NEWS -19-01-2021-B

 


संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

 कैंपस रिक्रूटमेंट ड्राइव : नौवें दिन 41 आवेदक चयनित

जबलपुर, 19 जनवरी 2021

कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देश पर जिला रोजगार कार्यालय में मंगलवार को आयोजित कैंपस रिक्रूटमेंट ड्राइव के नौवें दिन 232 आवेदकों ने पंजीयन कराया और 41 आवेदकों का प्रारंभिक चयन किया गया।

उपसंचालक रोजगार एम.एस. मरकाम ने बताया कि आज मंगलवार को निजी क्षेत्र की कुल तीन कंपनियों द्वारा 232 आवेदकों का साक्षात्कार लिया गया। इसमें से कुल 41 आवेदकों का प्रारंभिक चयन किया गया है। रिक्रूटमेण्ट ड्राइव में एल.आई.सी ऑफ इंडिया, आज तक और यशस्वी जबलपुर जैसी प्रतिष्ठित और नामचीन कंपनियाँ शामिल हो रही हैं। इन्ही कंपनियों में बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त हो रहे हैं। प्रारंभिक रूप से चयनित सभी आवेदकों को 20 जनवरी को आयोजित होने वाले वृहद जिला स्तरीय रोजगार मेला में लेटर ऑफ इंटेन्ट प्रदान किया जायेगा।

क्रमांक/284/जनवरी-284/मनोज

 जिला स्तरीय रोजगार मेला आज

जबलपुर, 19 जनवरी 2021

आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के अंतर्गत जीविकोपार्जन सर्वाधिक महत्वपूर्ण घटक है इस अभियान में प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार मेलों के माध्यम से अधिक से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध कराकर आत्मनिर्भर बनाया जाना है। इस अभियान के तारतम्य में 20 जनवरी को गोल बाजार शहीद स्मारक जबलपुर में वृहद जिला स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन जिला प्रशासन द्वारा किया गया है।

रोजगार मेला में निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनियों के प्रतिनिधि भाग लेंगे एवं अधिक से अधिक संख्या में युवाओं का प्रारंभिक चयन करेंगे। रोजगार मेलों के माध्यम से अंतिम रूप से चुनिंदा चयनित युवाओं को एवं सर्वाधिक नियुक्ति प्रदान करने वाले चुनिंदा नियोक्तोओं से मुख्यमंत्री द्वारा वर्चुअल चर्चा की जावेगी। तथा चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र स्थानीय जनप्रतिनिधि के माध्यम से वितरित किया जायेगा।

क्रमांक/285/जनवरी-285/मनोज

 मनमोहन नगर में अवैध गैस रिफिलिंग के अड्डे पर छापा

दो आटोरिक्शा सहित गैस सिलेंडर जब्त

जबलपुर, 19 जनवरी 2021

कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा के निर्देश पर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के जाँच दल द्वारा आज मंगलवार को मनमोहन नगर मोड़ पर गायत्री मंदिर के पास प्रकाश रैकवार द्वारा अवैध रूप से संचालित किये जा रहे रिफिलिंग सेंटर की आकस्मिक जाँच कर मौके से घरेलू सिलेंडर से रसोई गैस ट्रांसफर करते हुये आटोरिक्शा क्रमांक एमपी 20 आर 6882 को पकड़ा गया है । मौके पर ऑटो रिक्शा का ड्राइवर राकेश पटेल भी वहाँ मौजूद था । इसी प्रकार एक ऑटोरिक्शा क्रमांक एमपी 20 आर 7905 का ड्राइवर बाबूलाल गैस भराने के लिए कतार में खड़ा पाया गया।

जाँच करने पर पाया गया कि रिफिलिंग सेंटर में 70 रुपये प्रति किलो की दर से घरेलू प्रवर्ग के सिलेंडरों से ऑटोरिक्शा आदि वाहनों में गैस ट्राँसफर कर भरी जाती है। गैस ट्रॉसफर करने के लिए गैस सिलेंडर को अमानक किस्म के रेगुलेटर एवं रबर पाइप से संयोजित कर विद्युत मोटर का उपयोग किया जाता है । ऑटोरिक्शा चालकों द्वारा गैस पम्प से  कभी गैस भराये जाने के कागजात पेश नहीं किये गए। मौके पर मिले दोनों ऑटोरिक्शा, एचपी कम्पनी के दो घरेलू रसोई गैस सिलेंडर, एक इलेक्ट्रानिक तौल काँटा, एक विद्युत मोटर एवं एक व्यवसायिक रेगुलेटर मय रबर पाईप जब्त को किया  गया ।

जब्तशुदा दोनों ऑटोरिक्शा, पुलिस थाना विजयनगर की सुपुर्दगी में तथा सिलेंडर आदि अन्य सामग्री स्वाधीनता सेनानी गैस एजेंसी,विजयनगर की सुपुर्दगी में दी गईं। ऑटोरिक्शा चालक उसके मालिक तथा अवैध रिफिलिंग सेंटर के संचालक द्वारा कारित उक्त अपराध आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत प्रवृत्त द्रवित पेट्रोलियम गैस प्रदाय एवं नियंत्रण आदेश 2000 का उल्लंघन होना पाया गया। अतः अपराध से सम्बद्ध व्यक्तियों के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर कलेक्टर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

जाँच की कार्रवाई में सहायक आपूर्ति अधिकारी संजय खरे एवं कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी संजीव अग्रवाल,सुचिता दुबे एवं भावना तिवारी शामिल रहे।

क्रमांक/286/जनवरी-286/जैन

युवा सप्ताह कार्यक्रम के तहत प्रतिभा सम्मान एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम संपन्न

जबलपुर, 19 जनवरी 2021

नेहरू युवा केंद्र जबलपुर, द्वारा राष्ट्रीय युवा सप्ताह कार्यक्रम अंतर्गत जागरूकता दिवस पर प्रतिभा सम्मान एंव पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। सवर्प्रथम अतिथियों द्वारा स्वामी विवेकानन्द के तैलचित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित एंव माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंम किया गया। स्वागत भाषण में जिला युवा अधिकारी ने प्रतीक सिन्हा ने उपस्थित अतिथियों एंव युवाओ का हार्दिक अभिनन्दन करते हुए समस्त विजेता प्रतिभागिओ को शुभकामनाये दी एंव वर्तमान परिपेक्ष्य में कोविड वैक्सीन के प्रचार-प्रसार हेतु युवाओ से अपील की एवं युवा आपदा प्रवंधन जैसे क्षेत्रो में समाज उत्थान में अग्रणी भूमिका का निर्वहन करे।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आशीष दीक्षित ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में कहा की युवा सामजिक रचनात्मक एवं सृजनात्मक गतिवीधिओ में भागीदारी करें जिससे की समाज का प्रत्येक वर्ग लाभान्वित हो सके एवं सभी विकास की अवधारणा को आगे बढ़ा सके। विशिष्ट अतिथि अभिलाषा शुक्ला कार्यक्रम अधिकारी, एन. एस. एस. सेंट एलायसिस जबलपुर ने कहा की आवश्यकता इस बात की है कि युवा विवेकानन्द के साहित्य का अवलोकन करे विचार करे और उनके द्वारा दिए गए प्रेरणास्पद विचारो को अपने जीवन में आत्मसात करे। विशिष्ठ अतिथि एंव युवा उत्प्रेरक रुपेश जायसवाल ने अपने उद्बोधन में कहा की विवेकानन्द के आदर्शों पर चलते हुए युवा तरुणाई विकास के रास्तो पर चलते हुए राष्ट्र विकास कि अवधारणा को आगे ले जाये। इसके पूर्व उपस्थित युवा प्रतिभागिओ को उनके द्वारा किये गए सामाजिक एवं रचनात्मक खेलकूद, सांस्कृतिक, फ़ीट इंडिया, योग, जागरूकता जैसे क्रियाकल्पो के लिए स्मृति चिन्ह एंव प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। जिनमे नमामि देवी नर्मदे युवा मंडल बरगी, स्वामी विवेकानन्द मंडल उमरिया, श्री सिद्धी विनायक महिला मंडल पाटन, सरदार बल्ल्भ भाई पटेल युवा मंडल हरदुआ, सांस्कृतिक युवा मंडल बुड़बुड़ी, आज़ाद युवा मंडल नटवारा, एकता महिला मंडल कसही, श्री महाकाल युवा मंडल घटसिमरिया, ज्योतिषा फुले महिला मंडल झांसी, स्वामी विवेकानन्द युवा मंडल बघराजी, मानव क्रीङा युवा मंडल बिलहरी थे ।

व्यक्तिगत पुरस्कारो में राष्ट्रीय युवा संसद के तहत आयोजित जिला स्तरीय युवा संसद के  प्रतिभगियों कुमारी वैष्णवी सिंह, कुमारी आयुषी मुठे, कुमारी सेन्जली नायक, कुमारी सोनल पंडा को सम्मान सवरूप स्मृति चिन्ह भेट किये गए। इसके पूर्व कार्यक्रम के दौरान युवासंसद के प्रतिभागिओ ने अपने विचार उपस्थित युवाओ के बीच रखे। साथ ही साथ हस्त कला में क्रमशः प्रथम निधि साहू, द्वितीय सृष्टी साहू, तृतीय श्रुति अग्रवाल, भाषण प्रतियोगिता में क्रमशः अमर झरिया, सुरभि कोरी, सौरभ मिश्रा, मेहँदी प्रतियोगिता में क्रमशः श्रुति साहू, सुहानी साहू, श्रेया अग्रवाल, रंगोली प्रतियोगिता में क्रमशः अंजलि साहू, आस्था अग्रवाल, अंकिता साहू सभी प्रतिभागिओ को पुरस्कार वितरण किये गए।

बुनियादी व्यावसायिक शिक्षा में सहयोग हेतु मेहगांव महिला कल्याण समिति, दीक्षा विधि विकास शैक्षणिक एंव सांस्कृतिक महिला मंडल, ऋषिकुल एजुकेशन एंड डेवलपमेंट सोसायटी महाराज पुर के सदस्यों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान समस्त विकासखंडो के राष्टीय युवा स्वयं सेवको का विशेष सहयोग एवं उपस्थिति रही।

कार्यक्रम का सफल संचलन अतुल पांडेय कार्यक्रम सहायक द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन सनिल यादव राष्टीय युवा स्वयं सेवक सिहोर द्वारा किया गया।

क्रमांक/287/जनवरी-287/मनोज

ईट राइट चैलेंज प्रतियोगिता संबंधी बैठक संपन्न

जबलपुर, 19 जनवरी 2021

कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देशानुसार एवं एसडीएम आशीष पाण्डे के मार्गदर्शन में आज दिनांक को ईट राइट चेलेंज प्रतियोगिता में जबलपुर ज़िले की प्रथम रैंकिंग प्राप्त करने हेतु स्कूल शिक्षा, महिला बाल विकास, नगर निगम, स्मार्ट सिटी जबलपुर, फ़ूड एंड सिविल सप्लाई इन आबकारी विभाग के अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मीटिंग आयोजित की गई। बैठक में खाद्य एवं औषधि विभाग के पदाविहीत अधिकारी एवं एसडीएम पाटन आशीष पाण्डे ने बताया कि सभी ज़िले की समस्त राशन दुकानों, वेयर हाउस, आंगनबाड़ी केंद्र, देशी-विदेशी मदिरा दुकानों, हॉस्टल में संचालित कैंटीन, मेस को फ़ूड सेफ़्टी लाइसेन्स लेना अनिवार्य है। इसी क्रम में विभिन्न व्यापारिक संगठन के साथ भी बैठक आयोजित की गई। बैठक में कहा गया कि जबलपुर ज़िले में समस्त खाद्य व्यवसाई फ़ूड सेफ़्टी लाइसेन्स, रजिस्ट्रेशन अनिवार्य रूप से करा ले अन्यथा वैधानिक कारवाई की जाएगी।

क्रमांक/288/जनवरी-288/जैन

 कोरोना से स्वस्थ होने पर 32 व्यक्ति डिस्चार्ज

आज मिले 26 कोरोना संक्रमित

जबलपुर, 19 जनवरी 2021

कोरोना से स्वस्थ होने पर मंगलवार 19 जनवरी को 32 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है । वहीं बीते चौबीस घण्टे के दौरान मिली 878 सेम्पल की परीक्षण रिपोर्ट्स में कोरोना के 26 नये मरीज सामने आये हैं । आज डिस्चार्ज हुये 32 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 15 हजार 486 हो गई है और रिकवरी रेट बढ़कर 96.28 प्रतिशत हो गया है । कल सोमवार की शाम 6 बजे से आज मंगलवार की शाम 6 बजे तक पिछले चौबीस घण्टे के दौरान मिले 26 कोरोना संक्रमितों को मिलाकर कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या 16 हजार 083 हो गई है । पिछले चौबीस घण्टे में एक व्यक्ति की मृत्यु की  प्राप्त रिपोर्ट को मिलाकर जबलपुर में कोरोना से जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या 250 हो गई है । जबलपुर में कोरोना के एक्टिव केस अब 347 रह गये हैं । कोरोना टेस्ट हेतु आज 1 हजार 069 व्यक्तियों के सेम्पल लिये गये हैं ।

क्रमांक/289/जनवरी-289/जैन

 रोको-टोको अभियान :

150 व्यक्तियों से वसूला गया 30 हजार रुपये का जुर्माना

जबलपुर, 19 जनवरी 2021

कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देशानुसार कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध चलाए जा रहे रोको-टोको अभियान के तहत आज 150 व्यक्तियों से 30 हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया गया है ।  इसमें पुलिस द्वारा 113 व्यक्तियों से 11 हजार 300 रुपये तथा नगर निगम द्वारा 37 व्यक्तियों से 18 हजार 700 रुपये का वसूला गया जुर्माना शामिल है ।

क्रमांक/290/जनवरी-290/जैन

 उच्च नस्ल सुधार से प्रदेश में बढ़ा दुग्ध उत्पादन

मैत्री योजना में प्रदेश के गौ-सेवकों को दिया जा रहा है प्रशिक्षण 

जबलपुर, 19 जनवरी 2021

पशुपालन विभाग द्वारा लगातार गौ-वंश नस्ल सुधार से प्रदेश में दुग्ध उत्पादन में लगातार वृद्धि हो रही है। मध्यप्रदेश दुग्ध उत्पादन में देश में तीसरे स्थान पर है और प्रति व्यक्ति दुग्ध उपलब्धता 500 ग्राम प्रति व्यक्ति से अधिक है। केन्द्रीय मैत्री (बहुउददेशीय ग्रामीण कृत्रिम गर्भाधान कार्यकर्ता ) योजना के तहत वर्तमान में प्रदेश में 310 गौ-सेवकों को कृत्रिम गर्भाधान का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

प्रबंध संचालक राज्य पशुधन एवं कुक्कुट विकास निगम श्री एच.बी.एस. भदौरिया ने बताया कि केन्द्र शासन द्वारा वर्ष 2020-21 में 1100 मैत्री गौ-सेवकों के प्रशिक्षण के लिये 8 करोड़ 90 लाख रुपये की राशि विमुक्त की गई है। प्रशिक्षण से प्रदेश में उच्च नस्ल के दुधारु पशु बढ़ेंगे, जिससे दुग्ध उत्पादन बढ़ने के साथ ही किसानों और ग्रामीणों की आय में बढ़ोतरी होगी। मैत्री को 3 माह का प्रशिक्षण दिया जाता है, जिसमें एक माह का सैद्धांतिक प्रशिक्षण और 2 माह का मैदानी स्तर पर व्यवहारिक प्रशिक्षण शामिल है। प्रशिक्षण गौ-सेवक या 10वीं पास 18 वर्ष से अधिक आयु के युवकों को दिया जाता है। प्रशिक्षण के दौरान छात्रावास शुल्क के साथ खाने की व्यवस्था नि:शुल्क रहती है।

सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूर्ण करने वाले मैत्री को परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद पंजीयन कर प्रमाण-पत्र दिया जाता है। इसके बाद प्रशिक्षित मैत्री को 50 हजार रुपये की एआई किट, तरल नाइट्रोजन और ट्रेविस आदि नि:शुल्क दिये जाते हैं। मैत्री कार्यकर्ताओं को कृत्रिम गर्भाधान कार्य के अलावा कृमिनाशक टीकाकरण, दुग्ध उत्पादन नापना, पशुओं की टैगिंग कर पंजीयन करने आदि के कार्य भी दिये जाते हैं। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में आय के साधन में बढ़ोतरी हो रही है।

क्रमांक/291/जनवरी-291/मनोज

विभागों के श्रेष्ठ कार्यों और नवाचारों की जानकारी सामने आए

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने की मंत्रियों से चर्चा 

जबलपुर, 19 जनवरी 2021

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि अनेक विभाग जन-कल्याण से जुड़े श्रेष्ठ कार्य कर रहे हैं। अनेक नवाचार अपनाए गए हैं। इनकी जानकारी आमजन तक पहुँचे इसके लिए मंत्रीगण नेतृत्व करते हुए ऐसी गतिविधियों से अवगत करवायें। अच्छे कामों का विवरण प्राप्त कर अन्य विभाग और व्यक्ति भी इस दिशा में प्रेरित होते हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज मंत्रालय में मंत्रि-परिषद की बैठक से पहले मंत्रि-परिषद सदस्यों को संबोधित कर रहे थे।

आयडिया सुझाएं, निर्णय लेंगे

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि हम नीति निर्माता हैं। मंत्रीगण अपने विभाग से संबंधित एक विशेष नवाचार या कार्य का आयडिया भी प्रस्तुत करें। मंत्रियों को विभाग के साथ ही शासन की महत्वपूर्ण गतिविधियों की जानकारी भी रहे, तो श्रेयस्कर होगा। अन्य विभागों के कार्यों से भी मंत्री अवगत रहें। मंत्रियों द्वारा प्रस्तुत आयडिया के संबंध में विचार-विमर्श कर निर्णय भी लिया जाएगा। क्रमानुसार सभी विभागों के प्रस्तुतिकरण होंगे।

गेहूँ के बाद व्यवस्थित धान खरीदी की उपलब्धि

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में रिकार्ड तोड़ गेहूँ खरीदी हुई थी। मध्यप्रदेश, देश में सर्वाधिक उपार्जन वाला राज्य बना। इसी तरह धान की खरीदी भी ऐतिहासिक रही। मध्यप्रदेश का किसान संतुष्ट है। किसानों को समय पर राशि का भुगतान हुआ। प्रदेश में धान के उपार्जन का कार्य व्यवस्थित रूप से संपन्न हुआ। मंत्रीगण भी बधाई के पात्र हैं। सभी के सहयोग से यह उपलब्धि मिली है।

कुचलना है माफियाओं को

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में शराब माफियाओं को पूरी तरह कुचलना है। मुरैना में जहरीली शराब के सेवन से हुई मौतें दु:ख और दुर्भाग्य का विषय हैं। शासन ने शराब माफियाओं के विरुद्ध अभियान शुरू किया है, जो जारी रहेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि हर तरह के माफियाओं को पूरी तरह समाप्त करके ही हम चैन की साँस लेंगे। समय-समय पर कमिश्नर्स और आईजी स्तर के अधिकारियों से संवाद कर प्रदेश में विभिन्न तरह के माफिया और मिलावटियों के विरुद्ध अभियान की प्रगति की जानकारी ली जा रही है।

तबादले होंगे, लेकिन युक्तिसंगत

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि स्थानांतरण नीति पर विचार करेंगे। नीति ऐसी होगी, जो युक्तिसंगत रहेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि 1 से 30 अप्रैल तक स्थानांतरण से प्रतिबंध हटाया जाएगा। मानवीय और प्रशासनिक आधार पर एक पारदर्शी व्यवस्था लागू करने का प्रयास होगा। इसके बाद वर्ष भर स्थानांतरण नहीं होगा। इसके लिए प्रत्येक विभाग समीक्षा कर आवश्यक तैयारी कर लें।

योजनाओं की समीक्षा करें मंत्री

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मंत्री विभाग की योजनाओं के वर्तमान स्वरूप, औचित्य और आवश्यक संशोधन के संबंध में अध्ययन कर लें। आगामी बजट के संदर्भ में भी मंत्री और प्रत्येक विभाग अपनी योजनाओं की समीक्षा कर लें।

20 जनवरी को रोजगार मेले

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि राज्य स्तर से संबल योजना में हितग्राहियों के खातों में राशि जमा की जा रही है। पिछले महीनों में भी कोरोना संकट के समय योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को दिलवाया गया। इस क्रम में बुधवार, 20 जनवरी को प्रदेश में रोजगार मेले लग रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन मेलों में सभी मंत्री सहभागिता करें। युवाओं को रोजगार दिलवाने के उद्देश्य से यह राज्य सरकार की ठोस पहल है।

क्रमांक/292/जनवरी-292/मनोज

 जन्म के पहले से मृत्यु के बाद तक गरीबों का संबल है संबल योजना

हर गरीब को मिलेगा संबल योजना का लाभ
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 10,285 हितग्राहियों को 224 करोड़ की अनुग्रह सहायता राशि अंतरित की 

जबलपुर, 19 जनवरी 2021

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि बच्चे के जन्म के पूर्व से मृत्यु के बाद तक संबल योजना गरीबों का संबल है। योजना में बच्चे के जन्म से पहले 4 हजार रूपए, जन्म के बाद 16 हजार रूपए, फिर पढ़ाई, राशन, मकान, इलाज और मृत्यु के बाद अनुग्रह सहायता दी जाती है। पिछली सरकार ने गरीबों को योजना का लाभ देना बंद कर दिया था। हमारी सरकार ने योजना को दोबारा चालू किया है तथा प्रत्येक गरीब का योजना में पंजीयन किया जाकर, लाभ दिलाया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज मिंटो हॉल में आयोजित कार्यक्रम में संबल योजना के 10 हजार 285 हितग्राहियों को 224 करोड़ 08 लाख रूपए की अनुग्रह सहायता राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से उनके खातों में अंतरित की।

कार्यक्रम में खनिज एवं श्रम मंत्री श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह, सांसद श्री वी.डी. शर्मा, प्रमुख सचिव श्री उमाकांत उमराव और श्रमायुक्त श्री आशुतोष अवस्थी आदि उपस्थित थे।

वर्ष 2024 तक हर गरीब को पक्की छत और नल से पानी

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सरकार ने तय किया है कि वर्ष 2024 तक कोई गरीब कच्चे मकान में नहीं रहेगा। सबकी पक्की छत होगी। साथ ही हर घर में नल से पानी दिया जाएगा।

जो सबसे पीछे और सबसे नीचे, उसका सबसे पहले ध्यान

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि समाज में जो सबसे पीछे और सबसे नीचे है, उसका मध्यप्रदेश सरकार सबसे पहले ध्यान रखती है। सरकार हर गरीब के लिए रोटी, कपड़ा, मकान, पढ़ाई-लिखाई तथा दवाई का इंतजाम कर रही है।

और खोले जाएंगे श्रमोदय विद्यालय

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में मजदूरों के बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए 4 श्रमोदय विद्यालय संचालित हैं। शिक्षा विस्तार की दृष्टि से प्रदेश में और श्रमोदय विद्यालय खोले जाएंगे।

संसाधनों पर सबका अधिकार

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि संसाधनों पर सबका अधिकार है। हम सभी गरीबों को उनके अधिकार दिलाएंगे। जो अधिक कमाते हैं उनसे टैक्स लेंगे और जिनके पास नहीं है उन्हें सहायता करेंगे।

संबल, सरकार और शिवराज आपके साथ हैं

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बैतूल जिले की श्रीमती मुमताज बानो से संवाद (वर्चुअल) के दौरान कहा कि 'संबल, सरकार और शिवराज आपके साथ हैं।' मुमताज बानो ने बताया कि अनुग्रह राशि के 2 लाख रूपए से वे बकरी पालन तथा किराने की दुकान करेंगी। उनके पति की कैंसर से मृत्यु हो गई थी।

हम हर संकट में आपके साथ

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जबलपुर की श्रीमती राशि देवलिया, बड़वाह की श्रीमती यशोदा बाई कुशवाह एवं उज्जैन की श्रीमती ममता सिकरवार से संवाद के दौरान कहा कि वे अपने को अकेला न समझें। हम हर संकट में आपके साथ हैं। आपका भाई आपके साथ खड़ा है। 'संबल' से मिली राशि का सदुपयोग करिए। बच्चों को पढ़ाइए।

सबसे संवेदनशील योजना है 'संबल'

श्रम मंत्री श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान की सबसे संवेदनशील योजना है 'संबल' योजना। योजना से अभी तक प्रदेश में 1 लाख 80 हजार हितग्राहियों को 1483 करोड़ रूपए का हितलाभ वितरित किया गया है। योजना में 1 लाख 92 हजार प्रवासी मजदूरों का भी पंजीयन कर उन्हें लाभ दिया जा रहा है।

प्रत्येक राज्य में योजना की सराहना

सांसद श्री वी.डी. शर्मा ने कहा कि संबल योजना प्रदेश में गरीबों का संबल बन गई है। इस योजना की प्रत्येक राज्य में सराहना हो रही है। कोविड संकट के दौरान भी निरंतर गरीबों को योजना का लाभ मिला। मध्यप्रदेश सरकार गरीबों के प्रति समर्पित सरकार है। सरकार ने अभी तक गरीबों एवं किसानों के खातों में 82 हजार करोड़ रूपए की राशि डाली है।

बेटियों के पूजन से शुभारंभ 

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बेटियों के पूजन के साथ किया। इस अवसर पर मध्यप्रदेश गान हुआ।

क्रमांक/293/जनवरी-293/मनोज