NEWS -30-08-2020-B

 संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

    रोको-टोको अभियान :

269 व्यक्तियों से वसूला गया 27 हजार 150 रूपये का जुर्माना

जबलपुर 30 अगस्त, 2020

कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिये तय प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने, मास्क न पहनने एवं फिजिकल डिस्टेंसिंग के नियम का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध जिले में चलाए जा रहे रोको-टोको अभियान के तहत आज 269 व्यक्तियों से 27 हजार 150 रूपये का जुर्माना वसूला गया है। इसमें पुलिस द्वारा 247 व्यक्तियों से 24 हजार 950 रूपये का वसूला गया जुर्माना शामिल है। 

क्रमांक/5537/अगस्त-322/जैन

 विराम को सफल बनाने में नागरिकों के सहयोग

के प्रति कलेक्टर ने जताया आभार

जबलपुर 30 अगस्त, 2020

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री कर्मवीर शर्मा ने अनलॉक-3 के तहत दी गई छूट में शनिवार की रात 10 बजे से लागू किये गये विराम को सफल बनाने में सहयोग के लिये नागरिकों के प्रति आभार व्यक्त किया है।

      कोरोना संक्रमण की चैन को ब्रेक करने और लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचाव के उपायों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से अनलॉक-3 के तहत दी गई छूट में विराम की अवधि कल सोमवार 31 अगस्त को प्रात: 5 बजे तक रहेगी। कलेक्टर श्री शर्मा ने नागरिकों से मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और बिना वजह घरों से बाहर नहीं निकलने का आग्रह किया है। उन्होंने कोरोना से मिलते-जुलते लक्षण वाले बीमार व्यक्तियों को समय रहते अस्पताल ले जाकर उपचार प्रारंभ कराने का अनुरो‍ध भी किया। श्री शर्मा ने घर के बुजुर्गों और बच्चों की सुरक्षा पर विशेष ध्या‍न देने की अपील भी नागरिकों से की है।

क्रमांक/5538/अगस्त-323/जैन

 कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने पर 129 व्यक्ति डिस्चार्ज

कोरोना के आज 135 नये मरीज मिले

जबलपुर 30 अगस्त, 2020

कोरोना से स्वस्थ होने पर आज रविवार को 129 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है। वहीं बीते चौबीस घण्टे के दौरान मिली 1484 सेम्पल की जाँच रिपोर्ट्स में कोरोना के 135 नये मरीज सामने आये हैं। आज डिस्चार्ज हुये 129 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या अब 3028 हो गई है। कल शनिवार की शाम 6 बजे से आज रविवार की शाम 6 बजे तक बीते चौबीस घण्टे के दौरान आये 135 कोरोना संक्रमितों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 4105 पहुँच गई है। बीते चौबीस घण्टे के दौरान  दो व्यक्तियों की मृत्यु की मिली रिपोर्ट को मिलाकर जबलपुर में कोरोना से अभी तक 80 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है। जबलपुर में कोरोना के एक्टिव केस अब 997 हो गये हैं। आज शाम 6 बजे तक 1484 सेम्पल की परीक्षण रिपोर्ट प्राप्त हुई थीं। वहीं आज 1700 व्यक्तियों के सेम्पल कोरोना की जाँच हेतु भेजे गये हैं। जबलपुर में अब तक कुल 67485 व्यक्तियों के कोरोना टेस्ट हेतु सेम्पल लिये जा चुके हैं।

क्रमांक/5539/अगस्त-324/जैन

 मुख्यमंत्री श्री चौहान 3 सितंबर को जबलपुर में खाद्यान्न सुरक्षा पर्ची का वितरण करेंगे

प्रदेश के 52 जिलों में एक साथ होगा वितरण

जबलपुर 30 अगस्त, 2020

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत 37 लाख वंचित हितग्राहियों में से चिन्हित हितग्राहियों को प्रारंभिक तौर पर जबलपुर में हितग्राहियों को पात्रता पर्ची का वितरण कर खाद्यान्न सुरक्षा प्रदान करेंगे। प्रदेश के 52 जिलों में 3 सितंबर से एक-साथ प्रारंभ होने वाले कार्यक्रम में प्रत्येक जिले में चिन्हित 200 हितग्राहियों को पात्रता पर्ची एवं खाद्यान्न किट वितरित की जायेगी। प्रत्येक जिले में केन्द्रीय मंत्री, राज्य सरकार के मंत्री, सांसद एवं विधायकगण हितग्राहियों को खाद्यान्न सुरक्षा पर्ची वितरित करेंगे। शेष हितग्राहियों को 15 सितम्बर तक विधायक, सरपंच एवं पार्षद आदि जन-प्रतिनिधियों द्वारा खाद्यान्न पर्ची का वितरण किया जायेगा।

पर्ची वितरण कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर एवं मंत्री श्री ऐंदल सिंह कंसाना मंत्री- मुरैना में, मंत्री श्री बिसाहूलाल सिंह अनूपपुर में, सांसद श्री अनिल फिरोजिया आगर में, सांसद श्री सुमेर सिंह सोलंकी अलीराजपुर में, सांसद श्री बृजेन्द्र सिंह यादव अशोकनगर में, राज्य मंत्री श्री रामकिशोर काँवरे बालाघाट में, राज्य मंत्री श्री प्रेम सिंह पटेल बड़वानी में, सांसद श्री दुर्गादास उईके बैतूल में, सांसद श्रीमती संध्या राय और राज्य मंत्री श्री ओ.पी.एस. भदौरिया भिण्ड में, सांसद सुश्री प्रज्ञा ठाकुर और मंत्री श्री विश्वास सारंग भोपाल में, सांसद श्री शंकर लालवानी बुरहानपुर में, सांसद श्री गणेश सिंह छतरपुर में, केन्द्रीय मंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते छिन्दवाड़ा में, मंत्री श्री नरोत्तम मिश्रा दतिया में, सांसद श्री महेन्द्र सिंह सोलंकी और मंत्री सुश्री उषा ठाकुर देवास में, सांसद श्री चतरसिंह दरबार एवं मंत्री श्री राजवर्द्धन सिंह दत्तीगाँव धार में, मंत्री सुश्री मीना सिंह डिण्डोरी में, सांसद श्री के.पी. यादव और मंत्री श्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया गुना में, सांसद श्री विवेकानंद शेजवलकर एवं मंत्री श्रीमती इमरती देवी ग्वालियर में, मंत्री श्री कमल पटेल हरदा में, सांसद श्री राव उदय प्रताप सिंह होशंगाबाद में, मंत्री श्री तुलसी सिलावट इंदौर में, केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल और सांसद श्री राकेश सिंह जबलपुर में, सांसद श्री गुमान सिंह डामोर झाबुआ में, प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा कटनी में, सांसद श्री नंद कुमार सिंह चौहान खण्डवा में, सांसद श्री गजेन्द्र सिंह पटेल खरगोन में, सांसद श्री सम्पतिया उइके मण्डला में, मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग मंदसौर में, सांसद श्री कैलाश सोनी नरसिंहपुर में, मंत्री श्री ओमप्रकाश सकलेचा नीमच में, मंत्री श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह पन्ना में, मंत्री श्री प्रभुराम चौधरी रायसेन में, सांसद श्री रोडमल नागर और राज्य मंत्री श्री भारत सिंह कुशवाह राजगढ़ में, सांसद श्री सुधीर गुप्ता रतलाम में, मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत सागर में, राज्य मंत्री श्री रामखिलावन पटेल सतना में, राज्य मंत्री श्री अरविंद भदौरिया सीहोर में, सांसद डॉ. ढालसिंह बिसेन सिवनी में, सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह शहडोल में, राज्य मंत्री श्री इंदर सिंह परमार शाजापुर में, मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर श्योपुर में, मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया और राज्य मंत्री श्री सुरेश धाकड़ शिवपुरी में, सांसद श्रीमती रीति पाठक सीधी में, सांसद श्री अजय प्रताप सिंह सिंगरौली में, सांसद श्री वीरेन्द्र कुमार टीकमगढ़ में, केन्द्रीय मंत्री श्री थावरचंद गेहलोत और मंत्री डॉ. मोहन यादव उज्जैन में, मंत्री श्री विजय शाह उमरिया में, सांसद श्री रमाकांत भार्गव एवं मंत्री श्री गोपाल भार्गव विदिशा में, मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह दमोह में और सांसद श्री राजबहादुर सिंह निवाड़ी में हितग्राहियों को खाद्यान्न पर्ची वितरित करेंगे।

क्रमांक/5540/अगस्त-325/जैन

 सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के खिड़कियों में आज से जाली लगाने का काम शुरू

जबलपुर 30 अगस्त, 2020

संभागायुक्त श्री महेशचंद्र चौधरी ने विगत दिन मेडिकल कॉलेज में बैठक कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल की व्यवस्था में सुधार करने के निर्देश दिये थे। इसी तारतम्य में उन्होंने कहा था कि मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के खिड़कियों में जाली लगाया जाये। कमिश्नर श्री चौधरी के निर्देश के परिपालन में आज से मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की खिड़कियों में जाली लगाने का काम शुरू हो गया है।

क्रमांक/5541/अगस्त-326/उइके