NEWS -25-08-2020-B

 संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

 रोको-टोको अभियान :

681 व्यक्तियों से वसूला गया 83 हजार रूपये का जुर्माना

जबलपुर 25 अगस्त, 2020

कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिये तय प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने, मास्क न पहनने एवं फिजिकल डिस्टेंसिंग के नियम का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध जिले में चलाए जा रहे रोको-टोको अभियान के तहत आज 681 व्यक्तियों से 83 हजार 325 रूपये का जुर्माना वसूला गया है।

क्रमांक/5463/अगस्त-248/जैन

 

कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने पर 80 व्यक्ति डिस्चार्ज

कोरोना के आज 117 नये मरीज मिले

जबलपुर 25 अगस्त, 2020

कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने पर आज मंगलवार को 80 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है । वहीं बीते चौबीस घण्टे के दौरान 117 व्यक्तियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है । आज डिस्चार्ज हुये 80 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या अब 2547 हो गई है । वहीं कल सोमवार की शाम 6 बजे से आज मंगलवार की शाम 6 बजे तक बीते चौबीस घण्टे के दौरान मिले 117 कोरोना संक्रमितों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 3456 पहुँच गई है । बीते चौबीस घण्टे में मिली एक व्यक्ति की मृत्यु की रिपोर्ट को मिलाकर जबलपुर में कोरोना से अभी तक 69 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है । जबलपुर में कोरोना के एक्टिव केस अब हो गये 840 हैं । आज सोमवार की शाम 6 बजे तक 1381 सेम्पल की परीक्षण रिपोर्ट प्राप्त हुई थीं । वही 2146 व्यक्तियों के सेम्पल कोरोना की जाँच हेतु भेजे गये हैं । जबलपुर में अब तक कुल 58132 व्यक्तियों के कोरोना टेस्ट हेतु सेम्पल लिये जा चुके हैं ।

क्रमांक/5464/अगस्त-249/जैन

मोमिन अंसार कम्युनिटी हॉल में पौधारोपण

जबलपुर, 25 अगस्त 2020

जिला रेडक्रास सोसायटी के मार्गदर्शन में आज उम्मीद फाउडेशन के द्वारा मोमिन अंसार कम्युनिटी हॉल में पौधारोपण किया गया। इस मौके पर रेडक्रास सोसायटी के सदस्य एवं सिविल डिफेंस के वार्डन सुनील गर्ग, अंसार समाज से अहमद अली, महफूज, अल मुईन, अयाज तथा उम्मीद फाउंडेशन से इंचार्ज हस्सान अहमद, हामिद हुसैन, नफीस खान, तौसीफ अहमद, नदीम, इमरान सैफ खान आदि उपस्थित थे।

क्रमांक/5465/अगस्त-250/मनोज

 

अधारताल तालाब में हुआ पौधारोपण

जबलपुर, 25 अगस्त 2020

कलेक्टर व अध्यक्ष जि़ला रेड क्रॉस सोसाइटी कर्मवीर शर्मा तथा सचिव के मार्गदर्शन में तथा हस्सान सोसाइटी फ़ॉर ब्राइट फ्यूचर द्वारा अधारताल तालाब में पौधारोपण कार्यक्रम के तहत 50 पौधे रोपे गए। इस अवसर पर रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्य एवं डिविजनल वार्डन सिविल डिफेंस सुनील गर्ग, जबलपुर वालंटियर हस्सान अहमद, शाहिद अहमद, तौसीफ  अहमद, दिनेश, फैज अहमद, समीर, हामिद, एहतिशामूल हक, रईस अहमद शाह, फैसल जाहिद, मुहम्मद शाहिद, परवेज इरफान अहमद सहित 30 से अधिक वालंटियर उपस्थित थे।

क्रमांक/5466/अगस्त-251/मनोज

 

सिविल डिफेंस ने रोको-टोको अभियान में दिया सहयोग

जबलपुर, 25 अगस्त 2020

जिला प्रशासन द्वारा संचालित रोको-टोको अभियान के तहत जिला रेडक्रास समिति के सदस्यों और सिविल डिफेंस के लोगों ने जिलहरीघाट में क्षेत्रीयजनों को कोरोना महामारी के प्रति जागरूक करने अभियान चलाया।

इस दौरान नागरिकों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, मास्क लगाने, साफ-सफाई रखने की समझाइश दी गई। इस मौके पर डिविजनल वार्डन सिविल डिफेंस सुनील गर्ग, जयदीप, अनिल तिवारी, भूपेन्द्र भट्ट आदि ने उपस्थित रहकर सहयोग दिया। साथ ही नागरिकों को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली आयुर्वेदिक औषधि संशमनी बटी व त्रिकटु चूर्ण सहित मास्क का नि: शुल्क वितरण किया गया।

क्रमांक/5467/अगस्त-252/मनोज