News.04.07.2019_B


संभागीय जनसंपर्क कार्यालय-जबलपुर
मध्य प्रदेश शासन
समाचार
पिपरिया शाला पहुंचकर कलेक्टर ने किया बच्चों से संवाद
अनुपस्थित शिक्षकों को नोटिस जारी करने के निर्देश
जबलपुर, 04 जुलाई, 2019
कलेक्टर श्री भरत यादव ने आज गुरुवार को अचानक शहर के आखिरी छोर पर बसे ग्राम पिपरिया ( खमरिया) स्थित शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक शाला पहुँचकर यहाँ कक्षा छठवीं और ग्यारहवीं में अध्ययनरत बच्चों की क्लास ली और बेहतर भविष्य के लिए उन्हें कड़ा परिश्रम करने के लिए प्रेरित किया कलेक्टर आज शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और तहसील ऑफिस के निरीक्षण के लिए कुंडम जा रहे थे श्री यादव ने रास्ते में रूककर पिपरिया खमरिया शाला के निरीक्षण के लिए जा पहुंचे। निरीक्षण की शुरूआत में ही उन्होंने हाजिरी रजिस्टर की जांच कर बिना अवकाश स्वीकृत हुए शाला से अनुपस्थित चार सहायक शिक्षकों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए
कलेक्टर ने शाला के निरीक्षण के दौरान कक्षा ग्यारहवीं के बच्चों से भविष्य को लेकर उनकी प्लानिंग पूछी उन्होंने बच्चों से जानना चाहा कि वे किस क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहते हैं  श्री यादव ने बच्चों से कहा कि लक्ष्य को पाने के लिए उन्हें कड़ी मेहनत करनी होगी उन्होंने पढ़ाई के साथ - साथ खेलकूद की गतिविधियों में भी भाग लेने तथा टी व्ही - रेडियो पर समाचार देखने सुनने और समाचार पत्रों को पढ़ने की आदत डालने की सलाह  दी  
               श्री यादव ने  सहज और सरल अंदाज में बच्चों से संवाद करते हुए कहा कि उन्हें अपनी प्रतिभा पर भरोसा करना सीखना होगा   तभी वे अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकेंगे श्री यादव ने बच्चों से कहा कि उन्हें  मुखर बनना होगा तथा झिझक छोड़कर खुद को बेहतर तरीके से प्रस्तुत करने की कला भी सीखनी होगी    श्री यादव ने इन गुणों को विकसित करने के लिये स्कूलों में बच्चों की वाद-विवाद और भाषण प्रतियोगियताऐं नियमित रूप से आयोजित करने के निर्देश दिए । उन्होंने कक्षा ग्यारहवीं और बारहवीं में अध्ययनरत बच्चों के लिए कैरियर काउंसलिंग के कार्यक्रम आयोजित किये जाने की बात भी कही ।
             कलेक्टर ने बच्चों को बड़ी सोच रखने और बड़ा लक्ष्य निर्धारित कर उसे पाने के लिए प्रोत्साहित भी किया उन्होंने कहा कि शासकीय स्कूलों में पढ़ रहे बच्चे ही आज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं श्री यादव ने खुद अपना उदाहरण देते हुए बताया कि उन्होंने भी गाँव के सरकारी स्कूल में ही प्रायमरी शिक्षा प्राप्त की है और कक्षा छठवीं से नवोदय स्कूल में अध्ययन किया है उन्होंने कहा कि आज वे जिस मुकाम पर है वो अपने शाला और शिक्षकों से प्राप्त संस्कारों के बदौलत ही हैं
            कलेक्टर ने पिपरिया ( खमरिया ) शाला के निरीक्षण के दौरान कक्षा छठवीं के बच्चों से भी बातें की उन्होंने इन बच्चों को भी मुखर होकर सवालों के जबाब देने की सीख दी श्री यादव ने छात्रों से कहा कि यदि उन्हें कोई बात समझ में नहीं रही है तो उन्हें शिक्षकों से बार - बार पूछना चाहिए उन्होंने बच्चों से मध्यान्ह भोजन के बारे में भी पूछताछ की
               कलेक्टर  ने निरीक्षण के दौरान शाला में पदस्थ शिक्षकों के बारे में भी जानकारी ली उन्होंने हाजिरी रजिस्टर से शिक्षकों की उपस्थिति की खुद जांच की श्री यादव ने बिना किसी पर्याप्त कारण और अवकाश स्वीकृत हुए बिना लगातार अनुपस्थित रहने पर चार सहायक शिक्षक नीलम मलिक, गायत्री विश्वकर्मा, संजय चौबे और मीना पानगांवकर को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए उन्होंने शाला के प्रभारी प्राचार्य को निर्देश दिए कि जब तक इन शिक्षकों से नोटिस के संतोषजनक जबाब नहीं जाते इनके वेतन का भुगतान रोक दिया जाए
       कलेक्टर ने पिपरिया खमरिया शाला में निर्धारित मेनू के मुताबिक बच्चों को मध्यान्ह भोजन नहीं दिए जाने पर अप्रसन्नता भी व्यक्त की उन्होंने मध्यान्ह भोजन  आपूर्तिकर्ता एजेंसी को इस मामले में नोटिस देने के निर्देश दिये   श्री यादव ने शाला परिसर में पौधारोपण कार्ययोजना तैयार करने प्रभारी प्राचार्य को कहा । उन्होंने  साफ - सुथरे गणवेश में शाला आने वाले बच्चों को प्रोत्साहित करने की जरूरत भी बताई कलेक्टर ने कहा कि शाला में गणित , विज्ञान एवं वाणिज्य बिषय के शिक्षको की कमी जल्दी दूर करने के प्रयास किये जायेंगे इस मौके पर उन्होंने शौचालयों  का भी निरीक्षण किया तथा साफ - सफाई पर ज्यादा ध्यान देने के निर्देश दिए
आंगनबाड़ी केंद्र का भी किया निरीक्षण
कलेक्टर श्री भरत यादव ने शासकीय शाला पिपरिया के आकस्मिक निरीक्षण के बाद  इसी शाला परिसर में स्थित आंगनवाड़ी केंद्र का भी निरीक्षण किया श्री यादव ने मौके पर मौजूद आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से आंगनवाड़ी केंद्र में दर्ज बच्चों की संख्या और उपस्थिति की जानकारी ली   उन्होंने आंगनवाड़ी केंद्र में रखे टेक होम राशन की  भी जांच की श्री यादव ने  गर्भवती और धात्री महिलाओं को टेक होम राशन से पौष्टिक और स्वादिष्ट व्यंजन बनाना सिखाने निर्देश आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता को दिए
क्रमांक/927/जुलाई-51/जैन

कुण्डम सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के निरीक्षण में अनुपस्थित मिले
बीएमओ को नोटिस जारी करने के निर्देश
जबलपुर, 04 जुलाई, 2019
कलेक्टर श्री भरत यादव ने आज अपने कुंडम प्रवास के दौरान सामुदायिक केंद्र का निरीक्षण कर यहाँ पदस्थ चिकित्सकों एवं सहयोगी स्टॉफ को नियत मुख्यालय पर ही निवास करने के निर्देश दिए हैं  उन्होंने कहा कि आम नागरिकों को स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध कराने की दिशा में हर व्यक्ति को अपनी जिम्मेदारी का गंभीरता से निर्वाह करना होगा ।  
       श्री यादव ने निरीक्षण के दौरान सामुदायिक केंद्र के पैथालॉजी सेंटर तथा दवा वितरण केंद्र का अवलोकन भी किया उन्होंने अटेंडेंस रजिस्टर से उपस्थित कर्मचारियों का मिलान  किया तथा ब्लाक मेडिकल ऑफिसर डॉ राघवेंद्र त्रिपाठी को ड्यूटी से लगातार अनुपस्थित रहने पर नोटिस जारी करने के निर्देश दिए   
        श्री यादव ने निरीक्षण के दौरान चिकित्सकों के अनुपस्थित रहने की स्थानीय नागरिकों से मिली शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए यहाँ पदस्थ डॉक्टरों के अवकाश स्वीकृत करने की व्यवस्था एसडीएम को सौंपने के निर्देश दिए
          कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मेटरनिटी वार्ड सहित विभिन्न वार्डों का भ्रमण भी किया तथा भर्ती मरीजों और उनके परिजनों से मिल रहे उपचार एवं सुविधाओं की जानकारी ली। श्री यादव ने इस मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की साफ- सफाई पर ज्यादा ध्यान देने के निर्देश दिए । उन्होंने बंद पड़ी एक्स-रे मशीन को शीघ्र सुधवाने के निर्देश भी अधिकारियों को दिये ।
       कलेक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुंडम से लगी स्वास्थ विभाग की भूमि पर  पोषण पुनर्वास केंद्र के निर्माण में रही अड़चनों को दूर करने तथा चिन्हित भूमि से अतिक्रमण को हटाने निर्देश  एसडीएम कुंडम विमलेश सिंह को दिए  
               कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ केंद्र के उन्नयन की स्थानीय नागरिकों की मांग पर आवश्यक कार्यवाही करने का भरोसा दिया कलेक्टर के सामुदायिक सवास्थ्य केंद्र कुंडम के निरीक्षण के दौरान विधायक श्रीमती नन्दिनी मरावी , श्रीमती जमुना मरावी  , एसडीएम विमलेश सिंह एवं ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर भी मौजूद थे
क्रमांक/928/जुलाई-52/जैन


कलेक्टर ने किया कुंडम तहसील कार्यालय का निरीक्षण
जबलपुर, 04 जुलाई, 2019
  कलेक्टर श्री भरत यादव ने आज गुरुवार को तहसील कार्यालय कुंडम का निरीक्षण किया और राजस्व प्रकरणों का तय समय सीमा के भीतर निराकरण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए
         श्री यादव ने तहसील कार्यालय के निरीक्षण के दौरान एसडीएम तथा तहसीलदार कोर्ट का अवलोकन भी किया तथा यहां दर्ज  प्रकरणों एवं निराकरण की स्थिति की जानकारी ली उन्होंने तहसीलदार कार्यालय परिसर स्थित लोकसेवा केंद्र का अवलोकन भी किया तथा नागरिकों से प्रतिदिन प्राप्त होने वाले आवेदनों एवं दी जा रही सेवाओं का ब्यौरा लिया श्री यादव ने लोकसवेा केन्द्र में आने वाले आवेदकों के लिए बैठने की बेहतर व्यवस्था के निर्देश भी दिए कलेक्टर के निरीक्षण के दौरान एसडीएम विमलेश सिंह भी मौजूद थीं
क्रमांक/929/जुलाई-53/जैन
दस्तक अभियान के उत्कृष्ट क्रियान्वयन में
जबलपुर प्रदेश के टॉप टेन जिलों में शामिल
जबलपुर संभाग का डिंडौरी प्रदेश में प्रथम
जबलपुर, 04 जुलाई, 2019
      दस्तक अभियान के उत्कृष्ट क्रियान्वयन के मामले में जबलपुर जिला प्रदेश के टॉप टेन जिलों में शामिल हो गया है। राज्य शासन द्वारा प्रदेश के सभी जिलों में 10 जून से शुरू किए गए दस्तक अभियान की अब तक की जिलेवार उपलब्धियों और प्रगति की बिन्दुवार समीक्षा के बाद, जिलेवार जारी रैंकिंग में जबलपुर संभाग के डिंडौरी जिले ने प्रदेश में प्रथम और जबलपुर जिले ने दसवाँ स्थान अर्जित किया है।
      जबलपुर जिले में कलेक्टर भरत यादव के मार्गदर्शन और निर्देशन में चल रहे दस्तक अभियान के तहत अब तक सर्वे टीम जिले के 1017 गांवों के घर-घर जाकर 5 वर्ष की आयु तक के 96 हजार 827 बच्चों की स्क्रिनिंग कर चुकी है । इसमें 301 बच्चे गंभीर रक्ताल्पता से पीड़ित पाये गये । जबकि 479 डायरिया और 34 सेपसिस से पीड़ित थे । इन सभी के नि:शुल्क इलाज की व्यवस्था की गई है। दस्तक टीम बच्चों के अभिभावकों से मिलकर बच्चों की जन्मजात बीमारी और विकृतियों से संबंधित हर जानकारी संकलित कर रही है। दस्तक अभियान 20 जुलाई तक चलेगा। अभियान के तहत पांच वर्ष तक की आयु के बच्चों में बीमारियों और पोषण स्तर की जांच कर कुपोषित बच्चों को पोषण पुनर्वास केन्द्र में इलाज कराने की नि:शुल्क व्यवस्था है। साथ ही शारीरिक विकृति वाले बच्चों का भी प्रतिष्ठित चिकित्सा संस्थानों में नि:शुल्क इलाज का प्रावधान है। दस्तक दल द्वारा बच्चों को विटामिन ए की खुराक और 96 हजार 597 ओ.आर.एस. के पैकेट भी वितरित किए जा चुके हैं ।
      जिले में 5 वर्ष से कम आयु के दो लाख 5 हजार 917 बच्चे हैं। दस्तक दल इन सभी बच्चों तक पहुंचेगा। अब तक के सर्वे में मिले जिले के 107 कुपोषित बच्चों को पोषण पुनर्वास केन्द्र में भर्ती कर नि:शुल्क इलाज किया जा रहा है। इनमें से कुछ बच्चों की छुट्टी हो भी गई है, उनका वजन भी बढ़ा है, एनीमिया (रक्ताल्पता) पीड़ित बच्चों को खून भी चढ़ाया गया है। जिले के 721 ग्रामों में ग्राम सभा की तर्ज पर स्वास्थ्य सभाओं का आयोजन कर बच्चों के अभिभावकों और जनसमुदाय को बच्चों को बीमारी से बचाने के तौर-तरीकों की जानकारी दी जा रही है। जिले में स्वास्थ्य सभाओं के आयोजन का यह सिलसिला 20 जुलाई तक चलेगा।
उत्कृष्ट कार्य के लिए मिलेगा पुरस्कार 
दस्तक अभियान की रोजाना की गतिविधियों को 'मॉनीटरिंग टूल' साफ्वेयर में रिकार्ड किया जा रहा है। अभियान में परफारर्मेंस के आधार पर प्रदेश के जिलों की रैंकिंग की जा रही है और श्रेष्ठतम जिले को पुरस्क़ृत भी किया जाएगा। परफारर्मेंस का आंकलन 100 बिन्दु के सूचकांक में प्राप्त अंकों के आधार पर होगा।
तीन राज्य स्तरीय पुरस्कार कलेक्टर और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के लिए होंगे। राज्य स्तरीय तीन पुरस्कारों में पहला 2 लाख, दूसरा एक लाख और तीसरा 50 हजार रूपये है। संभाग स्तर पर क्रमश: एक लाख और 50 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि का प्रथम एवं द्वितीय पुरस्कार स्वास्थ्य सेवाएँ, संयुक्त संचालक महिला-बाल विकास और संयुक्त संचालक पंचायत एवं ग्रामीण विकास को दिया जायेगा। स्वास्थ्य एवं महिला-बाल विकास कैडर के लिए 2 लाख 40 हजार का पहला, एक लाख 20 हजार का दूसरा और 60 हजार का तीसरा पुरस्कार सी.एम.एच., जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला-बाल विकास अधिकारी, जिला टीकाकरण अधिकारी, जिला एम.एण्ड.. अधिकारी और जिला कम्युनिटी मोबिलाईजर के बीच समान रूप से प्रदान किया जाएगा। .एन.एम., आशा अथवा आशा सहयोगिनी और आगंनवाड़ी कार्यकर्ता को एक लाख 50 हजार प्रोत्साहन राशि के तीन पुरस्कार दिए जायेंगे।
क्रमांक/930/जुलाई-54/मनोज॥

तिलसानी ओपन केप के एक स्टेक के धसकने पर कलेक्टर ने दिए
निर्माण एजेंसी और वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन के अधिकारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश
जबलपुर, 04 जुलाई, 2019
      कुण्डम विकासखण्ड के ग्राम तिलसानी में समर्थन मूल्य पर उपार्जित गेहूं के भण्डारण के लिए बनाए गए ओपन केप के एक स्टेक के धसक जाने पर कलेक्टर श्री भरत यादव ने इसका निर्माण करने वाली एजेंसी और वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन के अधिकारी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये हैं ।
      श्री यादव ने आज गुरूवार को कुंडम क्षेत्र के अपने भ्रमण के दौरान इस ओपन केप का निरीक्षण किया और एक स्टेक के धसकने से इसमें भंडारित गेहूं को हुए नुकसान का जायजा लिया ।  उन्होंने निरीक्षण के दौरान केप निर्माण की गुणवत्ता पर नाराजगी जाहिर की तथा मौके पर कांट्रेक्टर कंपनी के प्रतिनिधियों से तुरंत मरम्मत कराने के निर्देश दिये हैं । विगत दिवस हुई बारिश में तिलसानी स्थित केप का एक स्टेक धसक गया था । इसमें लगभग 300 से 400 क्विंटल गेहूं को नुकसान हुआ है ।
क्रमांक/931/जुलाई-55/जैन