NEWS -09-08-2020B-B

 संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन
समाचार

 रोको-टोको अभियान :

792 व्यक्तियों पर 79 हजार रुपए का जुर्माना

जबलपुर 09 अगस्त, 2020

कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिये तय प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने, मास्क न पहनने एवं फिजिकल डिस्टेंसिंग के नियम का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध जिले में चलाए जा रहे रोको-टोको अभियान के तहत आज रविवार को विराम के दौरान 792 व्यक्तियों से 79 हजार 751 रूपये का जुर्माना वसूला गया है। कलेक्टर भरत यादव के निर्देशानुसार चलाए जा रहे इस अभियान के तहत आज की कार्यवाही में पुलिस द्वारा 777 व्यक्तियों से 78 हजार 350 रूपये, एसडीएम रांझी के दल द्वारा 13 व्यक्तियों से 1300 रूपये एवं नगर परिषद भेडा़घाट द्वारा एक व्यक्ति से 100 रूपये का वसूला गया जुर्माना शामिल है।

क्रमांक/5265/अगस्त-82/ जैन

 रेडक्रास द्वारा सिहोरा में आयोजित शिविर में 36 यूनिट रक्त का संग्रह

जबलपुर 09 अगस्त, 2020

जिला रेडक्रॉस समिति द्वारा निरंतर रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में  आज रविवार को आदि संस्कार मल्टीपल हॉस्पिटल, सीहोरा  में संत  निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित किये गये रक्तदान शिविर में 36 रक्तदाताओं  द्वारा स्वेच्छि रक्तदान किया गया।

रक्तदान शिविर की शुरुआत  चिकित्सा प्रभारी डॉ. पी डी  त्रिपाठी और डॉ. प्रीति केवट द्वारा रिबिन काट कर किया गया। सेठ गोविन्ददास विक्टोरिया ब्लड बैंक द्वारा रक्त एकत्रित किया गया। इस अवसर पर इंडियन  रेडक्रोस सोसाइटी के दिलीप तिवारी, संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के प्रेमदयाल कनोजिया, समस्त सेवादल एवं  निरंकारी परिवार के आलावा बाहर से आये हुये भाई  बहनों ने भी कंधे से कंधा मिलकर इस  रक्तदान शिविर को सम्पन्न कराया।

क्रमांक/5266/अगस्त-83/जैन

 

सिविल डिफेंस ने रोको-टोको अभियान में दिया सहयोग

जबलपुर 09 अगस्त, 2020

      सिविल डिफेंस जबलपुर द्वारा कलेक्टर एवं अध्यक्ष इंडियन रेडक्रास सोसायटी श्री भरत यादव के निर्देशानुसार द्वारा संचालित रोको-टोको अभियान के तहत कल सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया मिलौनीगंज, चेरीताल, बैंक ऑफ बड़ौदा, रद्दी चौकी, अधारताल क्षेत्रों में कोरोना महामारी के प्रति जागरूकता पैदा करने हेतु अभियान चलाया गया। कार्यक्रम में नागरिकों को मास्क सही तरीके से उपयोग करने सोशल डिस्टेंसिंग (फिजिकल) का पालन करने व अपने आस-पास साफ सफाई रखने हेतु जागरूक किया गया। नागरिकों को एवं बैंक कर्मचारियों को इस महामारी में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली आयुष विभाग की आर्सेनिक ए.एल.बी. 30 सन्समनी बटी एवं मास्क का वितरण किया गया। इस अवसर पर डिवीजल वार्डन सिविल डिफेंस जबलपुर सुनील गर्ग एवं सुशील कदम, जयदीप ब्रम्हवंशी व अन्य वार्डन उपस्थित थे। बैंक की ओर से श्री जैन प्रबंधक सेंट्रल बैंक मिलौनीगंज एवं स्टाफ ने सहयोग दिया।

क्रमांक/5267/अगस्त-84/जैन

 


विराम को सफल बनाने में नागरिकों के सहयोग के प्रति कलेक्टर ने जताया आभार

           जबलपुर 09 अगस्त, 2020

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी भरत यादव ने अनलॉक-2 के तहत दी गई छूट में शनिवार की रात 9 बजे से लागू किये गये विराम को सफल बनाने में सहयोग के लिये नागरिकों के प्रति आभार व्यक्त किया है।

      कोरोना संक्रमण की चैन को ब्रेक करने और लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचाव के उपायों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से अनलॉक-2 के तहत दी गई छूट में विराम की अवधि कल सोमवार 10 अगस्त को प्रात: 5 बजे तक रहेगी। कलेक्टर ने कहा है कि शनिवार की रात 9 बजे से रविवार की देर शाम तक विराम को सफल बनाने के लिये नागरिकों द्वारा दिया गया योगदान सराहनीय रहा उन्होंने लोगों से मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और बिना वजह घरों से बाहर नहीं निकलने का आग्रह किया है। श्री यादव ने कहा कि कोरोना से बचने के लिये सावधानी और सतर्कता अति आवश्यक है। श्री यादव ने सेनेटाइजर का उपयोग करने और समय-समय पर साबुन से हाथ धोते रहने का आग्रह भी लोगों से किया है।

क्रमांक/5268/अगस्त-85/जैन

  

कोरोना से स्वस्थ होने पर 30 व्यक्तियों को किया गया डिस्चार्ज                                                                                                     बीते चौबीस घण्टे में कोरोना के 71 नये मरीज मिले

जबलपुर 09 अगस्त, 2020

कोरोना वायरस के संक्रमण से स्वस्थ होने पर आज रविवार को 30 व्यक्तियों को छुट्टी दी गई है । वहीं बीते चौबीस घण्टे के दौरान 71 व्यक्तियों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। आज डिस्चार्ज हुये 30 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या अब 1283 हो गई है। वहीं कल शनिवार की शाम 6 बजे से आज रविवार की शाम 6 बजे तक बीते चौबीस घण्टे के दौरान मिले 71 कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1885 हो गई है। जबलपुर में कोरोना से अभी तक 38 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है। जबकि कोरोना के एक्टिव केस 564 हैं। आज रविवार की शाम 6 बजे तक  969 सेम्पल की परीक्षण रिपोर्ट प्राप्त हुई थीं। वहीं 612 व्यक्तियों के सेम्पल कोरोना की जाँच हेतु भेजे गये हैं।

क्रमांक/5269/अगस्त-86/जैन