News.27.07.2019_A


संभागीय जनसंपर्क कार्यालय-जबलपुर
मध्य प्रदेश शासन
समाचार
विधानसभा उपाध्यक्ष सुश्री कांवरे आज जबलपुर आयेंगी
जबलपुर, 27 जुलाई, 2019
      मध्यप्रदेश विधानसभा की उपाध्यक्ष सुश्री हिना लिखीराम कांवरे का कल रविवार 28 जुलाई की रात 9.15 बजे अमरकंटक एक्सप्रेस द्वारा भोपाल से जबलपुर आगमन होगा । विधानसभा उपाध्यक्ष यहां सोमवार 29 जुलाई की सुबह 7 बजे संस्कार कांवड़ यात्रा के शुभारंभ एवं नर्मदा पूजन के कार्यक्रम में शामिल होंगी ।  सुश्री कांवरे इसी दिन सुबह 9 बजे आदर्श नगर ग्वारीघाट स्थित सांई मंदिर में आयोजित स्वागत कार्यक्रम में शामिल होंगी तथा सुबह 10.30 बजे बरगी विधायक श्री संजय यादव के हाथीताल स्थित निवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने जायेंगी ।
      विधानसभा उपाध्यक्ष सोमवार को ही दोपहर 1.30 बजे भेड़ाघाट में नगर पंचायत भेड़ाघाट की अध्यक्ष द्वारा आयोजित स्वागत कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी, दोपहर 3 बजे लम्हेटाघाट-गोपालपुर स्थित बौद्धकालीन मुडियामठ का निरीक्षण करेंगी, शाम 4.30 बजे कैलाशधाम मंदिर खमरिया में सावन मेला एवं कांवड़ यात्रा के समापन समारोह में शामिल होंगी, शाम 7 बजे सामाजिक न्याय मंत्री श्री लखन घनघोरिया के खटीक मोहल्ला स्थित निवास पर शोक संतप्त परिवार से भेंट करेंगी तथा रात 8 बजे दुर्गा नगर रामपुर में श्री वृंदावन वर्मा के निवास पर आयोजित सामाजिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी ।
      विधानसभा उपाध्यक्ष सुश्री हिना लिखीराम कांवरे सोमवार 29 जुलाई को ओव्हर नाईट एक्सप्रेस द्वारा जबलपुर से भोपाल प्रस्थान करेंगी ।
क्रमांक/1161/जुलाई-284/जैन

रोगी कल्याण समिति की बैठक 31 को
जबलपुर 27 जुलाई 2019
      सेठ गोविंददास जिला चिकित्सालय (विक्टोरिया हॉस्पिटल) में 31 जुलाई को दोपहर 3 बजे आरसीएच के सभाकक्ष में रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित की गई है। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर भरत यादव करेंगे।
      बैठक में सभी संबंधित अधिकारियों से उपस्थित रहने का आग्रह किया गया है।
क्रमांक/1162/जुलाई-285/मनोज॥

मदन महल पहाड़ी से अतिक्रमण हटाने, संरक्षण-संवर्धन संबंधी बैठक संपन्न
जबलपुर 27 जुलाई 2019
      नगर की मदन महल पहाड़ी को अतिक्रमण से मुक्त कराकर वृक्षारोपण करने, संरक्षित और संवर्धित करने के उद्देश्य से उच्च न्यायालय में याचिका विचाराधीन है। इस याचिका से जुड़े पक्षकारों, सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों, अधिवक्ताओं, शासकीय अधिवक्ता, अधिकारियों की बैठक संभागायुक्त राजेश बहुगुणा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। संभागायुक्त द्वारा बैठक में प्रस्तुत मुद्दों के संबंध में निर्देश दिए गए कि जिला कलेक्टर और नगरीय प्रशासन द्वारा जांच कर परीक्षण करा लिया जाए।
      इस अवसर पर कलेक्टर भरत यादव, पुलिस अधीक्षक अमित सिंह, अपर कलेक्टर सलोनी सिडाना, अपर कलेक्टर हर्ष दीक्षित, अतिरिक्त महाधिवक्ता अजय गुप्ता, उप महाधिवक्ता प्रवीण दुबे, गजेन्द्र सिंह एडिशनल कमिश्नर नगर निगम, संयुक्त आयुक्त अरविंद यादव मौजूद थे।
      याचिकाकर्ता किशोरीलाल भलावी ने कहा कि वर्ष 2007 में तत्कालीन कलेक्टर द्वारा मदन महल पहाड़ी को ग्रीनलैण्ड घोषित किया गया था। उन्होंने अतिक्रमण हटाने और संग्राम सागर को संरक्षित करने की जरूरत रेखांकित की।
      याचिकाकर्ता के अधिवक्ता द्वारा सहमति दी गई है कि वे जिला कलेक्टर के साथ मदन महल पहाड़ियों पर जाकर वर्तमान में मौजूद अतिक्रमणों और अनियमित निर्माणों के संबंध में जानकारी देने में सहयोग कर सकते हैं।
      बैठक में मुस्लिम समाज की ओर से कहा गया कि उनके पास सन् 1773 के पुराने दस्तावेज हैं। संभागायुक्त ने मूल दस्तावेज जिला कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। जैन समाज ने अतिक्रमण और अनियमित निर्माणों को हटाने संबंधी सहमति दी। बैठक में जैन समाज के प्रतिनिधियों से अनुरोध किया गया कि अतिक्रमण हटाने के समयबद्ध कार्यक्रम से जिला प्रशासन और नगर निगम प्रशासन को अवगत कराया जाए ताकि की जा रही कार्रवाई और प्रगति को जिला एवं नगर निगम प्रशासन द्वारा देखा जा सके।
      बैठक में नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच के अध्यक्ष डॉ पीजी नाजपाण्डे और अधिवक्ता सतीश वर्मा द्वारा अपने मुद्दों को लिखित में प्रस्तुत करते हुए संभागायुक्त को उपलब्ध कराया गया।
      बैठक में मदन महल पहाड़ी को अतिक्रमण मुक्त रखने, पुरातत्व महत्व के किले के संरक्षण, वृक्षारोपण तथा व्यवस्थित विकास योजना के अमल की जरूरत रेखांकित की गई। विधि विरूद्ध निर्मित प्रत्येक संरचनाओं को मौके से हटाने की कार्रवाई करने पर बल दिया गया।  
क्रमांक/1163/जुलाई-286/खरे॥

जिला एवं सत्र न्यायालय में आयोजित स्वास्थ्य शिविर
में 500 व्यक्तियों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण
जबलपुर 27 जुलाई 2019
जिला एवं सत्र न्यायाधीश संजय शुक्ला के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं इंडियन रेडक्रास सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में आज जिला न्यायालय में न्यायाधीशगण, न्यायालयीन कर्मचारी तथा अधिवक्तागणों के हितार्थ आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में 500 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
सर्वप्रथम जिला एवं सत्र न्यायाधीश संजय शुक्ला ने दीप प्रज्जवलन कर शिविर का शुभारंभ किया। शुभारंभ अवसर पर समस्त न्यायाधीशगण के साथ सचिव अधिवक्ता संघ राजेश तिवारी, पुस्तकालय अध्यक्ष अमित साहू सहित कार्यकारिणी के अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।
      स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में जबलपुर के सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ0 जितेन्द्र जामदार, डॉ0 विनय सिंह, डॉ0 जतिन धीरावाणी, डॉ0 दीपक बहरानी, डॉ0 समीर गुप्ता, डॉ0 जी0एस0 संधु, डॉ0 अंकित अग्रवाल, डॉ0 जन्मेजय जामदार, डॉ0 अनुश्री जामदार, डॉ0 राजेश धीरावाणी, डॉ0 ऋचा धीरावाणी एवं डॉ0 संजय अवस्थी द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस षिविर में मुख्य रूप से हृदय रोग विशेषज्ञ, मेडिसिन विशेषज्ञ, त्वचा रोग विशेषज्ञ, कान नाक गला विशेषज्ञ, डॉयबिटीज विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ एवं दंत रोग विशेषज्ञ चिकित्सकगण द्वारा उपचार किया गया तथा पैथॅालॉजी से संबंधित जांच की गई।
      शिविर में 500 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जिसमें नेत्र, हृदय तथा हड्डी रोग से संबंधित पीड़ितों की अधिक संख्या रही। उक्त शिविर में हृदय रोग से संबंधित व्यक्तियों के लिए ईसीजी की व्यवस्था की गई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से दंत चिकित्सा हेतु सुसज्जित मोबाईल वाहन की व्यवस्था रखी गई। व्यक्तियों के हीमोग्लोबिन तथा ब्लडशुगर आदि की जांच के लिए निःशुल्क पैथॉलॉजी की व्यवस्था की गई तथा हड्डी रोगों से पीड़ित व्यक्तियों के लिए फिजियोथैरेपिस्ट विशेषज्ञ द्वारा अपना योगदान दिया गया।
इस शिविर को सफल बनाने के उद्देश्य से जिला अधिवक्ता संघ के अधिवक्तागण द्वारा विशेष रूचि ली जाकर अधिक से अधिक अधिवक्तागण का पंजीयन कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में करवाया गया।
कार्यक्रम के अंत में अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सुधीर नायक द्वारा समस्त चिकित्सकगण को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए।
क्रमांक/1164/जुलाई-287/मनोज॥

अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र-छात्राओं के लिये पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना
जबलपुर, 27 जुलाई, 2019
      प्रदेश के मूल निवासी अल्पसंख्यक समुदाय के विद्यार्थियों को भारत में अध्ययन करने के लिये शैक्षणिक सत्र 2019-20 हेतु भारत सरकार द्वारा अधिसूचित अल्पसंख्यक समुदाय के अंतर्गत मुस्लिम, ईसाई, बौद्ध, सिख, पारसी एवं जैन छात्र-छात्राओं से भारत सरकार की अल्पसंख्यक पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के तहत कक्षा 11 एवं 12, आईटीआई, डिप्लोमा, बीएड, एमफिल, पीएचडी, स्नातक, स्नातकोत्तर (तकनीकी एवं व्यावसायिक पाठ्यक्रमों को छोड़कर) में अध्ययनरत नवीन एवं नवीनीकरण विद्यार्थियों के लिये 31 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया है ।
छात्रवृत्ति के आवेदन हेतु विद्यार्थी को भारत सरकार की नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल (एनएसपी) के यूआरएल www.scholarships.gov.in पर जिसकी लिंक भारत सरकार की वेबसाइट www.minorityaffairs.gov.in पर भी उपलब्ध है, ऑनलाइन आवेदन भरना होगा । योजना से संबंधित विस्तृत दिशा-निर्देश एवं मानक संचालन प्रक्रिया पोर्टल पर उपलब्ध है ।
छात्रवृत्ति हेतु केवल ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किये जायेंगे, ऑफलाइन आवेदनों पर विचार नहीं किया जायेगा । छात्रवृत्ति के आवेदन ऑनलाइन भरते समय विद्यार्थियों द्वारा वेबसाइट के होम पेज पर उपलब्ध एफएक्यू पर विशेष ध्यान दिया जाये जिससे आवेदन भरते समय गलती न हो । विद्यार्थियों द्वारा 12 अंकों का आधार नंबर (एच्छिक) और 10 अंकों का आधार पंजीयन क्रमांक या अन्य पहचान संबंधी दस्तावेजों जिसमें विद्यार्थी की फोटोग्राफ हो की जानकारी भरी जाये । बैंक पासबुक फोटोग्राफ सहित राशन कार्ड, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा जारी परमानेंट एकाउंट नंबर (पेन कार्ड), पासपोर्ट, स्कूल के हेडमास्टर, प्राचार्य द्वारा जारी एवं प्रमाणित विद्यार्थी का फोटोयुक्त आईडेन्टी कार्ड, ड्राइविंग लायसेंस में से किसी दस्तावेज की जानकारी दें ।
विद्यार्थियों द्वारा केवल स्वयं के नाम का बैंक खाता विवरण दिया जाए जो सक्रिय मोड में हो या बैंक के निर्देशों के अनुसार हो ताकि छात्रवृत्ति का भुगतान विफल न हो । विद्यार्थियों द्वारा ऑनलाइन आवेदन भरने के पश्चात् भरे गये पूर्ण आवेदन का एक प्रिंटआउट अनिवार्य रूप से निकालकर अपने पास सुरक्षित रखा जाये । प्रत्येक विद्यार्थी अपना एक ही आवेदन भरें, एक से अधिक बार आवेदन करने पर समस्त आवेदनों को निरस्त माना जायेगा । नवीनीकरण के विद्यार्थी जिन्हें वित्तीय वर्ष 2018-19 में राशि प्राप्त हुई है द्वारा नवीनीकरण का आवेदन भरते समय गत वर्ष 2018-19 में प्रदत्त एप्लीकेशन आईडी का उपयोग करें ।
वर्ष 2019-20 हेतु मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थाओं को लॉगिन आईडी एवं पासवर्ड प्राप्त करने के संबंध में भारत सरकार द्वारा निर्देश जारी किये गये हैं । इसके तहत समस्त शैक्षणिक संस्थाओं को पूर्व में अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति पोर्टल से प्रदत्त लॉगिन आईडी एवं पासवर्ड के साथ-साथ संस्थाओं के ई-मेल आईडी एवं मोबाइल नंबरों को भारत सरकार द्वारा छात्रवृत्ति पोर्टल से निरस्त किया गया है ताकि वर्ष 2019-20 में प्रत्येक शैक्षणिक संस्था को नये सिरे से लॉगिन आईडी एवं पासवर्ड दिया जा सके ।
शैक्षणिक संस्था की यह जिम्मेदारी है कि वह आवेदक का ऑनलाइन आवेदन पूर्ण रूप से निरीक्षण, परीक्षण करने के उपरांत ही नियमानुसार पात्र विद्यार्थियों के आवेदन ऑनलाइन अपने सत्यापन उपरांत अग्रिम स्तर के लिये अंतिम तिथि 15 नवंबर तक फॉरवर्ड करें ।  यदि अधूरे आवेदन अग्रेषित किये जाते हैं तो उनके निरस्त होने की पूर्ण जवाबदारी संस्था की होगी तथा इन प्रकरणों पर पुन: विचार नहीं किया जायेगा ।
क्रमांक/1165/जुलाई-288/मनोज

कृषि उद्यानिकी एवं सहकारिता की समीक्षा बैठक 7 को
जबलपुर, 27 जुलाई, 2019
      कलेक्टर भरत यादव बुधवार 7 अगस्त को दोपहर 3 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में किसान कल्याण तथा कृषि विकास, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण और सहकारिता विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा करेंगे ।
      बैठक में किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के तहत ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारीवार फसल की स्थिति, वर्षा, कीटव्याधि और उर्वरक की समीक्षा की जायेगी ।  साथ ही आईएफएस हेतु चयनित हितग्राहीवार कार्यक्रम, गुण नियंत्रण, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की समीक्षा होगी ।  जबकि उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के तहत सब्जी, मसाला हेतु ऑनलाइन पंजीयन की प्रगति एवं समीक्षा, फल-पौध विस्तार कार्यक्रम पर चर्चा, स्प्रिंकलर एवं ड्रिप पद्धति की प्रगति एवं चर्चा होगी । इसके अलावा सहकारिता विभाग के अंतर्गत समितिवार उर्वरक भंडारण एवं वितरण की समीक्षा, जय किसान फसल ऋण माफी योजना के अंतर्गत ऋण मुक्त किसानों को ऋण वितरण सहित अन्य विभागीय कार्यों पर चर्चा होगी ।
क्रमांक/1166/जुलाई-289/मनोज

जिले में अब तक 326.7 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज
जबलपुर, 27 जुलाई, 2019
      जिले में एक जून से 27 जुलाई तक 326.7 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है ।  जबकि गत वर्ष आलोच्य अवधि तक 495.7 मिलीमीटर औसत वर्षा रिकार्ड की गई थी ।
      अधीक्षक भू-अभिलेख द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक वर्षामापी केन्द्र जबलपुर में एक जून से 27 जुलाई की अवधि में 418.4 मिलीमीटर वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है ।  इसी प्रकार पनागर में 164.4 मिलीमीटर, कुंडम में 339.2 मिलीमीटर, पाटन में 423.1 मिलीमीटर, शहपुरा में 243.9 मिलीमीटर, सिहोरा में 332 मिलीमीटर और मझौली में 365.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है ।
क्रमांक/1167/जुलाई-290/मनोज

गुणवत्ता शिक्षा की दिशा में दक्षता उन्नयन
कार्यक्रम का रेडियो प्रसारण 29 को
जबलपुर 27 जुलाई 2019
      प्रदेश स्थित आकाशवाणी के सभी प्राथमिक एवं विविध भारती प्रसारण केन्द्रों से 29 जुलाई को प्रात: 11.30 से दोपहर 12 बजे की अवधि में विशेष रेडियो कार्यक्रम गुणवत्ता शिक्षा की दिशा में दक्षता उन्नयन कार्यक्रम प्रसारित किया जाएगा। कार्यक्रम में संचालक, राज्य शिक्षा केन्द्र श्रीमती आईरीन सिंथिया जेपी सत्र 2019-20 में दक्षता उन्नयन कार्यक्रम के संचालन के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश देंगी।
      इस संबंध में सभी जिला शिक्षा अधिकारी, शैक्षणिक संस्थानों के प्राचार्य, डाइट और जिला परियोजना समन्वयकों सहित विभाग के मॉनीटरिंग अधिकारी, उप और सहायक संचालक गण तथा डाइट स्टॉफ, समस्त एपीसी, बीआरसीसी, बीएसी, जनशिक्षक और शिक्षक कार्यक्रम सुनकर उसी के अनुसार कार्य संपादन करेंगे। साथ ही यह सुनिश्चित करेंगे कि समस्त विद्यालयों में रेडियो सेट्स क्रियाशील हो। साथ ही संबंधित कार्यालयों में रेडियो कार्यक्रम श्रवण की व्यवस्था हेतु मोबाइल फोन अथवा इंटरनेट पर क्षेत्रीय रेडियो स्टेशन और विविध भारती केन्द्र टयून किया जाए।  
क्रमांक/1168/जुलाई-291/मनोज॥