NEWS - 02-01-2021-B

 

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

 विक्टोरिया अस्पताल में परीक्षण एवं चिन्हाकन शिविर 5 को

जबलपुर, 02 जनवरी 2021

      भारत सरकार की एपिड योजना एवं राष्ट्रीय वयोश्री योजना के संदर्भ में प्रत्येक माह के प्रथम मंगलवार को कार्यालय जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र, जिला चिकित्सालय विक्टोरिया अस्पताल, जबलपुर में दिव्यांगजन एवं वरिष्ठजन का परीक्षण शिविर प्रारंभ किया जा रहा है। ताकि जरूरतमंद दिव्यांगजन व वरिष्ठजन को आवश्यक उपकरण उपलब्ध करायें जा सकें। इसी क्रम में माह जनवरी के प्रथम मंगलवार 5 जनवरी को उपकरण चिन्हांकन शिविर का शुभारंभ आयुक्त नि:शक्तजन संदीप रजक एवं कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के हाथों से होने जा रहा है।

      भारत सरकार की एपिड योजना एवं राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत आयोजित शिविर में चयनित दिव्यांग एवं वरिष्ठजन का शारीरिक दुर्बलता के अनुरूप जीवन सहायक उपकरणों जैसे व्हीलचेयर, ट्रायसाईकिल, बैसाखी, कान की मशीन, टेट्रापॉड, ट्राईपॉड, नजर के चश्मे, वॉकर कृत्रिम बत्तीसी हेतु चिन्हाकंन किया जायेगा।

      सहायक उपकरण की प्राप्ति हेतु दिव्यांगजन, वरिष्ठजन को निम्नलिखित दस्तावेजों की छायाप्रति पुनर्वास विशेषज्ञों को प्रदाय करना होगा इसके लिये दिव्यांगजन के लिये दिव्यांगता प्रमाण पत्र 40 प्रतिशत या उससे अधिक का होना चाहिये। 15 हजार रूपये प्रतिमाह या उससे कम आय का प्रमाण पत्र हो, जो कि जिले के सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किया गया हो। पासपोर्ट साईज के दो फोटो, जिसमें दिव्यांगता प्रदर्शित हो। आवास प्रमाण पत्र हेतु-मूल निवासी प्रमाण पत्र, मतदाता परिचय पत्र, राशन कार्ड या आधार कार्ड की छायाप्रति होनी चाहिये।

      इसी प्रकार वरिष्ठजनो को उपकरण प्राप्त करने के लिये 60 वर्ष या इससे अधिक आयु के भारतीय नागरिक को पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड या आधार कार्ड के लिये नामांकन पर्ची की प्रतिलिपि। कोई मान्य पहचान पत्र, बीपीएल कार्ड, वरिष्ठ पेंशन कार्ड या रसीद या अन्य बीपीएल वर्ग के वरिष्ठ नागरिक हेतु राज्य सरकार या केन्द्र सरकार द्वारा प्राप्त अन्य कोई पेंशन रसीद। 15 हजार रूपये से कम या सक्षम अधिकारी द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र और दो पासपोर्ट साईज फोटो होनी चाहिये।

क्रमांक/23/जनवरी-23/मनोज

 एनआईसी के कर्मचारी सम्मानित

जबलपुर, 02 जनवरी 2021

कोविड-19 की विषम परिस्थितियों के दौरान पूर्ण लगन और निष्ठा से वीडियो कॉन्फेंस, नेटवर्क मैनेजमेंट, राज्य सरकार व केंद्र सरकार के विभिन्न पोर्टल का कोआर्डिनेशन व मैनेजमेंट आदि में सहयोग प्रदान करने हेतु जिला सूचना विज्ञान केंद्र, जबलपुर के स्टाफ को आज जिला सूचना अधिकारी आशीष् शुक्ला द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले कर्मचारियों में पी.एस. धुर्वे, भूपेंद्र गुर्जर, दीपक दीक्षित, मोहित चौकसे, संजय गुप्ता व जवाहर ब्रम्ह शामिल है।

क्रमांक/24/जनवरी-24/जैन

 पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों के लिये 51 जिलों में छात्रावास का संचालन

 जबलपुर, 02 जनवरी 2021

प्रदेश के 51 जिलों में 100 सीटर पिछड़ा वर्ग बालक एवं 50 सीटर कन्या छात्रावास संचालित किये जा रहे हैं। इन छात्रावासों का संचालन पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा किया जा रहा है।

उज्जैन जिले में 100 सीटर बालक तथा 100 सीटर कन्या छात्रावास भवन का निर्माण पूर्णता की ओर है। जबलपुर जिले में 500 सीटर पिछड़ा वर्ग कन्या छात्रावास भवन निर्माण का कार्य तेजी से पूरा किया जा रहा है।

विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति का 40 विद्यार्थियों को लाभ

पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को विदेशों में उच्च अध्ययन करने के लिये विभाग द्वारा आर्थिक लाभ दिया जा रहा है। इस वर्ष अब तक करीब 10 करोड़ 50 लाख रुपये की राशि 40 विद्यार्थियों को विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति के रूप में मंजूर की गई है।

क्रमांक/25/जनवरी-25/मनोज