News.31.07.2019


संभागीय जनसंपर्क कार्यालय-जबलपुर
मध्य प्रदेश शासन
समाचार
जिला अस्पताल की रोगी कल्याण समिति की बैठक में आय बढ़ाने पर हुआ विचार
एक्स-रे और सोनोग्राफी कराने पर एक सितंबर से लगेगा शुल्क
बीपीएल श्रेणी के मरीजों को रहेगी छूट
जबलपुर, 31 जुलाई, 2019
      जिला अस्पताल (विक्टोरिया हॉस्पिटल) की रोगी कल्याण समिति की आज बुधवार को कलेक्टर श्री भरत यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में अस्पताल में मरीजों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से समिति की आय बढ़ाने पर विचार किया गया तथा एक सितंबर से एक्स-रे का 50 रूपये एवं सोनोग्राफी के लिए 100 रूपये शुल्क मरीजों से लेने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया । बैठक में तय किया गया कि बीपीएल श्रेणी के मरीजों से एक्स-रे और सोनोग्राफी का कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा । उन्हें इस शुल्क से पूरी तरह छूट रहेगी ।
      कलेक्टर श्री यादव ने बैठक में अस्पताल की रोगी कल्याण समिति की आय बढ़ाने के अन्य उपायों पर चर्चा करते हुए अस्पताल के प्राइवेट वार्डों को पुन: प्रारंभ करने का सुझाव दिया ।  उन्होंने अस्पताल परिसर में केंटीन प्रारंभ करने तथा बैंक शाखा और एटीएम के लिए स्थान उपलब्ध कराने की बात कही ताकि किराये के रूप में इनसे मिलने वाली राशि का मरीजों के लिए सुविधायें जुटाने में इस्तेमाल किया जा सके ।
      बैठक में जिला अस्पताल परिसर की दुकानों का मासिक किराया बढ़ाने पर भी विचार-विमर्श किया गया ।  इस बारे में बताया गया कि अस्पताल प्रशासन द्वारा कुछ वर्षों पहले दुकानों का किराया बढ़ाने के प्रयास किये गये थे, जिसके विरूद्ध दुकानदारों द्वारा माननीय उच्च न्यायालय में याचिका दायर की गई थी, जिस पर निर्णय अभी प्रतीक्षित है । बैठक में बताया गया कि अस्पताल की रोगी कल्याण समिति को इन दुकानों से 4 हजार रूपये प्रति वर्ष किराया प्राप्त हो रहा है । कलेक्टर श्री यादव ने इस प्रकरण के शीघ्र निपटारे के लिए महाधिवक्ता कार्यालय के माध्यम से समुचित पहल करने के निर्देश दिये ।
      बैठक में जिला अस्पताल की रोगी कल्याण समिति की आय बढ़ाने के लिए दानदाताओं से सहयोग राशि प्राप्त करने का सुझाव भी दिया गया ।  इसके साथ ही जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा आयोजित किये जाने वाले चैरिटी शो में रोगी कल्याण समिति को सहभागी बनाने की राय दी गई ताकि इससे होने वाली आय का कुछ हिस्सा जिला अस्पताल की रोगी कल्याण समिति को भी प्राप्त हो सके ।
      जिला अस्पताल रोगी कल्याण समिति की बैठक में अस्पताल के डायलिसिस विभाग के बगल में हाल का निर्माण करने तथा कम्यूनिटी हाल में विद्युत कार्य हेतु 1 लाख 73 हजार रूपये के लोक निर्माण विभाग द्वारा प्रस्तुत प्राक्कलन को मंजूरी दी गई ।  बैठक में निर्णय लिया गया कि यह कार्य जनभागीदारी योजना मद एवं रोगी कल्याण समिति से कराया जायेगा । बैठक में जिला अस्पताल के मुख्य शल्यागार में 1 लाख 4 हजार रूपये के विद्युत कार्य, वार्ड क्रमांक एक से छह तक 11 लाख 37 हजार रूपये से विद्युत कार्य, सी एस मेनगेट, एक्स-रे विभाग, शवगृह, बच्चा वार्ड में 2 लाख 1 हजार 360 रूपये से विद्युत कार्य तथा हॉस्टल एवं एक्स-रे विभाग में भूमिगत विद्युत कार्य हेतु 2 लाख 62 हजार 140 रूपये के प्रस्तुत प्राक्कलन का भी अनुमोदन किया गया ।  बैठक में बताया गया कि विद्युतीकरण के ये कार्य भी रोगी कल्याण समिति और जनभागीदारी मद से किये जायेंगे ।
      कलेक्टर श्री यादव ने बैठक में जिला अस्पताल के नेत्र शल्यागार में एयर कंडीशनर लगाने के लिए जिला माइनिंग फण्ड से 1 लाख 30 हजार रूपये स्वीकृत करने के रखे गये प्रस्ताव को मंजूरी दी । उन्होंने जिला अस्पताल के लिए अन्य जरूरी निर्माण कार्यों के लिए जिला माइनिंग फण्ड से राशि स्वीकृत करने हेतु प्रस्ताव और प्राक्कलन तैयार करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिये ।
एल्गिन अस्पताल में डुप्लीकेट जन्म प्रमाणपत्र के लिए देना होगा 50 रूपये का शुल्क:
      कलेक्टर श्री भरत यादव ने जिला अस्पताल की रोगी कल्याण समिति की बैठक के तुरंत बाद रानी दुर्गावती महिला चिकित्सालय (एल्गिन हॉस्पिटल) की रोगी कल्याण समिति की बैठक भी ली । जिला अस्पताल के आरसीएच हॉल में संपन्न हुई इस बैठक में एल्गिन चिकित्सालय की जन्म शाखा से डुप्लीकेट प्रति प्राप्त करने एवं जन्म प्रमाणपत्र में सुधार के लिए 50 रूपये का शुल्क लिये जाने के प्रस्ताव को सर्व सहमति से अनुमोदित किया गया । बैठक में निर्णय लिया गया कि डुप्लीकेट जन्म प्रमाणपत्र जारी करने के लिए लिया जाने वाला यह शुल्क एक सितंबर से लागू किया जायेगा ।
      एल्गिन चिकित्सालय की रोगी कल्याण समिति की बैठक में चिकित्सालय में नर्सिंग इंचार्ज के लिए केबिन के निर्माण तथा ओपीडी के सामने पार्टीशन के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई ।  चिकित्सालय परिसर में मरीजों के परिजनों को बर्तन धोने के लिए स्थान तय करने और वहां जरूरी निर्माण करने के प्रस्ताव को भी अनुमोदित किया गया ।  इसके साथ ही एल्गिन चिकित्सालय के ब्लड बैंक के लिए एंटीसेरा किट क्रय करने तथा ओपीडी एवं अन्य वार्डों के लिए नये टी.व्ही., फ्रिज एवं गीजर खरीदने के प्रस्ताव को भी मंजूर किया गया ।
      जिला अस्पताल एवं रानी दुर्गावती महिला चिकित्सालय की रोगी कल्याण समिति की बैठक में अपर कलेक्टर हर्ष दीक्षित, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनीष मिश्रा, रानी दुर्गावती चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. खरे, आरएमओ डॉ. संजय मिश्रा, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री शिवेन्द्र सिंह, श्री पंकज संघवी एवं रोगी कल्याण समितियों के अन्य सदस्य मौजूद थे ।
अस्पताल परिसर का किया निरीक्षण:
      जिला अस्पताल और एल्गिन चिकित्सालय की रोगी कल्याण समिति की बैठक के बाद कलेक्टर श्री यादव ने जिला अस्पताल परिसर का निरीक्षण भी किया तथा अस्पताल परिसर स्थित जिला विकलांग पुनर्वास केन्द्र का अवलोकन किया ।
क्रमांक/1203/जुलाई-325/जैन
गौसेवकों की कार्यशाला संपन्न
जबलपुर, 31 जुलाई, 2019
      गौसेवकों को प्रशिक्षण देने आज बुधवार को एक दिवसीय कार्यशाला वेटरनरी कॉलेज के सभागार में संभागायुक्त श्री राजेश बहुगुणा के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुई ।  श्री बहुगुणा ने कार्यशाला में मौजूद गौसेवकों को संबोधित करते हुए उनसे आग्रह किया कि वे यहां सीखी गई जानकारी को पशुपालकों तक पहुंचायें 
      कार्यशाला में डेढ़ सौ से अधिक गौसेवक शामिल हुए ।  आत्मा परियोजना के तहत आयोजित इस कार्यशाला में वेटरनरी कॉलेज के डीन डॉ. राजेश शर्मा, संयुक्त संचालक कृषि श्री नेताम, डॉ. एस.के. बाजपेई, संयुक्त संचालक पशुपालन डॉ. रैकवार, उप संचालक डॉ. ए.पी. गौतम भी मौजूद थे ।  कार्यशाला का संचालन डॉ. ज्योति तिवारी ने किया ।
क्रमांक/1204/जुलाई-326/जैन
जिले में अब तक 354 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज
जबलपुर, 31 जुलाई, 2019
      जिले में एक जून से 31 जुलाई तक 354 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है ।  जबकि गत वर्ष आलोच्य अवधि तक 497 मिलीमीटर औसत वर्षा रिकार्ड की गई थी ।
      अधीक्षक भू-अभिलेख द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक वर्षामापी केन्द्र जबलपुर में एक जून से 31 जुलाई की अवधि में 424.4 मिलीमीटर वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है ।  इसी प्रकार पनागर में 164.4 मिलीमीटर, कुंडम में 379.5 मिलीमीटर, पाटन में 491.5 मिलीमीटर, शहपुरा में 267.4 मिलीमीटर, सिहोरा में 362.2 मिलीमीटर और मझौली में 389.1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है ।
क्रमांक/1205/जुलाई-327/मनोज
कलेक्ट्रेट में कलेक्टर करेंगे ध्वजारोहण
जबलपुर, 31 जुलाई, 2019
      स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को कलेक्ट्रेट में प्रात: 8 बजे कलेक्टर भरत यादव ध्वजारोहण करेंगे। इस दौरान सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मौजूद रहने के निर्देश हैं।  यहां ध्वजारोहण सम्पन्न होने के बाद सभी लोग ध्वजारोहण के मुख्य समारोह में शिरकत करेंगे।
क्रमांक/1206/जुलाई-328/मनोज

फसलों की सिंचाई के लिए नहरों से पर्याप्त पानी दें – भरत यादव
जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक में कलेक्टर के निर्देश
जबलपुर 31 जुलाई 2019
      कलेक्टर श्री भरत यादव ने आज बुधवार को आयोजित जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक में किसानों की आवश्यकता के अनुरूप नहरों से पानी छोड़ने के निर्देश बरगी बांध परियोजना के अधिकारियों को दिए हैं। श्री यादव ने बैठक में मौजूद जल उपभोक्ता संस्थाओं के सदस्यों से भी कहा है कि उन्हें नहरों के अंतिम छोर तक पानी पहुंचाने की जिम्मेदारी संभालनी होगी।
      कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न हुई इस बैठक में जिला पंचायत के सीईओ प्रियंक मिश्रा, जिला जल उपयोगिता समिति के सचिव एवं कार्यपालन यंत्री हिरन जल संसाधन संभाग राम सलोने शर्मा तथा रानी अवंती बाई लोधी सागर परियोजना (बरगी बांध), कृषि विभाग, विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारी एवं किसान संघों के प्रतिनिधि, जल उपभोक्ता संस्थाओं के अध्यक्ष व सदस्य मौजूद थे।
      कलेक्टर श्री यादव ने बैठक में नहरों के रखरखाव और जहां आवश्यकता हो वहां सुधार एवं मरम्मत कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि मरम्मत एवं रखरखाव कार्य के लिए एजेंसी तय करने में यदि कोई कठिनाई आ रही हो तो कार्यों को छोटे-छोटे हिस्से में बांट कर निविदा जारी की जानी चाहिए। श्री यादव ने नहरों में तोड़फोड़ करने वालों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने की हिदायत अधिकारियों को भी दी। उन्होंने जल उपभोक्ता संस्थाओं के पदाधिकारियों एवं सदस्यों से कहा कि नहरों में तोड़फोड़ करने वालों के बारे में जानकारी मिलने पर तुरंत इसकी शिकायत पुलिस को करें। उन्होंने कहा कि नहरों को नष्ट करने, अनाधिकृत पुल एवं पुलिया बनाने एवं आड़ लगाकर पानी रोकने वालों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने के साथ-साथ दण्डात्मक कार्यवाही भी की जाएगी।
      बैठक में मौजूद किसान प्रतिनिधियों एवं जल उपभोक्ता संस्थाओं के सदस्यों ने कलेक्टर के समक्ष अपनी समस्याएं भी रखीं। ज्यादातर समस्याएं नहर के अंतिम छोर तक पानी न पहुंचने से संबंधित थीं। इसकी मुख्य वजह नहरों में आड़ लगाकर पानी रोकने और नहरों को बीच से काटे जाने को बताया गया। बैठक में वर्ष 2018-19 में सिंचाई के लक्ष्य एवं उपलब्धियों की जानकारी दी गई तथा माइनर नहरों, वाटर कोर्स एवं फील्ड चैनलों के संधारण कार्यों से किसान संघों के प्रतिनिधियों, जल उपभोक्ता संस्थाओं के पदाधिकारियों को अवगत कराया गया। 
क्रमांक/1207/जुलाई-329/जैन॥

विश्व स्तनपान सप्ताह आज से
जागरूक सहयोगी परिवार—सफल स्तनपान थीम पर मनाया जायेगा
जबलपुर, 31 जुलाई, 2019
      जिले में एक से 7 अगस्त तक विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया जायेगा । इस दौरान आंगनबाड़ी केन्द्रों में विविध आयोजन होंगे ।  इस वर्ष की थीम “जागरूक-सहयोगी परिवार-सफल स्तनपान” है ।
      विश्व स्तनपान सप्ताह के अंतर्गत बच्चों के सर्वांगीण विकास और अच्छे स्वास्थ्य में जन्म के एक घंटे के अन्दर स्तनपान और जन्म से लेकर 6 माह तक केवल स्तनपान कराने के महत्व से जनसमुदाय को अवगत कराने के उद्देश्य से आंगनबाड़ी स्तर पर विभिन्न गतिविधियाँ संचालित की जायेंगी ।
      चिकित्सकों के मुताबिक जन्म के तुंरत बाद बच्चे को माँ का पीला, गाढ़ा दूध यानि खीस (कोलस्ट्रम) जरूर दिया जाना चाहिए, यह बच्चे का पहला टीका होता है । इसलिए जन्म के पहले घंटे को गोल्डन अवर कहते हैं । मानव जीवन में केवल एक ही बार, जन्म के तीन दिनों तक ही बच्चे को माँ से खीस (कोलस्ट्रम) मिलता है । यदि यह मौका निकल गया तो जीवन भर इसका कोई विकल्प नहीं ।  कोलस्ट्रम शिशु को संक्रमण व एलर्जी से बचाता है और शिशु की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में सहायता करता है ।
आंगनबाड़ी केन्द्रों में गतिविधियाँ
      विश्व स्तनपान सप्ताह के तहत एक अगस्त को रैली का आयोजन किया जायेगा । दीवार लेखन किया जायेगा और अंतिम त्रैमास की गर्भवती महिलाओं के घर-घर जाकर बच्चे के जन्म के एक घंटे के अंदर स्तनपान कराने की समझाईश दी जायेगी । साथ ही परिवारजनों को फ्रेंडशिप बैण्ड बाँधा जायेगा ।  2 अगस्त को स्व-सहायता समूहों की सदस्यों से चर्चा और सभी को फ्रेंडशिप बैण्ड बाँधा जायेगा ।  जबकि तीन अगस्त को सरपंच एवं पंचायत प्रतिनिधियों के घर जाकर फ्रेंण्डशिप बैण्ड बाँधा जायेगा ।  रविवार 4 अगस्त को चौपाल का आयोजन किया जायेगा । इसमें सरपंच एवं पंचायत प्रतिनिधियों की उपस्थिति में “जन्म के तुरंत बाद स्तनपान की शुरूआत की आवश्यकता” संबंधी जानकारी दी जायेगी ।  साथ ही फ्रेंडशिप बैण्ड भी बाँधा जायेगा ।
      मंगल दिवस 6 अगस्त को अमृत उत्सव का आयोजन किया जायेगा ।  इस दिन स्तनपान के दौरान आने वाली समस्याओं एवं परेशानियों पर चर्चा होगी ।  साथ ही सफल स्तनपान कराने वाली महिलाओं से भी चर्चा की जायेगी ।
      उल्लेखनीय है कि प्रदेश में प्रतिवर्ष जन्म लेने वाले 14 लाख बच्चों में से केवल 4.80 लाख बच्चों को जन्म के तुरंत बाद जीवन रक्षक खीस (कोलस्ट्रम) मिलता है ।  बाकी के 9.20 लाख बच्चे इससे वंचित रह जाते हैं ।  स्तनपान और ऊपरी आहार से शिशु मृत्यु दर में 19 प्रतिशत की कमी लाई जा सकती है । शिशु को जन्म से एक घंटे के भीतर ही स्तनपान शुरू कराके जीवन के पहले ही महीने होने वाली 5 में से एक बाल मृत्यु रोकी जा सकती है ।
क्रमांक/1208/जुलाई-330/मनोज

दिव्यांग छात्रों से छात्रवृत्ति हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित
जबलपुर, 31 जुलाई, 2019
      दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग, भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय छात्रवृत्ति scholarships.gov.in पर शैक्षणिक सत्र 2019-20 के लिए प्री-मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक एवं टॉप क्लास छात्रवृत्ति हेतु दिव्यांग विद्यार्थियों से ऑनलाइन आवेदन करने हेतु पंजीयन कार्य शरू है । प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर और संस्था द्वारा ऑनलाइन सत्यापन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर है ।  इसी प्रकार पोस्ट मैट्रिक और टॉप क्लास छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर तथा संस्था द्वारा ऑनलाइन सत्यापन की अंतिम तिथि 15 नवंबर निर्धारित है ।
      योजना के अंतर्गत पात्र दिव्यांग विद्यार्थी, राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीयन कर, छात्रवृत्ति हेतु आवेदन कर सकते हैं । छात्रवृत्ति योजनाओं की विस्तृत जानकारी और मार्गदर्शिका भारत सरकार, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की वेबसाइट एवं राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल पर उपलब्ध है ।
क्रमांक/1209/जुलाई-331/मनोज

श्रवण बाधितार्थ विद्यालय में प्रवेशोत्सव उल्लासमयी वातावरण में हुआ सम्पन्न
जबलपुर, 31 जुलाई, 2019
      शासकीय श्रवण बाधितार्थ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बायपास, भेड़ाघाट रोड में आज प्रात: से ही खुशहाली का माहौल था ।  समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं और अधीक्षक ने शाला के समस्त मूक बधिर बालिकाओं को तिलक लगाकर उनका स्नेहमयी वातावरण में स्वागत किया । सभी छात्रों को पुस्तकें एवं स्टेशनरी का वितरण किया गया ।  तदुपरांत विद्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण किया जाकर प्रत्येक 5 छात्रों को एक पेड़ की देखरेख करने पानी देने का दायित्व सौंपा गया जिसे छात्रों ने सहर्ष स्वीकारा ।
      अधीक्षक वंदना धगट ने छात्रों को पेड़ पौधों (पर्यावरण संरक्षण) के संबंध में विस्तार से बताया कि पौधारोपण की हमारे जीवन में महती आवश्यकता है ।  इस दौरान शिक्षक अरविंद मिश्रा, पंकजा शुक्ला, आर्यभारती दीक्षित, राजेश द्विवेदी ने छात्रों को मिष्ठान्न वितरण किया । बालक बालिकाओं ने विद्या की देवी माँ सरस्वती का पूजन अर्चन कर आशीर्वाद लिया ।  ए.सी. तिवारी, श्रीमती ममता त्रिवेदी, श्रीमती संगीता दुबे, श्रीमती प्रतिमा सिंह ने छात्रों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति का मार्गदर्शन किया ।
      इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गिरिजा नेकराम पटेल, पार्षद महाराणा प्रताप वार्ड एवं विशिष्ट अतिथि के.के. शुक्ला ने अपने उद्बोधन में छात्रों का उत्साहवर्धन किया ।  मन लगाकर पढ़ने व अनुशासन में रहकर सफाई एवं पर्यावरण संबंधी महत्ता पर प्रकाश डाला ।  अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ । कार्यक्रम को सफल बनाने में अनिल परस्ते, आर.के. तिवारी, सतीश सिंह, ईला तिवारी, रीता भिलमें, कमलेश पारीक । इस अवसर पर संध्या दुबे, मीना नेमा श्रीवास्तव, हेमंत कुमार ठाकुर का विशेष सहयोग रहा ।
क्रमांक/1210/जुलाई-332/मनोज

अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र-छात्राओं से
प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन आमंत्रित
जबलपुर 31 जुलाई 2019
अल्पसंख्यक समुदाय के विद्यार्थियों को भारत में अध्ययन करने के लिए शैक्षणिक सत्र 2019-20 हेतु भारत सरकार द्वारा अधिसूचित अल्पसंख्यक मुस्लिम, ईसाई, बौद्ध, सिख, पारसी एवं जैन छात्र-छात्राओं से अल्पसंख्यक प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत कक्षा 1 से 10 तक नवीन एवं नवीनीकरण विद्यार्थियों के लिए 15 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं।
छात्रवृत्ति के आवेदन हेतु विद्यार्थी को भारत सरकार की नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल (एनएसपी) के यूआरएल www.scholarships.gov.in पर जिसकी लिंक भारत सरकार की वेबसाइट www.minorityaffairs.gov.in पर भी उपलब्ध है। ऑनलाइन आवेदन भरना होगा। इस योजना से संबंधित विस्तृत दिशा-निर्देश एवं मानक संचालन प्रक्रिया नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर उपलब्ध हैं।
छात्रवृत्ति हेतु केवल ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे। ऑफलाइन आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा। नवीनीकरण प्रकरणों के लक्ष्य निर्धारित नहीं हैं। छात्रवृत्ति के आवेदन ऑनलाइन भरते समय विद्यार्थियों द्वारा वेबसाइट के होम पेज पर उपलब्ध एफएक्यू पर विशेष ध्यान दिया जाए। जिससे आवेदन भरते समय गलती न हो। विद्यार्थियों द्वारा 12 अंकों का आधार  नंबर (ऐच्छिक) या 10 अंकों का आधार पंजीयन क्रमांक और अन्य पहचान संबंधी दस्तावेजों जिसमें विद्यार्थी की फोटोग्राफ हो की जानकारी भरी जाए। इसमें मुख्य रूप से बैंक पासबुक फोटोग्राफ सहित, राशन कार्ड, इन्‍कम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा जारी परमानेंट एकाउंट नंबर (पेन कार्ड), पासपोर्ट, स्कूल के हेडमास्टर व प्राचार्य द्वारा जारी एवं प्रमाणित विद्यार्थी का फोटोयुक्त आईडेंटी कार्ड, ड्रायविंग लायसेंस शामिल हैं। विद्यार्थियों द्वारा केवल स्वयं के नाम का बैंक खाता विवरण दिया जाए जो सक्रिय मोड में हो या बैंक के निर्देशों के अनुसार हो ताकि छात्रवृत्ति भुगतान विफल न हो। विद्यार्थियों द्वारा ऑनलाइन आवेदन भरने के पश्चात् भरे गए पूर्ण आवेदन का एक प्रिंट आउट अनिवार्य रूप से निकालकर अपने पास सुरक्षित रखा जाए। प्रत्येक विद्यार्थी अपना एक ही आवेदन भरें, एक से अधिक बार आवेदन करने पर समस्त आवेदनों को निरस्त माना जाएगा। समस्त शैक्षणिक संस्थाओं को पूर्व में अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति पोर्टल से प्रदत्त लॉगिन आईडी एवं पासवर्ड के साथ-साथ संस्थाओं के ई-मेल आईडी एवं मोबाइल नंबरों को भारत सरकार द्वारा छात्रवृत्ति पोर्टल से निरस्त किया गया है ताकि वर्ष 2019-20 में प्रत्येक शैक्षणिक संस्था को नए सिरे से लॉगिन आईडी एवं पासवर्ड भारत सरकार द्वारा दिया जा सके।
शैक्षणिक संस्था की जिम्मेदारी है कि वह आवेदक का ऑनलाइन आवेदन पूर्ण रूप से निरीक्षण व परीक्षण करने के उपरांत ही नियमानुसार पात्र विद्यार्थियों के आवेदन ऑनलाइन अपने सत्यापन उपरांत अग्रिम स्तर के लिए अंतिम तिथि 31 अक्टूबर तक फारवर्ड करें। यदि अधूरे आवेदन अग्रेषित किए जाते हैं तो उनके निरस्त होने की पूर्ण जवाबदारी संस्था की होगी।
क्रमांक/1211/जुलाई-333/मनोज॥

बालभवन में कथा सम्राट मुंशी प्रेमचंद एवं वीर शहीद उधम सिंह को याद किया गया
जबलपुर 31 जुलाई 2019
संभागीय बाल भवन में आयोजित विशेष बाल सभा में मुंशी प्रेमचंद के जीवन पर आधारित जानकारी बाल भवन के नन्हे-मुन्ने बच्चों को दी गई। साथ ही जलियांवाला बाग कांड के मुख्य दोषी  जनरल डायर को सजा देने वाले वीर शहीद सरदार उधम सिंह के जीवन पर बच्चों को जानकारी दी गई। मासिक गतिविधियों के अंतर्गत त्यौहार  विशेष के अवसर  जैसे राष्ट्रीय महत्त्व के  दिवस पुण्यतिथि अथवा जन्मदिवस पर  मासिक बाल सभा का आयोजन किया जाता है।
बाल सभा का संयोजन डॉक्टर रेनू पांडे एवं देवेंद्र यादव ने किया। आयोजन में डॉक्टर शिप्रा सुल्लेरे ने सरदार उधम सिंह की शौर्य गाथा का विवरण प्रस्तुत किया। जबकि मास्टर अविनाश कश्यप ने मुंशी प्रेमचंद की जीवनी का वाचन किया। इस अवसर पर बालभवन के बाल कलाकारों ने "यह मिट्टी पंजाब की तथा वतन वतन मेरे आबाद रहे तूगीतों का सस्वर गायन किया
साथ ही  बहुमुखी प्रतिभा की धनी बेबी आरोही जैन तथा चित्रकार मास्टर करण जंभुलकर को बाल भवन द्वारा प्रोत्साहित किया गया  
इस अवसर पर  संचालक बाल भवन गिरीश बिल्लोरे एवं श्रीमती विजय लक्ष्मी अय्यर, मीना सोनी, सोमनाथ सोनी सहित विशेष आमंत्रित अभिभावकों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही  
क्रमांक/1212/जुलाई-334/मनोज॥

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में 350 छात्र-छात्राओं का किया स्वास्थ्य परीक्षण
जबलपुर, 31 जुलाई, 2019
      रेडक्रॉस सोसायटी की जबलपुर जिला शाखा द्वारा आज एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय रामपुर छापर में छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया ।  शिविर में विद्यालय में अध्ययनरत 350 छात्र-छात्राओं का नेत्र, दांत, नाक-कान-कला, हीमोग्लोबिन एवं सामान्य जाँचें विशेषज्ञों द्वारा की गई । 
शिविर में नेत्ररोग (दृष्टिदोष) से पीड़ित पाई गई बारह छात्राओं को चिकित्सीय परामर्श दिया जाकर जिला चिकित्सालय जाँच हेतु रिफर किया गया ।  शिविर में छात्र-छात्राओं को आयरन, कैल्शियम, मल्टीविटामिन, कफ सिरप, बुखार, खुजली एवं चर्मरोग की दवाईयाँ वितरित की गई । शिविर का संचालन एवं व्यवस्था सुनील गर्ग, सदस्य रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा किया गया ।  शिविर में डॉ. एन.के. जैन, डॉ.मुकेश अग्रवाल, डॉ. श्रीमती जैन, डॉ. अमिता जैन, डॉ. जया श्रीवास्तव, डॉ. लक्ष्मी मिश्रा, डॉ. द्विवेदी और टीम में श्री संतोष दुबे, फार्मासिस्ट प्राचार्य एवं विद्यालय का समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा ।
क्रमांक/1213/जुलाई-335/मनोज