NEWS -20-08-2020-A

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

 जिले में अब तक 717.6 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज

जबलपुर 20 अगस्त, 2020

जिले में एक जून से बीस अगस्त तक 717.6 मिलीमीटर औसत वर्षा रिकार्ड की गई है। जबकि पिछले साल इसी अवधि के दौरान 750.7 मिलीमीटर औसत वर्षा हुई थी।

      अधीक्षक भू-अभिलेख द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इस साल एक जून से अभी तक वर्षामापी केन्द्र जबलपुर में 698.9 मिलीमीटर, पनागर में 773.6 मिलीमीटर, कुण्डम में 937 मिलीमीटर और पाटन में 741.6 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई। इसी प्रकार शहपुरा वर्षामापी केन्द्र में अब तक 360.7 मिलीमीटर, सिहोरा में 676 मिलीमीटर और मझौली में 835.5 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई।

      भू-अभिलेख कार्यालय के अनुसार जिला मुख्यालय की औसत सामान्य वर्षा 1298.3 मिलीमीटर और जिले की औसत सामान्य वर्षा 1178.6 मिलीमीटर है।

क्रमांक/5413/अगस्त-198/मनोज

 लायसेंसी विदेशी मदिरा दुकानों का विक्रय दर का प्रदर्शन अनिवार्य

जबलपुर 20 अगस्त, 2020

आबकारी आयुक्त द्वारा आदेश जारी कर लायसेंसी विदेशी मदिरा दुकानों पर विक्रय दर अनिवार्य रूप से लगाने के निर्देश दिये है। उन्होंने समस्त सहायक आबकारी आयुक्त एवं जिला अधिकारियों से कहा है कि प्रदेश की समस्त देशी मदिरा दुकानों पर विक्रय दरों के प्रदर्शन का प्रावधान है। इसी प्रकार विदेशी मदिरा दुकानों पर भी ब्राण्डवार एवं लेबिलवार मदिरा के विक्रय दरों का प्रदर्शन अनिवार्य रूप से किया जाये। दुकान के बाहर बोर्ड पर स्पष्ट रूप से पठनीय विक्रय दरों का प्रदर्शन किया जाये। यह बोर्ड सार्वजनिक रूप से दिखाई दे। इसकी व्यवस्था 3 दिवस के अंदर सुनिश्चित की जाये। लायसेंसी मदिरा दुकानों से विक्रय दरों के प्रदर्शन के उपरांत ही मदिरा विक्रय हो अन्यथा संबंधित लायसेंसी के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।

क्रमांक/5414/अगस्त-199/मनोज

  

प्रदेश के दस संभागीय मुख्यालयों पर ज्ञानोदय आवासीय विद्यालयों का संचालन

अनुसूचित जाति वर्ग के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को मिल रही है पढ़ने की सुविधा

जबलपुर 20 अगस्त, 2020

प्रदेश के दस संभागीय मुख्यालयों में अनुसूचित जाति वर्ग के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को ज्ञानोदय आवासीय विद्यालयों में अध्ययन की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इन विद्यालयों का संचालन अनुसूचित जाति कल्याण विभाग द्वारा किया जा रहा है। विभाग ने इन विद्यालयों के संचालन में पिछले वर्ष करीब25 करोड़ रुपये की राशि खर्च की है। पिछले वर्ष ज्ञानोदय विद्यालय का कक्षा 10 का परीक्षा परिणाम 99.04 प्रतिशत और कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम 95.08 प्रतिशत रहा है।

प्रदेश में प्रथम चरण में 7 आवासीय विद्यालय प्रारंभ किये गये। दूसरे चरण में वर्ष 2013 से 3 संभागीय मुख्यालय होशंगाबाद, शहडोल एवं मुरैना में यह विद्यालय प्रारंभ किये गये। ज्ञानोदय विद्यालय में कक्षा 6 से 12 तक गणित, विज्ञान और वाणिज्य विषयों में विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जा रही है। प्रथम चरण में इन विद्यालयों की सीट क्षमता 280 थीं। जिन्हें बढ़ाकर वर्ष 2017-18 में 640 सीट किया गया है। वर्ष 2019 में जेईई मुख्य परीक्षा में ज्ञानोदय विद्यालय के 26 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए।

ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय में अनुसूचित जाति कल्याण विभाग द्वारा योग्य तथा अनुभवी शिक्षकों की पद स्थापना की गई है। इन विद्यालयों में मेस का संचालन अधीक्षक एवं छात्र नायक समिति के द्वारा किया जा रहा है। शिष्यवृत्ति की 90 प्रतिशत राशि मेस संचालन और 10 प्रतिशत राशि छात्रों के खाते में सीधे जमा कराई जा रही है। प्रत्येक विद्यालय में सीट वृद्धि किये जाने से एक कन्या और एक बालक छात्रावास भवन का निर्माण कार्य प्रगति पर है। भवन निर्माण केलिये बजट में 75 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

क्रमांक/5415/अगस्त-200/मनोज

 विद्यार्थियों के लिए घर बैठे ही पढ़ाई एवं मध्यान्ह भोजन की व्यवस्था है

बच्चे खूब पढ़े, आगे बढ़े, खुश रहें

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 56.80 लाख विद्यार्थियों के खातों में 137.66 करोड़ रूपये की राशि अंतरित की

जबलपुर 20 अगस्त, 2020

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कोरोना काल में स्कूल बंद हैं तथा आगे कब खुलेंगे यह अभी बताया नहीं जा सकता। सरकार द्वारा बच्चों की पढ़ाई की ऑनलाइन तथा रेडियो कार्यक्रमों आदि के माध्यम से व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों के मध्यान्ह भोजन के लिए उनके घर पर ही खाद्यान्न पहुंचाया जा रहा है तथा खाद्य सुरक्षा भत्ते की राशि भी उनके खातों में भिजवाई जा रही है। बच्चे खूब पढ़े, आगे बढ़े, खुश रहें।

मुख्यमंत्री श्री चौहान आज प्रदेश के 1 से 8 कक्षा के विद्यार्थियों एवं मध्यान्ह भोजन के रसोईयों को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कक्षा 01 से 8वीं तक के 56 लाख 80 हजार बच्चों को खाद्य सुरक्षा भत्ते की 137 करोड़ 66 लाख की राशि तथा मध्यान्ह भोजन के 2 लाख 10 हजार रसोईयों को 42 करोड़ रूपये की राशि उनके बैंक खातों में अंतरित की। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास श्री मनोज श्रीवास्तव, राज्य समन्वयक श्री दिलीप कुमार आदि उपस्थित थे।

वाट्स एप पर शैक्षणिक सामग्री

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना के कारण स्कूल बंद हैं, परन्तु इस दौरान घर पर ही पढ़ाई की व्यवस्था की गई है। शिक्षा विभाग द्वारा वाट्स एप ग्रुप्स के माध्यम से रोज शैक्षणिक सामग्री भिजवाई जा रही है। इसके अलावा प्रतिदिन आकाशवाणी, वन्या पर रेडियो स्कूल कार्यक्रम सुबह 11 से 12 बजे तक सोमवार से शुक्रवार तक आता है। आगामी 1 सितम्बर से 6 से 8वीं के विद्यार्थियों के लिए पाठ्यपुस्तक आधारित शैक्षणिक कार्यक्रम प्रसारित किया जाएगा। बच्चे इनका पूरा लाभ लें व घर बैठे ही पढ़ाई करें।

एकलव्य की तरह एकाग्रता के साथ अध्ययन करो

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बच्चों को एकलव्य भील बालक की कहानी सुनाते हुए कहा कि एकलव्य पढ़ाई करने गुरूकुल नहीं जा सका तो उसने अपने गुरू की मिट्टी की मूर्ति बनाकर धनुष विद्या का अभ्यास किया और श्रेष्ठ धनुर्धर बन गया। इसी प्रकार आप भी स्कूल नहीं जा पा रहे हैं तो क्या हुआ, घर पर बैठकर ही एकाग्रता से अध्ययन करो, आपको आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता। पाठ्य सामग्री आपके पास ऑनलाइन पहुंचाई जा रही है। साथ ही मोबाइल पर शिक्षकगण आपके प्रश्नों के उत्तर भी देंगे।

मामाजी हम मोबाइल से पढ़ते हैं

मुख्यमंत्री श्री चौहान को विसदपुर-मुरैना की कक्षा 7वीं की छात्रा तानिया, गरडावद-धार के 7वीं कक्षा के संजय, हरीपुर-गुना के राघवेंद्र प्रजापति, अनूपपुर के कक्षा 6वीं के अनुज आदि ने बताया कि मामाजी हम मोबाइल से पढ़ाई करते हैं। जब मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पूछा कि कोई पाठ समझ में नहीं आता है तो क्या करते हो। इसके उत्तर में बच्चों ने बताया कि वे मोबाइल से अपनी टीचर से बात कर लेते हैं। वे प्रश्नों के उत्तर बता देती हैं।

कक्षा 4थी की वैशाली ने कहा कलेक्टर बनूंगी

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जब बच्चों से पूछा कि वे बड़े होकर क्या बनना चाहते हैं तब भवरासला-इंदौर की कक्षा 4थी की वैशाली ने कहा कि वो कलेक्टर बनना चाहती है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि बेटी मन लगाकर पढ़ो, तुम जरूर कलेक्टर बनोगी। कलेक्टर बनकर अच्छी कलेक्टरी करना तथा मामा का नाम रौशन करना।

मामाजी कोरोना में आप अपना ध्यान रखना

ग्वालियर के विद्यार्थी अभिषेक पिता रविन्द्र ने मुख्यमंत्री को बताया‍कि उसे मोबाइल से पढ़ाई करने में भी बहुत मजा आता है। जब मुख्यमंत्री ने पूछा कि तुम लोग कैसे हो, तो उसने कहा कि मामाजी हम सब अच्छे हैं, कोरोना में आप अपना ध्यान रखना।

रसोइयों से भी बातचीत की

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मध्यान्ह भोजन के रसोइयों ग्वालियर की श्रीमती रमाबाई, गुना की श्रीमती कविता बाई, धार की श्रीमती किरण बाई, अनूपपुर की श्रीमती निरसिया बेगा, मुरैना की श्रीमती पार्वती तथा इंदौर की श्रीमती सौरम बाई आदि से भी वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत की।

विद्यार्थियों को पाठ्य-पुस्तक एवं वर्क बुक का वितरण

शिक्षकों द्वारा घर-घर जाकर शासकीय शालाओं में अध्यनरत लगभग 90 लाख छात्रों को पाठ्य पुस्तक एवं वर्क बुक का वितरण किया जा रहा है। अब-तक 90-95 प्रतिशत छात्रों को पाठ्य पुस्तक का वितरण किया जा चुका है।

डिजीलैप कार्यक्रम

इस कार्यक्रम के अंतर्गत शिक्षकों द्वारा छात्रों को सदस्य बनाकर 50 हजार से अधिक वाट्स एप ग्रुप का गठन किया गया है। कक्षावार बनाए गए वाट्स एप ग्रुप पर अब तक 19 लाख से अधिक छात्रों को प्रतिदिन शैक्षणिक वीडियो सामग्री भेजी जाती है एवं छात्रों द्वारा प्रश्न पूछने पर शिक्षकों द्वारा उसका समाधान किया जाता है।

रेडियो स्कूल कार्यक्रम

आकाशवाणी एवं रेडियो वन्या में प्रतिदिन सोमवार से शुक्रवार तक 11 से 12 बजे के मध्य में अलग-अलग विषयों पर अध्यापन कार्यक्रम प्रसारित कराया जा रहा है। जिससे घर बैठकर छात्रों की पढ़ाई हो सकेगी।

दूरदर्शन पर शैक्षिक कार्यक्रम

वर्तमान में कक्षा 9वीं से 12वीं तक प्रतिदिन 3 घंटे अलग-अलग विषयों पर दूरदर्शन मध्यप्रदेश के माध्यम से अध्यापन कार्यक्रम प्रसारित किया जा रहा है। एक सितम्बर से कक्षा 6वीं से 8वीं तक के विद्यार्थियों के लिए पाठ्य-पुस्तक आधारित शैक्षिक कार्यक्रम का प्रसारण किया जाएगा।

हमारा घर-हमारा विद्यालय

कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए घर पर ही पढ़ाई सुनिश्चित करने के लिए प्रतिदिन की समय-सारणी मुद्रित कराकर समस्त विद्यार्थियों को उपलब्ध कराई गई है। शिक्षकों द्वारा प्रतिदिन 5 विद्यार्थियों से दूरभाष पर संपर्क कर समय-सारणी अनुसार पढ़ाई की प्रगति के संबंध में चर्चा एवं उनकी कठिनाईयों को हल करने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं।

क्रमांक/5416/अगस्त-201/मनोज

 कलेक्टर ने पनागर के शहरी क्षेत्रों और गांवों में पहुंचकर लिया विकास कार्यों का जायजा

उन्नत खेती करने वाली रिठौरी की महिला कृषक अंजना को दी शाबासी

गौशाला संचालन की जिम्मेदारी संभालने स्व-सहायता समूहों से की चर्चा

जबलपुर, 20 अगस्त 2020

कलेक्टर श्री भरत यादव ने आज मुख्यमंत्री गौ सेवा परियोजना के तहत पनागर जनपद के ग्राम बंधी में बनाई गई गौशाला का निरीक्षण कर इसे शीघ्र चालू करने के निर्देश दिये हैं । उन्होंने गौ शाला के संचालन की जिम्मेदारी सभालने के इच्छुक स्थानीय महिला स्व-सहायता समूह की सदस्यों से भी इस मौके पर चर्चा की और उनका हौसला बढ़ाया । 

      श्री यादव ने  स्व-सहायता समूह को पंचगव्य उत्पाद बनाने के  उपकरण क्रय करने ऋण उपलब्ध कराने के निर्देश अधिकारियों को दिये ताकि गौ-शाला के संचालन की जिम्मेदारी निभाने के साथ-साथ समूह अतिरिक्त आय भी अर्जित कर सके। उन्होंने गौ-शाला में रखे जाने वाले आवारा पशुओं के लिये चारागाह विकसित करने चिन्हित की गई भूमि की फेंसिंग का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश भी दिये । कलेक्टर ने कहा कि आमदनी बढ़ाने के लिये महिला स्व-सहायता समूह की सदस्य चारागाह में फलदार पौधे भी लगा सकती हैं और सब्जियाँ भी उगा सकती हैं । उन्होंने गौशाला में शीघ्र बिजली कनेक्शन कराने की हिदायत देते हुये कहा कि पन्द्रह दिन बाद एक बार फिर इस गौ-शाला को देखने आयेंगे तब तक इसे चालू हो जाना चाहिये । 

कलेक्टर ने गौ-शाला के निरीक्षण के दौरान मौजूद महिला स्व-सहायता समूह की सदस्यों और ग्रामीणों को कोरोना के संक्रमण से बचने सतर्कता बरतने सलाह भी दी । उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति न केवल बाहर बल्कि घर मे भी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करे, मास्क पहने, एक दूसरे से दो गज की दूरी बनाये रखे और बार-बार साबुन से अच्छी तरह हाथ धोये । श्री यादव ने घर के बच्चों और बुजुर्गों की कोरोना से सुरक्षा पर ज्यादा देने का आग्रह ग्रामीणों से किया ।

कलेक्टर श्री यादव ने बंधी में गौ-शाला के निरीक्षण के बाद ग्राम रिठौरी में महिला कृषक अंजना रजक द्वारा करीब डेढ़ एकड़ भूमि पर ली जा रही सब्जियों की फसल का जायजा भी लिया । उन्होंने नवाचारों  को अपनाने  तथा नवीनतम तकनीकों का इस्तेमाल  करने के लिये इस महिला कृषक की तारीफ भी की । श्री यादव ने कृषि विभाग के अधिकारियों को इस महिला कृषक को उन्नत कृषि यंत्र प्रदान करने की योजनाओं का लाभ दिलाने तथा कृषि की आधुनिकतम तकनीकों का व्यावहारिक प्रशिक्षण प्राप्त करने बाहर भेजे जाने वाले किसानों के दल में शामिल करने के निर्देश भी दिये।

तीन दिनों के भीतर टँकी बनाने का बन्द काम पुनः शुरू नहीं हुआ तो होगी कार्यवाही 

कलेक्टर श्री भरत यादव ने  घर-घर नर्मदा जल पहुंचाने की नर्मदा जल प्रदाय योजना के तहत पनागर में गुरुनानक वार्ड स्थित सामुदायिक भवन परिसर में निर्माणाधीन उच्च स्तरीय पानी की टँकी का निरीक्षण भी किया । उन्होंने पनागर में निर्माणाधीन तीनों पानी की टंकियों का काम पिछले छह माह से बंद रहने की जानकारी मिलने पर नाराजगी जाहिर की । 

श्री यादव ने निर्माण एजेंसी के अधिकारियों और  कांट्रेक्टर कम्पनी के प्रतिनिधियों को तीन दिन के भीतर सभी रुके काम शुरू करने के निर्देश देते हुये कहा कि टंकियों का निर्माण तीन दिन में पुनः शुरू न होने की स्थिति में उनके विरुद्ध कार्यवाही की  जायेगी । 

कलेक्टर घर-घर नर्मदा जल पहुंचाने के लिये बिछाई जा रही पाइप लाइन के बारे में जानकारी भी ली । उन्होंने पाइप लाइन बिछाने के लिये खोदी गई सड़कों का रेस्टोरेशन का काम तुरन्त करने और इसमें भी गुणवत्ता का विशेष ध्यान देने की हिदायत कॉन्ट्रेक्टर कम्पनी के प्रतिनिधि को ।

श्री यादव ने पनागर के राम वार्ड में जाकर सड़कों के रेस्टोरेशन का काम भी देखा और स्थानीय निवासियों से भी इस बारे में फीडबैक लिया  इस दौरान उन्होंने घर-घर नल कनेक्शन दिये जाने के बारे में लोगो को जागरूकता पैदा करने की जरूरत भी बताई । 

कुशनेर समिति का भी  किया निरीक्षण

कलेक्टर श्री यादव ने बाद में कुशनेर स्थित सेवा साख सहकारी समिति का निरीक्षण भी किया । उन्होंने समिति में उपलब्ध खाद का ब्यौरा लिया और किसानों को उनकी जरूरत के मुताबिक खाद की उपलब्धता सुनिश्चत करने की हिदायत अधिकारियों को दी । कलेक्टर ने कहा कि किसान नगद में भी खाद ले सकें इसके लिये दस-बारह पंचायतों  के समूह बनाये जायें और उनमें से किसी एक बड़ी ग्राम पंचायत पर पर्याप्त मात्रा में खाद की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये । श्री यादव ने समिति भवन पर कहीं भी समिति के नाम का सूचना फलक नहीं लगे होने पर गहरी नाराजी जताई । उन्होंने किसानों को खाद प्राप्त करने में किसी भी तरह की कठिनाई होने पर सख्त कार्यवाही की चेतावनी समिति प्रबंधक को दी। भ्रमण के समय उपसंचालक कृषि डॉ. एसके निगम, उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ. वाजपेयी सहित अन्य विभागीय अधकारी मौजूद थे।

क्रमांक/5417/अगस्त-202/मनोज

 विश्व मच्छर दिवस पर

मच्छरजनित बीमारियों से रोकथाम एवं उपायों की दी गई जानकारियां

जबलपुर, 20 अगस्त 2020

20 अगस्त को विश्व मच्छर दिवस के रूप में मनाया जाता है क्योंकि 20 अगस्त 1897 को सर रोनाल्ड रॉस के द्वारा यह सिद्ध किया गया था कि मलेरिया परजीवी का संक्रमण मच्छर के द्वारा होता है तत्पश्चात मनुष्य मलेरिया एवं मच्छर के मध्य संबंध को भी स्पष्ट किया गया । जिसके दृष्टिगत दिनांक 20 अगस्त को विश्व मच्छर दिवस के रुप में मनाया जाता है मध्य प्रदेश शासन के आदेश अनुसार कोविड-19 के दृष्टिगत निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन करते हुए जागरूकता कार्यक्रम पूरे मध्यप्रदेश में चलाया जाएगा एवं इस दौरान जन समुदाय को मच्छर की उत्पत्ति स्थल मच्छर के जीवन चक्र मच्छर से होने वाली बीमारियों की जानकारी के साथ-साथ बीमारी से बचाव के उपाय से भी अवगत कराया जाएगा इस अवसर पर जबलपुर में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रत्नेश कुरारिया के द्वारा सभी मलेरिया कर्मचारियों को लार्वा  विनिस्ट्रीकरण कराने हेतु गम्बूसिया मछली का वितरण किया गया इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉक्टर सीवी अरोरा एवं जिला मलेरिया अधिकारी अजय कुरील ,बृजेश मिश्रा,नवीन यादव, मंजुला वर्मा ,राजेश कोष्टा, अशोक मेहरा, रमेश कांबले,कमलकांत चौरसिया, आशीष नेमा, रविशंकर कोष्टा एवं बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

क्रमांक/5418/अगस्त-203/मनोज

 सिटीजन लेड इनोवेशन केटेगरी में सिहोरा को मिला राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार

जबलपुर, 20 अगस्त 2020

जबलपुर जिले की  नगर पालिका परिषद सिहोरा को स्वच्छता सर्वेक्षण -2020 के तहत एक लाख से कम जनसंख्या वाले शहरों में सिटिज़न लेड इनोवेशन केटेगरी में ग्राउंड वाटर रिचार्जिंग के लिये राष्ट्रीय स्तर पर पुरुस्कार प्राप्त हुआ है । केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में आज यह पुरस्कार प्रदान किया।

इस अवसर पर जबलपुर कलेक्टर कार्यालय के एनआईसी रूम में कलेक्टर भरत यादव, नगर निगम आयुक्त अनूप कुमार , जिला शहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी दिनेश त्रिपाठी , सीएमओ सिहोरा जयश्री चौहान, अपर आयुक्त नगर निगम रोहित कौशल भी मौजूद थे। 

केंद्रीय मंत्री श्री पुरी ने स्वच्छता सर्वेक्षण -2020 में सिटीजन लेड इनोवेशन केटेगरी में ग्राउंड वॉटर रिचार्जिंग की  दिशा में पहल करने के लिये सिहोरा के नागरिकों को  बधाई दी और अन्य नगरीय निकायों को भी जल संरक्षण की दिशा में  सिहोरा का अनुकरण करने का आग्रह किया। सिहोरा नगर पालिका परिषद को इस श्रेणी में राज्य में 11 वां और पश्चिम जोन में 67 वां स्थान प्राप्त हुआ है। सिहोरा का यह प्रदर्शन पिछले वर्ष के स्वच्छता सर्वे परिणाम की तुलना में काफी बेहतर है।

क्रमांक/5419/अगस्त-204/मनोज