News.28.07.2019


संभागीय जनसंपर्क कार्यालय-जबलपुर
मध्य प्रदेश शासन
समाचार
विधानसभा उपाध्यक्ष सुश्री कांवरे आज के कार्यक्रम
जबलपुर, 28 जुलाई, 2019
      मध्यप्रदेश विधानसभा की उपाध्यक्ष सुश्री हिना लिखीराम कांवरे का कल सोमवार 29 जुलाई की सुबह 7 बजे संस्कार कांवड़ यात्रा के शुभारंभ एवं नर्मदा पूजन के कार्यक्रम में शामिल होंगी ।  सुश्री कांवरे सुबह 9 बजे आदर्श नगर ग्वारीघाट स्थित सांई मंदिर में आयोजित स्वागत कार्यक्रम में शामिल होंगी तथा सुबह 10.30 बजे बरगी विधायक श्री संजय यादव के हाथीताल स्थित निवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने जायेंगी ।
      विधानसभा उपाध्यक्ष सोमवार को ही दोपहर 1.30 बजे भेड़ाघाट में नगर पंचायत भेड़ाघाट की अध्यक्ष द्वारा आयोजित स्वागत कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी, दोपहर 3 बजे लम्हेटाघाट-गोपालपुर स्थित बौद्धकालीन मुडियामठ का निरीक्षण करेंगी, शाम 4.30 बजे कैलाशधाम मंदिर खमरिया में सावन मेला एवं कांवड़ यात्रा के समापन समारोह में शामिल होंगी, शाम 7 बजे सामाजिक न्याय मंत्री श्री लखन घनघोरिया के खटीक मोहल्ला स्थित निवास पर शोक संतप्त परिवार से भेंट करेंगी तथा रात 8 बजे दुर्गा नगर रामपुर में श्री वृंदावन वर्मा के निवास पर आयोजित सामाजिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी ।
      विधानसभा उपाध्यक्ष सुश्री हिना लिखीराम कांवरे सोमवार 29 जुलाई को ओव्हर नाईट एक्सप्रेस द्वारा जबलपुर से भोपाल प्रस्थान करेंगी ।
क्रमांक/1171/जुलाई-294/जैन
सामाजिक न्याय मंत्री श्री घनघोरिया आज कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे
जबलपुर 28 जुलाई 2019
      प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण तथा अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री श्री लखन घनघोरिया सोमवार 29 जुलाई को शहर में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। श्री घनघोरिया सोमवार की सुबह 7 बजे ग्वारीघाट में संस्कार कांवड़ यात्रा के शुभारंभ कार्यक्रम में, सुबह 10 बजे गुप्तेश्वर महादेव जी की शाही सवारी यात्रा में, सुबह 11 बजे संजय नगर पानी की टंकी के सामने मूर्ति स्थापना के कार्यक्रम में, दोपहर 2 बजे शासकीय स्कूल राम मंदिर कजरवारा में वृक्षारोपण एवं स्वागत कार्यक्रम में तथा शाम 7 बजे रेलवे प्लेटफार्म क्रमांक एक में हज जा रहे यात्रियों के स्वागत कार्यक्रम में शामिल होंगे। सामाजिक न्याय मंत्री सोमवार को ही शांतिनगर स्थित श्रीराम जानकी मंदिर में महाआरती कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे ।  
क्रमांक/1172/जुलाई-295/जैन॥
आदिम जाति कल्याण मंत्री श्री मरकाम आज आयेंगे
जबलपुर 28 जुलाई 2019
      प्रदेश के आदिम जाति कल्याण, विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्ध घुमक्कड़ तथा जनजातीय कल्याण मंत्री श्री ओमकार सिंह मरकाम का कल सोमवार 29 जुलाई की सुबह ओव्हर नाईट एक्सप्रेस द्वारा भोपाल से जबलपुर आगमन होगा ।  श्री मरकाम यहां सोमवार की सुबह 7 बजे संस्कार कांवड़ यात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे तथा सुबह 9 बजे कार द्वारा डिंडौरी रवाना होंगे ।  आदिम जाति कल्याण मंत्री श्री ओमकार सिंह मरकाम सोमवार 29 जुलाई को ही रात 10 बजे अमरकंटक से कार द्वारा जबलपुर आयेंगे तथा यहां से रात 11.55 बजे ओव्हर नाईट एक्सप्रेस द्वारा भोपाल रवाना होंगे ।
क्रमांक/1173/जुलाई-296/जैन

कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री श्री हर्ष यादव आज आयेंगे
जबलपुर, 28 जुलाई, 2019
      प्रदेश के कुटीर एवं ग्रामोद्योग तथा नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री हर्ष यादव सोमवार 29 जुलाई की सुबह नर्मदा एक्सप्रेस द्वारा भोपाल से जबलपुर आयेंगे ।  श्री यादव यहां ग्वारीघाट में संस्कार कांवड़ यात्रा में शामिल होंगे तथा सोमवार को ही रात 9.05 बजे नर्मदा एक्सप्रेस द्वारा भोपाल प्रस्थान करेंगे ।
क्रमांक/1174/जुलाई-297/जैन

वंशकार समाज ने किया सामाजिक न्याय मंत्री श्री घनघोरिया का स्वागत
जबलपुर, 28 जुलाई, 2019
      वंशकार समाज महासभा जबलपुर द्वारा नवनियुक्त पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह आज रविवार को तहसील चौक स्थित अंबेडकर भवन में सामाजिक न्याय मंत्री श्री लखन घनघोरिया के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया । समारोह में वंशकार समाज द्वारा श्री घनघोरिया का सम्मान भी किया गया । इस अवसर पर लक्ष्मी बेन, मुन्ना बेन एवं समाज के सभी प्रतिष्ठित जन मौजूद थे ।
क्रमांक/1175/जुलाई-298/जैन

खाद्य पदार्थो में मिलावट रोकने
 दो रेस्टारेंट की आकस्मिक जांच
फ्रिज में पास-पास रखे थे वेज और नानवेज खाद्य पदार्थ
दस-दस हजार रूपये का जुर्माना वसूल
लायसेंस निरस्त करने का नोटिस
जबलपुर, 28 जुलाई, 2019
      खाद्य पदार्थों में मिलावट की रोकथाम के लिए प्रशासन की आकस्मिक निरीक्षण की कार्यवाही आज रविवार को अवकाश के दिन भी जारी रही । प्रशासनिक अधिकारियों के दल ने आज चौथापुल के समीप स्थित दो रेस्टारेंटों की आकस्मिक जांच की तथा शाकाहारी एवं मांसाहारी खाद्य पदार्थ एक साथ रखे पाये जाने पर दोनों रेस्टारेंट से दस-दस हजार रूपये का जुर्माना वसूला गया एवं इन्हें लायसेंस निरस्त करने का नोटिस भी थमाये गये ।  
      एसडीएम जबलपुर तथा खाद्य एवं औषधि प्रशासन के प्रभारी अधिकारी नम:शिवाय अरजरिया ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने एवं एसडीएम गोरखपुर मनीषा वास्कले ने आज रविवार की दोपहर चौथापुल स्थित 70 एमएम रेस्टारेंट एवं नॉन किंग रेस्टारेंट का आकस्मिक निरीक्षण किया ।
      श्री अरजरिया ने बताया कि आकस्मिक निरीक्षण के दौरान दोनों रेस्टारेंटों के फ्रिज खोले गये तो वहां शाकाहारी एवं मांसाहारी खाद्य पदार्थ एक साथ एक ही ट्रे में रखे पाये गये । श्री अरजरिया ने बताया कि कार्यवाही के दौरान दोनों रेस्टारेंटों से वेज एवं नॉनवेज खाद्य सामग्री एक साथ रखे पाये जाने पर 50 किलो से अधिक शाकाहारी एवं मांसाहारी खाद्य पदार्थ को मौके पर ही नष्ट करा दिया गया तथा गंदगी पाये जाने पर मौके पर ही दस-दस हजार रूपये का जुर्माना वसूला गया है ।  दोनों रेस्टारेंट के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर खाद्य औषधि प्रशासन विभाग से मिले लायसेंस को निरस्त करने का नोटिस भी दिया गया है । आकस्मिक निरीक्षण की कार्यवाही में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवकी सोनवानी, सारिका दीक्षित, विनोद धुर्वे एवं मुकंद झारिया भी मौजूद थे ।
      खाद्य पदार्थों में मिलावट को सख्ती से रोकने की जा रही आकस्मिक कार्यवाही के तहत आज एसडीएम रांझी जे.पी. यादव ने भी नौदरा ब्रिज स्थित मनोहर स्वीट्स एवं हीरा स्वीट्स की आकस्मिक जांच की तथा संदेह होने पर दोनों प्रतिष्ठानों से मिठाईयों एवं पनीर के सेम्पल परीक्षण हेतु लिये गये । खाद्य पदार्थों में मिलावट रोकने प्रशासनिक अधिकारियों ने रविवार को सिहोरा, शहपुरा एवं मझौली में भी कई प्रतिष्ठानों की जांच की है ।  मझौली में छह मिठाई दुकानों की जांच में तीन के विरूद्ध मिलावट के संदेह पर वैधानिक कार्यवाही प्रस्तावित की गई । वहीं शहपुरा में कान्हा डेरी एवं माँ शारदा दूध संकलन से पनीर तथा बीकानेर मिष्ठान्न से खोवे के नमूने लिए गये ।
क्रमांक/1176/जुलाई-299/जैन

प्रतियोगी परीक्षाओं की नि:शुल्क तैयारी कराने 
अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के छात्रों से आवेदन आमंत्रित
जबलपुर 28 जुलाई 2019
      अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के आवेदक से मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली सिविल सेवा परीक्षा सहित पीएससी, बैंकिंग, एसएससी, एलआईसी सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की शासकीय परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र जबलपुर में नि:शुल्क तैयारी के लिए 24 अगस्त तक आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं।
      इस संबंध में प्राचार्य परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्रों को नि:शुल्क प्रवेश देने का प्रावधान है। प्रशिक्षण सत्र एक सितम्बर 2019 से प्रारंभ होगा। आवेदक अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग का सदस्य हो एवं मध्यप्रदेश का मूल निवासी हो। आवेदक के परिवार की समस्त श्रोतों से वार्षिक आय 6 लाख रूपए से अधिक नहीं होनी चाहिए। आवेदक को स्नातक परीक्षा में 55 प्रतिशत या अधिक अंकों से उत्तीर्ण होना आवश्यक है। प्रशिक्षण केन्द्र में प्रवेश हेतु आवेदक 35 वर्ष तक हो। प्रशिक्षण अवधि में आवेदक को नियमानुसार छात्रवृत्ति एवं अन्य सुविधाओं की पात्रता होगी। आवेदक को प्रशिक्षण में प्रथम वार प्रवेश दिया जाएगा। आवेदक किसी संस्था, महाविद्यालय या विश्वविद्यालय का नियमित छात्र-छात्रा नहीं होना चाहिए। मप्र लोकसेवा आयोग द्वारा ली जाने वाली सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी अवधि 12 माह एवं बैंकिंग, एसएससी, एलआईसी परीक्षा तैयारी प्रशिक्षण की अवधि छह माह की होगी। 
      प्रवेश संबंधी शेष शर्तों की जानकारी हेतु केन्द्र के दूरभाष क्रमांक 0761-2663471 एवं मोबाइल नंबर 9425834627 या 8889609588 में संपर्क किया जा सकता है। आवेदक परीक्षा केन्द्र में आवेदन पत्र के साथ जाति प्रमाण पत्र, मूल निवासी, आय प्रमाण पत्र, आधारकार्ड, टीसी, बैंक पासबुक की छायाप्रति प्राचार्य शासकीय परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र रामपुर (ग्वारीघाट रोड कौशल विकास संचालनालय के बाजू में) उपस्थित होकर अथवा डाक द्वारा आवेदन 24 अगस्त तक प्रस्तुत कर सकता है।
क्रमांक/1178/जुलाई-301/मनोज॥

किसान भाईयों को अल्पवर्षा की वर्तमान स्थिति में समसामयिक सलाह
जबलपुर 28 जुलाई 2019
      अल्पवर्षा तथा सूखे की निर्मित हो रही स्थिति में किसान भाईयों को खेती-किसानी की दृष्टि से कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा समसामयिक सलाह दी गई है।
      कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक डॉ एके सिंह ने इस संबंध में बताया कि जिन किसान भाईयों ने अभी तक बोनी नहीं की है, वे कम पानी वाली फसलें यथा अरहर, उड़द, मूंग व तिल की बोनी करें तथा देर से बोनी की दशा में बीजदर 25 प्रतिशत बढ़ाकर बोनी करें। बोनी हेतु उड़द की उन्नत किस्में यथा आईपीयू 94-1, पंत उड़द 30, पंत उड़द 31, आईपीयू 2-43, प्रताप उड़द 1, मूंग की उन्नत किस्में पूसा विशाल, पीडीएम 139, आईपीएम 2-3, एमएच 421, अरहर की उन्नत मध्यम अवधि की किस्में टीजेटी 501, पीकेवी तारा, पूसा 992, तिल की उन्नत प्रजातियां यथा जेटीएस 8, टीकेजी 22, टीकेजी 55 आदि किस्मों का प्रयोग करें।
      बोनी से पूर्व बीज को मिश्रित फफूंदनाशी और कार्बेन्डाजिम और मेंकोजेब की 2 ग्राम प्रति किलोग्राम बीज व जैव उर्वरकों (राइजोबियम व पीएसबी) की 5 ग्राम मात्रा प्रति किलोग्राम बीज के हिसाब से उपचारित करें। किसान भाई उक्त फसलों की बोनी मेंढ़ नाली विधि से करें, ताकि नमी अधिक समय तक संरक्षित रहे। किसान भाई बोनी करते समय जैव उर्वरकों (पीएसबी माइकोराइजा, सूडोमोनास, पोटास विलयक जीवाणु, जैव अपशिष्ट अपघटक) का प्रयोग आधार रूप में करें। जिन किसान भाईयों की बोनी हो चुकी है वे नमी संरक्षण हेतु खेत में बखर चलाएं तथा आवश्यकतानुसार जीवन रक्षक सिंचाई करें। समय से नींदा नियंत्रण हेतु निंदाई-गुड़ाई करें तथा खरपतवारों को कतारों के मध्य रखें ताकि नमी संरक्षण हो।
क्रमांक/1177/जुलाई-300/मनोज॥

विशिष्ट एवं सराहनीय कार्य के लिए गैर शासकीय व्यक्तियों से
9 अगस्त तक प्रविष्टियाँ आमंत्रित
स्वतंत्रता दिवस समारोह में होगा सम्मान
जबलपुर 28 जुलाई 2019
      जिला प्रशासन इस स्वतंत्रता दिवस समारोह से नई पहल शुरू करने जा रहा है। प्रशासन ने स्वतंत्रता दिवस पर 15 अगस्त को आयोजित किये जाने वाले जिले के मुख्य समारोह में ऐसे गैर शासकीय व्यक्तियों को भी पुरूस्कृत कर सम्मानित करने का फैसला लिया है जिन्होंने किसी क्षेत्र विशेष में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की हो अथवा सराहनीय या विशिष्ट कार्य किये हों।
      उल्लेखनीय उपलब्धियों एवं सराहनीय कार्यों के लिए गैर शासकीय व्यक्तियों को पुरस्कृत करने का यह ऐतिहासिक निर्णय कलेक्टर श्री भरत यादव ने लिया है।
      कलेक्टर के इस निर्णय का उद्देश्य अलग-अलग क्षेत्रों में उपलब्धियाँ हासिल कर अथवा विशिष्ट एवं सराहनीय कार्य कर शहर एवं जिले का नाम रोशन करने वाले व्यक्तियों को उनके द्वारा दी गई सेवाओं का सम्मान करना है ।
      क्षेत्र विशेष में सराहनीय एवं विशिष्ट कार्य अथवा उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने वाले व्यक्तियों से निर्धारित प्रारूप में प्रविष्टियाँ जिला पंचायत कार्यालय के कक्ष क्रमांक-दो में कार्यालयीन समय के दौरान 9 अगस्त तक आमंत्रित की गई हैं । प्रविष्टि का निर्धारित प्रारूप जिला प्रशासन की वेबसाइट www.jabalpur.nic.in में अथवा जिला पंचायत कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है ।  भरी हुई प्रविष्टियाँ 9 अगस्त तक जिला पंचायत के ई-मेल एड्रेस ceozpjbp@mp.gov.in पर भी भेजी जा सकती हैं ।
क्रमांक/1179/जुलाई-302/मनोज॥