NEWS -12-01-2021-B

 

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

संभागायुक्त ने पेंच टाइगर रिजर्व में पर्यटक सुविधाओं के विस्तार के दिये निर्देश

संभागायुक्त की अध्यक्षता में सलाहकार समिति की बैठक संपन्न

जबलपुर, 12 जनवरी 2021

संभागायुक्त श्री बी.चन्द्रशेखर की अध्यक्षता में पेंच टाइगर रिजर्व की स्थानीय सलाहकार समिति की बैठक मंगलवार 12 जनवरी को कर्माझिरी में सम्पन्न हुई। जिसमें विधायक बरघाट श्री अर्जुन काकोड़िया एवं विधायक चौरई जिला छिंदवाड़ा श्री सुजीत चौधरी सहित कलेक्टर छिंदवाड़ा श्री सौरभ सुमन, क्षेत्र संचालक पेंच टाईगर रिजर्व श्री विक्रम सिंह परिहार, सभी मुख्य वन संरक्षक, अनुविभागीय अधिकारी कुरई श्रीमती सोनल मरावी सहित अन्य समिति सदस्य तथा संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति रही।

        बैठक में क्षेत्र संचालक, पेंच टाइगर रिजर्व सिवनी द्वारा टाईगर रिजर्व तथा इसमें पर्यटन की संभावनाओं को लेकर विस्तृत जानकारी प्रेजेन्टेशन के माध्यम से दी गई। उन्होंने पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु पेंच प्रबंधन द्वारा किए जा रहे प्रयासों के संबंध में बताया कि पेंच में पहुंचने वाले पर्यटकों को पार्क के कोर क्षेत्र के साथ ही बफर क्षेत्र में सफारी की सुविधा दी जा रही है। इसी तरह पर्यटकों को लुभाने हेतु बफर क्षेत्र में तालाबों के किनारे मचान बनाकर नवाचार किया गया है। इन मचानों से सैलानी वन्य जीवों को नजदीक से उनके प्राकृतिक पर्यावास में गतिविधि करते देख सकेंगे। बैठक में रूखड, घाट कोहका, कुम्भापानी क्षेत्र में सफारी हेतु वाहनों के संचालन तथा गाईड पद प्राप्त आवेदनों पर भी चर्चा की गई। संभागायुक्त द्वारा इन आवेदनों का निराकरण त्रि-सदस्यी समिति बनाकर पूर्ण पारदर्शिता के साथ करने के निर्देश दिए गए। उन्होंन इन आवेदनों में विस्थापित व प्रभावित  हुए ग्राम के निवासियों तथा स्थानीय ग्रामीणों को प्राथमिकता दिए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने पर्यटन गतिविधियों को बढ़ानें के उद्देश्य से पर्यटकों को सिवनी के साथ ही छिंदवाड़ा जिले के जमतरा गेट के प्रति आकर्षित करने हेतु पर्याप्त प्रयास करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

       संभागायुक्त श्री चन्द्रशेखर द्वारा पेंच टाईगर रिजर्व में संचालित सभी रिसॉर्ट के निरीक्षण करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों से रिसॉर्ट के निरीक्षण के दौरान निर्माण की अनुमति, निर्माण अनुमति की शर्तों के पालन आदि का अवलोकन कर नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने अधिकारियों से रिसॉर्ट, हॉटल के अपशिष्ट प्रबंधन व्यवस्था का भी निरीक्षण करते हुए अव्यवस्था पाए जाने पर संबंधित प्रबंधन पर कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया है। संभागायुक्त श्री चन्द्रशेखर ने पेंच प्रबंधन के अधिकारियों को पर्यटन गतिविधियों को अधिक से अधिक बढ़ावा देते हुए स्थानीय युवाओं को रोजगार से जोड़ने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि पार्क की पर्यटन गतिविधियों का लाभ स्थानीय ग्रामीणों को मिले यह अनिवार्यत: सुनिश्चित किया जाए। प्रत्येक गतिविधियों में स्थानीय ग्रामीणों की सहभागिता हो।

क्रमांक/165/जनवरी-165/उइके

बालश्रम और बाल भिक्षावृत्ति रोकने प्रभावी कार्रवाई करें

अपर कलेक्टर ने जिला बाल संरक्षण समिति की बैठक में दिए निर्देश

जबलपुर, 12 जनवरी 2021

बाल श्रम और बाल भिक्षावृत्ति को रोकने प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश अपर कलेक्टर संदीप जीआर ने आज सम्पन्न हुई जिला बाल संरक्षण समिति की बैठक में अधिकारियों को दिये हैं ।

अपर कलेक्टर ने बैठक में कहा कि बच्चों से बाल भिक्षावृत्ति कराने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाये। उन्होंने बाल भिक्षा वृत्ति को रोकने अभियान चलाने की जरूरत भी बताई तथा इसकी शुरुआत शहर के उन प्रमुख चौराहों से करने के निर्देश दिये जहाँ बच्चे भीख मांगते नजर आते हैं। अपर कलेक्टर ने कहा कि एक-एक कर शहर के सभी प्रमुख चौराहों को बाल भिक्षावृत्ति से मुक्त किया जाये।

बैठक में उच्च न्यायालय की किशोर न्याय समिति द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन किये जाने  की हिदायत भी अधिकारियों को दी गई। अपर कलेक्टर ने बाल संरक्षण योजना अंतर्गत संचालित बाल देखरेख संस्थाओं में ऑनलाईन शिक्षा की व्यवस्था करने जिला शिक्षा अधिकारी से कहा। उन्होंने महिला एवं बाल विकास, श्रम विभाग को कोर टीम बनाकर बाल श्रम को रोकने के लिये भी अभियान चलाने के निर्देश दिये गये। विभिन्न संस्थाओं में निवासरत 18 वर्ष से अधिक? आयु की मानसिक एवं शारीरिक रूप से अक्षम बालक- बालिकाओं हेतु पृथक से गृह खोलने के निर्देश संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय को दिये गये। 

      बैठक में अपर कलेक्टर संदीप जीआर मुख्य द्वारा बाल संरक्षण ईकाई एवं बाल कल्याण समिति के कार्यो की समीक्षा की गई । देखरेख संस्थाओं में निवासरत बच्चों के रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य संबंधी सुविधा उपलब्ध कराने हेतु समाज सेवियों उद्योगपतियों के माध्यम से फंड एकत्रित करने के निर्देश दिये गये साथ ही जिले में समस्त निजी एवं शासकीय चिकित्सालयों में पालना केन्द्र स्थापित किये जाने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिये गये।

क्रमांक/166/जनवरी-166/मनोज

 स्वामी विवेकानंद की जयंती पर समाजसेवियों ने करवाया रक्तदान

ब्लड बैंकों में ब्लड की कमी को दूर करने लगवाया रक्तदान शिविर

रक्तदान व थैलेसीमिया जागरूकता कार्यक्रम का भी हुआ आयोजन

जबलपुर, 12 जनवरी 2021

ब्लड बैंकों में ब्लड की कमी को देखते हुए शहर की तमाम सामाजिक संस्थाओं के द्वारा निरंतर रक्तदान की कमी को दूर करवाने का काम किया जा रहा है, इसी के तहत स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर वन्देमातरम चौक, सिविक सेन्टर में विशाल नि:शुल्क रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान तमाम नागरिकों को रक्तदान करने व रक्तदान के प्रति फैली भ्रांतियों को भी दूर करने जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया और सभी को रक्तदान करने के फायदे बताए गए। वहीं सभी को थैलेसीमिया की बीमारी क्या होती है और इससे बचने के भी उपाय जानकारों के द्वारा बताए गए। कार्यक्रम के दौरान रेडक्रास सोसायटी के सचिव आशीष दीक्षित व डॉ संजय मिश्रा तथा रेडक्रास के सदस्य एवं सिविल डिफेंस के वार्डन सुनील गर्ग मौजूद थे, जिन्होंने रक्तदाताओं की हौसला अफजाई करते हुए रक्तदान करने वालों को प्रशंसा पत्र सम्मान के तौर पर दिया।

यह रक्तदान शिविर व रक्तदान और थैलेसीमिया बीमारी की जागरूकता कार्यक्रम रेडक्रास सोसायटी के मार्गदर्शन में संस्कारधानी की तमाम सामाजिक संस्थाएं अनुश्री वेलफेयर सोसायटी, मां रेवा रक्तदान एवं मानव सेवा संस्थान, हम हैं न फाउण्डेशन, दिशा वेलफेयर सोसायटी एवं समीति, नि:शुल्क ब्लड डोनेशन क्लब, माथुर वैश्य युवा मंच, मां नर्मदा रक्तदान ग्रुप, जैन ब्लड ग्रुप के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ। जिसमें 27 यूनिट ब्लड एल्गिन अस्पताल के ब्लड बैंक की टीम के द्वारा संग्रहित किया गया। संग्रहित किया गया यह ब्लड थैलेसीमिया व अन्य बीमारियों से पीडि़तों के काम आएगा। इस मौके पर सभी संस्थाओं के द्वारा रक्तदान करने के लिए समाज के हर वर्ग को प्रेरित किया गया और शादी से पहले थैलेसीमिया का ज्ञान व फिर शादी और संतान का संदेश देते हुए जन जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।

क्रमांक/167/जनवरी-167/मनोज