NEWS -31-08-2020-C

 संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

    जिला प्रशासन ने जेईई और नीट के परीक्षार्थियों के लिये की वाहनों की व्यवस्था

जबलपुर 31 अगस्त, 2020

जेईई और नीट परीक्षा में शामिल हो रहे परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों तक आवागमन की निःशुल्क सुविधा उपलब्ध कराने के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह के निर्देशानुसार जबलपुर जिले के परीक्षार्थियों के लिये सभी विकासखण्ड मुख्यालयों पर उत्कृष्ट विद्यालयों में वाहनों की व्यवस्था की गई है। जेईई की परीक्षा कल एक सितंबर से प्रारम्भ हो रही है और छह सितंबर तक प्रतिदिन दो शिफ्ट में चलेगी। वहीं नीट परीक्षा 13 सितंबर को होगी। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने सभी एसडीएम एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों को वाहन सुविधा के लिये ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने वाले जिले के सभी परीक्षार्थियों को रिपोर्टिंग टाइम के पहले परीक्षा केंद्रों तक पहुँचाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि रजिस्ट्रेशन कराने वाले प्रत्येक परीक्षार्थी से खुद बात करें और परीक्षा के तय कार्यक्रम के मुताबिक उनके लिये वाहनों की व्यवस्था करें। ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री श्री चौहान के निर्देशानुसार जेईई और नीट की परीक्षा के लिये मेप आई टी द्वारा बनाये गये पोर्टल पर जबलपुर जिले के 65 परीक्षार्थियों ने वाहन सुविधा के लिये ऑनलाइन पंजीयन कराया है। इनमे से कल पहले दिन जेईई की परीक्षा के लिये पाटन तहसील के तीन पंजीयन कराने वाले तीन परीक्षार्थियों में से दो ने वाहन सुविधा की मांग की है।

क्रमांक/5549/अगस्त-334/जैन

 अब मेडीकल कॉलेज के हेल्प डेस्क के मोबाईल नम्बर पर सम्पर्क कर भी ली जा सकेगी कोरोना मरीजों के स्वास्थ्य की जानकारी

जबलपुर 31 अगस्त, 2020

मेडीकल कॉलेज के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के कोविड वार्ड में भर्ती मरीजों के स्वास्थ्य की जानकारी लेने अब यहां स्थापित हेल्प डेस्क के मोबाईल नम्बर पर संपर्क कर भी ली जा सकेगी। ज्ञात हो कि मेडीकल कॉलेज प्रबंधन ने कोरोना मरीजों के परिजनों की सुविधा के लिये सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में हेल्प डेस्क स्थापित की है। अभी तक हेल्प डेस्क के दूरभाष नम्ब‍र 0761-2679007 एवं 0761-2679008 कार्यरत थे। आज से हेल्प  डेस्क पर मोबाईल नम्ब‍र 8103707025 भी उपलब्ध करा दिया गया है। इस मोबाईल नंबर पर कोरोना मरीज के परिवारजन उनके हाल-चाल जान सकेंगे। ये मोबाईल नम्बर 24ण्टे  चालू रहेगा।

क्रमांक/5550/अगस्त-335/जैन

 मेडीकल कॉलेज में कोरोना मरीजों

का 21 बार किया गया डायलिसिस

जबलपुर, 31 अगस्त, 2020

मेडीकल कॉलेज के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में भर्ती कोरोना मरीजों का 21 बार डायलिसिस कराया जा चुका है। डीन मेडीकल कॉलेज डॉ. प्रदीप कसार के अनुसार सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के कोविड वार्ड में ऐसे ग्यारह मरीजों का उपचार किया जा रहा है जिन्हें डायलिसिस की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि इन कोरोना मरीजों को डायलिसिस की सुविधा कोविड वार्ड में ही उपलब्ध कराई गई है। इसके लिए इस वार्ड में अलग से डायलिसिस मशीन लगाई गई है।

क्रमांक/5551/अगस्त-336/जैन

 ज्ञानोदय कोविड केयर सेंटर में अब योगाभ्यास भी शुरू

जबलपुर, 31 अगस्त, 2020

कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देशानुसार लूडो, कैरम और शतरंज जैसे मनोरंजन के साधन उपलब्ध कराने के बाद ज्ञानोदय कोविड केयर सेंटर में भर्ती कोरोना संक्रमितों को तनाव मुक्त रखने के लिये आज सुबह से योगाभ्यास की  क्लास भी शुरू कर दी गई है ।

क्रमांक/5552/अगस्त-337/जैन

NEWS -31-08-2020-B

 संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

    कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने पर 112 व्यक्ति डिस्चार्ज

कोरोना के आज 129 नये मरीज मिले

जबलपुर 31 अगस्त, 2020

कोरोना से स्वस्थ होने पर आज सोमवार को 112 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है। वहीं बीते चौबीस घण्टे के दौरान मिली 1622 सेम्पल की जाँच रिपोर्ट्स में कोरोना के 129 नये मरीज सामने आये हैं। आज डिस्चार्ज हुये 112 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या अब 3140 हो गई है। कल रविवार की शाम 6 बजे से आज सोमवार की शाम 6 बजे तक बीते चौबीस घण्टे के दौरान आये 129 कोरोना संक्रमितों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 4234 पहुँच गई है। बीते चौबीस घण्टे के दौरान  दो व्यक्तियों की मृत्यु की मिली रिपोर्ट को मिलाकर जबलपुर में कोरोना से अभी तक 82 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है। जबलपुर में कोरोना के एक्टिव केस अब 1012 हो गये हैं।  आज 1900 व्यक्तियों के सेम्पल कोरोना की जाँच हेतु लिये गये हैं। जबलपुर में अब तक कुल 69385 व्यक्तियों के कोरोना टेस्ट हेतु सेम्पल लिये जा चुके हैं।

क्रमांक/5545/अगस्त-330/जैन

 रोको-टोको अभियान :

2707 व्यक्तियों से वसूला गया 3 लाख 24 हजार 930 रूपये का जुर्माना

जबलपुर 31 अगस्त, 2020

कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिये तय प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने, मास्क न पहनने एवं फिजिकल डिस्टेंसिंग के नियम का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध जिले में चलाए जा रहे रोको-टोको अभियान के तहत आज 2707 व्यक्तियों से 3 लाख 24 हजार 930 रूपये का जुर्माना वसूला गया है। इसमें पुलिस द्वारा 2602 व्यक्तियों से 2 लाख 60 हजार 550 रूपये तथा नगर निगम द्वारा 83 व्य2क्तियों से 58 हजार 580 रूपये का वसूला गया जुर्माना शामिल है।

क्रमांक/5546/अगस्त-331/जैन

पेयजल व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित करने बाढ़ नियंत्रण प्रकोष्ठ की स्थापना

जबलपुर 31 अगस्त, 2020

जबलपुर, रीवा और शहडोल संभाग के  जिलों में ग्रामीण क्षेत्र में बाढ़ प्रभावित होने के कारण पेयजल व्यवस्था सुचारू रूप से संचालन के लिए बाढ़ नियंत्रण प्रकोष्ठ की स्थापना की गई है। मुख्य अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, परिक्षेत्र जबलपुर  द्वारा जानकारी दी गई है कि बाढ़ नियंत्रण प्रकोष्ठ के दूरभाष क्रमांक 0761- 234 9927 है ।जिस पर ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल व्यवस्था अवरुद्ध होने की जानकारी दी जा सकती है।

क्रमांक/5547/अगस्त-332/उइके

 प्रधानमंत्री स्व-निधि योजना

प्रधानमंत्री पथ विक्रेता स्व-निधि योजना

स्वीकृत प्रकरणों में दो दिन के भीतर ऋण वितरित करें निजी बैंक

जबलपुर, 31 अगस्त, 2020

कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने आज शाम निजी बैंकर्स की बैठक लेकर प्रधानमंत्री स्व-निधि योजना के तहत पथ विक्रेताओं के प्रेषित प्रकरणों को शीघ्र स्वीकृत करने तथा अभी तक स्वीकृत किये गये सभी प्रकरणों में दो दिन के भीतर ऋण वितरित करने के निर्देश दिये हैं।

कलेक्टर श्री शर्मा ने बैठक में प्रधानमंत्री स्व-निधि योजना के तहत निजी बैंकों को दिये गये लक्ष्य की बैंकवार समीक्षा भी की। उन्होंने बैठक में मौजूद निजी बैंकों के अधिकारियों को योजना के तहत पथ विक्रेताओं को ऋण वितरित में प्राथमिकता देने के निर्देश भी दिये हैं।

बैठक में अग्रणी बैंक अधिकारी संजय सिन्हा तथा एचडीएफसी, आईसीआई, एक्सिस, उत्कर्ष एवं आईडीबीआई बैंक सहित सभी निजी बैंक के अधिकारी मौजूद थे। बैठक में बताया गया कि प्रधानमंत्री स्व-निधि योजना के तहत करीब 1150 पथ विक्रेताओं को लाभान्वित करने का लक्ष्य जिले में स्थित निजी बैंकों को दिया गया है।

क्रमांक/5548/अगस्त-333/जैन

NEWS -31-08-2020-A

 संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

    जिले में अब तक 945.3 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज

जबलपुर 31 अगस्त, 2020

जिले में एक जून से 31 अगस्त तक 945.3 मिलीमीटर औसत वर्षा रिकार्ड की गई है। जबकि पिछले साल इसी अवधि के दौरान 915.9 मिलीमीटर औसत वर्षा हुई थी।

      अधीक्षक भू-अभिलेख द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इस साल एक जून से अभी तक वर्षामापी केन्द्र जबलपुर में 953.8 मिलीमीटर, पनागर में 1077.4 मिलीमीटर, कुण्डम में 1152.0 मिलीमीटर और पाटन में 985.4 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई। इसी प्रकार शहपुरा वर्षामापी केन्द्र में अब तक 587.9 मिलीमीटर, सिहोरा में 876.8 मिलीमीटर और मझौली में 984.1 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई।

      भू-अभिलेख कार्यालय के अनुसार जिला मुख्यालय की औसत सामान्य वर्षा 1298.3 मिलीमीटर और जिले की औसत सामान्य वर्षा 1178.6 मिलीमीटर है।

क्रमांक/5543/अगस्त-328/उइके  

 सेवानिवृत्ति के दिन प्लाज्मा डोनेट कर प्रस्तुत किया अनुकरणीय उदाहरण

जबलपुर 31 अगस्त, 2020

पैंतीस वर्ष की शासकीय सेवा पूरी कर चुके  नगर निगम के अपर आयुक्त राकेश अयाची ने आज रिटायरमेंट के दिन अपने सुपुत्र नगर निगम में सहायक आयुक्त सम्भव अयाची के साथ प्लाज्मा दान कर  अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है। प्लाज्मा डोनेट करने के लिये पिता और पुत्र रेडक्रॉस के वालिंटियर सुनील गर्ग के साथ मेडिकल कॉलेज पहुँचे थे।

        प्लाज्मा लेने के पहले मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक प्रभारी डॉ शिशिर चनपुरिया, डॉ पुष्पराज बघेल एवं प्लाज्मा डोनेशन के नोडल अधिकारी डॉ नीरज जैन ने श्री राकेश अयाची को शासकीय सेवा के आखिरी दिन को पीड़ित मानवता की सेवा के अवसर में बदलने के लिये साधुवाद दिया।  इस अवसर पर डॉ नीलम टोप्पो, डॉ सिद्धि और टेक्नीशियन सुनील स्टीफन ने श्री अयाची और उनके पुत्र का परीक्षण किया।                                                      

अपर आयुक्त नगर निगम ने बताया कि कोरोना के गम्भीर रोगियों की जान बचाने के लिये प्लाज्मा देने का मन वे कोरोना से स्वस्थ होने के तुरन्त बाद ही बना चुका थे। इस पवित्र कार्य के लिये पुत्र सम्भव ने भी उनका हौसला बढ़ाया जो खुद भी कोरोना पॉजिटिव रह चुका है। श्री अयाची के अनुसार प्लाज्मा डोनेशन के लिये उन्होंने अपने रिटायरमेंट के दिन को ही इसलिये चुना ताकि शासकीय सेवा के आखिरी दिन भी कोरोना पीड़ितों की सेवा का पुण्य  कमा सकें। श्री अयाची ने कोरोना से स्वस्थ हो चुके सभी व्यक्तियों से प्लाज्मा दान करने के लिये आगे आने और अपने सामाजिक दायित्व का निर्वाह करने की अपील की है ।

मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा विशेषज्ञों के अनुसार कोरोना से स्वस्थ होने के 28 दिन बाद कोई भी व्यक्ति प्लाज्मा दान कर सकता है। लेकिन उसकी आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिये।  चिकित्सकों के अनुसार प्लाज्मा डोनेशन से किसी प्रकार की शारीरिक कमजोरी नहीं होती है और प्रत्येक 14 दिन के बाद फिर से प्लाज्मा दान किया जा सकता है।

क्रमांक/5544/अगस्त-329/जैन

NEWS -30-08-2020-C

 संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

    कोरोना मरीजों के उपचार के पैकेज का

पुनर्निर्धारण करेंगे निजी अस्पताल

जबलपुर, 30 अगस्त, 2020

कोरोना मरीजों पर ज्यादा आर्थिक बोझ न पड़े इसे देखते हुए निजी अस्पताल अपने पैकेज का पुन:निर्धारण करेंगे। यह सहमति कलेक्टर कर्मवीर शर्मा की अध्यक्षता में आज शाम आयोजित निजी अस्पताल संचालकों की बैठक में बनी। निजी अस्पताल संचालकों ने बैठक में कहा कि वे जल्दी ही आपस में चर्चा कर उपचार की दरों का पुनर्निर्धारण कर प्रशासन को सूचना देंगे। बैठक में अपर कलेक्टर हर्ष दीक्षित, निजी नर्सिंग होम एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. जीतेन्द्र जामदार, डॉ. राजेश धीरावाणी, सरबजीत सिंह मोखा, सौरभ बड़ेरिया एवं अन्य निजी अस्पतालों के संचालक मौजूद थे।

बैठक के प्रारंभ में कलेक्टर श्री शर्मा ने निजी अस्पताल संचालकों से सेवा की भावना को प्रमुखता देते हुए कोरोना मरीजों के उपचार की दरें पुन: निर्धारित करने की अपेक्षा व्यक्त की। बैठक में निजी अस्पताल संचालकों ने बताया कि वे खुद आपस में बैठकर कोरोना मरीजों के उपचार के पैकेज इस तरह तय कर रहे हैं जिससे कि लोगों पर विशेषकर कमजोर आर्थिक स्थिति वाले कोरोना मरीजों पर इसका ज्यादा बोझ न पड़े और उन्हें भी नुकसान न हो। अस्पताल संचालकों ने कहा कि शहर एवं जनता का हित उनके लिए सर्वोपरि है और इसे देखते हुए वे पैकेज का पुनर्निर्धारण कर रहे हैं। अस्पताल संचालकों ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के प्रशासन के प्रयासों की हर स्तर पर सहयगो का आश्वासन भी बैठक में दिया।

बैठक में अस्पताल संचालकों ने भविष्य की जरूरतों को देखते हुए आईसीयू बेड की संख्या बढ़ाने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने कहा कि कोरोना मरीजों को और बेहतर उपचार मिले इसके लिे जरूरी संसाधन जुटाने की ओर भी कदम बढ़ा रहे हैं। अस्पताल संचालकों ने बैठक में कहा कि प्रशासन द्वारा जिन 11 अस्पतालों को कोरोना मरीजों के उपचार की अनुमति प्रदान की गई है उनमें से ऐसे अस्पतालों को भी कोरोना मरीजों को उपचार के लिए भर्ती करने कहा जाये जहां अभी तक इसे शुरू नहीं किया गया है।

क्रमांक/5542/अगस्त-327/जैन