NEWS -31-08-2020-A

 संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

    जिले में अब तक 945.3 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज

जबलपुर 31 अगस्त, 2020

जिले में एक जून से 31 अगस्त तक 945.3 मिलीमीटर औसत वर्षा रिकार्ड की गई है। जबकि पिछले साल इसी अवधि के दौरान 915.9 मिलीमीटर औसत वर्षा हुई थी।

      अधीक्षक भू-अभिलेख द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इस साल एक जून से अभी तक वर्षामापी केन्द्र जबलपुर में 953.8 मिलीमीटर, पनागर में 1077.4 मिलीमीटर, कुण्डम में 1152.0 मिलीमीटर और पाटन में 985.4 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई। इसी प्रकार शहपुरा वर्षामापी केन्द्र में अब तक 587.9 मिलीमीटर, सिहोरा में 876.8 मिलीमीटर और मझौली में 984.1 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई।

      भू-अभिलेख कार्यालय के अनुसार जिला मुख्यालय की औसत सामान्य वर्षा 1298.3 मिलीमीटर और जिले की औसत सामान्य वर्षा 1178.6 मिलीमीटर है।

क्रमांक/5543/अगस्त-328/उइके  

 सेवानिवृत्ति के दिन प्लाज्मा डोनेट कर प्रस्तुत किया अनुकरणीय उदाहरण

जबलपुर 31 अगस्त, 2020

पैंतीस वर्ष की शासकीय सेवा पूरी कर चुके  नगर निगम के अपर आयुक्त राकेश अयाची ने आज रिटायरमेंट के दिन अपने सुपुत्र नगर निगम में सहायक आयुक्त सम्भव अयाची के साथ प्लाज्मा दान कर  अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है। प्लाज्मा डोनेट करने के लिये पिता और पुत्र रेडक्रॉस के वालिंटियर सुनील गर्ग के साथ मेडिकल कॉलेज पहुँचे थे।

        प्लाज्मा लेने के पहले मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक प्रभारी डॉ शिशिर चनपुरिया, डॉ पुष्पराज बघेल एवं प्लाज्मा डोनेशन के नोडल अधिकारी डॉ नीरज जैन ने श्री राकेश अयाची को शासकीय सेवा के आखिरी दिन को पीड़ित मानवता की सेवा के अवसर में बदलने के लिये साधुवाद दिया।  इस अवसर पर डॉ नीलम टोप्पो, डॉ सिद्धि और टेक्नीशियन सुनील स्टीफन ने श्री अयाची और उनके पुत्र का परीक्षण किया।                                                      

अपर आयुक्त नगर निगम ने बताया कि कोरोना के गम्भीर रोगियों की जान बचाने के लिये प्लाज्मा देने का मन वे कोरोना से स्वस्थ होने के तुरन्त बाद ही बना चुका थे। इस पवित्र कार्य के लिये पुत्र सम्भव ने भी उनका हौसला बढ़ाया जो खुद भी कोरोना पॉजिटिव रह चुका है। श्री अयाची के अनुसार प्लाज्मा डोनेशन के लिये उन्होंने अपने रिटायरमेंट के दिन को ही इसलिये चुना ताकि शासकीय सेवा के आखिरी दिन भी कोरोना पीड़ितों की सेवा का पुण्य  कमा सकें। श्री अयाची ने कोरोना से स्वस्थ हो चुके सभी व्यक्तियों से प्लाज्मा दान करने के लिये आगे आने और अपने सामाजिक दायित्व का निर्वाह करने की अपील की है ।

मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा विशेषज्ञों के अनुसार कोरोना से स्वस्थ होने के 28 दिन बाद कोई भी व्यक्ति प्लाज्मा दान कर सकता है। लेकिन उसकी आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिये।  चिकित्सकों के अनुसार प्लाज्मा डोनेशन से किसी प्रकार की शारीरिक कमजोरी नहीं होती है और प्रत्येक 14 दिन के बाद फिर से प्लाज्मा दान किया जा सकता है।

क्रमांक/5544/अगस्त-329/जैन