News.29.07.2019_B


संभागीय जनसंपर्क कार्यालय-जबलपुर
मध्य प्रदेश शासन
समाचार
खाद्य पदार्थों में मिलावट रोकने की गई कार्यवाही में पाटन में छह दुकानें सील
जबलपुर, 29 जुलाई, 2019
कलेक्टर श्री भरत यादव के निर्देशानुसार आज सोमवार को पाटन में नगर परिषद, राजस्व विभाग , खाद्य सुरक्षा एवं पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा खाद्य दुकानों की आकस्मिक जांच की गई ।  सीएमओ पाटन के मुताबिक जांच की कार्यवाही के दौरान छह दुकानों माँ खेरमाई डेरी, मदन मिष्ठान्न, ठाकुर होटल, अनामिका होटल, शिव शक्ति होटल एवं राजू लस्सी सेंटर को खाद्य लायसेंस होने, खाद्य सुरक्षा अधिनियमों के मानकों का पालन करने तथा अन्य अनियमितताओं के कारण सील बन्द किया गया एवं हानिकारक दूषित खाद्य सामग्रियों को नष्ट किया गया । इन दुकानों से पॉलीथिन उपयोग करने एवं स्वच्छता की अनदेखी करने पर जुर्माना भी वसूला गया है । कार्यवाही के दौरान देशी-विदेशी शराब दुकानों का भी निरीक्षण किया गया जिसमें बिना अनुमति अहाता चलाने पर जुर्माना राशि वसूली गई।  
क्रमांक/1194/जुलाई-316/जैन