NEWS -26-08-2020-C

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

रोको-टोको अभियान :

572 व्यक्तियों से वसूला गया 91 हजार रूपये का जुर्माना

जबलपुर 26 अगस्त, 2020

कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिये तय प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने, मास्क न पहनने एवं फिजिकल डिस्टेंसिंग के नियम का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध जिले में चलाए जा रहे रोको-टोको अभियान के तहत आज 572 व्यक्तियों से 91 हजार 100 रूपये का जुर्माना वसूला गया है। इसमें पुलिस द्वारा 395 व्यक्तियों से 39 हजार 600 रूपये, नगर निगम द्वारा 113 व्यक्तियों से 18 हजार 150 रूपये तथा एंटी कोरोना टॉस्क फोर्स द्वारा 30 व्यक्तियों से 30 हजार रूपये का वसूला गया जुर्माना शामिल है। 

क्रमांक/5479/अगस्त-264/जैन

 फिजिकल डिस्टेंसिंग नहीं पाये जाने पर ज्वेलर्स की दुकान सील

जबलपुर 26 अगस्त, 2020

कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं किये जाने वालों पर कड़ी कार्यवाही करने के कलेक्टर कर्मवीर शर्मा द्वारा दिये गये निर्देशानुसार आज बुधवार की शाम एसडीएम गोरखपुर मणिन्द्र सिंह ने रामपुर तिराहा स्थित कुमार ज्वेलर्स को फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं पाये जाने पर दो दिन के लिये सील कर दिया है।

      कुमार ज्वेलर्स को सील करने की यह कार्यवाही दुकान पर ग्राहकों के बीच फिजिकल डिस्टेंसिंग नहीं पाये जाने की वजह से की गई। कार्यवाही के वक्त इस दुकान में सात-आठ ग्राहक एक दूसरे से लगकर बैठे थे। इन ग्राहकों में से कुछ ने मास्क भी नहीं पहना हुआ था।

      एसडीएम मणिन्द्र सिंह के साथ कुमार ज्वेलर्स को सील करने की इस कार्यवाही में तहसीलदार गोरखपुर अनूप श्रीवास्तव, नायब तहसीलदार कर्त्तव्य अग्रवाल सहित राजस्व एवं पुलिस विभाग का अमला भी शामिल था।

क्रमांक/5480/अगस्त-265/जैन