डालडा) की रिपोर्ट प्राप्त हुई है जिसमें उक्त वनस्पति का नमूना घी के अपद्रव्य के रूप में पाया गया है। जो खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2006 के तहत दंडनीय अपराध है। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी कर्मवीर शर्मा द्वारा थाना प्रभारी रांझी आर.के. मालवीय एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद कुमार धुर्वे, पेनेन्द्र कुमार मेश्राम, सारिका दीक्षित और माधुरी मिश्रा कार्यालय अभिहीत अधिकारी खाद्य सुरक्षा प्रशासन विक्टोरिया हॉस्पिटल का कथन अपने न्यायालय में दर्ज कर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम 1980 की धारा 3 (2) के तहत विष्णु गुप्ता पिता नारायण को 3 माह के लिए केन्द्रीय जेल जबलपुर में निरूद्ध करने का आदेश दिया है।

क्रमांक/436/जनवरी-436/मनोज