NEWS -17-08-2020-B

 संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

रोको-टोको अभियान :

2967 व्यक्तियों से वसूला गया 3 लाख 20 हजार रूपये का जुर्माना

जबलपुर 17 अगस्त, 2020

कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिये तय प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने, मास्क न पहनने एवं फिजिकल डिस्टेंसिंग के नियम का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध जिले में चलाए जा रहे रोको-टोको अभियान के तहत आज सोमवार 2 हजार 967 व्यक्तियों से 3 लाख 20 हजार 510 रूपये का जुर्माना वसूला गया है। कलेक्टर भरत यादव के निर्देशानुसार चलाए जा रहे इस अभियान के तहत की गई इस कार्यवाही में पुलिस द्वारा 2 हजार 896 व्यक्तियों से 2 लाख 96 हजार 350 रुपए एवं नगर निगम द्वारा 36 व्यक्तियों से 20 हजार 860 रुपए का वसूला गया जुर्माना शामिल है।

क्रमांक/5375/अगस्त-160/जैन

 

 संक्रमण मुक्त होने पर 90 व्यक्ति डिस्चार्ज

कोरोना के आज 88 नये मरीज मिले

कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने पर आज सोमवार को 90 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है। वहीं बीते चौबीस घण्टे के दौरान 88 व्यक्तियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। आज डिस्चार्ज हुये 90 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या अब 1758  हो गई है। वहीं कल रविवार की शाम 6 बजे से आज सोमवार की शाम 6 बजे तक बीते चौबीस घण्टे के दौरान मिले 88 कोरोना संक्रमितों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या 2573 पहुँच गई है। पिछले 24 घण्टे के दौरान तीन व्यक्तियों की मृत्यु की मिली रिपोर्ट को मिलाकर जबलपुर में कोरोना से अभी तक 55 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है। जबलपुर में कोरोना के एक्टिव केस अब 760 हो गये हैं । आज सोमवार की शाम 6 बजे तक 844 सेम्पल की परीक्षण रिपोर्ट प्राप्त हुई थीं। वहीं 1023 व्यक्तियों के सेम्पल कोरोना की जाँच हेतु भेजे गये हैं। जबलपुर में अब तक कुल 46193 व्यक्तियों का कोरोना टेस्ट कराया जा चुका है।

क्रमांक/5376/अगस्त-161/जैन

 कभी भी खोले जा सकते हैं बरगी बांध के गेट

नागरिकों से नर्मदा के तटीय एवं जल भराव क्षेत्र से दूर रहने की अपील

आज शाम 7 बजे तक 420.45 मीटर हुआ बांध का जलस्तर

जबलपुर, 17 अगस्त 2020

रानी अवंती बाई लोधी सागर परियोजना बरगी बांध में पानी की आवक लगातार बढ़ती जा रही है। बरगी बांध के तटीय इलाकों में बारिश की वजह से अभी 5 हजार 656 घन मीटर प्रति सेकण्ड (क्यूमेक) आवक है, जिससे एक घंटे में 18 एमसीएम पानी आना आंकलित किया गया है। आज शाम 7 बजे की स्थिति में बरगी बांध का जलस्तर 420.45 मीटर दर्ज किया गया इस स्थिति को देखते हुए कभी भी बरगी बांध के जल द्वार खोलने की स्थिति निर्मित होने की संभावना है।

कार्यपालन यंत्री एके सूरे ने नर्मदा नदी के तटीय क्षेत्र एवं जल भराव क्षेत्र के रहवासियों से आग्रह किया है कि वे नर्मदा के तटीय क्षेत्रों से सुरक्षित और पर्याप्त दूरी बनाये रखें।

बरगी बांध जलाशय का पूर्ण जलस्तर 422.76 मीटर है। सोमवार 17 अगस्त की शाम 7 बजे तक बांध में 420.45 मीटर जलस्तर था। इस प्रकार करीब 81 फीसदी बांध पानी से भर चुका है। बांध में पूर्ण जल स्तर प्राप्त करने के लिए 828 एमसीएम पानी की आवश्यकता है।

बरगी बांध का जलग्रहण क्षेत्र 14 हजार 556 घन मीटर है। इसके जल ग्रहण क्षेत्र में डिण्डौरी, मोहगांव, मानोट, मुक्की, मवई, बम्हनी बंजर, मंडला तथा बरगी नगर सहित 8 रेनगेज स्टेशन हैं। इन सभी रेनगेज स्टेशन में वर्षाकाल के दौरान सतत वर्षा दर्ज की जाती है तथा वर्षा के आंकड़ों का विश्लेषण करते हुए बरगी बांध के जल भराव क्षेत्र में आने वाले पानी, भराव का वेग तथा बरगी बांध के जल स्तर की गणना की जाती है।

क्रमांक/5377/अगस्त-162/मनोज

 मझौली नगर परिषद के राजस्व उप निरीक्षक एवं लेखापाल निलंबित

प्रधानमंत्री आवास योजना में अनियमितता का मामला

जबलपुर, 17 अगस्त 2020

नगरीय प्रशासन और विकास विभाग ने जबलपुर जिले के मझौली नगर परिषद में प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत की गई वित्तीय अनियमितताओं के आरोप में राजस्व उप निरीक्षक बेनी प्रसाद पटेल और मुख्य लिपिक, लेखापाल गोपी पटेल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

तहसीलदार एवं प्रशासक नगर परिषद मझौली श्याम चंदेले ने बताया कि निलंबित दोनों कर्मियों को जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी। साथ ही इनका मुख्यालय नगर परिषद मझौली नियत किया गया है। निलंबित दोनों कर्मियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के शासकीय कार्य, आर्थिक अनियमितताओं एवं कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही बरतने के आरोप में मध्यप्रदेश नगर पालिका कर्मचारी भर्ती तथा सेवा शर्तें नियम के प्रावधानों के तहत निलंबित किया गया है। निलंबित दोनों कर्मचारियों के विरूद्ध विभागीय जांच संस्थित  करते हुए 30 दिवस के भीतर आरोप पत्र सौंपने के निर्देश तहसीलदार श्री चंदेले ने दिया है। गौरतलब है कि मझौली के सी.एम.ओ. को पहले ही इसी आरोप में निलंबित किया जा चुका है।

क्रमांक/5378/अगस्त-163/मनोज