NEWS -28-08-2020-B

 संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने पर 77 व्यक्ति डिस्चार्ज

कोरोना के आज 126 नये मरीज मिले

जबलपुर 28 अगस्त, 2020

कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने पर आज शुक्रवार को 77 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है। वहीं बीते चौबीस घण्टे के दौरान 126 व्यक्तियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। आज डिस्चार्ज हुये 77 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या अब 2814 हो गई है। वहीं कल गुरुवार की शाम 6 बजे से आज शुक्रवार की शाम 6 बजे तक बीते चौबीस घण्टे के दौरान मिले 126 कोरोना संक्रमितों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 3832 पहुँच गई है। बीते चौबीस घण्टे में मिली चार व्यक्तियों की मृत्यु की रिपोर्ट को मिलाकर जबलपुर में कोरोना से अभी तक 76 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है। जबलपुर में कोरोना के एक्टिव केस अब 942 हो गये हैं। आज शुक्रवार की शाम 6 बजे तक 1972 सेम्पल की परीक्षण रिपोर्ट प्राप्त हुई थीं। वही 1683 व्यक्तियों के सेम्पल कोरोना की जाँच हेतु भेजे गये हैं। जबलपुर में अब तक कुल 64015 व्यक्तियों के कोरोना टेस्ट हेतु सेम्पल लिये जा चुके हैं।

क्रमांक/5510/अगस्त-295/जैन

 26 हज़ार 93 लोगों ने दिये काढ़ा उपयोग के बेहतर फीडबैक

जबलपुर 28 अगस्त, 2020

कोरोना ने मानव जाति के स्वास्थ्य के लिए सदी के सबसे विकट स्थिति पैदा कर दी और इस विकट स्थिति से शासन-प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग रात दिन प्रभावी तौर से कोविड संक्रमण के रोकथाम व बचाव के लिये उपलब्धि मूलक कार्य कर रहे है।

जिला आयुष अधिकारी डॉ अर्चना मरावी ने जानकारी दी कि जहाँ शासन के निर्देश अनुसार इसके बचाव के लिए कई आवश्यक उपाय किए गये हैं, वही आयुष विभाग भी शासन के निर्देशो का पालन करते हुये 286 संस्थानों के 32 हज़ार 833 लोगों को एक लाख 24 हजार 723 त्रिकटु काढ़ा चूर्ण व आयुर्वेदिक व होम्योपेथिक रोग प्रतिरोधक दवाई वितरित किये। इसके साथ ही प्रारंभिक तौर पर प्रतिदिन कोविड-19 सेंटर तथा आइसोलेशन सेंटर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए कोविड पेशेंट को काढ़ा प्रदान किया जा रहा है। काढ़ा उपयोग के रिजल्ट को देखते हुए 26 हज़ार 93 लोगों ने इसकी बेहतर फीडबैक भी दिए हैं।

क्रमांक/5511/अगस्त-296/उइके

 रोको-टोको अभियान :

430 व्यक्तियों से वसूला गया 56 हजार 760 रूपये का जुर्माना

जबलपुर 28 अगस्त, 2020

कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिये तय प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने, मास्क न पहनने एवं फिजिकल डिस्टेंसिंग के नियम का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध जिले में चलाए जा रहे रोको-टोको अभियान के तहत आज 430 व्यक्तियों से 56 हजार 760 रूपये का जुर्माना वसूला गया है। इसमें पुलिस द्वारा 301 व्यक्तियों से 30 हजार 450 रूपये, नगर निगम द्वारा 57 व्यक्तियों से 18 हजार 710 रूपये का वसूला गया जुर्माना शामिल है। 

क्रमांक/5512/अगस्त-297/जैन

 शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में पाँच दिवसीय वेबीनार संपन्न

जबलपुर, 28 अगस्त, 2020

शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के एप्लाइड फिजिक्स विभाग द्वारा एक सप्ताह का शार्ट टर्म ट्रेनिंग प्रोग्राम 24 से 28 अगस्त तक वेबीनार के माध्यम से ''रिसेन्ट प्रोगेस इन मटेरियल साइंस एण्ड इंजीनियरिंग'' विषय पर राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किया गया।

वेबीनार में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय संस्थानों के विषय विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान दिये एवं प्रतिभागियों की जिज्ञासाओं का समाधान किया। विशेषज्ञों में डॉ. आशीष कुमार मिश्रा एवं डॉ. संजय सिंह आईआईटी बीएचयू (बनारस हिन्दु यूनिवर्सिटी), डॉ. नीतू झा, इंस्टीट्यूट आफ केमिकल टेक्नोलॉजी मुंबई, डॉ. मानस रंजन परिधा, आक्सफोर्ड यूके (एवं अन्य विशेषज्ञों ने व्याख्यान दिये) बेवीनार में 360 प्रतिभागियों द्वारा सहभागिता की गई। बेवीनार का उद्घाटन  डॉ.एके शर्मा, प्राचार्य, इंजी. कालेज एवं कार्यक्रम समापन डॉ. राजीव चांडक टीक्यूप कोआर्डिनेटर द्वारा किया गया। कार्यक्रम संयोजक डॉ. रूचि निगम, विभागाध्यक्ष भौतिकी द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम कोआर्डिनेटर डॉ. जयदेव, डॉ. विजय, डॉ. कोढम डॉ. गगने का कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. शैलजा शुक्ला, नोडल ऑफिसर टीक्‍यूप, डॉ. थावना, डॉ. दुर्गेश, डॉ. कमल एवं डॉ. सुरजीत का सहयोग रहा।

क्रमांक/5513/अगस्त-298/मनोज

 उच्च न्यायालय परिसर में विशेष लोक अदालत आज

जबलपुर, 28 अगस्त, 2020

उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधिपति श्री एके मित्तल के संरक्षण में तथा न्यायमूर्ति श्री संजय यादव एवं न्यायमूर्ति श्री सुजय पॉल के मार्गदर्शन में शनिवार 29 अगस्त को उच्च न्यायालय परिसर में वीडियो कांफ्रेसिंग के द्वारा विशेष लोक अदालत का आयोजन किया गया है। इस लोक अदालत में प्रमुख रूप से मोटर दुर्घटना क्षतिपूर्ति एवं चेक बांउस से संबंधित प्रकरण निराकरण हेतु रखे गये हैं।

उल्लेखनीय है कि प्रकरण से संबंधित अधिवक्तागण पूर्व की भांति वीडियो कांफ्रेसिंग से खंडपीठ से संपर्क करेंगे। इस लोक अदालत हेतु न्यायमूर्ति श्री सुजय पॉल एवं अधिवक्ता श्री अरविंद कुमार पांडेय की खंडपीठ बनाई गई है।

क्रमांक/5514/अगस्त-299/मनोज