News.28.07.2019_B


संभागीय जनसंपर्क कार्यालय-जबलपुर
मध्य प्रदेश शासन
समाचार
कांवड़ यात्रा मार्ग के स्कूलों को सुबह दस बजे के पूर्व भी बंद कर सकेंगे प्राचार्य
जबलपुर 28 जुलाई 2019
      जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी कर सोमवार 29 जुलाई को संस्कार कांवड़ यात्रा मार्ग वाले सभी शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों को सुबह दस बजे के बाद संचालित नहीं करने के आदेश दिये हैं । इस आदेश के अनुसार संस्कार कांवड़ यात्रा मार्ग वाले स्कूलों को यात्रा के वहां पहुंचने के पहले भी बंद किया जा सकेगा। इस बारे में शाला प्राचार्य अपने विवेक से निर्णय ले सकेंगे।
      जिला शिक्षा अधिकारी ने संकुल प्राचार्यों को जारी इस आदेश में कहा है कि संस्कार कांवड़ यात्रा के दौरान यातायात बाधित होने से छात्र-छात्राओं को परेशानी न हो इसके मद्देनजर यात्रा वाले मार्ग पर स्थित स्कूलों को सुबह दस बजे के बाद संचालित नहीं किया जाये । उन्होंने कहा है कि ये शालाएं संस्कार कांवड़ यात्रा के पहुंचने की संभावना को देखते हुए सुबह दस बजे के पहले भी बंद की जा सकती हैं । उन्होंने संकुल प्राचार्यों को इस आदेश से सभी संबंधित शाला प्राचार्यों को अवगत कराने के निर्देश भी दिये हैं ।
      जिला शिक्षा अधिकारी के मुताबिक जिन शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों को संस्कार कांवड़ यात्रा के पूर्व बंद करने के निर्देश दिये गये हैं-उनमें शासकीय प्राथमिक शाला एवं शासकीय माध्यमिक शाला ग्वारीघाट, डॉ. राजेन्द्र प्रसाद उच्चतर माध्यमिक शाला ग्वारीघाट, सेंट अलायसियस सेकेण्डरी स्कूल पोलीपाथर, महर्षि सीनियर सेकेण्डरी स्कूल गोरखपुर, हितकारिणी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोरखपुर, नवीन विद्या भवन नेपियर टाउन, सेंट नार्बर्ट कन्या शाला नेपियर टाउन, एम.एल.बी. कन्या शाला राईट टाउन, शासकीय हाई स्कूल बेलबाग, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घमापुर, नगर निगम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घमापुर, शिशु विद्यापीठ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सतपुला, शासकीय हाई स्कूल द्वारका नगर, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोकलपुर, शासकीय हाई स्कूल गोकलपुर एवं ओएफके उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खम्हरिया शामिल है ।  
क्रमांक/1180/जुलाई-303/जैन॥