NEWS -11-08-2020-B

 संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

 स्वस्थ होने पर 22 को मिली छुट्टी

कोरोना के 46 नये मरीज मिले

जबलपुर 11 अगस्त, 2020

कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त होने पर आज मंगलवार को 22 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है । वहीं बीते चौबीस घण्टे के दौरान कोरोना के 46  नये मरीज सामने आये हैं । आज डिस्चार्ज हुये 22 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या अब 1355 हो गई है। वहीं कल सोमवार की शाम 6 बजे से आज मंगलवार की शाम 6 बजे तक बीते चौबीस घण्टे के दौरान मिले 46 कोरोना संक्रमितों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या 1980 पहुँच गई है। जबलपुर में कोरोना से अभी तक 40 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है। जबकि कोरोना के एक्टिव केस 585 हैं । आज मंगलवार की शाम 6 बजे तक 663 सेम्पल की परीक्षण रिपोर्ट प्राप्त हुई थीं। वहीं 1287 व्यक्तियों के सेम्पल कोरोना की जाँच हेतु भेजे गये हैं।

क्रमांक/5287/अगस्त-104/जैन

तीन नये कन्टेनमेन्ट जोन बने

एक कन्टेनमेन्ट जोन हटा

जबलपुर 11 अगस्त, 2020

कोरोना वायरस के  नये प्रकरणों के मिलने की वजह से शहर में तीन नये कन्टेनमेन्ट जोन बनाये गये हैं। वहीं बीते कई दिनों से कोई कोरोना का कोई नया मामला सामने नहीं आने से गोसलपुर कन्टेनमेन्ट जोन को डिनोटिफाई कर दिया गया है। जिला दण्डाधिकारी एवं कलेक्टर भरत यादव ने आज इस बारे में आदेश जारी कर दिये हैं। जबलपुर शहर में नये बनाये गये तीन कन्टेनमेन्ट जोन में सिद्धबाबा में बिहारी मोहल्ला के आसपास का प्रभावित क्षेत्र, घमापुर में शीतलामाई मन्दिर के आसपास का प्रभावित क्षेत्र तथा सदर में अशोक मार्ग केनरा बैंक के आसपास का प्रभावित क्षेत्र शामिल है।

क्रमांक/5288/अगस्त-105/जैन

 

मंत्रि-परिषद् के निर्णयों की समीक्षा हेतु समिति गठित

जबलपुर 11 अगस्त, 2020

राज्य शासन द्वारा 23 मार्च 2020 से छह माह पूर्व तक के मंत्रि-परिषद् के निर्णयों की समीक्षा हेतु मंत्रि-परिषद् समिति गठित की गई है।

इस समिति में गृह, जेल, संसदीय कार्य, विधि एवं विधायी कार्य विभाग मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, वाणिज्यिक कर, वित्त, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग मंत्री श्री जगदीश देवड़ा, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग मंत्री श्री बिसाहूलाल सिंह, राजस्व, परिवहन विभाग मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत तथा खनिज साधन, श्रम विभाग मंत्री श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह सदस्य होंगे।

आदेश के अनुसार अपर मुख्य सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग समिति के समन्वयक होंगे। समिति द्वारा उक्त वर्णित निर्णयों की समीक्षा कर वस्तुस्थिति का प्रतिवेदन मंत्रि-परिषद् के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा।

क्रमांक/5289/अगस्त-106/मनोज

 मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में जाँच एजेंसियों में पंजीबद्ध

प्रकरणों के विचारार्थ समिति गठित

जबलपुर 11 अगस्त, 2020

राज्य शासन द्वारा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में लोकायुक्त संगठन, आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ एवं अन्य जाँच एजेंसियों में पंजीकृत प्रकरणों में अपचारी अधिकारी/कर्मचारियों के विरूद्ध अभियोजन स्वीकृति जारी करने संबंधी प्रकरणों में विधि एवं विधायी कार्य विभाग एवं प्रशासकीय विभाग के अभिमत में भिन्नता होने पर ऐसे प्रकरणों में विचार करने हेतु मंत्रि-परिषद् समिति का गठन किया गया है।

इस समिति में गृह, जेल, संसदीय कार्य, विधि एवं विधायी कार्य विभाग मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, लोक निर्माण, कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग मंत्री श्री गोपाल भार्गव, जल संसाधन, मछुआ कल्याण तथा मत्स्य विकास विभाग मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग मंत्री श्री बिसाहू‍लाल सिंह तथा स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार), सामान्य प्रशासन विभाग मंत्री श्री इंदर सिंह परमार सदस्य होंगे।

मुख्य सचिव, मध्यप्रदेश शासन इस समिति के सचिव एवं अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश शासन, सामान्य प्रशासन विभाग समन्वयक होंगे।

क्रमांक/5290/अगस्त-107/मनोज

"सहयोग से सुरक्षा अभियान 15 अगस्त से

सहयोग और संकल्प से ही होगी विजय, कोरोना समाप्ति का दृढ़ निश्चय

प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने वीसी के माध्यम से दिये निर्देश

जबलपुर 11 अगस्त, 2020

कोरोना संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम का कार्य स्वास्थ्य विभाग के साथ अन्य विभागों के सहयोग से किया जायेगा। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये आमजन के सहयोग से वृहद् स्तर पर जन-जागरूकता के लिये 15 अगस्त से 'सहयोग से सुरक्षा अभियान'' प्रारंभ होगा।

प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते प्रकरणों के मद्देनजर विशेष सावधानियाँ और आम जनता के व्यवहार परिवर्तन के संबंध में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रमुख सचिव स्वास्थ्य श्री फैज अहमद किदवई ने सभी जिलों के कलेक्टर्स से 'सहयोग से सुरक्षा अभियान' के संबंध में विस्तृत चर्चा की। श्री किदवई ने कहा कि सभी कलेक्टर्स को लीडरशिप करनी होगी। स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अमले के साथ-साथ अन्य विभागों जैसे महिला एवं बाल विकास, शिक्षा, ग्रामीण विकास आदि विभागों के सहयोग से कोविड-19 से बचाव एवं रोकथाम के लिये व्यापक-स्तर पर जन-जागरूकता के लिये अभियान चलाना होगा। इसके लिये स्थानीय कलाकारों, स्वयंसेवी संस्थाओं, धार्मिक गुरुओं तथा स्व-सहायता समूहों के सहयोग से प्रत्येक नागरिक को इस अभियान से जोड़कर कोविड से बचाव के लिये व्यवहार-परिवर्तन करना होगा।

श्री किदवई ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त से वृहद् स्तर पर इस अभियान की शुरूआत की जा रही है। इस दिन भोपाल में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान शपथ लेंगे। साथ ही प्रत्येक जिला मुख्यालय में भी स्थानीय जन-प्रतिनिधियों द्वारा शपथ ली जायेगी। आमजन से अपील की जायेगी कि कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिये जरूरी सावधानियों को अपने व्यवहार में शामिल करें। इस अपील में स्थानीय खेल प्रतिभाओं, कलाकारों एवं क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को जोड़ा जायेगा। अभी भी अनलॉक होने पर आमजन केयरलेस होकर अफरा-तफरी एवं पार्टी कर रहे हैं। लोगों में कई भ्रांतियाँ हैं। उन्होंने कहा कि इन भ्रांतियों को दूर करने के लिये ऑडियो/वीडियो/शार्ट मैसेज के माध्यम से जनता को जागरूक किया जाये। सभी कलेक्टर्स डिपार्टमेंटल नोडल ऑफिसर एवं डिस्ट्रिक्ट नोडल ऑफिसर बनाकर सबकी जिम्मेदारी तय करें। जिला-स्तर पर होने वाली गतिविधियाँ सार्थक लाइट एप पर अपलोड होंगी। इस अभियान से ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने के लिये कारगर प्रयास किये जायें। वीसी में मिशन संचालक श्रीमती छवि भारद्वाज भी उपस्थित थी।

क्रमांक/5291/अगस्त-108/मनोज

 

रोको-टोको अभियान :

945 व्यक्तियों से वसूला गया २ लाख 40 हजार रूपये का जुर्माना

जबलपुर 11 अगस्त, 2020

कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिये तय प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने, मास्क न पहनने एवं फिजिकल डिस्टेंसिंग के नियम का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध जिले में चलाए जा रहे रोको-टोको अभियान के तहत आज मंगलवार को 945 व्यक्तियों से 2 लाख 40 हजार 035 रूपये का जुर्माना वसूला गया है। कलेक्टर भरत यादव के निर्देशानुसार चलाए जा रहे इस अभियान के तहत आज की कार्यवाही में पुलिस द्वारा 777 व्यक्तियों से 77 हजार 700 रूपये तथा नगर निगम द्वारा 64 व्यक्तियों से 1 लाख 53 हजार 935 रूपये का वसूला गया जुर्माना शामिल है।

क्रमांक/5292/अगस्त-109/जैन