NEWS -23-01-2021-B

 

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

 

नेता जी सुभाष चन्द्र बोस के नाम पर होगा कन्वेन्शन सेन्टर का नाम - मुख्यमंत्री श्री चौहान

जबलपुर के विकास को लगेंगे पंख, 238 करोड़ से अधिक की दी सौगात

संस्कारधानी के विकास में नहीं छोड़ी जायेगी कोई भी कोर कसर

जबलपुर, 23 जनवरी 2021

जबलपुर में बन रहे कन्वेन्शन सेन्टर का नाम नेता जी सुभाष चन्द्र बोस के नाम पर रखा जायेगा। यह घोषणा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने जबलपुर में नगरीय क्षेत्र के विकास कार्यों का लोकार्पण, शिलान्यास एवं हितग्राही लाभ वितरण कार्यक्रम में की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि नेता जी इस शहर में ना केवल आये बल्कि 6 माह से अधिक अवधि तक वे जेल में देश की आजादी की लड़ाई के लिये रहे भी।

श्री चौहान ने कहा कि नेताजी की जबलपुर से बहुत सी स्मृतियां जुड़ी हुई हैं। आज मैने उन स्मृतियों को देखा। हम नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जेल में पृथक से द्वार बनाकर, नेताजी जिस बैरक में रहे, वहां उनकी स्मृतियों को संवारने का काम करेंगे। एक चित्र प्रदर्शनी बनाई जाये, जिसमें नेताजी के जन्म से लेकर उनके व्यक्तित्व और कृतित्व को संजोया जाये। उनके जीवन को दर्शाती हुई एक डॉक्युमेन्ट्री फिल्म का निर्माण भी कराया जायेगा।

कार्यक्रम में जबलपुर शहर को 238 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात भी मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दी। उन्होने विभिन्न कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि संस्कारधानी को उसके अनुरुप विकसित करने में हम कोई भी कसर नहीं छोड़ेंगे। जबलपुर के बिना मध्यप्रदेश की कल्पना नहीं की जा सकती। हम इसकी विशेषता को ध्यान में रखते हुये इसे विकसित करेंगे। मैं आज जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर जबलपुर के विकास की योजना बनाकर जाऊंगा। इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर नगरीय क्षेत्र में नगर निगम द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन भी मुख्यमंत्री ने किया।

एक जिला एक उत्पाद के तहत जबलपुर जिले के लिये मटर का चयन किया गया है। यह जानकारी भी मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मंच से दी। उन्होने कहा कि इसके अन्तर्गत जिले में मटर की प्रोसेसिंग यूनिट लगाई जायेंगी। इस दिशा में वेल्युएडीशन किया जायेगा। हमारा प्रयास है कि मटर को फूड प्रोससिंग करके बेहतर उत्पाद बनायें ताकि उत्पादकों को अधिक से अधिक लाभ दिलाया जा सके।

प्रदेश सरकार द्वारा माफिया के खिलाफ छेड़े गये अभियान में जबलपुर की जनता का समर्थन भी मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मांगा। उन्होने कहा कि यह लड़ाई बिना जनता की ताकत के नहीं जीती जा सकती। सीएम श्री चौहान ने कहा कि इस समय अपन कुछ अलग मूड में हैं। जितने माफिया, बदमाश, गुण्डे हैं, उन्हें किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जायेगा। अफसरों को सीधे आदेश है कि गुण्डे, बदमाश और दादा को तबाह कर दें। हमने सिर्फ जबलपुर में 116 करोड़ रुपये की जमीन भूमाफियों से मुक्त कराई है।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने जबलपुर जिला प्रशासन द्वारा माफिया के विरुद्ध की गई कार्यवाहियों कि सराहना की। माफियाओं के विरुद्ध छेड़े गये अभियान को सतत् जारी रखने के निर्देश भी मंच से ही अधिकारियों को मुख्यमंत्री ने दिये। उन्होने कहा कि इस कार्यवाही को बंद ना करें। यह भी सुनिश्चित करें कि इस कार्यवाही की आड़ में किसी गरीब को परेशान ना किया जाये। शक्तियों का दुरुपयोग ना किया जाये। प्रलोभन देकर अवैध रुप से धन एकत्र करने वाली चिटफंड कंपनियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाहियों की जानकारी आमजन को मुख्यमंत्री श्री चैहान ने दी। उन्होने कहा कि हमने अब तक एैसी कई कंपनियों की संपत्ति जप्त कर नीलाम की हैं और 800 करोड़ रुपये का भुगतान भी प्रभावित लोगों को कराया है। आप चिन्ता ना करें, एैसी धोखाधड़ी करने वालों को हम छोड़ेंगे नहीं। मध्यप्रदेश की धरती पर किसी माफिया को नहीं छोड़ा जायेगा, यह मेरा संकल्प है।

अपने संबोधन में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ऐसे गरीब, जिनके पास जमीन नहीं है, उन्हें पट्टा देकर मालिक बनाने की बात कही। उन्होने कहा कि प्रदेश के खजाने पर पहला हक हमारे गरीब भाईयों और बहनों का है। हमने संबल योजना फिर से प्रारंभ की है। यह गरीबों की ताकत और उनका संबल है। जिसके तहत विभिन्न योजनाओं का लाभ पात्रों को मिलेगा।

आयुष्मान भारत योजना के बनने वाले कार्डों की जानकारी भी मंच पर ही कलेक्टर से मुख्यमंत्री ने ली। उन्होने कहा कि प्रत्येक पात्र गरीबों का आयुष्मान कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें। कोई भी पात्र गरीब इससे वंचित नहीं होना चाहिये। स्ट्रीट वेंडर योजना के तहत भी प्रत्येक पात्र को लाभ प्रदान करने निर्देश अपने संबोधन में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दिये।

जबलपुर के शहीद स्मारक में आयोजित कार्यक्रम में पीएम स्वनिधी योजना, आयुष्मान भारत योजना, पात्रता पर्ची, श्रमिक कार्ड वितरण सहित विभिन्न योजनाओं के हितलाभ का वितरण भी मुख्यमंत्री श्री चौहान ने किया। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर विकास कार्यों की प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।

कार्यक्रम में सांसद श्री राकेश सिंह, विधायक श्री अजय विश्नोई, श्रीमती नन्दिनी मरावी, श्री अशोक रोहाणी, श्री सुशील तिवारी इंदु एवं विधायक श्री संजय यादव, जिला पंचायत की प्रशासकीय समिति की अध्यक्ष श्रीमती मनोरमा पटेल, पूर्व मंत्री श्री अंचल सोनकर, श्री हरेन्द्र जीत सिंह बब्बू एवं श्री शरद जैन, श्री विनोद गोंटिया, श्री आशीष दुबे, श्री अभिलाष पाण्डे, श्री जीएस ठाकुर, श्री रानू तिवारी, श्रीमती प्रतिभा सिंह, श्रीमती सुमित्रा वाल्मीक एवं श्री दिलीप दुबे भी मौजूद रहे।

क्रमांक/350/जनवरी-350/सुनील

 

मुख्यमंत्री श्री चौहान मेहगंवा के चौधरी परिवार के घर पहुंचे

गरमा-गरम भजिये के साथ पी चाय

बेटी खुशबू को पढ़ाई के लिए किया राजी

जबलपुर, 23 जनवरी, 2021

मुख्यमंत्री श्री शिवराज चौहान ने आज अपने जबलपुर प्रवास की शुरुआत डुमना विमानतल मार्ग स्थित ग्राम मेहगंवा के चौधरी मोहल्ला निवासी अशोक चौधरी के घर चाय पीकर की। श्री चौहान जबलपुर पहुंचते ही सबसे पहले अशोक चौधरी के निवास पहुँचे। अशोक के घर मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर पूरा चौधरी परिवार काफी खुश था। बल्कि न केवल अशोक का परिवार बल्कि पूरा गांव ही मुख्यमंत्री के स्वागत में पलक पांवड़े बिछाये खड़ा था।

मुख्यमंत्री के घर आने की सूचना पाकर खुशी से फूले नहीं समा रहे अशोक और उसकी पत्नी माला ने बड़े जतन से अपने छोटे से घर को सजा रखा था। पड़ोसियों ने भी इसमें उनका हाथ बंटाया। अशोक की पत्नी माला ने मुख्यमंत्री श्री चौहान के लिये पोहा और भजिये भी बनाये थे। श्री चौहान ने पोहा खाया और गरमागरम भजिये का स्वाद भी लिया। उन्होंने अशोक की छोटी बेटी खुशी को भी अपने हाथों से भजिए खिलाये। श्री चौहान ने खुशी की बड़ी बहन खुशबू और भाई अनुराग से भी बातचीत की। मुख्यमंत्री ने आठवीं के बाद पढ़ाई छोड़ चुकी खुशबू को दोबारा स्कूल में एडमिशन लेकर पढ़ाई शुरू करने के लिये राजी भी किया।

मुख्यमंत्री ने माला चौधरी से शासन द्वारा उसे और उसके परिवार को मिल रही सुविधाओं की जानकारी भी ली । बत्तीस वर्षीय माला चौधरी ने बताया कि वे घर से ही छोटी सी किराना दुकान चलाकर परिवार के भरण-पोषण में पति की मदद करती हैं। जबकि 42 वर्षीय अशोक चौधरी ट्रक ड्राइवर है। इनकी बड़ी बेटी हिना चौधरी का विवाह हो चुका है। जबकि 17 वर्षीय खुशबू चौधरी एवं 13 वर्षीय खुशी चौधरी तथा 15 वर्ष का बेटा अनुराग चौधरी स्कूल में पढ़ रहे हैं । माला चौधरी को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत व्यवसाय बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री ने चौधरी परिवार को उनके घर में ही 10 हजार रुपये के ऋण की सहायता का चेक प्रदान किया। माला चौधरी महिला स्व-सहायता से भी जुड़ी हैं। अनुसूचित जाति वर्ग के  अशोक और माला संबल योजना, उज्ज्वला योजना एवं आयुष्मान भारत योजना के भी हितग्राही हैं।

अशोक के घर नाश्ता करने गये मुख्यमंत्री के साथ सांसद श्री राकेश सिंह, विधायक श्री अशोक रोहाणी, श्री अभिलाष पांडे, श्री जीएस ठाकुर, श्री रानू तिवारी, डॉ जीतेन्द्र जामदार भी मौजूद थे ।

क्रमांक/351/जनवरी-351/जैन

 

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने किया कल्चरल एण्ड इनफार्मेशन सेंटर का अवलोकन

जबलपुर, 23 जनवरी, 2021

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज शनिवार को कला एवं शिल्प के प्रदर्शन के लिए 58 करोड़ रुपये की लागत से निर्माणाधीन अत्याधुनिक कल्चरल एण्ड इनफार्मेशन सेंटर का अवलोकन किया। मुख्यमंत्री ने कल्चरल सेंटर में उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं के प्रेजेंटेशन को भी देखा। उन्होंने इसके निर्माण कार्य को तत्काल पूरा करने के निर्देश दिए।

इस मौके पर सांसद राकेश सिंह, विधायक अशोक रोहाणी, जीएस ठाकुर, रानू तिवारी, अभिलाष पांडेय और संभागायुक्त बी. चंद्रशेखर, कलेक्टर कर्मवीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा तथा स्मार्ट सिटी के सीईओ आशीष पाठक मौजूद थे।

निर्माणाधीन कल्चरल एण्ड इनफार्मेशन सेंटर में सांस्कृतिक और सूचना केन्द्र बनाया जा रहा है। इसमें 900 सीटर ऑडिटोरियम में अत्याधुनिक ऑडियो विजुअल सुविधाओं के साथ व्हीआईपी लाउंज और प्रीफक्शन हॉल रहेगा। साथ ही 200 और 300 सीटर सेमिनार हॉल के अलावा 650 वर्गमीटर का प्रदर्शनी हॉल बनाया जा रहा है।

यहां होटल ब्लाक, एनर्जी एफिसियेंसी 5 स्टार रेटेड प्रोजेक्ट के तहत छत पर 250 किलोवाट की संभावित सौर ऊर्जा सहित 40 हजार लीटर प्रतिवर्ष वर्षा जल के पुर्नभंडारण की व्यवस्था रहेगी। इस परिसर की संरचना मुख्यत: सार्वजनिक गतिविधियों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए समग्र दृष्टिकोण पर आधारित है। यहां पर्यटकों को जोडऩे एवं पर्यटन को बढ़ावा देने सहित विभिन्न कला, शिल्प और प्रदर्शन के माध्यम से मध्यप्रदेश की संस्कृति का प्रतिनिधित्व हो सकेगा।

क्रमांक/352/जनवरी-352/मनोज

 

मुख्यमंत्री श्री चौहान का डुमना विमानतल पर हुआ भव्य स्वागत

जबलपुर, 23 जनवरी, 2021

जबलपुर प्रवास पर आये मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का आज दोपहर करीब 2.15 बजे डुमना विमानतल पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया ।  विमानतल पर मुख्यमंत्री का स्वागत सांसद श्री राकेश सिंह, विधायक श्री अजय विश्नोई, विधायक श्रीमती नंदनी मरावी, विधायक श्री सुशील तिवारी इंदु, पूर्व मंत्री श्री अंचल सोनकर, श्री हरेन्द्र जीत सिंह बब्बू एवं श्री शरद जैन, श्री विनोद गोंटिया, श्री आशीष दुबे, श्रीमती सुमित्रा वाल्मीक, श्रीमती प्रतिभा सिंह, श्रीमती मनोरमा पटेल, श्री अभिलाष पांडे,  श्री जीएस ठाकुर, श्री रानू तिवारी, पूर्व महापौर श्री प्रभात साहू, डॉ जीतेन्द्र जामदार, श्री राममूर्ति मिश्रा एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने आत्मीय स्वागत किया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ बहुगुणा सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे ।

क्रमांक/353/जनवरी-353/जैन