NEWS -22-01-2021-A

 

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

 आबकारी विभाग की कार्यवाही में 25 लीटर कच्ची शराब और 700 किलो ग्राम महुआ लाहन जब्त

जबलपुर, 22 जनवरी 2021

शराब के अवैध निर्माण एवं अवैध शराब का संग्रहण, विक्रय और परिवहन रोकने कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देशानुसार चलाये जा विशेष अभियान के तहत आबकारी विभाग के अमले ने आज शुक्रवार की सुबह 5.00 बजे के आसपास नर्मदा तट के किनारे ग्राम समद पिपरिया में कार्यवाही कर एक चढ़ी भट्टी, 25 लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब एवं 70 प्लस्टिक डिब्बों में भरा महुआ लाहन लगभग 700 किलोग्राम बरामद किया है ।

आबकारी कन्ट्रोल रूम के प्रभारी जी एल मरावी के अनुसार भट्टी लगाने वाला व्यक्ति नर्मदा नदी में नाव लेकर दूसरे तरफ फरार हो गया । अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध म. प्र.आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) क एवं 34 च के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया ।

सहायक आबकारी आयुक्त एस एन दुबे के मार्गदर्शन में की गई इस कार्यवाही के दौरान आबकारी उप निरीक्षक रविशंकर यादव, मुख्य आरक्षक नरेंद्र सिह उइके, रमेश कुशराम, आरक्षक राकेश सिंह जादौन, अनुराग शर्मा उपस्थित रहे ।

क्रमांक/333/जनवरी-333/मनोज

 केन्द्रीय जेल में परिरूद्ध बंदियों के हितार्थ विधिक साक्षरता शिविर आयोजित

जबलपुर, 22 जनवरी 2021

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष के निर्देशन में, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शरद भामकर एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी मोहम्मद जिलानी, अधिवक्ता मोहम्मद शाहिद, मध्यस्थ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं विधि-इंटर्न छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में आज शुक्रवार को बंदियों के हितार्थ केन्द्रीय जेल जबलपुर में विधिक जागरूकता अभियान के अंतर्गत शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में सचिव श्री भामकर द्वारा विधिक सेवा प्राधिकरण की पृष्ठभूमि एवं इसकी कार्यविधि के बारे में जानकारी दी गई। मध्यस्थ मो. शाहिद द्वारा बंदियों को बताया गया कि यदि उनके परिवार के किसी सदस्य का कोई राजस्व या अन्य न्यायालय में विचाराधीन हो तो वे तहसील स्तर पर तहसील विधिक सेवा समिति के माध्यम से मामला निपटा सकते हैं।

विधि अधिकारी अशोक सिंह द्वारा विधि इंटर्न छात्र-छात्राओं को जेल संचालन की कार्यविधि तथा बंदियों की श्रेणियों की जानकारी दी गई। शिविर में जिला विधिक सहायता अधिकारी मोहम्मद जिलानी द्वारा बंदियों की समस्याएं सुनी गई। शिविर में वरिष्ठ परिवीक्षा एवं कल्याण अधिकारी रामदास उमाडे एवं जेल के अन्य अधिकारी कर्मचारी उपथित रहे। शिविर में मंच का संचालन सहायक जेल अधीक्षक रूपाली मिश्रा द्वारा किया गया।

क्रमांक/334/जनवरी-334/मनोज

प्रदेश को जल जीवन मिशन में मिला 320 करोड़ से अधिक का अनुदान

भारत सरकार से जनवरी अंत एवं मार्च में और मिलेंगे 640 करोड़ 

जबलपुर, 22 जनवरी 2021

मध्यप्रदेश को राष्ट्रीय जल जीवन मिशन के अन्तर्गत भारत सरकार से पहली किस्त की द्वितीय ट्रान्च अनुदान राशि 320.13 करोड़ रूपये प्राप्त हो गई है। चालू वित्तीय वर्ष की दूसरी किश्त के अन्तर्गत प्रथम ट्रान्च अनुदान राशि जनवरी अंत तक तथा द्वितीय ट्रान्च राशि मार्च में प्राप्त हो जायेगी। मिशन में भारत सरकार से इस वर्ष 1280.13 करोड़ की अनुदान राशि स्वीकृत की गयी थी। मिशन के अन्तर्गत 80 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर द्वितीय ट्रान्च अनुदान राशि प्राप्त करने वाले अग्रणी राज्यों में मध्यप्रदेश शामिल है।

राष्ट्रीय जल जीवन मिशन में ग्रामीण आबादी को नल कनेक्शन के जरिये पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए निर्मित की जा रही जलप्रदाय योजनाओं पर होने वाली व्यय राशि का 50-50 प्रतिशत हिस्सा केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाता है। प्रदेश के पास जल जीवन मिशन में भारत सरकार से वर्ष 2019-20 में प्राप्त अनुदान राशि में से 244.95 करोड़ की शेष राशि उपलब्ध थी तथा चालू वित्तीय वर्ष में 1280.13 करोड़ का अनुदान स्वीकृत किया गया। इसी समान अनुपात में राज्य सरकार द्वारा भी अपना करीब 1500 करोड़ रूपये का अंशदान शामिल कर जलप्रदाय योजनाओं का कार्य किया जा रहा है।

भारत सरकार जल शक्ति मंत्रालय द्वारा IFMS पोर्टल के माध्यम से निरंतर यह मॉनिटरिंग की जाती है कि किसी भी राज्य द्वारा जल जीवन मिशन के अन्तर्गत कितनी राशि व्यय (खर्च) की जा चुकी है। मैचिंग ग्रान्ट (50:50) के अनुसार 80 प्रतिशत राशि व्यय किये जाने की स्थिति में अगली किश्त (ट्रान्च) भारत सरकार द्वारा स्वमेव जारी कर दी जाती है। राज्य सरकार भी जल जीवन मिशन में 60 प्रतिशत राशि व्यय करने के बाद अनुदान राशि की अगली किस्त के लिए प्रस्ताव प्रस्तुत कर सकती है।

क्रमांक/335/जनवरी-335/मनोज

 दिव्यांगजनों के लिये सभी बसों में 1 से 6 नम्बर तक सीट आरक्षित रखें : नि:शक्तजन कल्याण आयुक्त श्री संदीप रजक 

जबलपुर, 22 जनवरी 2021

नि:शक्तजन कल्याण आयुक्त श्री संदीप रजक ने वाहन चालकों, परिचालकों और बस मालिकों से प्रदेश की सभी बसों में 1 से 6 नम्बर तक की सीट दिव्यांगों के लिये आरक्षित रखने और उनसे आधा किराया लेने को कहा है। श्री रजक ने कहा कि ऐसा नहीं करने पर लायसेंस निरस्त कर दिये जायेंगे। श्री रजक ने यह बात आज छिंदवाड़ा में नि:शक्त व दिव्यांगजनों के लिए संचालित विभिन्न संस्थाओं, वृद्धाश्रम, आधार फाउंडेशन, बस-स्टैण्ड परिसर, जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र आदि का निरीक्षण करने के दौरान कही।

दिव्यांगजनों के कल्याणकारी कार्यों की सराहना

आयुक्त नि:शक्तजन ने छिंदवाडा़ जिले में संबंधित विभागों और विशेषकर कोरोना काल में दिव्यांगजनों के लिये किये गये कार्यों और विभिन्न योजनाओं की क्रियान्वयन की समीक्षा की। श्री रजक ने जिले में शत-प्रतिशत दिव्यांगजनों केलिये यूबीआईडी कार्ड, दिव्यांग विवाह, प्रोत्साहन योजना के क्रियान्वयन, एडिप योजना में जिले भर में शिविरों का आयोजन, उपकरण वितरण के लिये दिव्यांगों का चिन्हांकन कार्य, दिव्यांग को बस किराये में छूट न देने पर बस ऑपरेटर पर की गई कार्रवाई और कलेक्ट्रेट एवं शहर के कई अन्य स्थलों पर दिव्यांगजनों से संबंधित सामग्री प्रदर्शन द्वारा प्रचार-प्रसार कार्य की सराहना की।

श्री रजक ने कहा कि सभी शासकीय और निजी सार्वजनिक उपयोग के परिसर दिव्यांगजनों के लिये बाधा रहित और सुगम्य रहें। श्री रजक ने कहा कि महिला बाल विकास, गर्भवती माताओं के स्वास्थ्य और पोषण का विशेष ध्यान रखें ताकि शिशु में दिव्यांगता न आए। बच्चों में भी दिव्यांगता के लक्षण प्रकट होते ही तुरंत समाधान करवाएँ। कक्षा एक से 12वीं तक के दिव्यांग बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान दें। मेडिकल बोर्ड के माध्मय से दिव्यांगता प्रमाण-पत्र प्रदाय करने के लिये दूरस्थ अंचलों में विशेष शिविर लगाएं।

क्रमांक/336/जनवरी-336/मनोज

 राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ 25 को 

जबलपुर, 22 जनवरी 2021

भारत निर्वाचन आयोग के स्थापना दिवस 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है।

उप सचिव सामान्य प्रशासन श्री डी.के.नागेन्द्र ने बताया कि 11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मंत्रालय स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल पार्क में 25 जनवरी को प्रात: 11 बजे निर्वाचन में मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलायी जायेगी। मंत्रालय सहित सतपुड़ा तथा विंध्याचल भवन के अधिकारी/कर्मचारी कोविड-19 की गाइड़ लाइन्स का पालन करते  हुए शपथ लेंगे।

क्रमांक/337/जनवरी-337/मनोज

 मुख्यमंत्री श्री चौहान 24 जनवरी को आँगनवाड़ी केन्द्र और वन स्टॉप सेंटर्स का करेंगे लोकार्पण

503 आँगनवाड़ी केन्द्र और 12 वन स्टॉप सेंटर्स होंगे लोकार्पित 

जबलपुर, 22 जनवरी 2021

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 24 जनवरी को प्रदेश के विभिन्न जिलों के 503 नए आगँनवाड़ी केन्द्रों और 12 वन स्टॉप सेंटर्स का लोकार्पण करेंगे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान राष्ट्रीय बालिका दिवस पर अपरान्ह 3 बजे भोपाल के मिंटो हॉल में आयोजित 'पंख अभियान' के शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान वर्चुअल माध्यम से नये आँगनवाड़ी केन्द्रों को लोकार्पित करेंगे। इसमें सीहोर में 5 आगँनवाड़ी केन्द्र, रायसेन, खरगोन और विदिशा में दो-दो, भिंड में 21, मुरैना में 15, श्योपुर, अशोकनगर, दतिया में 3-3, शिवपुरी में 5, ग्वालियर में 7, बैतूल में 27, होशंगाबाद एवं अलीराजपुर में 15-15, हरदा में 8, बडवानी, झाबुआ में 11-11, बुरहानपुर, खंडवा में 10-10, मण्डला में 44, डिण्डोरी में 29, छिन्दवाडा में 11, बालाघाट, कटनी में 7-7, नरसिंहपुर में 4, सिंवनी, जबलपुर तथा देवास में 1-1, सतना में 35, रीवा में 31, सिंगरौली में 26, सीधी में 6, छतरपुर में 32, सागर में 23, पन्ना में 9, दमोह में 5, टीकमगढ़ में 4, अनुपपुर में 15, शहडोल में 6, उज्जैन में 11, मंदसौर में 7, आगर-मालवा में 6, नीमच में 4 और शाजापुर में 3 आँगनवाड़ी केन्द्रों का लोकर्पण होगा।

मुख्यमंत्री श्री चौहान अलीराजपुर, बालाघाट, धार, डिण्डोरी, गुना, झाबुआ, रीवा, शहडोल, श्योपुर, सीधी, उमरिया, तथा सीहोर के नवनिर्मित वन स्टॉप सेंटर भवन का ई-लोकार्पण भी करेंगे।

क्रमांक/338/जनवरी-338/मनोज

 मुख्यमंत्री श्री चौहान 24 जनवरी को जबलपुर संभाग के 104 आंगनवाड़ी

केन्द्रों और वन स्टॉप सेंटर्स का करेंगे लोकार्पण

जबलपुर, 22 जनवरी 2021

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार 24 जनवरी को जबलपुर संभाग के सभी आठ जिलों के 104 नये आंगनवाड़ी केन्द्रों और दो स्टॉप सेंटर्स का लोकार्पण करेंगे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान राष्ट्रीय बालिका दिवस पर अपरान्ह तीन बजे भोपाल के मिंटो हाल में आयोजित "पंख अभियान" के शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान वर्चुअल माध्यम से नये आंगनवाड़ी केन्द्रों को लोकार्पित करेंगे। इसमें जबलपुर संभाग के मंडला जिले के 44, डिंडौरी के 29, छिंदवाड़ा के 11 आंगनवाड़ी केन्द्रों का लोकार्पण करेंगे। जबकि बालाघाट और कटनी जिले के सात-सात, नरसिंहपुर जिले के 4 और सिवनी व जबलपुर जिले में एक-एक आंगनवाड़ी केन्द्रों का लोकार्पण होगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान जबलपुर संभाग के बालाघाट एवं डिंडौरी जिले में नवनिर्मित वन स्टॉप सेंटर भवन का ई-लोकार्पण भी करेंगे।

क्रमांक/339/जनवरी-339/मनोज