News.24.07.2019_A


संभागीय जनसंपर्क कार्यालय-जबलपुर
मध्य प्रदेश शासन
समाचार
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना:
कलेक्टर ने किसानों से फसल बीमा कराने की अपील की
फसलों का बीमा करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई
जबलपुर, 24 जुलाई, 2019
      प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत खरीफ वर्ष 2019 एवं रबी वर्ष 2019-20 के लिए बीमा करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई निर्धारित की गई है ।  कलेक्टर भरत यादव ने किसान भाइयों से नियत तिथि तक फसल बीमा कराने की अपील की है । जिले में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के क्रियान्वयन का दायित्व ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी को सौंपा गया है ।
      किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक एस.के. निगम द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बैंकों, लोकसेवा केन्द्रों, अधिकृत बीमा एजेन्टों को तय समय-सीमा के भीतर फसल बीमा करना होगा । इसके अलावा स्वयं ऋणी एवं अऋणी कृषकों का भी फसल बीमा किया जा सकेगा ।  खरीफ 2019 की सभी फसलों के लिए स्केल ऑफ फाइनेंस के 75 फीसदी का 2 प्रतिशत तथा रबी फसलों के लिए डेढ़ फीसदी या वास्तविक दर जो भी कम हो कृषक अंश प्रीमियम काट कर फसल बीमा करना तय किया गया है । योजना के प्रावधान के तहत सभी फसलों की बीमित राशि को उनके स्केल ऑफ फाइनेंस का 75 फीसदी किया गया है।
      फसल बीमा हेतु ओरियंटल इंश्योरेंस कंपनी के आर.सी. परतेती के मोबाइल नंबर 982612764, ओम प्रजापति के मोबाइल नंबर 9713038890, के.सी. गोतवाल के मोबाइल नंबर 9425946108, प्रशांत नागेश के मोबाइल नंबर 9893381642 और अंकुर सैनी के मोबाइल नंबर 6393572907 पर किसान संपर्क कर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।
फसलवार ऋण मान एवं बीमा हेतु निर्धारित प्रीमियम राशि का ब्यौरा—
फसल का नाम
75 प्रतिशत ऋण मान प्रति हेक्टेयर
75 प्रतिशत ऋण मान का 2 प्रतिशत प्रीमियम राशि (रूपये)
धान सिंचित
27000
540
धान असिंचित
18750
375
सोयाबीन
22500
450
मक्का
15000
300
अरहर (तुवर)
19125
383
ज्वार
9750
195
कोदो कुटकी
3750
75
तिल
12750
255
मूंग
18750
375
उड़द
18750
375
क्रमांक/1138/जुलाई-262/मनोज

राजस्व अधिकारियों की बैठक 26 को
जबलपुर 24 जुलाई 2019
      कलेक्टर भरत यादव 26 जुलाई को प्रात: 10.30 बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों के कार्यों की समीक्षा करेंगे।
      बैठक में सीएम हेल्पलाइन एवं समाधान ऑनलाइन से प्राप्त लंबित प्रकरणों और राजस्व न्यायालयों में न्यायालयवार आरसीएमएस में दर्ज एवं निराकृत प्रकरणों की समीक्षा होगी। इसके अलावा सीमांकन, राजस्व वसूली, नवीनतम तहसीलों का गठन, नजूल भूमि पर लीज नवीनीकरण, डायवर्सन प्रकरणों की प्रगति, पटवारी अपग्रेडेशन की समीक्षा तथा वन, राजस्व सीमा विवाद की जानकारी सहित लोकसेवा तथा वेब जीआईएस के एन्ट्रीग्रेशन की समीक्षा की जाएगी। साथ ही फसल कटाई प्रयोगों की जानकारी सीसीआई एप में दर्ज करने, मार्डन अभिलेखागार में स्केनिंग कार्य सहित अतिवर्षा एवं बाढ़ की स्थिति से निपटने की पूर्व तैयारी की भी विस्तृत समीक्षा होगी। 
क्रमांक/1139/जुलाई-263/मनोज॥

जिले में अब तक 273.8 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज
जबलपुर, 24 जुलाई, 2019
      जिले में एक जून से 24 जुलाई तक 273.8 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है ।  जबकि गत वर्ष आलोच्य अवधि तक 460.6 मिलीमीटर औसत वर्षा रिकार्ड की गई थी ।
      अधीक्षक भू-अभिलेख द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक वर्षामापी केन्द्र जबलपुर में एक जून से 24 जुलाई की अवधि में 374.7 मिलीमीटर वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है ।  इसी प्रकार पनागर में 142.3 मिलीमीटर, कुंडम में 274 मिलीमीटर, पाटन में 344.5 मिलीमीटर, शहपुरा में 226.2 मिलीमीटर, सिहोरा में 245 मिलीमीटर और मझौली में 310.1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है ।
क्रमांक/1140/जुलाई-264/मनोज

प्रतियोगी परीक्षाओं की नि:शुल्क तैयारी कराने  
अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के छात्रों से आवेदन आमंत्रित
जबलपुर 24 जुलाई 2019
      अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के आवेदकों से मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली सिविल सेवा परीक्षा सहित पीएससी, बैंकिंग, एसएससी, एलआईसी सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की शासकीय परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र जबलपुर में नि:शुल्क तैयारी के लिए 24 अगस्त तक आवेदन पत्र जमा किया जा सकता है।
      इस संबंध में प्राचार्य परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्रों को नि:शुल्क प्रवेश देने का प्रावधान है। प्रशिक्षण सत्र एक सितम्बर 2019 से प्रारंभ होगा। आवेदक अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग का सदस्य हो एवं मध्यप्रदेश का मूल निवासी हो। आवेदक के परिवार की समस्त श्रोतों से वार्षिक आय 6 लाख रूपए से अधिक नहीं होनी चाहिए। आवेदक को स्नातक परीक्षा में 55 प्रतिशत या अधिक अंकों से उत्तीर्ण होना आवश्यक है। प्रशिक्षण केन्द्र में प्रवेश हेतु आवेदक 35 वर्ष तक हो। प्रशिक्षण अवधि में आवेदक को नियमानुसार छात्रवृत्ति एवं अन्य सुविधाओं की पात्रता होगी। आवेदक को प्रशिक्षण में प्रथम वार प्रवेश दिया जाएगा। आवेदक किसी संस्था, महाविद्यालय या विश्वविद्यालय का नियमित छात्र-छात्रा नहीं होना चाहिए। मप्र लोकसेवा आयोग द्वारा ली जाने वाली सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी अवधि 12 माह एवं बैंकिंग, एसएससी, एलआईसी परीक्षा तैयारी प्रशिक्षण की अवधि छह माह की होगी। 
      प्रवेश संबंधी शेष शर्तों की जानकारी हेतु केन्द्र के दूरभाष क्रमांक 0761-2663471 एवं मोबाइल नंबर 9425834627 या 8889609588 में संपर्क किया जा सकता है। आवेदक परीक्षा केन्द्र में आवेदन पत्र के साथ जाति प्रमाण पत्र, मूल निवासी, आय प्रमाण पत्र, आधारकार्ड, टीसी, बैंक पासबुक की छायाप्रति प्राचार्य शासकीय परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र रामपुर (ग्वारीघाट रोड कौशल विकास संचालनालय के बाजू में) उपस्थित होकर अथवा डाक द्वारा आवेदन 24 अगस्त तक प्रस्तुत कर सकता है।
क्रमांक/1141/जुलाई-265/मनोज॥

कृषि उपज मंडी सिहोरा की वार्ड एवं मतदान केन्द्रवार सूची प्रकाशित
जबलपुर, 24 जुलाई, 2019
      जिले की कृषि उपज मंडी समिति सिहोरा के अंतर्गत मंडी समितियों के आगामी निर्वाचन हेतु मंडी क्षेत्र सिहोरा की गठित व विभाजित की गई कृषक, व्यापारी, हम्माल और तुलावटियों की वार्ड एवं मतदान केन्द्रवार सूची का प्रारूप प्रकाशन कर संबंधितों से दावा-आपत्तियां चाही गई थी ।  किन्तु किसी भी प्रकार की दावा-आपत्तियां प्राप्त नहीं हुई हैं । इसलिए तहसीलदार एवं रजिस्ट्रीकरण अधिकारी मंडी निर्वाचन सिहोरा द्वारा निर्वाचन हेतु तैयार की गई वार्डवार सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है ।  इसकी सूची अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कार्यालय सिहोरा, तहसीलदार कार्यालय सिहोरा व मझौली एवं जनपद पंचायत कार्यालय सिहोरा व मझौली में जनसामान्य के अवलोकन हेतु सूचना पटल पर चस्पा की गई है ।
क्रमांक/1142/जुलाई-266/मनोज